पाकुड़/संवाददाता सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर, चांदनगर में गरीब, असहाय लोगों के बीच मुखिया उम्मीदवार सलीम हुसैन और विद्यालय प्रबंधक समिति अध्यक्ष अब्दुल हक ने कंबल वितरण किया। वहीं इस बाबत हुसैन ने बताया कि राजमहल लोक सभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा के सौजन्य से रविवार को गरीब परिवारों, वंचितों के बीच कम्बल वितरण किया गया। कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़ कर और कुछ नहीं है। इन्हें ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर कायसार, अबु बाककर,अरशद शेख, सोलेमान शेख, सोइबुर शेख, हाबिबुला शेख, मानिरूल शेख, आनिकुल मौलवी, खालेक मास्टर आदि मौजूद थे।