भाजपा नेता विनोद सेवा ने की थी समुचित व्यवस्था
गिरिडीह भाजपा नेता सह समाजसेवी विनोद सिन्हा के पहल पर रविवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पूर्ण की ‘ वहां उन्होंने बाबा बैद्दनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और गिरिडीह के परस्पर विकास की कामना की ‘ भाजपा नेत्री संगीता सिन्हा के नेतृत्व में गिरिडीह विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं नियत समय पर शहर के बस पड़ाव से बाबा बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुई ‘ यात्रा करने वालों में नीलम रावत, नीतू शोला, किरण पांडेय, शकुंतला देवी, चमेली देवी, पुष्पा देवी, वंदना सिंह, कंचन वर्मा, शर्मिष्ठा चक्रवर्ती, विजयालक्ष्मी आदि शामिल थी ‘ इस संबंध में समाजसेवी सह भाजपा नेता विनोद सिन्हा ने दूरभाष पर बताया कि महिलाओं की इच्छा को देखते हुए उनकी ओर से श्रद्धालुओं के लिए बाबा बैधनाथ धाम के यात्रा की व्यवस्था की गई है ‘ गिरिडीह विधानसभा से जुड़ी सभी महिलाओं को उनके द्वारा बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा कराई जाएगी ‘
उत्पाद सिपाही बहाली में दस किलोमीटर दौड़ करवाना अनुचित
दौड़ के दौरान मृत युवकों को दस दस लाख रुपए दे सरकार: शैलेंद्र चौधरी
टिकोड़ीह में विशाल जनसभा का किया गया आयोजन
जमुआ / गिरिडीह। हीरोडीह थाना क्षेत्र के टिकोडीह में ग्रामीणों ने रविवार के एक जनसभा का आयोजन किया।जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा गिरिडीह जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ शैलेंद्र चौधरी ने कहा मोदी जी देश के सबसे मजबूत और ईमानदार नेता हैं। कहा की पी एम रहते हुए एक दिन भी अवकाश नहीं लिया।उन्होंने कहा झारखंड में जबतक डबल इंजन की सरकार नहीं बनती विकास बाधित रहेगा। कहा कि उत्पाद सिपाही में दस किलोमीटर दौड़ रखना अमानवीय है। कहा की मानवाधिकार आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। कहा कि मानिक बाद के एक होनहार युवक की मौत दौड़ के बाद हो गई। कहा कि दौड़ 5किलोमीटर कर दिया जाए। दस किलोमीटर की दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को दो दो लाख एवम दौड़ के दौरान या दौड़ के बाद मृत युवकों के परिजनों को दस दस लाख का मुआवजा सरकार दे। कहा भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है।विकास प्राथमिकता है।ईमानदारी हमारी नीति है और सेवा हमारा संकल्प।जनसभा की अध्यक्षता गिरधारी चौधरी ने किया जबकि संचालन अनिल चौधरी ने किया। ग्रामसभा में भामस के जिलाध्यक्ष रूपलाल रविदास,लक्ष्मण वर्मा,दिनेश रजक,गिरधारी चौधरी,बंधन पासी,बिनोद पासी,सकलदेव महथा,सुनील वर्मा,संजय वर्मा सहित अपने अपने विचार रखे।जनसभा में छोटू पासी,संजय वर्मा,सुनील वर्मा,बिनोद पासी मुनिया देवी,शीला देवी,मीना देवी,सुधा देवी,संगीता देवी,सरिता देवी, बाली महथा,राजकुमार चौधरी,अनिल चौधरी, छोटकू पासी,बिरेंद्र चौधरी,बलदेव चौधरी,लक्ष्मण वर्मा,तीर्थ पासी, बड़कू पासी सहित कई लोग थे।जनसभा के बाद गांव में सभी लोग मिलकर पदयात्रा कर घर घर लोगों से मिले और समस्याओं से अवगत हुए। तुलसीडीह में भी शैलेंद्र चौधरी काफिले के साथ पहुंचकर लोगों से मिले।
फतहा और धुरेता में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सम्पन्न
अबुआ आवास के सात सौ आवेदन आए
मुखिया के हड़ताल का मिला जुला असर
जमुआ/ गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के फतहा एवम धुरेत्ता में रविवार को बिना किसी ताम झाम के सादगी से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया।मुखिया की अनुपस्थिति में उपमुखिया भोला पासवान ने कार्य किया। पंसस उर्मिला देवी और उनके पति पंकज यादव ने व्यवस्था सम्हाला।कार्यक्रम में कृषि और पशुपालन,पेयजल स्वच्छता,स्वास्थ्य,पेंशन के स्टॉल लगाए गए थे।मत्स्य, उद्यान,श्रम , सहकारिता,कल्याण ,विद्युत,सहित कई विभागों के स्टॉल नहीं थे।धुरेता में नोडल पदाधिकारी अनिल गोस्वामी ने मॉनिटरिंग किया।कार्यक्रम में बी टी एम रजनीश कुमार,मुख्य लिपिक शाहिद अख्तर,सी आई प्रशांत कुमार,राजस्व कर्मचारी राम मुर्मू सहित कृषक मित्र ब्रज किशोर उपाध्याय, जीव लाल यादव,देवानंद दास ,अजीत सिंह सक्रिय थे। फतहा में मुखिया हड़ताल में है।उपमुखिया मीना देवी भी बाहर है।ऐसे में पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र दास कुछ वार्ड सदस्यो के साथ मोर्चा सम्हाले हुए थे।सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज के मार्गदर्शन से कार्य सम्पन्न हुआ। 289अबुआ आवास के आवेदन वहां प्राप्त हुए।इसके अ लावे पशुपालन,कृषि एवम पी एम कृषि बीमा के लिए भी शिविर में आवेदन आए।नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार ने मॉनिटरिंग किया।शिविर में जनसेवक बसंत पासवान, ओंकार देव,शिक्षा विभाग के रघुनाथ,जनसेवक रेणु यादव,कंप्यूटर ऑपरेटर शमशुल सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।
झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न
सरकार हमारी मांगों को पूरा करें नहीं तो होगा आंदोलन : देवंती देवी
गिरिडीह। कचहरी प्रांगण स्थित महासंघ भवन में झारखंड राज्य समाज आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवंती देवी व संचालन जिला सचिव अंशुलता स्वरूप ने की। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बम शंकर शर्मा प्रदेश सलाहकार प्रयाग प्रसाद यादव जिला कोषाध्यक्ष रेखा मंडल के साथ साथ सभी सेविका सहायिका मौजूद थी। बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के द्वारा किए गए वादे को आज तक पूर्ण नहीं किया गया जो खेद का विषय है। सेविका सहायिका को पोषाहार नहीं दिया जा रहा है और ना ही समय पर मानदेय सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सेविका को 18 हज़ार एवं सहायिका को 10 हज़ार प्रति माह दिया जाएगा। वहीं सेवानिवृत्ति के समय एकमुश्त राशि सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख दिया जायेगा। ईपीएफ योजना से भी जोड़ने की बात कहीं गई थी। लेकिन आज तक इनमें से एक भी योजनाओं को राज्य सरकार ने पूरा नहीं किया। कहा गया की इन सभी बिंदुओं को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री से मिलकर किए गए वादे को याद दिलाया जाएगा। साथ ही एक सप्ताह के अंदर पूरा करने की मांग की जाएगी। हमारी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया जाएगा तो आचार संहिता के पूर्व चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जाएगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सितारा बनो जयंती हेंब्रम जयंती देवी सुधा मरांडी नारे देवी शकुंतला देवी विनोद कुमार वर्मा कुमारी तनुजा नंद सिंह सुधा बिरमा कुमारीसिंह अनिता कुमारी पूजा पांडे सरिता कुमारी प्रियंका हेंब्रम मदन भगत कुमारी रेखा मंडल पुष्पा पटेल सम प्रवीण विद्या देवी कौशल्या देवी मंजू देवी अंबिका प्रसाद बहादुर राजा के कौशल्या को सुमिता देवी मनोज यादव गुड़िया देवी तारा देवी आशा किसको अन्नपूर्णा मिश्रा रंजू रानी प्रेमलता वर्मा प्रेमलता कुमारी माधुरी देवी चंपा देवी सुगनी देवी किरण देवी आदि मौजूद थी।
उत्पाद विभाग सिपाही बहाली नही बल्कि मौत बांट रही है राज्य सरकार: विनय सिंह
गिरिडीह। भाजपा नेता सह सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय सिंह ने कहा की विगत 2019 विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा घोषणा पत्र में किए गए झूठे वादे कि युवाओं को 5 लाख प्रतिवर्ष नौकरी देंगे नौकरी नहीं देने की स्थिति में 5000 से 7000 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे ,झूठी घोषणाओं के साथ युवाओं को भ्रमित कर सत्ता में आयी है। नौकरी नहीं देने पर प्रदेश के युवाओं के आक्रोश को देखकर पुन: आगामी विधानसभा को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आनन फानन में उत्पाद सिपाही बहाली शुरू कर दी गई है जिसमें बेरोजगार युवकों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है इस क्रम में शनिवार को हजारीबाग के पदमा सेंटर में गिरिडीह जिले के मानिकबाद गांव का रहने वाला 26 वर्षीय नवयुवक सूरज वर्मा सहित आठ बेरोजगार युवक मौत के मुंह में समा गए हैं तथा सैकड़ो युवक बेहोश हो गये है । जो अत्यंत ही दुखद है। पूर्व में 6 मिनट में बहाली हेतु 1.6 किलोमीटर दौड़ लगाने पड़ते थे, अभी एक घंटा में 10 किलोमीटर की लम्बी दौड़ होने के कारण ऐसी अप्रिय घटनाएं जारी है ।बहाली में हो रही ऐसी घटनाओं के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है ,क्या सरकार नौकरी बांट रही है या मौत दे रही है । राज्य के युवा नौकरी प्राप्त करने के लिए अपने जान लगाने को मजबूर है जबकि राज्य सरकार की संवेदना खत्म हो चुकी है। इसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है।
गिरिडीह पुलिस की ओर से आयोजित किया गया जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
जनता की समस्याओं से हुए रूबरू, कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन
गिरिडीह। सिरसिया स्थित प्रखंड सभागार में रविवार को गिरिडीह पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार उपस्थित रहे। बताया गया कि नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखंड पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसी के निमित्त गिरिडीह प्रखंड परिसर, डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परिसर, जमुआ थाना परिसर और छोटकी सरिया पंचायत भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गिरिडीह प्रखंड परिसर में काफी संख्या में लोग अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे। लोगों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित अपनी बातों को रखा और कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी किया गया। वहीं जिस मामलों में एक-दो दिन का समय लगेगा वैसे मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया। आपसीॅ झगड़े जमीन विवाद से संबंधित ज्यादा आवेदन देखने को मिला। एसपी डॉक्टर विमल मिश्रा ने बताया कि कई तरह के मामले आज के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लोगों की आई पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन से संबंधित भी मामले देखने को मिला उन मामलों को जिला प्रशासन से संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिया गया है वहीं कुछ कांडों से संबंधित मामले भी देखने को मिले इन सभी समस्याओं का समाधान को लेकर सभी को निर्देशित कर दिया गया आने वाले समय में अन्य सभी थाना अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर सदर बीडीओ गणेश रजक एसडीपीओ विनोद रवानी डीएसपी वन अंकिता राय डीएसपी टू कौसर अली अंचल अधिकारी के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार समेत विभिन्न थाना के पदाधिकारी मौजूद थे।
बंशीधर मंदिर में छठियारी महोत्सव का आयोजन।
पीरटांड़ / संवाददाता पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में रविवार को श्री कृष्ण छठियारी महोत्सव का आयोजन किया गया।भगवान श्री बंशीधर जी महाराज का षोडशोपचार पूजन कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढ़कर एक बधाइयां गाई । वहीं महिलाओं के लिए तेल सिंदूर का वितरण किया गया जबकि बच्चों के बीच बिस्कुट चोकलेट बांटे गए ।
यहां यह बता दें कि भगवान का छठियारी जन्म के छठे दिन आयोजित किया जाता है। यह महोत्सव पिछले 650 सालों से आयोजित होते आ रहा है। भजन कीर्तन के बाद भगवान की आरती उतारी गई । प्रसाद वितरण एवं सभी को नास्ते का पोकेट देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में महंत शिशिर भक्त,निकुंज केतन भक्त,,चरित्र केतन भक्त,लाडली भक्त,प्रियांशु प्रिंस,पियु पार्थ,विपुल वत्सल, भुवन बल्लभ भक्त,भागवत बल्लभ भक्त,अनुप बल्लभ भक्त,प्राण बल्लभ भक्त,वशिष्ठ उपाध्याय,बासुकीनाथ उपाध्याय, सहदेव पंडित,आर्यन राम सहित कई लोग शामिल थे।
ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक युवक की मौत
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास 31 अगस्त की देर संध्या एक ट्रैक्टर के चपेट में आने से
बाइक चालक लोहेडीह निवासी रघु ठाकुर (29) की मौत रेफरल अस्पताल लाने के क्रम में बीच रास्ते में हो गई।घटना के बाद मृतक के पिता नारायण ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर के चालक तेजो साव पर
लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाने एवं बाइक में धक्का मारने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई।बताया जाता है कि 31 अगस्त की संध्या अपनी
मां रामेश्वरी देवी को लाने बाइक जेएच 11एडी 4462 से लाने रघु इसरीबाजार जा रहा था कि उक्त स्थान पर
ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि रविवार को निमियाघाट पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रहे थे कि मृतक के परिजन अन्य लोगों के साथ थाना पहुंच मुआवजा की मांग कर थाना परिसर में जमा हो गये जबकि मृतक के माता पिता सहित पत्नी एवं उनके दो पुत्र एवं एक पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल था वही बताया जाता है कि मृतक रघु ठाकुर अपने घर का एकमात्र कमाऊ पुत्र था,घटना के बाद भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार,दिनेश महतो थाना पहुंचे जबकि सुरेंद्र कुमार का कहना था कि जिस बालू लदे ट्रैक्टर से यह घटना हुई है वह निमियाघाट थाना में पदस्थापित पुलिस जवान या उनके परिजनों का है जो हजारीबाग जिले के इचाक का बताया जा रहा है वहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर है और इंश्योरेंस भी फेल है,पुलिस जांच का विषय बता रही है।बतांदें के बराकर नदी एवं जमुनिया नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू लोड कर तेज गति से
परिचालन करते हुए अपने गंतव्य की ओर आवागमन करते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी की बैठक 4 सितंबर को
डुमरी:चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी की एक बैठक डुमरी डाक बंगला स्थित जामतारा पंचायत भवन में 4 सितंबर आयोजित किया गया है।बैठक में झारखंड सरकार द्वारा चिन्हित आंदोलनकारी को पेंशन व मान सम्मान नहीं मिलने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया जाएगा।तथा आगे की रणनीति तय की जाएगी। उक्त
जानकारी चिन्हित आंदोलनकारी लालमणि साव, राजकमल महतो एवं डुमरचंद महतो ने संयुक्त रूप से देते हुए सभी आंदोलनकारी से उक्त बैठक में भाग लेने की अपील की है।
जिला सम्मेलन में गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन ने दिखाई एकता
सम्मेलन में सम्मानित हुए रक्तवीर और समाजसेवी
नगर भ्रमण के माध्यम से किया ताकत का प्रदर्शन
गिरिडीह गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन का 5वा जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को बरमसिया स्थित सवेरा सिनेमा हॉल में संपन्न हुआ ‘ सम्मेलन में गिरिडीह जिला के अलावा बगल के क्षेत्र से भी साउंड संचालक शामिल हुए थे ‘ कार्यक्रम को लेकर एसोसिएशन की ओर से करीब दो महीने से जोर शोर से तैयारियां चल रही थी ‘ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष सह सदर प्रतिनिधि संजय सिंह ,साउंड एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीरेंद्र बब्बर,धनबाद अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, कोडरमा अध्यक्ष बैजनाथ यादव, मोहद अशरफ, आनंद परिध,कांग्रेस नेता नरेश वर्मा, वार्ड पार्षद सुमित कुमार समेत कई गणमान्य शामिल हुए ‘ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि सदर विधायक सोनू ने कहा की किसी भी पर्व त्योहार से लेकर शादी और किसी फंक्शन का माहौल बनाने में साउंड सिस्टम के संचालकों की भूमिका बेहद खास रहती है। जबकि राजनीतिक दल के बड़े आयोजन को भी सफल बनाने में साउंड सिस्टम संचालकों की अहम भूमिका रही है।
नगर भ्रमण के माध्यम से किया ताकत का प्रदर्शन
कार्यक्रम की शुरुआत नगर भ्रमण से हुई ‘ इस क्रम में एसोसिएशन के सदस्यों ने सवेरा सिनेमा हॉल से निकलकर मकतपुर चौक, टॉवर चौक, कालीबाड़ी होते हुए वापस सवेरा सिनेमा हॉल पहुंचे ‘ नगर भ्रमण में एसोसिएशन से सैकड़ों की संख्या में संचालक शामिल हुए ‘ टॉवर चौक पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी मजबूती सड़क से लेकर सदन तक के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ना है ‘
वहीं सवेरा सिनेमा हॉल में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई ‘ इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने कोविड काल में काम करने वाले डीजे संचालकों, जरूरत पर रक्तदान करने वाले रक्तविरों और समाजसेवियों को सम्मानित किया ‘ साथी ही पिछले तीन साल में असामयिक निधन हुए सदस्यों के परिवार के बीच डेढ़ लाख से अधिक नगद राशि का वितरण किया गया।
साउंड सिस्टम निर्माता कंपनियों ने लगाई थी प्रदर्शनी
सम्मेलन में शामिल डीजे संचालकों को साउंड क्षेत्र के नई तकनीक से अवगत कराने को लेकर विभिन्न साउंड सिस्टम कंपनियों की ओर स्टॉल लगाया गया था ‘ जिसमें एक से बढ़कर डीजे साउंड सिस्टम, जेनरेटर, एम्प्लीफायर, मिक्सर आदि आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी शामिल थी ‘
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव के अलावा संजय सिंह, सुरेश सिंह, इरफान अंसारी, मुस्ताक आलम, किशोर वर्मा, रविंद्र वर्मा, अमर कुमार, विजेंद्र मंडल, जितेंद्र कुमार, संजय ठाकुर, रवि राम,अजित पाठक ,आज़ाद अंसारी,चेतन दास, बिनोद दास,मेघलाल मंडल,सबदर अली,राजेश पंडित,अजय शिवानी आदि का सराहनीय योगदान रहा ‘