नाला। संवाददाता। मध्य विद्यालय नाला में गुरू गोष्ठी सह समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्किल मरांडी ने की। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही, शिक्षक-शिक्षिकाओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस क्रम में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद, न्यू अकाउंट लिस्ट 2024-25 ई कल्याण, यू डाइस प्रोग्राम, वर्गवार कोटीवार नामांकन, एसएमसी पूर्णगठन, टीचर बायोमेट्रिक एटेंडेन्स सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही एमडीएम मासिक प्रतिवेदन प्रत्येक माह के 1 तारीख को उपलब्ध कराने तथा रसोईया की अनुपस्थिति विवरणी प्रत्येक माह के 2 तारीख को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में एसएमसी बैठक प्रत्येक माह के 25 तारीख को करने का निर्देश दिया गया तथा जिन विद्यालयों द्वारा स्कूल एनुअल डाटा 2024-25 उपलब्ध नहीं कराई गई है, उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यानंद गोरांई, प्रखंड साधन सेवी सुनिल मंडल, संकुल साधन सेवी परिमल मंडल, समर लायेक, बिधान चन्द्र साधु, रासबिहारी झा, समिर चन्द्र महतो, हरिशंकर मंडल, परेश चन्द्र मंडल, शिक्षक राधाबिनोद मंडल, बैद्यनाथ पाल, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने को लेकर बनी रणनीति
जामताड़ा। संवाददाता। रविवार को भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाला मंडल स्थित गोपालपुर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी युवा नेता सींटू सिंह के नेतृत्व में नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल का भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में नाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाई। भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा युवा नेता सिटू सिंह के विशेष आमंत्रण पर नाला मंडल स्थित गोपालपुर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम भाजपा पदाधिकारीगण एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विशेष मंत्रणा कर रणनीति बनाई गई। नाला विधानसभा क्षेत्र से आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारी गण आश्वस्त है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनेगी। नाला विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्तागण तन मन और समर्पण की भाव से संगठन के लिए कार्य करते आ रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप लोकसभा चुनाव में नाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली थी। इस बार विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम, खेरा भाजपा मंडल अध्यक्ष निपेन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तापस भट्टाचार्य, राजू राय, निरंजन मंडल, गिरधारी ठाकुर, निवास यादव सहित तमाम भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
तीसरी सोमवारी को शिवालय में उमड़ा शिव भक्तों की भीड़
बोलबम व हर-हर महादेव के गूंज से भक्तिमय बना रहा माहौल
नाला। संवाददाता। सावन के तीसरे सोमवार को नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्दमेश्वर महादेव, गेड़िया स्थित कालींजर सहित क्षेत्र के लगभग सभी शिवालयों में पूजा और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। क्षेत्र के व्रतियों ने उपवास रखकर भगवान शंकर को जल चढ़ाया। शिव भगवान को प्रसन्न करने के लिए सावन माह को अति पवित्र माना जाता है। मान्यता है कि इस पवित्र माह में भगवान शिव भक्तों की पुकार सुनने तथा मनोकामना पूरा करने के लिए मंदिर में विराजमान होते हैं। विशेषकर क्षेत्र स्थित देवलेश्वर महादेव के दरबार में प्रात: चार बजे से ही गेरुआ वस्त्र धारी कांवरियों की भीड़ उमड़ी। बोलबम और हर-हर महादेव जैसे धार्मिक स्लोगन अहर्निश गूंजते रहने से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। इधर सूर्योदय के साथ साथ संकल्प पूजा करवाने के लिए महिला पुरुष यात्री कतार में खड़े हुए। वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार, भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए फूल, फल, बेलपत्र और नैवेद्य अर्पण करते हुए पंडाओं के माध्यम से संकल्प पूजा करवाते हैं। यही कारण है कि मंदिर के अंदर यात्रियों की पूजा अर्चना के लिए एकाधिक पुजारी होते हैं। जानकारी हो कि इस सोमवार को अपेक्षाकृत अधिक भीड़ उमड़ी जिसे नियंत्रण करने तथा शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल करने के लिए मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्य तथा पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखे।
तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने किया दूबे बाबा की पूजा
बिंदापाथर। संवाददाता। बांग्ला सावन के पावन माह के तृतीय सोमवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बंदरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित अति प्राचीन दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। मंदिर के पंडा बलहरी पंडा के सानिध्य में वैदिक रीति रिवाज से वार्षिक पूजा को शांति पूर्ण से संपन्न करवाया गया। वार्षिक पूजा को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में श्रद्धा भक्ति और अपार उत्साह बना रहा। पूजा के अवसर पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के मुख्य पूजारी विष्णुकान्त पंडा ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान के साथ दूध, पवित्र जल से अभिषेक किया। निर्धारित कर्मकांड के अनुसार, जनेऊ, पान, सुपारी, नवेद्य व खीर प्रसाद चढ़ा कर दुबे बाबा की पूजा किया गया। वार्षिक पूजा के दौरान श्रद्धालु एवं भक्तों के द्वारा लाये गये दूध, अरवा चावल, चीनी से खीर तैयार कर दुबे बाबा को समर्पित करने के उपरान्त ब्राह्मण भोजन करवाया गया तथा श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो उठा। मालूम हो की दूबे बाबा रूदावतार के रूप में पूजे जाते है। संकल्प पूजा के साथ साथ मन्नत मांगी जाती है। भक्तगण विषैले जीवों से रक्षा के लिए दुबेबाबा की अराधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है। माना जाता है कि बाबा का सिर्फ नीर पिला देने से ही विष का प्रभाव खत्म हो जाता है। यहां हर सोमवार बाबा दुबे की पूजा-अर्चना के लिए भक्त पहुंचते है। यहां पर मांगी हुई मनोकामना बहुत जल्द पूरी होती है। यही कारण है कि यहां पहंुचने वाले भक्त दूर से ही श्रद्धा से नतमस्तक हो जाते हैं।
उपायुक्त ने किया प्रश्न व ध्यानाकर्षण यात्रा की बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। झारखण्ड विधानसभा की विशेष समिति प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण की प्रस्तावित स्थल अध्ययन यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि झारखण्ड विधानसभा की विशेष समिति प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण की 4 अगस्त से दस अगस्त तक खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, सरायकेला,-खरसांवा, रामगढ़, कोडरमा, धनबाद, जामताड़ा एवं दुमका जिलों का स्थल अध्ययन यात्रा संलग्न कार्यक्रम के अनुसार करेंगी, जिसमें विशेष समिति प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण जिला मुख्यालयों में होने वाली बैठकों में विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित विषय पर कार्य करने वाले एजेंसी के समक्ष प्रतिनिधि के साथ संलग्न एजेण्डा पर विचार-विमर्श एवं आवश्यकतानुसार स्थल निरीक्षण करेंगी।
यात्रा के दौरान समिति का जामताड़ा में 08 अगस्त को जामताड़ा जिले का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें समिति द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया जाएगा, जिसमें जिले में पाईप लाईन बिछाने से सम्बन्धित अद्यतन प्रतिवेदन, जिले में सिवरेज ड्रेनेज को लेकर सड़क खोदने से सम्बन्धित अद्यतन जानकारी, जिले में पाईप लाईन बिछाने तथा सिवरेज ड्रेनेज के लिए सड़क खोदने के पश्चात सड़क को पूर्ववत स्थिति में जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण इलाके में पाईप लाईन बिछाने से सम्बन्धित अद्यतन जानकारी, नगर निकाय की ओर से पाईप लाईन बिछाने एवं सिवरेज ड्रेनेज से सम्बन्धित कार्यों के उपरांत उसे पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए अद्यतन जानकारी लिया जायेगा। इस संबंध में उपायुक्त ने निर्देश देते सभी प्रतिवेदन को ससमय तैयार करने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
उपायुक्त ने की विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर बैठक
जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति व परंपरा की झलक देखने को मिलेगी : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त कुमुद सहाय ने आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर लाभुकों के बीच वनाधिकार पट्टा के वितरण के अलावा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा। वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का योजना होगा, जिसमें आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारी को आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कीर्तिबाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, एलडीएम राजेश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर तीसरे दिन शिविर से मायूस लौटी महिलाएं
मिहिजाम। संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र हांसीपहाड़ी स्थित नगर भवन में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर तीसरे दिन शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे महिलाएं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शामिल हुई। लेकिन दुर्भाग्यवश शिविर में योजना का साइट नहीं खुलने के कारण महिलाओं को सुबह से शाम तक शिविर में मौजूद रहने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ा। कई महिलाएं घर के कामों को छोड़कर गई थी तो कई महिलाएं अपने बच्चों को घर में छोड़कर गई थी। दिनभर भूखे प्यासे रहने के बाद भी खाली हाथ लौटने से महिलाएं काफी मायूस नजर आई। योजना से संबंधित कई कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मी बैठे नजर आए।