चकाई। संवाददाता। श्री श्री 108 श्री श्यामाचरण संघ चकाई भवन प्रांगण में पूज्य गुरुदेव भगवान का 81वां जन्मोत्सव 108 दीपक जलाकर धूमधाम से मनाया गया। मौके पर चकाई एवं देवघर से आये बड़ी संख्या में शिष्यों ने भाग लिया। आचार्य पंडित शालिग्राम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण से विधि विधान के साथ पूजा पाठ संपन्न कराया। वहीं मुख्य यजमान ललित नारायण मिश्रा अपने सपरिवार के साथ मिलकर रूद्राभिषेक किये। वही जन्मोत्सव के अवसर पर गीता पाठ, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में नरेन्द्र मिश्रा, गणेश चन्द्र झा, जयकृष्ण झा, सुरेश वर्णवाल, अंबुज लता देवी, पंकज उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र कुमार झा, अमर तिवारी, परमेश्वर मालाकार, राधा देवी, आभा देवी, सोनी देवी रीना देवी, गायत्री देवी, रवि सिन्हा, गोपाल कृष्ण झा, डॉ. सुरेश गुप्ता, अनील झा, इंदू भूषण तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
माले ने अंचल कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना
चकाई। संवाददाता। भाकपा माले प्रखंड कमिटी चकाई की ओर से अंचल कार्यालय चकाई के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता आदिवासी किसान नेता कॉमरेड कालू मरांडी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि दो महीने बीत जाने के बाद भी महागरीब जनता का आय प्रमाण पत्र का निष्पादन नहीं होना लालफीताशाही दर्शाता है। नीतीश कुमार ने बिहार उद्यमी योजना के तहत महागरीबों को दो लाख रुपए रोजगार के लिए अनुदान देने की घोषणा की थी परंतु यह योजना मात्र घोषणा बन गया है परंतु हम इसे घोषणा नहीं बनने देंगे। वही उन्होंने बीते 31 दिसंबर की रात को जयकुमार शुक्ला के साथ रेफरल अस्पताल के रात्रि प्रहरी एवं चिकित्सक जितेंद्र कुमार के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं मोहम्मद सलीम एवं आदिवासी नेता कॉमरेड बासुदेव हांसदा ने कहा कि चकाई में आकंठ भ्रष्टाचार व्याप्त है। जनता के साथ अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में भयंकर लूट है। तत्पश्चात पदाधिकारी को छह सूत्री मांग सौपा गया। कार्यक्रम में संजय कुमार राय, राजकिशोर किस्कू, राहुल कुमार यादव, सीताराम यादव, खुबलाल राणा रुपन साह, मटरु मुर्मू, बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह, फुचन टूडू, अभय यादव, नुनका मुर्मू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सुख-समृद्धि और खुशियां
जमुई के समावेशी, बेहतर और उज्जवल भविष्य के निर्माण के वास्ते मिलकर करेंगे काम : जिप अध्यक्ष
जिप अध्यक्ष दुलारी देवी ने दी डीएम को नववर्ष की शुभकामना
जमुई। संवाददाता। जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें नए साल की अशेष शुभकामना दी। दुलारी देवी ने इस अवसर पर उन्हें पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर कहा कि जमुई जिला के समावेशी, बेहतर और उज्जवल भविष्य के निर्माण के वास्ते मिलकर काम करेंगे। यह वर्ष आपके साथ सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अंतहीन आनंद लेकर आए। सभी को बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले। आपके कुशल नेतृत्व में जमुई जिला राज्य में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है। “नए बिहार का नया जमुई” विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है। पूर्ण विश्वास है कि 2025 में जिला को समृद्धि एवं विकास के मार्ग पर ले जाने में जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी। नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनोहर प्रसाद गुप्ता आदि जन इस अवसर पर उपस्थित थे।
ठिठुरती रात में जिलाधिकारी ने दिखायी दरियादिली
शहर भ्रमण के दौरान डीएम ने जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल
मानवीय दृश्य ने सभी को किया भावुक
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने ठंड से परेशान जरूरतमंदों के लिए संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का मिशाल पेश किया। उन्होंने बीते रात्रि जमुई शहर के बस स्टैंड, मुशहरी टोला बिहारी, कचहरी चौक आदि इलाकों का भ्रमण कर वहां ठंड से ठिठुरते लोगों का दर्द महसूस किया। ठंड से परेशान जनों को देखकर वे भावुक हो गई। डीएम इस दरम्यान अपनी टीम के साथ मिलकर निर्धन, भिक्षुक, रिक्शा चालक आदि जरूरतमंदों को खुद अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया और उन सभी को राहत पहुंचाई। बस स्टैंड पर रिक्शा चालकों को देखकर डीएम का दिल भर आया। उन्होंने सभी को कंबल ओढ़ाया। ठंड में उन्होंने इस पहल से हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाने की कोशिश की। इस मानवीय दृश्य ने लोगों को भावुक कर दिया। डीएम ने समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल बांटे। डीएम ने एसडीएम के साथ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि ठंड से कोई दुर्घटना न हो। रैन बसेरा में भी वांछित आवासन का प्रबंध करें। स्वच्छता पर भी निगाह रखनी है। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि असहाय, कमजोर, निराश्रित के अलावे अन्य जरूरतमंदों को भी आवश्यक सामग्री वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि उन्हें कंपकंपी से बचाया जा सके।
उधर शहर के प्रबुद्धजनों और समाजसेवियों ने डीएम के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अपील को अमल में लाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि यह कदम जमुई में ठंड से बचाव के लिए एक बड़ी मुहिम की शुरुआत है। समाज और प्रशासन के सहयोग से यह प्रयास और प्रभावी हो सकता है। एसडीएम अभय कुमार तिवारी आदि पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
स्नेहीजनों से मिली अभिलाषा, सुनी शिकायत
कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित कर स्नेही जनों से मुलाकात की। उन्होंने इस दरम्यान दर्जनों लोगों की पीड़ा सुनी और उन्हें धैर्य रखने का संदेश दिया। डीएम ने मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, खतियान, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा, आंगनबाड़ी में बहाली, जमीन की नापी, बिजली, राशन कार्ड, जमाबंदी, अनुकंपा, सेवांत लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल, पक्की नली गली, मारपीट, नियुक्ति, राशि गबन, सामाजिक सुरक्षा लाभ, बासगीत पर्चा आदि से जुड़े मामले आए। डीएम ने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और इस पर यथोचित कार्रवाई की।
श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही उनका मुख्य मकसद है। सरकार की हितकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें। डीएम ने तल्ख अंदाज में कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी राकेश कुमार सिंह, सूरज कुमार, शशांक बरनवाल, डीईओ राजेश कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
नदी से युवक का शव बरामद, शव की नहीं हो पायी पहचान
चकाई। संवाददाता। चिहरा थाना क्षेत्र के गगनपुर गादी नदी से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है, जिसका उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जा रहा है। बरामद शव की पहचान नही हो सकी है। घटना की सूचना पाकर चिहरा थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को थाना लाया गया,जबकि आसपास के लोग भी घटना की सूचना पर शव को देखने के लिए पहुच गये। लेकिन शव की पहचान नहीं कर पाये।वही इस संबंध में चिहरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की छानबीन की जा रही है।
बटिया बाजार निवासी आशीष बरनवाल बने सर्वश्रेष्ठ बीमा अभिकर्ता
सोनो। संवाददाता। जमुई जिला अंतर्गत बटिया बाजार निवासी बीमा अभिकर्ता आशीष कुमार बरनवाल ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्य से क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वे बीमा क्षेत्र की विश्वस्तरीय उपलब्धि मिलियन डॉलर राउंड टेबल 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। यह उनकी लगातार पांचवीं एमडीआरटी उपलब्धि है। इससे पहले अगस्त 2023 में सिंगापुर में आयोजित एमडीआरटी ग्लोबल कांफ्रेंस में भी उन्हें सम्मानित किया गया था। ज्ञात हो कि आशीष कुमार बरनवाल पिछले 8 वर्षों से बीमा क्षेत्र में अपने पॉलिसी धारकों की सेवा में तत्पर हैं। उनकी उत्कृष्ट सेवा और ईमानदार कार्यशैली का ही यह परिणाम है कि वे अपने क्षेत्र की सर्वोत्तम ओर सबसे विश्वसनीय बीमा अभिकर्ता माने जाते हैं। इस असाधारण उपलब्धि के तहत आशीष कुमार बरनवाल को इस साल अगस्त 2025 में मकाऊ एवं चीन में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय एमडीआरटी ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा।
हाड़ कंपाती ठंड से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में पसरा मातम
सोनो। संवाददाता। सोनो चकाई बॉर्डर से सटे ठाढ़ी पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर गांव में ठंड की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। मृतक हरिहरपुर गांव निवासी परमेश्वर राणा की 10 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी के रूप में की गई है। ठंड से हुई कंचन कुमारी की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरपुर में छठवीं क्लास में शिक्षा ग्रहण करने वाली कंचन कुमारी की ठंड से हुई मौत के बाद गांव से एक भी बच्चे शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय नहीं पहुंचे, जिस कारण विद्यालय परिसर में भी मातमी माहौल बनी रही। हालांकि स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक को छोड़कर सभी शिक्षक उपस्थित रहे। मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले दो दिनों पूर्व से ठंड के कारण कंचन कुमारी की तबियत ठीक नहीं था, जिसे इलाज के लिए एक अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन पिछले दो दिनों पूर्व से चल रही पछुआ हवा के साथ हाड़ कंपाती ठंड को बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी मौत हो गई।
विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने ली जदयू की सदस्यता
चंद्रमंडी। संवाददाता। जदयू की ओर से चकाई सर्किट हाउस में शुक्रवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास की देखरेख में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद शिरकत कर रहे थे। विभिन्न दलों और नेताओं के एक दर्जन समर्थकों ने इस दौरान संजय प्रसाद के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास ने बताया कि सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता लालकिशोर यादव, दिनेश दास, प्रकाश दास, मनीष कुमार, फूलदेव पासवान, दीपक दास प्रियंका देवी, शनिचर पासवान सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने सभी का माला पहनाकर जनता दल यू में स्वागत किया। पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि आप सभी के आने से जनता दल यू परिवार मजबूत हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है। इस अवसर पर शंभू यादव, भगवान राय, निरंजन राय, नीरज नगीना, नित्या राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके पहले पूर्व विधान पार्षद ने हेड चकाई में शंकर राम, सिमरातिल्हा में पूर्व आरडीडी अंगराज चौधरी, दुलमपुर में कालेश्वर राय की धर्मपत्नी एवं नगरी में नेपाली ठाकुर के पिताजी के असामयिक निधन पर पीड़ित परिवार के घर जाकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया।
ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, दो युवक की मौके पर ही मौत
कुमारधुबी। संवाददाता। मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत मैथन स्थित साई पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने टेंपो में मारी जोरदार टक्कर, जिससे टेंपो में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें की मैथन डैम से टेंपो में सवार सोनू मलहा उम्र 18 वर्ष, रंजीत कुंभकार, उम्र 24 वर्ष व शेख शहीद उम्र 45 वर्ष तीनों टेंपो में सवार होकर मैथन से कालीमाटी ग्राम जा रहे थे। मैथन डैम से पिकनिक मना कर मैथन ओपी स्थित कालिमाटी ग्राम टेंपो से जाने के क्रम में साईबाबा पेट्रोल पंप एनएच दो पर एक ट्रक ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारा जिसके कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज धनबाद भेज दिया गया है।
एचएमएस की ओर से श्रमिक सभा का आयोजन, सौंपा मांग पत्र
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस की ओर से झांझरा प्रोजेक्ट कोलियरी एमआईसी में श्रमिक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से सीएमसी एचएमएस के महामंत्री एस.के. पांडेय के साथ संयुक्त महासचिव प्रफुल्ल चटर्जी, कॉरपोरेट कल्याण बोर्ड सदस्य बिष्णुदेव नोनिया, कॉरपोरेट सुरक्षा बोर्ड पीईएसबी शबे आलम, सैय्यद इस्तियाक अली, एचएमएस नेता अर्जुन कुशवाहा, रामदेव नोनिया रंजीत चटर्जी, छबीलाल धोबी, कन्हैया कुमार मिश्रा, सेख तमीजुद्दीन, संतु मुखर्जी, रोहित भुइयां, राजेश पासी, गणेश पासवान और भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे। सभा को संबंधित करते हुए नेताओं ने कहा कि ठेकेदार श्रमिकों को पूजा बोनस भुगतान करना होगा, मृतक कर्मचारियों के नामित व्यक्ति से दंडात्मक किराये की कटौती बंद करना होगा, चयनित कर्मचारियों को पदोन्नति लाभ श्रेणी-1 से श्रेणी-2 या दुसरे और उच्च ग्रेड पे जाने देना होगा, एमडीएओ मोड वाले श्रमिकों को उनका वाजिब हक देना होगा, सभा के बाद एचएमएस नेताओं ने क्षेत्र के महाप्रबंधक आर सी महापात्रा के साथ बैठक करके मांगों का पत्र सौंपा, जिसपर महाप्रबंधक ने सकारात्मक जवाब दिया।
एक परित्यक्त अवैध खदान में गिरा 38 वर्षीय व्यक्ति, खोजबीन जारी
जामुड़िया। आसनसोल। संवाददाता। जामुड़िया थाना अंतर्गत ईसीएल कुनुस्तोडीया एरिया के नार्थ सीआरसोल ओसीपी के पास स्थित एक परित्यक्त अवैध खदान में रानीगंज के महाबीर कोलियरी के यादव पाड़ा निवासी भीष्म रॉय(38) नामक एक व्यक्ति के शुक्रवार की सुबह लगभग 4:30 बजे गिर जाने की घटना को लेकर व्यापक उत्तेजना फैल गई। वही लापता व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए ईसीएल रेस्क्यू टीम, रानीगंज अग्निशमन विभाग युद्धस्तर पर प्रयास चला रही है। घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सीआईएसएफ की ओर से नॉर्थ सीआरसोल ओसीपी में कोयला चोरी कर रहे लोगों को खदेड़ा गया। वही इस दौरान भगदड़ में नॉर्थ सियारसाल के पास स्थित अवैध कोयला खदान में रानीगंज के वार्ड 37 के निवासी भीष्म राय साइकिल सहित अवैध परित्यक्त खदान के अंदर जा गिरे। वही घटना की खबर चारों ओर जंगल की आग की तरह फैल गई। घटना की खबर पाकर जामुड़िया थाना, पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस के साथ साथ रानीगंज फायर ब्रिगेड की विशेष टीम मौके पर पहुंच खदान में गिरे व्यक्ति को निकालने का काम शुरू किया गया। अवैध परित्यक्त खदान काफी खतरनाक और गहरा होने के कारण अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस प्रशासन के बचाव दल द्वारा चलाए जा रहे सभी उपाय व्यर्थ साबित हो रहे हैं। मालूम हो कि जिस परित्यक्त अवैध खदान में व्यक्ति गिरा है, वह कुआंनुमा अवैध खदान करीब 120 फीट गहरा है। वही परित्यक्त अवैध खदान लंबे समय से बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें जानलेवा मीथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हो सकती है। वही घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए है तथा खदान में गिरे व्यक्ति को जल्द से जल्द बचाने की मांग की गई है। घटना की सूचना पाकर रानीगंज के वार्ड नंबर 37 के वार्ड पार्षद तथा रानीगंज के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव, तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के लालू माजी सहित अन्य कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान वार्ड प्रसाद रूपेश यादव ने मांग करते हुए कहा कि लापता व्यक्ति को शीघ्र खोजा जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन सम्पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होंने कहा कि ईसीएल क्षेत्र में किसी भी स्थान पर परित्यक्त खदान की भराई का जिम्मा ईसीएल का होता है। वही अवैध परित्यक्त खदान का मुहाना खुला होना ईसीएल प्रबंधन की संपूर्ण लापरवाही है। समाचार लिखे जाने तक अवैध परित्यक्त खदान में गिरे व्यक्ति को निकाने का बचाव कार्य जारी था।
पुलिस ने वाहन चालकों से काटा चालान, 15 हजार रुपए जुर्माना वसूली
सोनो। संवाददाता। गुरुवार को सोनो पुलिस ने चार पहिया और दो पहिया वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट लगाये और बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों से चालान काटकर कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सोनो थाना एसआई विशाल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों का जांच कर जुर्माना वसूला गया है। श्री सिंह ने आगे बताया कि यह कार्यवाई वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर किया गया है। क्योंकि आये दिन ऐसा देखा जा रहा है कि बिना सीट बेल्ट लगाये और बिना हेलमेट के वाहन चला रहे वाहन चालक अक्सर दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या अपनी जिंदगी को खो देते हैं। इसलिए उन सब वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए यह कार्यवाई की गई है। वाहन जांच में एसआई विकास कुमार सिंह के साथ सोनो थाना के अन्य पुलिस बल शामिल थे।