महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र गढ़बाड़ी में शुक्रवार को शैक्षणिक अंचल वन के प्रधान शिक्षकों की गुरु गोष्ठी हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता बीईईओ बाबूराम मुर्मू ने की। गोष्ठी में शिशु गणना 2024-25, अनुदान राशि का ब्यौरा, कक्षा एक और दो के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक वितरण, नवोदय विद्यालय परीक्षा आगामी 18 जनवरी को केकेएम कॉलेज पाकुड़ में होने को लेकर चर्चा, विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण, मध्याह्न भोजन, कक्षा आठ का रजिस्ट्रेशन, ई-कल्याण छात्रवृत्ति, पारा शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी, मध्याह्न भोजन का चावल, कक्षा एक एवं दो के बच्चों के बीच बेग का वितरण, नए नामांकन का लक्ष्य समेत अन्य रिपोर्ट की समीक्षा की गई। गोष्ठी में बीपीओ श्याम ठाकुर, हरि शरण चौबे, अकबर अली समेत अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर नवोदय में नामांकन कराने का मामला
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय बागशीशा में प्रधानाध्यापक सहित अन्य के फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेज तैयार कर नवोदय में नामांकन कराने का मामला प्रकाश में आया है। नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि सेशन 2023-24 में हिरणपुर प्रखंड से तीन विद्यार्थियों का फर्जी नामांकन पाया गया। जिसमें 02 बच्चे राहुल राज, सुधांशु कुमार, यूएमएस दलदली के हैं और आनंद कुमार यूएमएस जामपुर के वहीं यूएमएस जामपुर के प्रधानाध्यापक पृथ्वी मरांडी ने बताया कि सेशन 2023-24 में चार छात्रों ने एग्जाम दिया था। प्रियंका किस्कू, शांति किस्कू, लॉबीन हांसदा, प्रियंका टुडू जो सफल नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि विद्यालय में आनंद कुमार नामक कोई भी छात्र का नामांकन नहीं है और दस्तावेज में उनका फर्जी सिग्नेचर किया गया है।
प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया सोहराय
-खुशी पूर्वक संथाल आदिवासियों ने मनाया खूंटो
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोहराय धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोहराय पर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को खूंटो मनाया गया। संथाल आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय में एक दिन मवेशी को खुश करने का दिन होता है, जिसे खूंटो कहा जाता है। प्रात: गांव के सभी परिवार के लोग अपने-अपने गाय-बैल को स्नान करा कर उनके शरीर में सरसों का तेल लगा कर, माथे व सिंग में सरसों तेल व सिंदूर का टीका लगा कर गले में माला पहना कर सजाया और शाम के वक्त बीच कुल्ही में खुटा में बांध कर किसान उसके साथ खुशी मनाया। किसान मांदर के थाप पर महिलाओं के साथ जम कर नाचा और मवेशी को भी नचाया। वहीं बांधे खुटे के टॉप में नया वस्त्र लटका दिया जाता है और खुटा में ग्रिस लगा दिया था ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से खुटे में चढ़ कर वस्त्र को न उतार पाए। जो व्यक्ति खुटे में लटके वस्त्र को उतार लेता है उन्हें दूल्हे की भांति पूरे गांव में युवक कंधे में बैठ कर घुमाने की परंपरा है। सप्ताह दिन चलने वाले पर्व के चौथे दिन शुक्रवार को सोहराय मेला का आयोजन मांझी विजय मरांडी स्टेडियम में किया जाएगा। जहां दिन भर नृत्य संगीत का दौर चलेगा और रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुखिया शिव टुडू ने बताया कि आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में संथाली, खोरठा, बंगला और हिंदी में बंगाल के कलाकरों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।
कृषि विज्ञान केंद्र में लकड़ी कटाई करने वाले गिरोह का पता लगाने में प्रशासन विफल
-रेंजर ने कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
महेशपुर/संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर से गुरुवार रात सीओ और थाना प्रभारी ने लकड़ी का जखीरा देखा तो वे पूरी तरह से हैरान हो गए। इतनी सुरक्षित स्थान में चोरी छिपे कई पेड़ को काट कर उसका बोटा बना कर और इसकी तस्करी की तैयारी आखिर कौन कर रहा था। इस बाबत जानकारी लेते भी देखे गए, लेकिन कुछ भी सटीक पता नहीं चल पाया। वहीं शुक्रवार सुबह जब इसकी सूचना प्रखंड के लोगों को हुई तो लोगों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि एक सरकारी कार्यालय परिसर से एक दिन में इतने पेड़ काटे नहीं जा सकते। निश्चित ही पेड़ काटने के पीछे कई लोगों का हाथ हो सकता है। प्रखंड के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कराई जाए ताकि जो भी दोषी हो वह सामने आ सके। वहीं प्रखंड के लोगों ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा का पाठ पढ़ाने वाले लोग ही जब पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएंगे तो किस पर विश्वास किया जा सकता है। लोगों ने कहा कि जो भी दोषी हो उन्हें सख्त सजा दी जाए। वहीं मामले को लेकर रेंजर रामचंद्रा पासवान ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र में लकड़ी पाए जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच करते हुए विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पत्थर लोड हाइवा की चपेट में आने से खलासी की मौत
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी-हिरणपुर मुख्य पथ पर एक पत्थर लोड हाइवा की चपेट में आकर एक खलासी की मौत हो गई। मृतक खलासी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव निवासी सईबुर शेख (26) के रूप में की गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी। बताया गया कि हाइवा संख्या जेएच 16 जी 1500 से खलासी कुचला। घटना के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना संबंधित थाना को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल भेजा।
प्रोजेक्ट परख के तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बीच मॉडल प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण
-गणतंत्र दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर हुई चर्चा
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित की गई। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान डीसी ने कई दिशा- निर्देश दिए। डीसी ने जनता दरबार का भी आयोजन किया। वहीं प्रोजेक्ट परख के तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बीच मॉडल प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षार्थियों की तैयारी के बाबत कई दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की। बताया कि इस वर्ष मतदाता दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़, साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा एवं वोटर आईडी के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में अपलोड किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव 2024 में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाता, फर्स्ट टाइम वोटर, आरओ एवं एआरओ, निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 10 दिन पूर्व ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा। वहीं डीसी और एसपी ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलायी।
जिविसेप्रा की ओर से जिला स्तरीय चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया ने शहर स्थित जिदातो गर्ल्स हाईस्कूल में जिला स्तरीय चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सभी प्रखंडों के विभिन स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला और वाद विवाद के जरिए समाज में बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज प्रथा समेत कई सामाजिक बुराई के विरोध में समझाने को लेकर जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार गुड़िया ने उनकी प्रतिभा और उत्साह की सराहना करते हुए संबोधित किया। अपने लक्ष्य तक पहुंचने को लेकर चित्रकला, निबंध, वाद विवाद के जिला स्तरीय प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागी का नाम नामांकित किया गया ताकि उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा सके। जिसमें जिला स्तरीय चुने गए चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कुमारी, राज प्लस टू उच्च विद्यालय द्वितीय स्थान, राजवीर साहा जिदातो इंटरमीडिएट कॉलेज, तृतीय स्थान सुहाना खातून, अपग्रेड उच्च विद्यालय नबीनगर, निबंध में प्रथम स्थान शियाश्री कुमारी, रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय, द्वितीय स्थान श्रेया दास जिदातो बालिका उच्च विद्यालय समेत वाद विवाद में चुने गए प्रतिभागी का नाम नामांकित किया गया है ताकि उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा सके।
तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत सोनाजोड़ी स्थित मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के विधानसभा महासचिव आबूतालाहा ने किया। फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। उद्घाटन मैच गोकुलपुर और खेजुरदंगा के बीच खेला गया। आबूतालाहा ने कहा कि झारखंड में फुटबॉल खेल आदिवासियों सहित सभी वर्गों में बहुत प्रचलित है। मौके पर कमेटी अध्यक्ष संतोष हांसदा, सचिव सकल किस्कू, उपाध्यक्ष मझल किस्कू, रॉबिन हांसदा, पूर्व उपमुखिया सफीक अंसारी सहित दर्शक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।