गोपीकांदर/निज संवाददाता। गोपीकांदर प्रखंड में जर्जर हो चुके 11 आँगनबाड़ी केंद्रों को अब ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसकी शुरूआत गोपीकांदर आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 01 से किया गया। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश मिलने के बाद बीडीओ ने यह कार्रवाई शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह गोपीकांदर आँगनबाड़ी भवन केंद्र 01 को बीडीओ अनन्त कुमार झा की अगुवाई में ध्वस्त किया गया। जेसीबी मशीन लगाकर पूरे भवन को जमींदोज कर दिया गया और भवन काफी जर्जर हो गया था। बीडीओ अनन्त कुमार झा ने बताया कि प्रखंड में पूरी तरह जर्जर हो चुके कुल 11 आंगनबाड़ी को चिन्हित किया गया। इन सभी आंगनबाड़ी को जल्द से जल्द ध्वस्त कर दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी उपायुक्त को भेजी गई थी, जिसके बाद उनका निर्देश प्राप्त हुआ है। यहां आपको बता दें कि जर्जर हो चुके आंगनबाड़ी केंद्रों को यदि समय रहते जमींदोज नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इन्ही आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों पढ़ाया जाता है। ऐसे स्थिति में यदि केंद्र संचालन के दौरान कुछ होता है तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है।