साहिबगंज। संवाददाता। शहर के बिजली घाट स्थित गंगा घाट में नहाने के दौरान एक बालक डूब गया। इसका पता तब चला जब वहां नहा रहे एक युवक को पैर में कुछ टकराने का एहसास हुआ। उसने डुबकी मार कर देखा तो उसे पानी में बालक डूबा हुआ मिला। उसने आनन-फानन में बालक को बाहर निकाल कुछ लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इधर लगभग एक घंटे तक बालक की पहचान नहीं हो सकी। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद घर वाले अस्पताल पहुंचे। बालक का नाम रसूलपुर दहला, मास्टर कॉलोनी के रहने वाले धर्म हरि का पुत्र देव हरिजन (12) था। देव हरिजन रेलवे स्कूल की 5वीं कक्षा का छात्र था। बालक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचने वाले युवक झंडा मेला निवासी मुरारी कुमार ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ बिजली घाट पर नहा रहा था। तभी अचानक उसका पैर किसी चीज से टकराया। डुबकी मार कर देखा तो कोई डूबा हुआ था। इसके बाद उसे निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता नगर परिषद कर्मी धर्म हरि ने बताया कि देव हरिजन सुबह सात बजे घर से गमछा व दस रुपये लेकर निकला था। इसके बाद लोगों से घटना की जानकारी मिली है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साहिबगंज के बरहेट और राजमहल में सीएम का आगमन आज
-बरहेट के किताझोर में ग्रिड का करेंगे उद्घाटन
-राजमहल और बरहेट में 25,466.059 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और 3,880.95 लाख की परिसंपत्ति का भी करेंगे वितरण
साहिबगंज। राजमहल। संवाददाता। 22 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन साहिबगंज के राजमहल व बरहेट में होने जा रहा है। जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है। सीएम सबसे पहले राजमहल में रेलवे मैदान बालू प्लॉट सभा स्थल से 8,680.810 लाख की 31 योजनाओं का शिलान्यास और 203.383 लाख की तीन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत उपस्थित जन समूह को संबोधित भी करेंगे। यहां से सीएम अपने बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। बरहेट प्रखंड क्षेत्र के सिंगा मैदान स्थित मुख्य मंच से 7064 लाख की लागत से निर्मित विद्युत ग्रिड का उद्घाटन व 9,517.866 लाख रुपए की लागत की 04 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। फिर मिनी बाबाधाम शिवगादी में श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। वहीं कार्यक्रमों के दौरान कुल 3,880.95 लाख की परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे।
बाढ़ की समीक्षा भी करेंगे सीएम
झामुमो नेता एमटी राजा ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन कई योजनाओं के उद्घटान व शिलान्यास के साथ ही बाढ़ व उससे होने वाली समस्या की समीक्षा करेंगे। शेरशाहवादी जाति प्रमाण पत्र व जमीन से जुड़ी समस्या के निराकरण को लेकर भी लोगों से मुलाकात करेंगे।
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सीएम हेमंत सोरेन रविवार पूर्वाह्न 11 बजे राजमहल प्रखंड क्षेत्र के चरवाहा कृषि मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 11:20 बजे सड़क मार्ग से रेलवे मैदान बालू प्लॉट स्थित मुख्य मंच पहुंचेंगे। जहां योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्ति का वितरण कर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12: 45 बजे चरवाहा कृषि मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे सिंगा मैदान, बरहेट पहुंचेंगे। जहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्ति का वितरण कर दोपहर ढाई बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।
कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आलमगीर : बरकत खान
बरहरवा। संवाददाता। रामनगर पंचायत स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अनारुल खान ने की। बैठक में प्रखंड स्तरीय कोर कमेटी के कन्वेनर बरकत खान, सदस्य नसीरुद्दीन, शमसेर अली, जमीरूल इस्लाम उपस्थित थे। बैठक में कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया। कन्वेनर बरकत खान ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष ने ईडी का दुरुपयोग करते हुए मंत्री आलमगीर आलम को गलत षड़यंत्र का शिकार बनाया है। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आलमगीर आलम है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर आलमगीर आलम के विकास कार्यों एवं झारखंड के गठबंधन सरकार की जन उपयोगी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी से भरी मतों से आलमगीर आलम को चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजेंगे। मौके पर दाऊद शेख, सैयद कफीउल हुसैन, मानू मिर्जा, आफताब आलम, अजहर, सिद्दीक, रियासत, सैफुद्दीन, कालू, फारूक, इम्तियाज, मोतीउर, दाऊद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास में विधायक भी होंगे शामिल
राजमहल। संवाददाता। राजमहल आगमन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नया बाजार से मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में राजमहल विधायक अनंत ओझा भी शिरकत करेंगे। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि उनकी लम्बी लड़ाई के बाद जर्जर सड़क निर्माण कार्य का सपना पूरा हो पाया है। उक्त सड़क 45 करोड़ की लागत से बनेगी। उन्होंने 2021 से लगातार उक्त जर्जर सड़क निर्माण को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया। विधानसभा के समक्ष धरना भी दिया। नतीजतन अब उक्त सड़क का निर्माण होने जा रहा है।
सीएम के आगमन को लेकर सड़क को किया गया दुरुस्त
राजमहल। संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजमहल आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासन रेस हो गया। शहर के सबसे अत्यधिक जर्जर सड़क को आनन-फानन में दुरुस्त कराया गया है। इस सड़क से होकर ही मुख्यमंत्री का काफिला मुख्य कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा। सड़क के गड्ढों को डस्ट से भर दिया गया है। इसी जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए लोग कई साल से गुहार लगा कर थक चुके थे।
वान उडेन मूक बधिर विद्यालय में बच्चों से मिले डीएलएसए सचिव
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों के लिए 45 दिवसीय विशेष अभियान के तहत रविवार को प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने वान उडेन मूक बधिर विद्यालय में उपस्थित बच्चों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान पूरे जिले में 15 जुलाई से प्रारंभ है। वहीं अगस्त महीने के अंतिम दिन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि सभी स्टेक होल्डर और पीएलवी को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मानसिक या शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चे, उनके मानसिक या शारीरिक रूप से दिव्यांग या गरीब और जरूरतमंद माता-पिता की पहचान कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ताकि ऐसे बच्चों व उनके अभिभावकों को सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए विचार किया जा सके। मौके पर कारा अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन, चीफ एलएडीसी अरविन्द गोयल, सहायक एलएडीसी रतन कुमार, विद्यालय प्रधानाध्यापक व शिक्षक, पीएलवी अमरेन्द्र ठाकुर, हरेन्द्र पासवान, रेणुका कुमारी, मुकेश पासवान, माधुरी कुमारी, प्रेमलता टुडू, सरिता कुमारी, रंजन सिंह सुबिदा देवी समेत स्कूली बच्चे व अन्य उपस्थित थे।
न्यायालय में चल रहे केस की जानकारी रखें बंदी : विश्वनाथ
-जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन में और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में मंडल कारा में रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बंदियों को कानून की जानकारी दी और उन्हें उनके अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बंदियों को अपने हक और अधिकार की जानकारी जरूर होनी चाहिए। कोई भी बंदी अगर किसी कारणवश अपना अधिवक्ता नहीं रख पा रहे हैं, तो प्राधिकार के माध्यम से अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ आवेदन करना होगा। कहा कि छोटे-छोटे मामलों में निरुध बंदी प्री-बारगेनिंग के तहत दोष स्वीकार कर कुछ महीना जेल में बिताने के बाद बाहर जाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। ऐसी किसी भी धारा में सजा को कम कर उनके वाद को समाप्त किया जा सकता है। सभी बंदियों को न्यायालय में चल रहे उनके केस के बारे में अद्यतन जानकारी रखना जरूरी है। जिससे उन्हें न्याय जल्द से जल्द मिल सकने में सुविधा होगी। कारा अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने उपस्थित बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी बंदी अपने आप को अपराधी मानकर हीन भावना से ग्रसित नहीं हो। उन्होंने बंदियों के अधिकार, पैरोल के अधिकार, विधिक सहायता, अपील के अधिकार और अन्य योजना के बारे में बंदियों को जानकारी प्रदान की। मौके पर चीफ एलएडीसी अरविंद गोयल व उनकी टीम सहित अन्य उपस्थित थे।
मनरेगा कर्मी संघ की हुई बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट में रविवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ की बैठक मैनुल हक की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान स्थायीकरण करने, ग्रेड पे के साथ सेवा शर्तों में सुधार को लेकर हड़ताल का समर्थन देने का निर्णय लिया गया। मौके पर अभिषेक आनंद, मनोज कुमार दुबे, निरंजन ओझा, बबिता दत्ता, सोनी कुमारी, नीलिमा टुडु सहित अन्य थे।
गुरु पूर्णिमा पर सत्संग, भंडारा व अन्य कार्यक्रम
साहिबगंज। संवाददाता। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार को पतंजलि योग भवन में पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने पूजा-अर्चना व हवन व योगाभ्यास किया। वहीं योग प्रशिक्षण में जुड़े 10 लोगों को पतंजलि योग समिति का सर्टिफिकेट सौंपा गया। मौके पर प्रभारी दीपक कुमार, राजीव पांडेय, घनश्याम प्रसाद, मणिकांत मिश्रा, सरोज पांडेय, गुरुदेव प्रसाद, महेंद्र पासवान सहित अन्य थे। इधर महात्मा गांधी चौक समीप कबीर आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय सत्संग भंडारा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में महंत बंकेज साहब, संत महंत रामानंद, महंत गोपाल, महंत मसूदन, संत मोतीलाल, संत मोहन मरांडी, आरती साध्वी, संत जगदीश दास, महंत गोपाल, कंजना दर्शन, संत महंत शंकर दास सहित अन्य थे।
ट्रेन से कट कर वृद्ध की मौत
तालझारी। संवाददाता। साहिबगंज- बरहरवा रेल खंड के बीच रविवार को बांसकोला फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी अमर मिंज ने बताया कि सकरीगली अंबाडीहा निवासी नयन मंडल (70) मानसिक रूप से मंद बुद्धि का था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर एएसआई मनोज अजाद व पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
एसी और बीडीओ ने मोतीनाथधाम का लिया जायजा
तालझारी। संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी को लेकर मोती झरना स्थित मोतीनाथ धाम विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहां ना केवल साहिबगंज बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं। इधर रविवार को राज महेश्वरम और बीडीओ सालखु हेम्ब्रम ने पहाड़ कंदराओं में बने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं पूजा-अर्चना भी की।
पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के अप्रोल मांझी टोला से थाना प्रभारी पंकज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने विशेष छापेमारी कर पुराने वारंटी चुनका किस्कू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया वारंटियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था। चुनका किस्कू को पर पुलिस पर हमला करने का आरोप था।