मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रांतीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि की तरुण वर्ग की टीम ने कैलाश राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोडरमा की टीम को भारी अंतर से हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया।
उमस और गर्मी के बीच प्रतियोगिता मे दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया। अंतत: लगभग 35 अंकों के अंतर से महेंद्र मुनि की टीम ने अपने जीत का इस वर्ष भी इतिहास लिख दिया और अपने को क्षेत्रीय प्रतियोगिता में दावेदार के रूप में पेश कर दिया। प्रांतीय निर्णायक विनय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर तिवारी, धीरज पांडे और टाइम कीपर राजेश रंजन के निर्देशन में यह खो-खो की प्रतियोगिता संपन्न हुई। दूसरे सत्र मे समारोह आयोजित कर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जीत पर विद्यालय के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया और मानक चंद्र नाहटा ने अपनी शुभकामनाएं दी है। कहा भी क्षेत्र की प्रतियोगिता में भी टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा और विजयी होकर लौटेगी।
धूमधाम से हुई माता विपदतारिणी की पूजा
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाली समुदाय द्वारा किया जाने वाला विपदतारिणी पूजा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। शहर के थाना मोड़ स्थित श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आयोजित पूजा मे सैकड़ों की संख्या मे बंगाली समाज की महिलाएं बड़ंी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना किया। पुरोहित ब्रह्मानंद चट्टोपाध्याय ने बारी-बारी सबों को पूजा कराया। उन्होंने बताया कि मां विपदतारिणी की पूजा मंे 13 तरह का फल व फूल, 13 प्रकार का मिठाई, पूड़ी, सूजी के हलुवा का भोग माता को लगाया जाता है। इसके बाद लाल धागा जिसमें 13 गांठ से दूब धास बंधा रक्षा सूत्र हाथ मे बांधने के पश्चात माता विपदतारिणी को पुष्पांजलि अर्पित किया गया। रक्षा सूत्र हर विपत्ति में रक्षा करेगा। कहा कि जो भक्त सच्चे मन से माता की पूजा करते हैं माता उनकी आपदा विपदी में रक्षा करती है। पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं घर परिवार में सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा। इसके अलावे करौं के विभिन्न मंदिरों में माता विपदतारिणी की पूजा उत्साह और उमंग के साथ किया गया। पूजा के बाद महिला श्रद्धालुओं ने हर विपत्ति से रक्षा करने और परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
लॉ-ओपाला कारखाना के मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू
- अचानक ओपल डिवीजन बंद करने पर मजूदरों में बढ़ा आक्रोश
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल ग्लास मजदूर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर का विश्व प्रसिद्ध लॉ-ओपाला कारखाना का ओपल डिवीजन बंद होने से मजदूर काफी आक्रोशित है। मंगलवार को राधा ग्लास मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों मजदूरों ने कारखाना परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। मजदूर कारखाना पुन: चालू करने की मांग कर रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि कारखाना अचानक बंद किए जाने से सैकड़ों मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। मजदूर भुखमरी के कगार पर आ गए है। कहा कि प्रबंधन ने गलत तरीके से अचानक फैक्ट्री बंद कर दिया। बंद का सूचना पांच घंटे बाद मजदूरों को दी गयी। जो उनके साथ धोखा है। इसके लिए मजदूरों ने सभी वर्गो से सहयोग का अपील की है।
मौके पर राधा ग्लास मजदूर यूनियन के सचिव अनुसार अली, विष्णु देव तिवारी, संजय मालो, खुर्शीद खान, दिलीप राय, जगदेव यादव, नरेश दुबे, मोहम्मद मंजर, प्रमोद सिंह, हीरालाल, कृपा शंकर सिंह, मोहम्मद सिराज, अरशद अंसारी, सहदेव, ज्ञान तिवारी, बब्बन राय, मोजिब, असलम, मुन्ना समेत दर्जनों मजदूर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
पुराने पद्धति से निर्मित सामान से कंपनी को हो रहा था नुकसान : पीआरओ
मधुपुर/संवाददाता। कंपनी के पीआरओ हेमंत नारायण सिंह ने फैक्ट्री बंद होने को अफसोस बताया। कहा मजदूर बेरोजगार हुए है। 25 स्टॉफ का भी इस्तीफा ले लिया गया है इसका मुझे भी मलाल है। मधुपुर से लॉ-ओपाला का जाना बड़ी अफसोस की बात है। कहा आने वाले समय मे यही स्थिति रही तो सबो का जाना तय है। कहा कि उत्तराखंड मंे ग्लास की दुनिया में सेलो व बोरोसी जैसी बड़ी कंपनी ऑटोमेटिक प्लांट चला रही है। लागत ज्यादा लगता है, लेकिन उत्पादन क्वालिटी अच्छी है। काफी कम लागत पर बाजार मे सामान बेच रही है। पुराने पद्धति से निर्मित सामान की मांग कम है। स्टॉक बढ़ते जा रहा है बिक्री नहीं हो रही है। जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा था। जिसके कारण बाध्य हो कर फैक्ट्री को बंद करने का निर्णय लिया गया। बताया की कंपनी ने कारखाना में तीसरा डिवीजन चालू करने की योजना है। इससे निर्मित माल अरब, अमीरात व अमेरिका जाता है। जो मजदूर बेरोजगार हुए हैं उन्हे यहां एडजस्ट करने की योजना बनाई जा रही है ।
पीएम आवास योजना में लंबित भुगतान शुरू
मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को लंबित भुगतान राशि सीधे बैंक में भेजना शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर परिषद में पीएम आवास योजना की वित्त एवं लेखा विशेषज्ञ सरिता कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को लंबित बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कई लाभुकों के दस्तावेजों की त्रुटि को दूर कर, जिओ टेग के बाद भुगतान किया जा रहा है। फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना के 150 लाभुकों को करीब 90 लाख रुपए का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का बकाया भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
परिवार की खुशहाली के लिए विवाहिताओं ने की विपदतारिणी व्रत की पूजा
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी में विवाहिताओं ने मंगलवार को विपदतारिणी व्रत की पूजा की। यह पूजा रथयात्रा के बाद के मंगलवार और शनिवार को होती है। परिवार की खुशहाली के लिए विवाहिताएं विपदतारिणी व्रत की पूजा करती हैं। ऐसे तो बंगाली समुदाय की महिलाओं द्वारा इस व्रत की पूजा की जाती रही है, लेकिन अब अन्य समुदाय की महिलाएँ भी उत्साह के साथ विपदतारिणी व्रत की पूजा करने लगी हैं। विपदतारिणी को माँ दुर्गा का ही एक रूप माना जाता है। पालोजोरी के विभिन्न मंदिरों में इस पूजा का आयोजन किया गया। विपदतारिणी व्रत की पूजा में लाल डोरी का विशेष महत्व है। पूजा के बाद लाल डोरी को व्रत करने वाली विवाहिता सहित परिवार के अन्य लोग भी बाँह पर बांधते हैं। इसे रक्षा सूत्र के तौर पर धारण किया जाता है। विपदतारिणी व्रत की पूजा में तेरह किस्म की मिठाइयां पूजा में चढ़ाई जाती हैं, इसको लेकर पालोजोरी, खागा, बगदाहा, बदिया मोड़ में मिठाई की बिक्री अच्छी-खासी रही।
नल जल योजना के बारे में मुखिया और जलसहिया को किया गया उन्मुख
- पुस्तिका का हुआ विमोचन
- मुखिया ने विभाग की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल
पालोजोरी/संवाददाता। प्रखंड सभागार में मगंलवार को नल जल योजना के बारे में मुखिया और जलसहिया को उन्मुख किया गया। नल जल योजना के तहत फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन के बारे में बीडीओ अमीर हमजा और पेयजल व स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता राजकिशोर महतो ने बताया कि गांव-गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम अंतिम चरण पर है। कई गांवों में पाइपलाइन से घर तक का कनेक्शन भी हो गया है। इसी को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुखिया और जलसहिया की अहम भूमिका है। ग्राम जल व स्वच्छता समिति के माध्यम से योजना का संचालन होना है। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में टाटा ट्रस्ट सिनी द्वारा नल जल योजना से जुड़ी एक पुस्तिका का विमोचन बीडीओ के द्वारा कराया गया। वहीं कार्यक्रम में मटियारा मुखिया नौशाद हक और पालोजोरी मुखिया अंशुक ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पूरी गर्मी पार हो गई, लेकिन उनकी मांग पर विभाग ने न तो नए चापाकल दिए और न ही खराब चापाकल की मरम्मती ही कराई। मौके पर मुखिया नीतू कुमारी, गोलक बिहारी यादव, राजीव रंजन, फुरकान अंसारी, बीसी कौशिक किशोर राय, गौतम मेहरा, जयकार गिरी, कपिल कुमार, शीला, सुनीता, उर्मिला भंडारी आदि मौजूद थे।
विजय संकल्प सभा की तैयारी को लेकर भाजपा की हुई बैठक
मधुपुर/संवाददाता। शहर के चांदमारी स्थित एक धर्मशाला मंे मंगलवार को भाजपा प्रदेश स्तरीय विधानसभा अभिनंदन सह विजय संकल्प कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकताओं की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रवि रवानी ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष सचिन रवानी मौजूद थे। उन्होंने बताया की आगामी 23 जुलाई को विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी को लेकर आज की बैठक आहूत की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। इसके लिए कार्यकर्ताओ को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। मौके पर महामंत्री अधीर चन्द्र भैया, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, भरतलाल भैया, गंगा नारायण सिंह, पप्पू यादव, विश्वनाथ रवानी, बीनू यादव, संतोष शर्मा, मनोज झा, श्याम देव चौधरी, महेंद्र भोक्ता, विक्की भारद्वाज, सौरभ सिंह, अशोक गोंड, प्रहलाद दास, गोपाल मुर्मू, मनोहर चौधरी, दिलीप यादव, गोपी बर्मन, गोपाल मोदी, प्रमोद विद्यार्थी, सुनीता जायसवाल, अमर कुमार धनंजय रवानी, नकुल रवानी, कृष्णा पोद्दार, संतोष शरण, सत्यम कारण कुमार, हरिकिशोर पांडेय, मोहन कुमार, संतोष शरण आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मां विपदतारणी की पूजा में 13 तरह की मिठाईयों का लगा भोग
- सिंदूर खेला के साथ मां को दी गयी विदाई
सारठ/संवाददाता। सारठ दीवान बगीचा स्थित काली माता की मंदिर में मां विपदतारिणी की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। दूर-दराज से आये बंगाली समाज के अलावा अन्य समाजों के श्रद्धालु महिला एवं पुरूषों को विधि-विधान के साथ पंडित जयप्रकाश राजहंस और पंडित राजेश राजहंस द्वारा पूजा करायी गयी। पूजा को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटना आरम्भ हो गयी थी। मां विपदतारिणी की वार्षिक पूजा में महिला श्रद्धालुओं ने 13 प्रकार की मिठाई समेत अन्य पूजन सामग्री चढ़ाया गया। मां विपदतारिणी की वार्षिक पूजा में सारठ, बामनडीहा, दोमुहानी, रामपुर, बामनगामा, मिसराडीह, दुन्दुवाडीह, बाराटांड़, नगड़ो, बेलबरना, मुरचुरा, खैरबनी, महेशलिटी, पाथरोल, देवघर समेत बंगाल के रानीगंज से भी श्रद्धालुओं ने मॉ की पूजा अर्चना की। पंडित राजहंस बताते हैं कि माता की मंदिर में मांगी गई हर मनोकामनाएं पूरी होती है। यही कारण है कि माता के भक्त मनोकामना पूरी होने पर अपने मनौती पूरा करने इनके दरबार में माथ टेकने आते हैं।
महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला कर विदाई की रस्म, की जाती है पूरी पूजा के उपरांत महिलाएं मां को सिंदूर अर्पित करने के बाद महिलाएं एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाती है। इस रस्म को पूरा करने में रूपा दे, मिनोती दे, भारती दे, सीमा दास, शीला दे, शंकु दे, पुष्पा दे, नमिता दे, ममता दे, रेख दे, उषा दे, लीलावती देवी, दीपा कर, चेताली कर, शिवानी कर समेत दर्जनों महिलाएं सिंदेर का लगाकर अखंड सौभग्य की कामना की।
पूजा के सफल संचालन में इनका रहा सहयोग : मां विपदतारिण की पूजा के सफल संचालन में धीरेन दास, अजीत दे, लगन दे, शंकर चंद, शक्ति पद दे, पंचाननद चंद, कार्तिक दे, सीबन दे, तपन दे, बीरा चंद, बीरेन दास, संतोष दे, परितोष दे, सदानंद दे, गुणाधर दे, सुबोध दे, काजल चंद, पप्पू चंद, राजेश दे, पांडव चंद, संजय चंद, सीमंत रूज, संजीत कर, आशिष कर, पंकज कर समेत अन्य लोगों का भी सराहनीय सहयोग रहा।
स्काउट्स एंड गाइडट्स का प्रशिक्षण शिविर कैंप फायर के साथ संपन्न
मधुपुर/संवाददाता। शहर के बावन बीधा स्थित टीटीसी ट्रेनिंग पार्क मे चल रहे स्काउट्स एंड गाइड्स का राज्य स्तरीय सिक्सर, पेट्रोल, लीडर, रोवर ,रेंजर व मेट प्रशिक्षण शिविर का समापन भव्य कैम्प फायर के साथ हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आरपीएफ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद मौजूद थे । उन्होंने ने स्टाउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित कैंप फायर को प्रतिभागियो का प्रतिभा और कौशल का बताया। जिसमें क्यूब स्काउट्स, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स द्वारा जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन किए गए। मौके पर विभिन्न रेलवे के जिला संध से आये सैकडो प्रतिभागियों ने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कौशल, क्षमता का प्रदर्शन किया। साथ ही बच्चों ने स्काउटिंग और गाइडिंग की भावना का प्रदर्शन किया। मौक पर श्री प्रसाद ने युवा स्काउट्स और गाइड्स द्वारा दिखाए गए समर्पण और अनुशासन की सराहना किया। उन्होंने बच्चों को नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और सामुदायिक सेवा के महत्व पर जोर दिया। प्रतिभागियों को शिविर के दौरान सीखे गए मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन बहुत ही उत्साहपूर्ण तरीके से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य का कामना किया। कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों के माध्यम से समाज की सेवा और विकास की अपनी यात्रा जारी रखने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि विभिन्न जिला संघ से कुल 233 प्रतिभागी शामिल हुए थे।
नवाडीह का वार्षिक नाग पूजा सम्पन्न, विधायक ने लगाई हाजिरी
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी बाजार से सटे नवाडीह में मंगलवार को वार्षिक नाग पूजा विधि-विधान के साथ की गई। यहाँ नाग पूजा की शुरुआत करने वाले शनिश्चर राय व अन्य भक्तों की मौजूदगी में पूजा की गई। ऐसा माना जाता है कि यहाँ सच्चे मन से माँगी गई हर मुराद पूरी होती है। हर साल की तरह मंगलवार को भी सारठ विधायक रणधीर सिंह नवाडीह स्थित नाग पूजा में शामिल हुए। उन्होंने नाग थान में हाजिरी लगाई और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। पूजा के पश्चात यहां महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।