- कांग्रेसी नेता ने सीओ को दिया आवेदन
सारठ/संवाददाता। सारठ अंचल के अंतर्गत झगराही गांव के झगराही मोड़ के मुख्य सड़क के पास गोचर जमीन का कब्जा कर उस पर घर बनाने को ले देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव सुभाषचंद्र मंडल ने मंगलवार को सारठ अंचल अधिकारी कृष्ण चन्द्र सिंह मुंडा को आवेदन देकर गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की शिकायत की है। ताकि मवेशियों को चरने वाले जमीन को अतिक्रमण होने से बचाया जा सके। कांग्रेस नेता श्री मंडल के शिकायत पर सीओ सारठ ने विधिसम्मत गोचर जमीन पर कार्रवाई करते हुए मुक्त कराने का आश्वासन दिया।
मानक परिषद प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
मधुपुर/संवाददाता। विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित मानक परिषद की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज मंगलवार को समापन हो गया। महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे इस कार्यशाला में झारखंड प्रांत के विभिन्न भागों से आए प्रधानाचार्यों और प्रधानाचार्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। छ: सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय के गुणवत्ता विकास हेतु कई बिंदुओं और संकेतको पर प्रशिक्षण दिया गया। मानक परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि इस कार्यशाला से पूरे झारखंड प्रांत में एक नए सिरे से गुणवत्ता विकास पर बल दिया जाएगा तथा विद्या भारती के विद्यालयों में मानक परिषद द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाएगा । इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहेगा और इस प्रशिक्षण के बाद होने वाले सुधार और कार्यान्वयन का फीडबैक भी लिया जाएगा। आज बढ़ती चुनौतियों के बीच शिक्षा में गुणवत्ता का महत्व बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए सजग और सचेत होकर हमें चिंतन मंथन करते हुए शिक्षा को एक नई दिशा और दशा प्रदान करनी ही होगी। कार्यशाला के एक सत्र में गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा और कुमार विमलेश ने भी प्रशिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
कार्यशाला के दूसरे दिन समापन समारोह का आयोजन विद्यालय के सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णकालिक कार्यकर्ता और धनबाद विभाग के प्रमुख विवेक नयन पांडे ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि हमें छोटी-छोटी बातों पर भी गहराई से विचार करना चाहिए और छोटी गलतियों पर तुरंत सुधारात्मक विचार होना चाहिए। छोटी गलतियों के सुधार से बड़ी गलतियां होनी बंद हो जाएंगी और जिस उद्देश्य से हम शिक्षा प्रदान कर रहे हैं अपने उद्देश्य में सफल हो जाएंगे। इन्होंने कई गलतियां की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि अगर तुरंत सुधार की प्रक्रिया अपनाई जाए तो निश्चित रूप से अच्छा परिणाम आएगा। बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि विवेकानंद ने शिक्षा के महत्व को बड़ी बारीकी से बताया है। मानक परिषद के द्वारा दिए गए संकेतकों और सुझाव पर अगर हम काम करते हैं तब हम विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत कर सकेंगे। मानक परिषद में शोधऔर अनुसंधान के आधार पर सामग्री तैयार की गई है, जो विद्यालयीय गुणवत्ता के विकास में सहयोगी रही है। बहुत से विद्यालयों में इसका प्रयोग करके देखा गया है जिसका परिणाम उत्तम रहा है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर के प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल और सचिव राजकुमार कोठारी उपस्थित रहे। विद्यालय के संरक्षक मानक चंद्र नाहटा और तेरापंथ ट्रस्ट के विमल कुमार बरडिया ने कार्यशाला की सफलता पर शुभकामना देते हुए बधाई दी है।
टीएससी बैद एकेडमी में श्रीचंद वैद की प्रतिमा का अनावरण
मधुपुर/संवाददाता। शहर के लालगढ़ अवस्थित तारा श्रीचंद बैद एकेडमी परिसर में श्रीचंद बैद की जन्म शताब्दी वर्ष में उनकी प्रतिमा का अनावरण विद्यालय की चेयरमैन तारा बैद, हांगकांग, कनाडा, टोरंटो समेत देशभर आए परिजनों ने ग्यारह पंडितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा, नर्मदा और यमुना के जल व दुग्ध से अभिषेक किया गया। मौके पर विद्यालय के छात्र – छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की चेयरमैन ने श्रीचंद वैद के स्वर्णिम इतिहास को साझा किया। प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य कुमार विक्रम ने विद्यालय की आगामी रूपरेखा और उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में प्रबंधकारिणी सदस्य परमानंद ठाकुर ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। मंच संचालन शिक्षक सुमित सौरभ ने किया। कार्यक्रम में प्रदीप वैद, सुधा बिड़ला, डेली पीपाड़ा, रंजीत दुग्गड, विजयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अनमोल कुमार, आभाष कुमार, संदीप सिंह,सोमनाथ पॉल, चंदन चंचल, अनुभव गोस्वामी, शालिनी कुमारी, प्रिया आचार्या, निकिता साव, भीष्म चौधरी, अवशेष कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सेवानिवृति पर सहायक अध्यापक को दी गयी विदाई
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं मध्य विद्यालय कठमरेखी के सहायक अध्यापक अरविंद सिंह के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह मे शिक्षकों ने अपने को दुखद समय जैसा महसूस किया गया, क्योंकि सहायक अध्यापकों को विभाग द्वारा सेवानिवृत होने के समय कुछ प्राप्त नहीं होना सबसे बड़ी दुखद बात है। सहायक अध्यापकों ने बताया की पूरा समय गुजारने के बाद खाली हाथ सेवानिवृत होना पड़ रहा है।विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुनील राय की देखरेख में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड सहायक अध्यापक संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार यादव ने कहा कि अरविंद सिंह एक ईमानदार शिक्षक थे। जिन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में अमूल चूल परिवर्तन करने के साथ छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षा का अलख जगाया। मंच संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक सुशील सिंह ने किया। विदाई समारोह में उपस्थित सीआरपी उदय राय, प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार यादव, नरेंद्र हेंब्रम,सुकर मुर्मू, रामदेव यादव, दिनेश चौधरी, रघुनाथ रजवार, त्रिपुरारी पांडेय, दीपक कुमार, सुरेश कोल विद्यालय के अध्यक्ष संजय यादव एवम विद्यालय परिवार विदाई समारोह में उपस्थित थे।
इंटरसिटी एक्सप्रेस में हजारों का केन बीयर बरामद
- अवैध रूप से बैटरी बॉक्स मे बिहार ले जाया रहा था बीयर
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर आरपीएफ पोस्ट ने मंगलवार को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस मे अवैध रूप से बिहार ले जा रहे केन बीयर जब्त किया है।
बताया जाता है कि उक्त ट्रेन के कोच संख्या एस-3 के बैटरी बॉक्स में अवैध रूप से केन बीयर ले जाने की गुप्त सूचना यात्रियों ने दी थी। ट्रेन मधुपुर पहुंचते ही ऑन ड्यूटी आरपीएफ एएसआई यू मंडल ने जांच-पड़ताल कर बैक्ट्री बॉक्स से प्लास्टिक थैला में केन बीयर जब्त किया। थैला में कुल 36 पीस केन बीयर था। जिसकी कीमत करीब चार हजार रुपया बतायी गयी है। इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। मामले में किसी तस्कर की गिरफ्तारी की सूचना नही है। जब्त बीयर को उत्पाद विभाग देवघर को सौंप दिया गया है। मामले मंे आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सिंचाई प्रमंडल परिसर से लाखों का पेड़ काटा
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के टिटहिया बांक स्थित सिंचाई प्रमंडल कार्यालय परिसर से लाखों के पेड़ काट लिए गए। पेड़ काटे जाने की भनक किसी को नहीं लगी। रविवार छुट्टी का दिन पेड़ काटकर गाड़ी में लादकर ले गए। करीब आधा दर्जन सागवान का पेड़ काटा गया है। सभी पेड़ को टुकड़ों में काटकर नंबरिंग करके फुट और इंच के हिसाब से गाड़ी मे लोड कर ले जाया गया है। काटे गए पेड़ों की कीमत लाखों में बताया जाता है। बताया जाता हैं की सरकारी संपत्ति को बिना अनुमति से काटा जाना गैर कानूनी है। फिर भी काटने वाले दुस्साहस का परिचय दिया है। सिंचाई कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने पेड़ काटने की जानकारी लेने गए तो उन लोगों को कहा कि ऊपर से आदेश है। सोमवार सुबह जब ड्यूटी करने आए सिंचाई प्रमंडल कर्मियों की जानकारी मिली तो वह लोग भी सन्न रह गए। बताया जाता है कि सिंचाई प्रमंडल सिकटिया टू कार्यालय समेत कॉलोनी परिसर क्वार्टर में मरम्मती का कार्य चल रहा है। कॉलोनी में रह रहे हैं लोगों ने कहा कि जहां से पड़ काटा गया है वहां मरम्मती का कोई काम नहीं होना है। फिर भी चुपचाप पेड़ को काट के ले जाया गया। यह जांच का विषय है। जांच कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की गई है। बताया जाता है कि एक तरफ स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर सरकार ने एक नारा भी दिया है। एक पेड़ एक मां के नाम लगाने की अपील की जा रही है ताकि देश की पर्यावरण और स्वच्छता को बचाया जा सके। वही मधुपुर में हरे भरे लाखों के पेड़े काटकर इस अभियान की धज्जियां उड़ा दी गई है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व गिनाने वाले प्रशासन की इस कारगुजारी से पूरा सिंचाई विभाग कर्मी सन्न है।
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता : सिंचाई प्रमंडल संख्या टू सिकटिया मधुपुर अभिशान तामसोय का कहना है कि पेड़ से कार्यालय के भवन को क्षति पहुंच रहा था। उन्होंने पेड़ की डाली काटने के लिए कहा था न की पेड़ काटने।
नगर परिषद में लोन मेला कल
मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद कार्यालय परिसर मे गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी )घटक-ककक के तहत नावाडीह में निर्मित किफायती आवास परियोजना के आवासों के लिए चयनित लाभुकों को आवास लोन उपलब्ध करवाने के लिए लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है। निकाय क्षेत्र के 11 बैंक जिसमे केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-इन बैंक शाखा के जरिए लाभुकों को गृह ऋण का लाभ लेने से संबंधित अहर्ताओं की जानकारी दी जाएगी । यह कार्यक्रम विशेष तौर पर लाभुकों को लोन देने हेतु नगर कार्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कू के द्वार अपील की जा रही है की आवासीय परियोजना घटक 3 के लोन हेतु इच्छुक लाभुक आवास मेला में गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे नगर परिषद कार्यलय में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।यदि किसी प्रकार का अतिरिक्त या विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नगर परिषद कार्यालय के पीएमएवाई (यू) कोषांग में संपर्क कर सकते हैं।
आदिवासी शिक्षा शास्त्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय बावनबीघा स्थित संवाद परिसर में आदिवासी शिक्षा शास्त्र पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर समाजकर्मी पर्यावरणविद् घनश्याम ने कहा कि शिक्षा का काम है व्यक्ति का निर्माण करना जो परिवर्तन की प्रक्रिया को आगे बढ़ता है। शिक्षा शास्त्र कला है और विज्ञान भी है। जब मानव ज्ञान की तरफ गया तो शब्द आकार लेने लगा। वर्तमान की जो शिक्षा व्यवस्था है, इससे श्रेष्ठ और निकृष्ट दो धारा बनती है। इसमें सर और सर्वेंट का चलन बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में एक शिक्षा पद्धति है वह वंचितों का शिक्षा शास्त्र है। 1960 के दौर में ब्राजील के चिंतक शिक्षा विद पोलो फरेरो ने इसी तकनीक पर काम किया और 45 दिनों में 300 वंचितों को शिक्षित कर दिखाया। कहां की शिक्षा शास्त्र की तीन विधा है शिक्षा का सिद्धांत, शिक्षण का तरीका और मूल्यांकन। चिंतन धारा बदलेगी तो बुनियादी परिवर्तन भी होगा। समता मूलक न्याय पूर्ण समाज के लिए वंचितों की शिक्षा पद्धति को मजबूत करना होगा। आदिवासियों की परंपरा पर सैकड़ों वर्षों से हमले हो रहे हैं। आदिवासी अपनी जीवन शैली, प्रकृति प्रेम, समता मूलक समाज, संस्कृति, सामूहिक निर्णय के बल पर अपनी अलग पहचान बनाए हैं। आदिवासी अपनी परंपरा सभ्यता को पुनर्जीवित करने में जुटे। मौके पर डॉक्टर अनीता गोवा हेंब्रम ने कहा कि आदिवासी शिक्षाशास्त्र को पुनर्जीवित, संरक्षित और प्रचारित करने की जरूरत है। आदिवासी पारंपरिक ज्ञान का दस्तावेजी कारण होना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन अन्ना सोरेन ने किया। मौके पर जामताड़ा, पालोजोरी, मधुपुर, गिरिडीह जिला के 26 प्रतिभागी शामिल हुए।
अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त
मारगोमुंडा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर मंगलवार को मार्गोमुंडा की पुलिस ने पकड़कर थाना लाया। पकड़े गए ट्रैक्टर को लेकर बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर द्वारा जयंती नदी के पट्टाजोरी बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर मधुपुर मार्गोमुंडा के रास्ते जामताड़ा जिला की ओर जा रहे थे। इसी क्रम पुलिस की नजर उक्त ट्रैक्टर पर पड़ा और कोल्हारिया के पास से ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाया। मामले में थाना प्रभारी तरुण बाखला ने बताया कि अग्रसर कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री के आगमन को लेकर विधायक ने की बैठक
- बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने का मिला निर्देश
चितरा/संवाददाता। आगामी 27 सितंबर को थाना क्षेत्र के कुकराहा स्कूल मैदान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आगमन को लेकर मंगलवार को सहरजोरी स्थित ऑडिटोरियम होल में सारठ विधायक रणधीर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधानसभा स्तरीय 376 बूथों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि 27 सितंबर को कुकराहा स्कूल मैदान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आगमन होने जा रहा है। उसकी तैयारी को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। कहा कि मंत्री गिरिराज सिंह के कार्यक्रम में पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को विशाल एवं भव्य बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर पंकज भदोरिया, मंडल अध्यक्ष अशोक हजारी, शेखर सिंह, देबू पोद्दार, कामदेव यादव, पिंटू हालदार, त्रिवेणी मंडल, रवि तिवारी, सुकुमार मंडल, जगन्नाथ रवानी, रणवीर सिंह, आशीष रूज, रविंद्र रूज, सदाशिव हांसदा, भूदेव मंडल, शेखर सिंह, टिंकू सिंह, राजीव महतो, अलीमुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, जयदेव साह, श्यामल सिंह, सुभाष दास, कामदेव मिर्धा, चुन्नू कोल, पप्पू राय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
ग्राम पंचायत बगदाहा में हुआ सरकार आपके द्वार का समापन
- बीडीओ ने ग्रामीणों को किया प्रेरित
पालोजोरी/संवाददाता। पिछले 30 अगस्त से शुरू हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन मंगलवार को ग्राम पंचायत बगदाहा में हुआ। पंचायत सचिवालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन बीडीओ अमीर हमजा, जिप सदस्य मिसिर हांसदा, मुखिया गोलक बिहारी यादव ने किया। कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों का विभिन्न विभागों का काम हो रहा है। सभी पंचायतों में आवास योजनाएं स्वीकृत की जा रहीं हैं। पेंशन स्वीकृत किया जा रहा है। अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न स्टॉल का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए गए। तीन गर्भवती की गोदभराई बीडीओ के द्वारा की गई। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। मौके पर प्रभारी बीपीआरओ सुभाष राय, आयुष चिकित्सक डॉ. मंजूर आलम, पंसस सोनी देवी, प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु, 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सत्तार, युधिष्ठिर यादव, रफीक अंसारी, चन्द्रशेखर यादव, प्रकाश यादव, सनाउल अंसारी, दिनेश दत्ता, दीपक सिंह आदि मौजूद थे।
पागल कुत्ते के काटने से गाय की मौत
सारवां/संवाददाता। सारवां के योगबिंधा गांव में पागल कुत्ते के काटने से गाय की मौत हो गयी। उस गाय का दूध खाने से एक ही परिवार के आठ लोग बीमार हो गये। जिन्हें सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया। योगबिंधा के लालू कुमार, विक्रम कुमार, फूलकुमारी, रूबी कुमारी, मूर्ति देवी, अविनाश कुमार, रीता कुमारी, सुकर महतो का इलाज कर उक्त लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन दिया गया। परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले उक्त गाय की मौत हो गयी थी।
विधायल ने किया नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
सारवां/संवाददाता। सारवां प्लस टू हाई स्कूल प्रांगण मंे देर रात को नाइट किकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक बादल पत्रलेख ने किया। युवाओं की हौसला अफजाई करते कहा प्रतिस्पर्धा से ही क्षमता का आकलन होता है। पहला मुकाबला महाकाल डीजे और टीम बादल के बीच खेला गया। छह ओवर के खेल में टीम बादल ने पहले बल्लेवाजी करते 56 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते डीजे ने 5.3 ओवर में ही लक्ष्य को पार कर पहला मुकाबला जीता। आयोजक समिति ने बताया प्रतियोगिता में टीम बादल, महाकाल डीजे, राउतडीह, चिंटू 11, विशनपुर, लोहारडीह, अमित 11, रोहिणी, कोरियासा देवघर, सारठ, रायबांध, पांचुडीह, मंझीलाडीह, देवघर, मधुपुर आदि टीम ने भाग लिया.। संचालन में आयोजन समिति के अनमोल, चंदन, विकास, छोटू, शुभम, साहेब, अमित, चिंटु, नैतिक, बीरू, ओमकार, श्रीकांत यादव आदि युवाओं ने अहम भूमिका निभायी।
आजाद युवा क्लब ने चलाया स्वच्छता अभियान
सारवां/संवाददाता। राष्ट्रीय स्वच्छता सप्ताह के मौके पर आजाद युवा क्लब पहारिया द्वारा हृदयानंद मिश्र की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया। पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा, श्रीकांत सिंह, सचिव मिंटी तांती द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जीवन में स्वच्छता के महत्व की जानकारी के साथ बचाव के लिये स्वच्छता के अहमियत की जानकारी दी। मौके पर बसंत वर्मा, अविनाश वर्मा, सुनील रजक, अनील झा, मुकेश राउत, सूर्यनारायण पंडित, संजय राउत, उमेश राउत,सोनू नापित, अघनू वर्मा,पप्पु राउत, देवू वर्मा, मनोज पंडित, अर्जुन, भीम पंडित आदि आजाद क्लब के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी।