मधुपुर/संवाददाता। पिछले दिनों गिरीडीह में 15-17 अक्टूबर को विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित ज्ञान-विज्ञान गणित मेला में मधुपुर महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने भाग लिया था। जिसमंे बेहतर प्रदर्शन के लिए भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया था ।
आज वंदना सभा में पुरुस्कृत भैया बहनो को एक कार्यक्रम आयोजित कर शिशु वर्ग में स्थान प्राप्त कृष्णानंद मंडल और परिणीता कुमारी, बाल वर्ग में स्थान प्राप्त सात्विक राज और किशोर वर्ग में स्थान प्राप्त सुधांशु कुमार और आयुष कुमार को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा ने इन भैया बहनों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के विज्ञान प्रमुख डमरूधर सिंह ने बताया कि यहां के कुछ भैया क्षेत्र स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएंगे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा और मंच संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया।
लखनऊ सम्मेलन में कुलियो ने भरी हुंकार
- कुली को रेलवे की नौकरी में समायोजित करने की मांग
- मांगों को लेकर 10 नवंबर को दिल्ली मे होगा प्रदर्शन
मधुपुर/संवाददाता। यूपी के लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय रेल कुली संध का आयोजित महासम्मेलन में मधुपुर कुली संघ के स्थानीय शाखा के अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्रवार को सम्मेलन से वापस आने पर स्थानीय कुलियों ने जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर ओम प्रकाश ने बताया की कुलियों के विभिन्न समस्याओं को लेकर सम्मेलन में नेताओं ने गहन विचार विमर्श किया। देश के विभिन्न प्रांतो से आए भारी संख्या में कुलियों ने अपनी मागों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। बताया कि रेल प्रशासन कुलीयो से सौतेला व्यवहार कर रहा है। कहा कि हमारी मांग है की कुलियों को रेलवे की नौकरी में समायोजित किया जाए। ट्रॉली प्रथा बंद हो, बैटरी रिक्शा से सामान ढोने पर रोक लगे, कुलियों को पेंशन दिया जाए, दुर्घटना बीमा का लाभ मिले। कहा कि स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगने से कुलियो का रोजगार खत्म हुआ है। इन सारी मागों को लेकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन हुआ है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया गया कि नौकरी दो या हाथ में कटोरा पकड़ा दो। कहा कि कुली राष्ट्रीय संघ के नेता फतेह मोहम्मद ने सम्मेलन में जोरदार मांग किया कि रेल प्रशासन हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो कुली संघ बाध्य होकर नवंबर दिसंबर में सत्याग्रह अभियान चलाएगा। 10 नवंबर को दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन होगा।
तीन लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर बिजली आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता मोहम्मद सियाउद्दीन ने तीन लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने का मामला मधुपुर थाना में दर्ज कराया है। कनीय अभियंता की शिकायत पर मधुपुर थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। अभियंता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कनीय अभियंता विभाग के कर्मी के साथ क्षेत्र में औचक निरीक्षण को निकले थे। इसी दौरान भेड़वा नवाडीह मोहल्ला के तीन घर में जांच की गई। जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। बताया गया कि उनके द्वारा बिजली चोरी किए जाने से विभाग को हजारों रुपए का राजस्व का क्षति पहुंचा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फाइलेरिया जांच को ले स्वास्थ्य टीम कर रहा है रात्रि रक्त पट्ट संग्रह
मधुपुर/संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमएफ सर्वे हेतु शुक्रवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद शाहिद तथा जिला भीबीडी पदाधिकारी देवघर के निर्देशानुसार स्थानीय भीबीडी टीम द्वारा ग्राम साप्तर जाकर ग्रामीणों को फाइलेरिया बीमारी संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए रात्रि रक्त पट्ट संग्रह किया गया।
मौके पर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए रक्त नमूना लिया गया। एमएफ संक्रमण दर की वर्तमान स्थिति की पुष्टि हेतु फाइलेरिया रोगी का पता लगाना अत्यंत आवश्यक है। जागरूकता से ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। यह बीमारी संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है, इसलिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्यक है। क्योंकि इस बीमारी का पता शुरुआती दौर में नहीं चलता है। इसका परजीवी बहुत दिनों तक मनुष्य के शरीर में मौजूद रहता है। रक्त जांच के द्वारा ही बीमारी का पता लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य टीम द्वारा 17 अक्टूबर से रात्रि रक्तपट्ट संग्रह प्रारंभ किया गया है जो 19 अक्टूबर तक साप्तर क्षेत्र के गांव में रक्त पट संग्रह किया जाएगा। जबकि 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कुर्मीडीह क्षेत्र में फलेरिया जांच हेतु रक्त पट संग्रह किया जाना है। फाइलेरिया परजीवी की जांच हेतु रात में ही रक्त पट संग्रह करने का प्रावधान है, क्योंकि इसी वक्त यह परजीवी एक्टिव मोड में मानव शरीर में रहते हैं। रात्रि रक्तपट्ट संग्रह कार्य में एमटीएस तपन कुमार, बीटीटी स्वधा अंबष्ट, एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास, संजीव कुमार, विनोद कुमार दास, तनवीर आलम, सहिया साथी अन्नू देवी, सहिया सबिता देवी, सुनीता देवी, सेविका रेखा कुमारी वर्मा, कविता कुमारी आदि शामिल थी।
सीएमपीएफ की बैठक में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य का दिया गया मूलमंत्र
चितरा/संवाददाता। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एस पी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को सीएमपीएफ कार्यालय देवघर से आए अधिकारियों ने बैठक किया। इसमें देवघर सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त शंकरानंद प्रसाद मुख्य रूप से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संवेदक संवर्ग के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक कर भ्रष्टाचार मुक्त कार्य के लिए जागरूक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर सहायक आयुक्त शंकरानंद प्रसाद ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत इस वर्ष के थीम, सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि, पर काम किया जा रहा है। कहा कि कार्यालय के कार्यकलापों में किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को हावी होने ना दें और इसे बढ़ावा देने से रोकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज से ही एक समृद्ध भारत की कल्पना की जा सकती है। बैठक में सीएमपीएफ के सहायक आयुक्त के अलावा अनुभाग प्रभारी अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक सत्य प्रकाश, स्थानीय क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एस के पधान, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन, हिंदी अनुवादक राजीव कुमार सिंह, लिपिक परशुराम मरांडी, शिवा हेम्ब्रम विंदेश्वरी महतो, संवेदक संवर्ग के प्रतिनिधि गौतम महतो, संत मंडल, रणवीर शर्मा आदि मौजूद थे।
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
मोहनपुर/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर-दुमका मुख्य सड़क थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को चौपा मोड़ चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान सभी चार व दो पहिया वाहनों को रोककर तलाशी ली गयी। जहां सभी प्रकार के वाहनों के डिक्की सहित सभी सामान की तलाशी ली गयी। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जांच अभियान चला रही है।
बाइक लूट के आरोपी को पुलिस ने ले लिया है हिरासत में
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर पुलिस ने बाइक छिनंतई के आरोपी को गिरफ्तार कर सामान को बरामद कर लिया है। थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव निवासी चुनचुन कुमार ने लिखित आवेदन पर मोहनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान के दौरान जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी से आरोपी को धर-दबोचा है। इस संबंध में पुलिस थाने में लाकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला : 10ा दिन पूर्व थाना क्षेत्र के रिखिया -मोहनपुर मुख्य सड़क कल्होड़िया पुल के समीप से अज्ञात अपराधियों ने डिलीवरी बॉय से बाइक, मोबाइल, नगद पंद्रह हजार रुपए लूट लिया था।
पांच अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को पांच वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जेल जाने वाले वारंटी थाना क्षेत्र के बरमसिया के संजय पुजहर, मनोज पुजहर तीरनगर मुकेश सिंह, हरेंद्र सिंह व योगेन्द्र यादव चौपा गांव निवासी शामिल है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे। आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंटी जारी किया गया था।
नवविवाहिता का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
- परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या कर शव कुएं में फेंकने का आरोप, सास गिरफ्तार
- एक साल पहले हुई थी शादी
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़ालुसयो गांव में ससुराल से विवाहिता डोली देवी (21) की लाश शुक्रवार को पुलिस ने कुएं से बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका डोली देवी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के बड़ा लुसयो गांव निवासी सुधीर रवानी के साथ हुई थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन के बाद से ही दहेज में एक लाख नगद और पलंग की मांग को लेकर ससुराल वाले ने डोली को प्रताड़ित करने लगे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिया। जब गांव के किसी व्यक्ति ने शुक्रवार की सुबह कुएं में तैरता हुआ शव देखा तब तो गांव में आग की तरह बात फैल गयी। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मार्गोमुंडा थाना प्रभारी तरुण बाखला, एसआई शशि कपूर, विरेंद्र कुमार, बेचन पासवान, फैयाज अहमद खान सहित महिला थाना प्रभारी ललिता कुमारी, महिला थाना की एएसआई सोनमुनि टुडू, पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतका के ससुराल वाले के सभी पुरुष सदस्य फरार हो गये। मृतका के परिजन व ग्रामीण आरोपियों को पकड़ने एवं उनके घरों को सील करने पर ही शव को ले जाने को लेकर घंटों अड़े रहे। पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि मृतका दो दिनों से लापता थी, इसको लेकर वे लोग थाना पर गए थे, लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। वहीं मौके पर पुलिस ने मृतका के सास को हिरासत में ले लिया। साथ ही परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में सुरक्षा हेतु घर में ताला लगा दिया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वहीं मृतका की माता, भाई एवं पिता सुभाष रवानी मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के ही अर्जुनपुर गांव निवासी ने बताया कि उनकी पुत्री डोली देवी की शादी 13 मई 2023 को मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के ही बड़ा लुसयो गांव निवासी रामदेव रवानी के पुत्र सुधीर रवानी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही बेटी को ससुरालवालों द्वारा बात-बात पर प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज के रूप में एक लाख नगद, दीवान पलंग लाने को लेकर मारपीट एवं प्रताड़ित करते रहता था। जिसको लेकर गांव के लोगों एवं रिश्तेदारों के बीच पंचायती भी हुई थी। 16 अक्टूबर रात तकरीबन 8:30 बजे मेरे दामाद ने फोन किया कि जल्दी आइए नहीं तो आपकी बेटी को जान से मार देंगे। आनन-फानन में अपने पुत्र और पड़ोसियों के साथ अपनी बेटी के ससुराल पहुंचा और अपनी बेटी को खोजने लगा तो दामाद ने कहा कि आपकी बेटी घर से कहीं भाग गई है। रात भर इधर उधर काफी खोजबीन किया। नहीं मिलने पर गुरुवार को थाने में लिखित शिकायत की। शुक्रवार को बेटी का शव कुएं से बरामद हुआ।
सेविकाओं के बीच किट का वितरण
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनबाडी सेविकाओं के बीच केंद्रों के बच्चों के साथ किशोरियों, गर्भवती महिलाआंे की जांच हेतु किट वितरण किया गया। मौके पर उन लोगों को बच्चों के लिये स्वेटर, पैंट, गर्भवती महिलाओं के जांच के लिये बेड, जांच किअ का वितरण प्रणय कुमार सिंह ने किया गया। मौके पर अंजु कुमारी, पुष्पा दास, वसंती देवी, चंदा देवी, प्रमिला देवी, रीता देवी, गायत्री देवी, सावित्री देवी, बीपी कुमारी, कमलावती देवी, बीणा कुमारी सिंह, सविता देवी, शमा परवीन, बबिता देवी आदि विभिन्न आंगनबाडी केंद्र की सेविका उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरा जलवा
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहारिया पंचायत अंतर्गत टिकांरायडीह ग्रामोत्थान समिति द्वारा लक्खी पूजा के अवसर पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन ओमप्रकाश ठाकुर की अध्यक्षता में किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे नृत्य में आर्या शांडिल्य, अनु प्रिया, परिधि झा जलेबी रेस सीनियर व जूनियर में साक्षी कुमारी, श्रेया झा, कोमल कुमारी, शिवानी कुमारी, मुस्कान, कुर्सी रेस ब्यूटी, रचना, मनीषा, मन्नत दौड़ अनुप्रिया, सोनाक्षी, शालु, अंजु वॉलीबॉल पंकज ठाकुर, रमेश झा, क्रिकेट अंकित ठाकुर, गणित रणवीर, स्वीटी, रक्षा, केजी वर्ग के दिव्यांशु, सक्षम, शलोक, तीसरा चौथा के सोनाक्षी, साक्षी, मयंक, पांच व छह कक्षा के कोमल, मानस्वत, 7 व 8 कक्षा के मन्नत, मुस्कान, राखी,9 और 10 के सुधांसु, आर्यन, क्वीज में दिव्यांश, अनुभव अव्वल रहे। संचालन में समिति के मंत्री निरंजन ठाकुर, कोषाध्यक्ष अवधेश ठाकुर के साथ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जारी है जांच अभियान
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बीके सिन्हा की देखरेख में कुशमाहा के बीचगढ़ा, नारंगी के दलीरायडीह टीम द्वारा फाइलेरिया जागरूकता सह रक्त पट्ट संग्रह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को फाइलेरिया जैसे भयावह बीमारी से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कहा जागरूकता से ही इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस अवसर पर ग्रामीणों के रक्त पट्ट संग्रह किया गया। मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, एमपीडब्ल्यू बिरेंद्र विक्रम, जयकांत तांती, अजय चैधरी, सहिया साथी अनुराधा देवी, रिंकी देवी, कविता देवी, सिकंदर वर्मा, टेंटू मोदी, राजु वर्मा, विवेक वर्मा, प्रेम राय, हलधर वर्मा, विनोद वर्णवाल, दिलीप राउत आदि ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया।
जेएलकेएम नेता ने की घर वापसी, भाजपा के हुए
चितरा/संवाददाता। आगामी आम विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा के साथ ही तमाम राजनीति दल सक्रिय हो गई है। वहीं पार्टी बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में जेबीकेएसएस सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के संगठन महासचिव व पूर्व भाजपा खागा मंडल अध्यक्ष गणेश मंडल ने घर वापसी करते हुए जयराम महतो की पार्टी को छोड़ विधायक रणधीर सिंह के समक्ष पुन: भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं भाजपा वालों इसे घर वापसी की बात बताई है। हालांकि गणेश के भाजपा में शामिल होने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर भाजपा में शामिल होने के संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। जिसमें जेएलकेएम पार्टी छोड़कर भाजपा में आने वाले गणेश मंडल ने अपने बयान में कहा है कि राजनीति में व्यक्ति की नहीं, विचार की लड़ाई होती है। कहा कि थोड़ी वैचारिक मतभेद हुआ था, जो अब समाप्त हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लिए क्षेत्र में जी तोड़ मेहनत करेंगे और अपने नेता के हाथों को मजबूत करेंगे।
हर्षोल्लास के साथ हुई लखी पूजा, प्रतिमा विसर्जन के साथ दी विदाई
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मां लखी की पूजा की गई। पालोजोरी और दसियोडीह में शुक्रवार को लखी पूजा के अवसर पर महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसे सैकड़ों लोगों ने ग्रहण किया। ब्लॉक रोड स्थित लखी मंदिर में स्थापित लखी प्रतिमा का विसर्जन दोपहर बाद किया गया। शोभायात्र के साथ मां लखी को विदाई दी गई। आज शनिवार को बरमसिया में लखी पूजा के अवसर पर मेला लगाया जाएगा।