जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत धर्मपुर मोहल्ला स्थित नवनिर्माण बरनवाल धर्मशाला परिसर में गुरु पूर्णिमा पर रविवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं पतंजलि योग समिति शाखा देवघर के सौजन्य से नियमित रूप से संचालित नि:शुल्क योग कक्षा सदस्यों ने भारत स्वाभिमान के प्रांतीय सदस्य अनुज कुमार त्यागी एवं सोशल मीडिया प्रभारी सुमित सौरव की उपस्थिति में औषधी युक्त हवन यज्ञ संपन्न हुआ। इस औषधि युक्त हवन में महिलाओं सहित दर्जनों की संख्या में गुरु निष्ठ पुरषों ने भाग लिया।इस हवन यज्ञ से आस-पास का वातावरण शुद्ध हो गया। उपस्थित सदस्यों ने कहा अध्यात्मिक योगगुरु अलग अलग हो सकते हैं लेकिन विश्व योग गुरु बाबा रामदेव ही है। इस हवन यज्ञ को सफल बनाने में योग शिक्षक नंदकिशोर बरनवाल, गुरु प्रसाद, गुरुदेव, इंद्रजीत, ओमप्रकाश, बीएल मुकेश, संत प्रसाद, गोपाल बरनवाल,योग शिक्षिका सरिता बरनवाल, पूनम देवी, रीता देवी, लक्ष्मी देवी, महिमा देवी, रेखा देवी, रंजू देवी, मंजू देवी, रीता देवी, झुनकी देवी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
शादी की नीयत से नाबालिग को भगाया
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत रामबाग निवासी के भाड़े मकान में मां एवं भाई के साथ रह रही एक नाबालिग को कतिपय व्यक्ति द्वारा शादी की नीयत से बहला फुसलाकर कर चंपत होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नाबालिग की मां ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह देवीपुर थाना क्षेत्र के शेरूखा गांव की स्थायी निवासी है और वर्तमान में जसीडीह के रामबाग स्थित एक मकान में विगत पांच वर्षों से भाड़े पर रह रही है। साथ में उसका एक लड़का और नाबालिग बेटी रहती थी। लड़की जसीडीह स्थित पागल बाबा स्कूल के वर्ग छठा में पढ़ती है। 15 जुलाई को पुत्री सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकली और शाम चार बजे तक वापस लौट कर घर नहीं आई। इसके बाद पुत्री की खोजबीन करने लगी और स्कूल के मास्टर से पूछने पर वह बताया कि आज बेटी स्कूल नहीं आयी िाी। 17 जुलाई को पता चला कि देवघर जिला अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के ग्राम लेटवा के संथाल टोला निवासी सुंदर टुडू का पुत्र कैलाश टुडू उसकी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर कर ले गया है। मां ने आगे कहा कि उसे आशंका है कि कैलाश उसकी नाबालिग पुत्री के साथ अप्रिय घटना कर सकता है। पुलिस ने मां के आवेदन पर जसीडीह थाना में कैलास के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
गायत्री शक्तिपीठ में नौ कुंडीय यज्ञ के साथ मनाया गया गुरु पुर्णिमा
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह देवघर मुख्य मार्ग स्थित डाबर ग्राम पुलिस लाइन के समीप गायत्री शक्तिपीठ देवघर में रविवार को नौ कुण्डीय यज्ञ के साथ गुरु पुर्णिमा मनाया गया। इस अवसर पर कर्मकांड शांति कुंज, हरिद्वार के प्रतिनिधि बुधन भाई एवं गौतम भाई के द्वारा नौ कुंडीय यज्ञ कराया गया। पांच पालियों में कुल 456 परिजनों ने हवन पूजन किया। इस कार्यक्रम में नौ दीक्षा संस्कार, नौ यज्ञोपवीत संस्कार, तीन बिद्धारंभ संस्कार, एक मुंडन संस्कार हुआ। बुधन भाई ने बताया कि गुरू कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक शक्ति होती है। वे शिष्यों को भटकने से बचाते हुए अध्यात्म की सही राह पर चलने की प्रेरणा एवं शक्ति प्रदान करते हैं। सदगुरु के अनुसार समाज की सेवा ही सच्ची ईश्वर भक्ति है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी महेन्द्र प्रसाद यादव, जिला समन्वयक वरुण कुमार, उदय सिंह, राम प्रसाद यादव, फागू मंडल, सुरेश सिंह, ब्रह्मचारी, सबिता रानी, निशा कुमारी, बबिता देवी, सुनिल कुमार आदि ने योगदान दिया।
पटरी पर मिली महिला की लाश
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत पर्वतपुर गांव के समीप एवं जसीडीह मधुपुर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को एक 55 वर्षीया महिला वर्ष की लाश मिली। सूचना पाकर जसीडीह थाना के एएसआई शशिभूषण राय पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही घटनास्थल की छानबीन कर शव को कब्जे में कर लिया एवं कानून प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि उक्त महिला की किसी ट्रेन के नीचे आ जाने से कटकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान के लिए छानबीन में जुटी है।
भाजपा नेताओं ने किया गुरूजनों का सम्मान
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुजनों का सम्मान किया गया। जिसमें सत्संग कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नागेश्वर शर्मा, डॉ प्रकाश कुमार सिंह, प्रदीप भैया जी महाराज, प्रो ललित देव, उपेंद्र कुमार सिंह आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। सम्मान करने वाले में भाजपा जिला मंत्री डॉ राजीव रंजन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया, नगर मंत्री रमेश राय, ओबीसी मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी उमाशंकर प्रजापति, रंजीत झा मुख्य रूप से उपस्थित थे।