राजमहल। संवाददाता गणतंत्र दिवस तथा राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में एसडीओ रौशन कुमार साह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह व झंडोत्तोलन का आयोजन 10:00 बजे से रेलवे मैदान में होगा। इसके पूर्व पदाधिकारियों द्वारा प्रात: स्वतंत्रता सेनानी व महापुरुषों की प्रतिमा पर प्रात: 7:30 बजे से माल्यार्पण किया जाएगा। झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित किया गया। जिसमें व्यवहार न्यायालय में 8:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय 8:15, उप कोषागार 8:20, रेलवे स्टेशन 8:25, अनुमंडलीय अस्पताल 8:30, निबंधन कार्यालय 8:35, उपकारा 8:45, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय 8:55, पुलिस निरीक्षक कार्यालय 9:00, थाना 9:05, प्रखंड कार्यालय 9:15, नगर पंचायत कार्यालय में 9:25 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा साथ ही अन्य कार्यालय व विद्यालय अपने समयानुसार झंडोत्तोलन करेंगे। कोविड महामारी के कारण इस वर्ष भी प्रभात फेरी कार्यक्रम स्थगित रखा गया है। झांकी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के संदर्भ में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा 22 जनवरी को जारी गाइडलाइन के अनुसार ही स्पष्ट होगा कि आयोजन होगा अथवा नहीं। आदेश मिलता है तो शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन व विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने गांधी चौक पर स्थित गांधी जी की बड़ी प्रतिमा होने के कारण पर माल्यार्पण ना कर पाने विवेकानंद स्मारक का जीर्णोद्धार एवं बरगद पेड़ के नीचे से गुजरने में पक्षियों के बीट के कारण हो रही समस्या का मुद्दा उठाया। निर्णय लिया गया कि माल्यार्पण के लिए सीढ़ी की व्यवस्था होगी और अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। एसडीओ श्री साह ने कहा कि मेला का आयोजन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही होगा, हालांकि आदिवासी तथा गैर आदिवासी श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्नान को लेकर तैयारी की जाएगी। घाट में साफ-सफाई, गहरे पानी में जाने से बचने के लिए बेरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, प्रकाश, इत्यादि की व्यवस्था पूर्व की तरह की जाएगी। एसडीओ ने बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेला के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया। बेहतर आयोजन को लेकर उन्होंने उपस्थित लोगों से उन्होंने सुझाव भी मांगे। कहा कि मेला को लेकर आगामी दिनों संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लिया जाएगा। मौके पर बीडीओ राजमहल कंचन सिंह, बीडीओ तालझारी साइमन मरांडी, बीडीओ उधवा राहुल देव, नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख, उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता, वार्ड पार्षद रेखा देवी, मो मारूफ, राज कुमार मंडल, पंकज घोष, मो हेना, बैजू रविदास, हाजी मो मखदूम, अमिता चक्रवर्ती, घीसू शेख, मोहनलाल साह, रीना पाठक, बासुदेव राय, सुधीर घोष, अनंत राय, आलोक राय, मृणाल कांति साहा सहित अनुमंडल कर्मी व अन्य उपस्थित थे।
बाल ह्रदय योजना से सुनीता को मिला नया जीवन