गोड्डा। संवाददाता। गोड्डा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव पदाधिकारी परमानन्द गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित नवनिर्वाचत कार्यकारणी समिति के सभी सदस्यों का अभिवादन किया गया। बैठक में उपस्थित नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत का प्रमाण पत्र चुनाव पदाधिकारी ने दिया। सभी कार्यकारिणी सदस्यों के विचार-विमर्श एवं आपसी सहमती के उपरांत उपरोक्त सातों पदों पर चयन के लिए नाम प्रस्तावित किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए प्रीतम गाडिया के नाम का प्रस्ताव सभी ने एक साथ किया, जिसको सर्व सहमति से श्री गाडिया को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार एवं प्रीतेश नंद, सचिव के लिए मो. कामरान, उपसचिव के लिए विकास टेकरीवाल, मो.महताब आलम, कोषाध्यक्ष के लिए हीरालाल मंडल को सर्वसम्मती से चयना किया गया। शेष सभी 14 सदस्य कार्यकारणी समिति के सदस्य होंगे, जो समिति के सभी प्रकार के कार्यो में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
अध्यक्ष गाडिया ने सभी सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद देते हुए बधाई दी और सभी के साथ एक मजबूत संगठन बनाने की बात कही। हम सभी 230 सदस्यों को साथ मिलाकर व्यवसासियों की प्रगति के लिए सार्थक प्रयास करना है और सभी को मुट्ठी बन कर रहना है, जो हमारे सदस्य है उनके लिए और जो व्यावसाई हमारे सदस्य नहीं है उनके लिए भी समान रूप से कार्य करेंगे और हम सभी मिलकर गोड्डा के विकास में योगदान करेंगे।
बैठक में चुनाव पदाधिकारी परमानंद गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, सोनू सरफराज, प्रकाश अग्रवाल, मुकेश बर्नवाल, श्रवण अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, सुद्धांसु ठाकुर, सुबोध कुमार,चेतन दत्ता, मनीष भावसिंका, अमित साह, पियूष कुमार, अमित प्रसाद साह, प्रवीण कुमार, नलिन बर्नवाल, अफसर जामा आदि उपस्तित थे।
गोड्डा जिला कबड्डी टीम चाईबासा के लिए रवाना
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लेंगे भाग
गोड्डा। संवाददाता। 27 से 28 सितंबर तक चाईबासा के टाउन हॉल मैदान में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गोड्डा से 12 सदस्य टीम गोड्डा से रवाना हो गई। वही टीम में कैप्टन, चंदन कुमार, उपकप्तान अमन कुमार दिव्या आर्यन, शिवम कुमार ठाकुर, शिवम कुमार, पियूष भर्ती, हर्षित कुमार, राजीव रौशन, राजीव कुमार, ओम कुमार, बिमल कुमार, राहुल कुमार शामिल हैं।
मिट्टी की दीवार गिरने से किशोर की हुई मौत
हनवारा। संवाददाता। हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव में मिट्टी का दीवार ढहने से बादल पासवान का 8 वर्षीय पुत्र बलबीर पासवान की मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर जा रहा था। इसी दौरान रोगनी पासवान के मिट्टी की पुरानी दीवाल अचानक पलट गई जिसके चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दीवार पलटने की तेज आवाज सुनकर पड़ोस के लोग पहुंच कर देखें कि एक बच्चा मिट्टी के ढेड़ में दबा हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाकर बच्चे को आनन फानन में निजी क्लीनिक नारायणी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोगनी पासवान के मिट्टी का मकान काफी पुरानी थी। दीवार में कई जगह दरारें आ गई थी। इधर तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी का मकान पूरी तरह जर्जर हो गया था, जो अचानक पलट गई जिसके चपेट में आने से बच्चे की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि बद्री प्रसाद साह घटना स्थल पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही हनवारा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ प्राप्त की। इस दौरान पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने परिजन से लिखित आवेदन लेकर शव परिजन के हवाले कर दिया।
डीसी ने की सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत मलेरिया से बचाव को लेकर समीक्षा बैठक
मलेरिया नियंत्रण के लिए आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें : उपायुक्त
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा
गोड्डा। संवाददाता। गुरूवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत मलेरिया से बचाव को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन, गोड्डा को मलेरिया से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड में विषम भौगोलिक परिस्थितियों और घने जंगलों से आच्छादित होने के कारण बारिश के दिनों में इन क्षेत्रों में मलेरिया के केस बढ़ने की संभावना रहती है। लोगों को मलेरिया से बचाने एवं मलेरिया से नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के पहाड़ी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सिविल सर्जन, गोड्डा को मलेरिया नियंत्रण के लिए आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकि मलेरिया रोग से ग्रसित लोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग की टीम दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के बसाहटों में पहुंच रही है। घने जंगलों एवं नदी-नालों को पारकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं टीम गांवों में पहुंचकर लोगों को मलेरियारोधी दवाईयों के साथ मच्छरदानी का भी वितरण कर रहे हैं। लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए किए जाने वाले आवश्यक उपाय के बारे में लोगों जागरूक भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग पूरी जिम्मेदारी और तत्परता से कार्य करते हुए मलेरिया के रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है। मलेरिया के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गत वर्षों में जहां मलेरिया के अधिक प्रकरण मिले थे, उन ग्रामों में डीडीटी का छिड़काव कराया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत चिन्हित गांवों में लगातार घर घर सर्वेक्षण का कार्य स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया जा रहा है। आरडी किट से लोगों की मलेरिया जांच की जा रही है।
सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंडो में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और अन्य पदाधिकारियो के सहयोग से मलेरिया प्रभावित ग्रामों में लोगों का मलेरिया जांच किया जा रहा है। मलेरिया से बचाव को लेकर पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार कराए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों को मच्छरदानी के उपयोग की सलाह दी जा रही है। ग्रामीणों को घरों के आसपास गड्ढों में पानी जमा न होने देने या उनमें जला हुआ तेल डालने और बुखार आने पर झाड़ फूंक कराने के बजाय तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर खून की जांच कराने की सलाह दी जा रही है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
विधायक के भाई की गाड़़ी को जामजोरी के पास असामाजिक तत्वों ने रोका
पथरगामा। संवाददाता। प्रखंड के गंगटाकला पंचायत अंतर्गत गुरुवार को जामजोरी ग्राम के समीप असामाजिक तत्वों ने गोड्डा विधायक अमित मंडल के छोटे भाई सुमित मंडल के गाड़ी के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ा कर उनके गाड़ी को रोक दिया। गाड़ी के सामने लाठी लेकर असामाजिक तत्व आए। पहले उन्हें गाड़ी से निकालने का प्रयास किया लेकिन विधायक के भाई सुमित मंडल ने गाड़ी लॉक कर गाड़ी का शीशा बंद कर दिया। गाड़ी पर बैठे लोगों ने इस आशय की जानकारी गोड्डा विधायक अमित मंडल को दी। इधर विधायक के भाई सुमित मंडल को जामजोरी में असामाजिक तत्व के द्वारा गाड़ी रोके जाने की सूचना मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक असामाजिक तत्व वहां से फरार हो चुके थे। पथरगामा पुलिस ने विधायक के भाई को जामजोरी जोकेला ग्राम के छाताटांड़ मैदान में हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मैदान तक पथरगामा पुलिस उनके साथ गई।
जिउतिया पर्व के अवसर पर मां दुर्गा के मस्तक की हुई पूजा
पथरगामा। संवाददाता। प्रखंड के लखन पहाड़ी पंचायत अंतर्गत प्राचीन दुर्गा मंदिर बारकोप में जिउतिया पर्व के अवसर पर राजा परिवार के वंशज की महिलाओं ने मां दुर्गा के मस्तिक की पूजा पीतल के थाली में रखकर फूल, अक्षत, बेलपत्र, चंदन, खज्जी, फल आदि से किया। जिउतिया पर्व से लेकर जब तक मां दुर्गा की पूरी प्रतिमा कलाकारों के द्वारा बनाया जाएगा, तब तक सुबह शाम मां दुर्गा के मस्तिक की पूजा राजा परिवार के वंशज की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए राजा परिवार के वंशज ने बताया कि सैकड़ो वर्ष पुरानी यह परंपरा के तहत आज भी राजा परिवार के वंशज की ओर से उस परंपरा को निभाया जा रहा है।