- विरोध में 19 को पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं पार्टी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक पर्यवेक्षक धनंजय पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ। बैठक में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान के बारे में दिए गए गलत बयानबाजी को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक के माध्यम से संविधान रक्षक दिवस 19 जनवरी को मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत करौ चंडी ताला से पदयात्रा निकाल कर डुमरतर गांव में स्थित अंबेदकर की प्रतिमा में जाकर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में करौं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेदकर के साथ केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा जिस प्रकार बयान दिया गया वह काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आज संविधान के तहत हमें बोलने एवं अन्य प्रकार का अधिकार मिला है, इसलिए प्रखंड कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश के आलोक में कार्यक्रम दिया जा रहा है। मौके पर अजीत पंडित, राजीव कुमार चौधरी, कीर्तन तुरी, भूदेव तुरी, भीम तुरी, मनोज कुमार यादव, चंद्रदेव दास, बाबूराम यादव, सत्यनारायण तुरी, खुशबू कुमारी, सुंदर तुरी, बालो मंडल, भुनेश्वर यादव शहीद दर्जनों कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता बैठक में मौजूद थे।
युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में समाज सुधारक विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रुप में मनायी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्वामी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि विवेकानंद कि जयंती हम युवा दिवस के रुप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि विवेकानंद अन्याय व अंधविश्वास के विरुद्ध हमेशा खड़ा रहते थे। उन्होंने कहा था कि हर तरह के जुल्म व अत्याचार का खात्मा करना इस युग के युवाओं का नैतिक व सामाजिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा था कि भूखों के समक्ष भगवान की बात करना उनका अपमान करना है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश युवाओं का देश है। इस देश में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। युवा ही देश के कर्णधार है और इनके दायित्व बढ़े हैं। मौजूदा स्थिति से निजात दिलाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत है। समाज और देश की बेहतरी के लिए वैज्ञानिक व तार्किक सोच के साथ जात-पात, ऊंच-नीच की भावना से ऊपर उठकर जनहित व देशहित में काम करना है। विवेकानंद ने युवाओं को आह्वान कर कहा था कि आगे बढ़ो, आगे बढ़ते ही रहना है, पीछे हटना नहीं है। अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
स्वामी जी के आदर्शों को जीवन में करें आत्मसात : प्राचार्य
- युवा दिवस पर अभाविप ने स्कूली बच्चों के बीच प्रश्न मंच प्रतियोगिता का किया आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय महेन्द्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मे मनाया गया। विद्यार्थी परिषद द्वारा महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अटल टिंकरिंग लैब में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मधुस्थली विद्यापीठ, कॉर्मेल स्कूल, अंची देवी सर्राफ, रेड कारपेट और न्यू सेंट जेवियर्स स्कूल के तीन-तीन बच्चों की टीम ने भाग लिया।
महेंद्र मुनि के सभागार में स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप जलाकर और पुष्पार्चन कर मधुपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती, महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा, देवघर, जामताड़ा के विभाग संयोजक अंकित सिंह, मधुपुर नगर मंत्री सूरज मिश्रा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
मौके पर देवघर जामताड़ा के संयोजक अंकित सिंह ने कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी दी और युवाओं का आह्वान किया कि वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में अपना सहयोग और समर्थन दे। मौके पर मदन मोहन मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और समय की मांग है कि विवेकानंद जी के पथ पर चलते हुए आज की युवा पीढ़ी चरित्र निर्माण का कार्य करें। उन्होंने विवेकानंद के संघर्ष और शिकागो सम्मेलन के कई अन्य प्रसंग सुनाए। मुख्य अतिथि मधुपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक व्यक्ति का नाम नहीं अपितु एक प्रेरणा का नाम है। उनके द्वारा कहा गया एक-एक शब्द हमारे जीवन की सफलता के सूत्र है। आज हमें उनके जीवन से सीखने के लिए बहुत है लेकिन हम जितना सीखें उतना करें तभी युवा पीढ़ी सबल हो पाएगी और यह देश समृद्ध होगा।
प्रश्न मंच की प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को प्रथम, कार्मेल स्कूल को द्वितीय और न्यू सेंट जेवियर स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने पुरस्कार देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अन्य विद्यालय के प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रश्न मंच की प्रतियोगिता को सफल बनाने में गौतम कुमार, प्रमोद कुमार एवं प्रतीक चटर्जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य सुमित यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
माउंट लिटेरा जी स्कूल का मना स्थापना दिवस
- सिदो कान्हू मुर्मू विवि दुमका के कुलपति बतौर मुख्यअतिथि हुए शामिल
मोहनपुर। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को माउंट लिटेरा जी स्कूल का 10वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यअतिथि सिदो कान्हू मुर्मू विवि के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह, रजिस्टार राजीव कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ एनडी मिश्रा, डॉ डी तिवारी, मुक्तिनाथ सिंह विष्णु प्रभाकर, दैनिक जागरण देवघर कार्यालय के प्रभारी आरसी सिन्हा एवं विद्यालय के चेयरमैन निरंजन सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कुलपति ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास के बदौलत ही बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। जरुरत है अच्छी शिक्षा के साथ साथ रूचिकर क्षेत्र में कदम बढ़ाने की। बच्चों अपने अंदर की अभिरुचि को पहचाने और उसी क्षेत्र में अपना विकास करें। बच्चे आकाश की ऊंचाई का स्पर्श करें, विद्यालय की भी ऐसी ही कामना है। बच्चे रोजगार प्राप्त करने नहीं रोजगार देने के अवसर पर काम करें। विद्यालय प्रबंधन, अभिवावक और बच्चों से अपील है कि शिक्षा और सर्वांगीण विकास के साथ अच्छे नागरिक बने, माता-पिता का मान सम्मान करें, पर्यावरण की रक्षा करें। कहा कि विद्यालय के चेयरमैन बधाई के पात्र हैं कि उन्हें कुछ आगे करने की हमेशा जिज्ञासा रहती है। कहा कि निश्चित रूप से विद्यालय ने बहुत प्रगति की है। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथि का मन मोह लिया। कार्यक्रम में काफी संख्या में बच्चे, अभिभावक एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
इंटक कांग्रेस ने मनाया प्रियंका गांधी का जन्मदिन
मारगोमुंडा/संवाददाता। देवघर जिला इंटक कांग्रेस द्वारा कांग्रेस महासचिव सह लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी 53वां जन्मदिन इंटक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत कुमार मिश्रा एवं मार्गोमुंडा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण के नेतृत्व रविवार को टिकोपहाड़ी में मनाया गया। इस अवसर पर वनभोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला देवी, जिला उपाध्यक्ष गोल्डी खान, सचिव हदीस अंसारी, तस्लीम अंसारी, नेमूल अंसारी, जेंटुल अंसारी, मनोज पंडित, नाजिम खान, नसरुल अंसारी, मो समीउद्दीन उर्फ मोहन, मगरिब अंसारी आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
करौं पुलिस ने पकड़ा अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के करौं थाना क्षेत्र के अजय नदी के बाग जोरिया घाट से अवैध बालू लेकर जाते ट्रैक्टर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा। घटना के बारे में बताया जाता है की गुप्त सूचना पर करौं थाना प्रभारी विपिन कुमार पुलिस बल के साथ नदी घाट पहुंचे थे। तब तक ट्रैक्टर निकल गया था। पुलिस ने पीछा कर गोविंदपुर गांव के पास ट्रैक्टर को पकड़ा। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गयी है।
अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है। हर रोज विभिन्न विभिन्न नदी घाटों से सैकड़ों ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू का उठाव कर थाना क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर पुलिस प्रशासन को चकमा देकर बेखौफ दौड़ती है और बालू कई जिलों में ले जाकर खपाती है। हालांकि कभी कभार स्थानीय पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर एका-दुक्का अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर पकड़ कर थाना लाया जाता है। फिर विभागीय के मामूली चलान पर ट्रैक्टर छूट कर आते ही माफिया द्वारा अवैध रूप से बालू उठाने में जुट जाते हैं। जिसकी रोकथाम को लेकर रविवार को मार्गोमुंडा थाना प्रभारी तरुण बाखला ने अभियान के तहत अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पिपरा लहरजोरी सड़क पर पकड़कर थाना लाया।
परिवार कल्याण दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर चितरा में लाभार्थी महिलाओं को किया गया पुरस्कृत
चितरा/संवाददाता। परिवार कल्याण दिवस पर चितरा के हाटतल्ला स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थी महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अनुपमा लकड़ा और फैमिली प्लैनिंग फेसिलेटर राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि झारखंड सरकार के परिवार कल्याण दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर चितरा में महिलाओं के बंध्याकरण और पुरुषों के नसबंदी के इच्छुक लाभार्थी को पुरस्कृत किया जाना है। साथ ही सहिया को भी प्रोत्साहन राशि दी गई है। कहा कि जिन परिवार में शादी के 2 साल तक पहला बच्चा और पहले बच्चे और दूसरे बच्चे के बीच 3 साल का अंतर होता है उसे ही लाभार्थी मानकर पुरस्कृत किया जाता है। कहा कि यह जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने की एक मुहिम सरकार द्वारा चलाई जा रही है। साथ ही कैंप के माध्यम से मां और बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जाती है । वहीं आगे बताया कि प्रत्येक सोमवार और शनिवार को उपस्वास्थ्य केंद्र सारठ में महिलाओं के बंध्याकरण और पुरुषों के नसबंदी का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से दो हजार रुपए और नसबंदी कराने वाले पुरुष को तीन हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इस शिविर के माध्यम लाभार्थी पवीता देवी और अनु देवी को पुरस्कृत किया गया है। मौके पर सहिया साथी मीनाक्षी, सहिया आलो देवी, प्रतिमा देवी, मंजू हेम्ब्रम, गोगोनी हेम्ब्रम, पूर्णी देवी, राधा देवी, डेजी देवी, सुभद्रा देवी, सीता देवी, रोशनी मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे।
जमुआ में मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन
चितरा/संवाददाता। जमुआ पंचायत के जोरिया किनारे पंचायत समिति सदस्य बबलू महतो द्वारा मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर मिलन समारोह में पालोजोरी अंचल के बीपीआरओ सह प्रभारी एमओ सुभाष चंद्र राय, उपप्रमुख सुशील साधु मजदूर नेता अरुण कुमार महतो, विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। मौके पर बीपीआरओ सुभाष चंद्र राय ने कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। वहीं पंचायत समिति सदस्य बबलू महतो ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनाई। साथ ही मजदूर नेता अरुण कुमार महतो ने लोगों से चर्चा के दौरान जैविक खेती पर जोर देते हुए बाजरा, मड़ुआ की खेती के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी ओर लोगों ने वनभोज का भी आनंद लिया। मौके पर प्रदीप महतो, बिनोद महतो, नरसिंह महतो, मंटू गिरि, मुकेश तांती, अंगद महतो, बाली दास, शैलेंद्र महतो, विक्की वर्मा, सरोज कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, राजन महतो, विकास महतो, कुंदन महतो, अनूप कुमार महतो, सुनील महतो, किंकर रजवार, कालीचरण दास, गंगाधर महतो, दशरथ दास सहित अन्य उपस्थित थे।
आदिवासी बहुल गांवों में सोहराय पर्व की धूम
चितरा/संवाददाता। आदिवासी समुदाय का प्रकृति एवं कृषि से जुड़ा पांच दिवसीय त्यौहार सोहराय को लेकर धूम है। गांव-गांव में मांदर की थाप के बीच नृत्य, गीत से माहौल आनंदमय बना हुआ है। बता दें कि प्रथम दिन नहाय खाय के साथ सोहराय पर्व शुरू हुआ। इसके बाद प्रतिदिन आदिवासी रीति रिवाजों के विभिन्न अनुष्ठान किया जा रहा है और प्रकृति की रक्षा, कृषि कार्य को बढ़ाया देने की शपथ के साथ मरांग बुरु देवी देवता की पूजा अर्चना की जा रही है। साथ मवेशियों का भी विधिवत पूजा करने की परंपरा रहती है। इसी क्रम सोहराय पर्व के तीसरे दिन रविवार को आदिवासी समुदाय द्वारा खूंटा पूजा की गई। इस अवसर पर कोलियरी क्षेत्र के जमनीटांड़ गांव में आदिवासी महिलाएं गोल घेरे बनाकर मांदर के थाप के बीच पारंपरिक गीत गाते हुए नृत्य किया। इस सोहराय पर्व का समापन मकर संक्रांति के दिन संपन्न होगा। मालूम हो कि क्षेत्र के पलमा, जमुआ, मुर्गाबनी, बाराटांड, बिसमाडीह, माथाटांड़ सहित विभिन्न आदिवासी बहुल गांव में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। मौके पर राजाधान टुडू, दिलीप टुडू, झाबी हांसदा, विजय सोरेन, बीरू मरांडी, विशेश्वर मरांडी, संजय हेंब्रम, बसंत टुडू, जिमी मझियान, पूजा हेंब्रम, मर्सिला मरांडी, महारानी किस्कू, सुभाद्री मरांडी, सिमरन सोरेन आदि मौजूद थे।
शैक्षिक भ्रमण वाहन को किया गया रवाना
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के मगडीहा पंचायत के मुखिया शंकर कुमार मिस्त्री ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण वाहन को रवाना किया। इसको लेकर
रविवार को संकुल क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मगडीहा के छात्र-छात्राओं प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक की मौजूदगी में एक दिवसीय भ्रमण को निकले। वही इसको लेकर प्रमुख प्रतिनिधि ललित यादव और मगडीहा पंचायत के मुखिया शंकर मिस्त्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक त्रिलोकी राउत, शिक्षक शैलेश ठाकुर, जनार्दन हांसदा, तरुण सिंह नंदलाल साह, आलोक कुमार ने बताया कि स्कूल के छात्राओं के साथ एकदिवसीय भ्रमण को निकले वह पकृति के मनोरम स्थल में पिकनिक का आनंद भी उठाया।
रेडक्रॉस सोसायटी पालोजोरी के सदस्य मिले विधायक से
- सामाजिक सेवा के लिए मिलकर काम करने का लिया संकल्प
पालोजोरी/संवाददाता। रेडक्रॉस सोसायटी पालोजोरी शाखा के सदस्य सोसायटी के संयोजक श्रीकांत मंडल के नेतृत्व में रविवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह से मिले। नए साल की बधाई देते हुए सोसायटी के सदस्यों ने उन्हें पालोजोरी शाखा में आमंत्रित किया। विधायक ने इसी माह वहां जाने का भरोसा दिया। सोसायटी के सदस्यों ने विधायक से मिलकर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में मिलकर काम करने का संकल्प लिया। मौके पर आनंद दे, संजीत वर्णवाल, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।