-एसपी ने प्रेस कांफ्रेस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़, तुरी टोला में रविवार को हुई गोलीबारी की वारदात में पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को दो पक्षों के बीच झड़प होने तथा गोलीबारी की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान एक घर की छत पर से कूद कर भागने की कोशिश कर रहे स्थानीय युवक विशाल कुमार राय (27) को दबोच लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं घटना स्थल के पास से दो खोखा भी मिला है। एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध की मंशा रखने वाले अभी भी सुधर जाएं। पुलिस किसी भी हाल में अपराध करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी। मामले में अन्य बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है। मौके पर एसडीपीओ राजेंद्र दूबे, सदर इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी, ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद व अन्य मौजूद थे।
सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के एक कांवरिया की मौत
-एक गंभीर, तीसरे का चल रहा इलाज
बरहेट। संवाददाता। थाना क्षेत्र के पेटखासा गांव के समीप सोमवार को सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के न्यू फरक्का के एक कांवरिया की मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं एक अन्य को हल्की चोटें आई है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल निवासी सूजन मंडल (25), परिचय मंडल (25) व अनूप मंडल (22) एक बाइक पर सवार हो शिवगादी धाम से जलाभिषेक कर बरहेट लौट रहे थे। तभी पेटखासा गांव के समीप अचानक एक बच्चा बाइक के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में सूजन मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में तीनों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉ. पंकज कुमार कर्मकार ने सूजन मंडल को मृत घोषित कर दिया। जबकि परिचय मंडल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं अनूप मंडल का इलाज किया गया। इधर परिजन मृतक सूजन मंडल के शव को अपने साथ ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कुत्ते ने बच्चे को काटा, किया जख्मी
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा में सोमवार को खेलने के दौरान एक बच्चे को कुत्ते ने काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सईदुल शेख के 7 वर्षीय पुत्र तमीम शेख घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान एक आवारा कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने कुत्ते से उसे छुड़ाया। फिर इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया है। वहीं अस्पताल में अभी उसका इलाज चल रहा है।
एक अज्ञात वृद्ध पुरुष और एक महिला का शव बरामद
साहिबगंज। तालझारी। संवाददाता। रेल थाना पुलिस ने सोमवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो के पोल संख्या 231/17-18 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बरहरवा व तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच वृद्ध रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी बीच किसी ट्रेन से धक्का लग गया। इधर किसी ने घायल को किसी ट्रेन में चढ़ा दिया था। रेल थाना के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि दो नम्बर प्लेटफॉर्म से शव बरामद किया गया है। इधर शव का पोस्टमार्टम करा उसकी शिना़ख्त के लिए उसे 72 घंटों के लिए मर्चरी में रखा गया है। रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इधर मालदा रेल मंडल अंतर्गत करणपुरातो एवं तालझारी स्टेशन के बीच पोल संख्या 208/6 के समीप रविवार की देर संध्या तालझारी थाना पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। एएसआई बिमल कुमार साहू व आरपीएफ एएसआई रंजीत कुमार ने बताया कि रविवार देर संध्या उक्त स्थल पर डाउन लाइन के किनारे एक महिला का सड़ा-गला शव स्थानीय लोगों ने देखा। फिर इसकी सूचना तालझारी थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने सोमवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसे 72 घंटों के लिए शीत गृह में रखा गया है।
एसबीआई बैंक के सामने से बाइक की चोरी
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के सामने से एक बाइक की चोरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तेतुलिया निवासी भरत शाह अपनी लाल रंग की सुपर स्प्लेंडर जेएच 18 जी 7412 एसबीआई बैंक के सामने खड़ी कर अपने काम में लग गए। इसी बीच 11 बजे जब वापस आए तो देखा बाइक वहां पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने थाना में आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है।
यूपी की रेल पुलिस पहुंची तालझारी
तालझारी। संवाददाता। मोबाइल चोरी मामले में आरोपी के सत्यापन को लेकर उत्तरप्रदेश की रेल पुलिस सोमवार को तालझारी थाना के महाराजपुर पहुंची। उत्तरप्रदेश, गोरखपुर जीआरपी थाना के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि गोरखपुर जीआरपी थाना कांड संख्या 71/23 के तहत मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी के सत्यापन के लिए तालझारी थाना के महाराजपुर, नया टोला निवासी फेकन मंडल के सत्यापन को लेकर पहुंचे थे। तालझारी थाना के सहयोग से आरोपी का सत्यापन किया गया है।
सड़क हादसे में पहाड़िया युवक जख्मी
तालझारी। संवाददाता। थाना क्षेत्र के चोन्दी पहाड़ी में रविवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बोरियो, बंदकोला, बिंदरी निवासी बुद्धिनाथ पहाड़िया ने तालझारी थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि शाम छह बजे उसका दामाद धरना पहाड़िया चोन्दी पहाड़ी के पास एक्सीडेंट हो गया है। वहां पहुंच कर देखा तो उसका दामाद जख्मी पड़ा था। बताया कि दामाद अपने घर बोरियो, गड़यमाको से बिना नंबर का नया मोटरसाइकिल से राजमहल जा रहा था। तभी तीनपहाड़ की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल जेएच 17 डब्ल्यू 3322 के चालक ने उसे धक्का मार दिया। इस बीच बोरियो की तरफ से आने वाला एक ट्रक उसके पैर पर चढ़ गया। जिसमें उसका पैर भी जख्मी हो गया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामले की डीएसई ने की जांच
बरहेट। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया बाजार स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक के नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामले में सोमवार को डीएसई दुर्गानंद झा ने विद्यालय पहुंच जांच पड़ताल की। उपस्थित छात्र एवं अभिभावकों से जानकारी ली। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक का पूर्व में भी गलत आचरण रहा था। ग्रामीणों ने कई बार समझाया-बुझाया। लेकिन उसके आचरण में कोई सुधार नहीं आया। उन्होंने बताया कि किसी भी मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आरोपी प्रधानाध्यापक को जांचोपरांत मामला सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया जाएगा। मौके पर बीईईओ अहमद हुसैन के आलावा अन्य शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे। इधर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के जिला महासचिव राजकुमार ठाकुर ने आरोपी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई को लेकर डीईओ को आवेदन सौंपा।
दो पक्षों ने दर्ज कराया मामला, पुलिस कर रही छानबीन
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के चपगामा निवासी मोनिका देवी, पति अवध नारायण कुंवर ने अपनी नाबालिग पुत्री से छेड़खानी करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अब्दुल खल्ला के ऊपर मामला दर्ज कराया है। इधर थाना क्षेत्र के बोरियो मांझ टोला निवासी अब्दुल गनी ने अपने पुत्र खल्ला अंसारी को बंधक बनाकर जान से मारने की कोशिश में चपगावा निवासी मोनिका देवी, पति अवध नारायण कुंवर, अरुण कुंवर, धनेश्वर कुंवर, विष्णु कुंवर व अन्य अज्ञात लोगों के ऊपर मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
शिवालयों में जलार्पण करने उमड़ी भक्तों की भीड़
मंडरो/संवाददाता। सावन माह की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मिर्जाचौकी पहाड़ी की तलहटी स्थित शिव मंदिर में एक हजार से अधिक शिव भक्तों ने बाबा पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया। सोमवार सुबह से ही महिलाओं और कुंवारियों ने पूजा-अर्चना की। सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर मिर्जाचौकी स्थित महादेवबरण शिव मंदिर, उत्तरी महादेवबरण युवा राजेश्वर शिव मंदिर, मिर्जाचौकी साहिबगंज एनएच 80 किनारे पंथेश्वर शिव मंदिर, अयोध्या पहाड़ी व मंडरो के महादेव पोखर स्थित शिवालय में सुबह से ही महिला एवं पुरुष शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । इस दौरान भक्तों ने भगवान शिव की पूजा- अर्चना किया और शिव भक्त बाबा पर जलार्पण करते हुए जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
मंडरो/संवाददाता। खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को मंडरो प्रखंड अंतर्गत ग्राम-पंचायत कौडीखुटाना मैदान में हुआ। शिक्षा विभाग ने कक्षा 8 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीपीओ सुनील टुडू, वन प्रवासी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण प्रसाद, बीआरपी क्लाइमेट सोरेन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान फुटबॉल टूर्नामेंट में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अच्छे प्रदर्शन करने वाली टीम को शिक्षा विभाग मेडल व कप देकर पुरस्कृत किया। वहीं वन प्रवासी उच्च विद्यालय लक्ष्मण प्रसाद ने प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते कहा कि छात्रों को अपने जीवन में कुछ न कुछ खेल खेलना चाहिए।
ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश
मंडरो/संवाददाता। मंडरो प्रखंड के ग्राम-पंचायत तेतरिया में पिछले 15 दिनों से 25 केबी का दो बिजली ट्रांसफॉर्मर जल गया है। इसे लेकर यहां के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। बिजली उपभोक्ता मुंताज अंसारी, समशुल अंसारी, जाफिर अंसारी, बहरम अंसारी सहित कई बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली ट्रांसफॉर्मर जलने से लगभग 15 दिन बीत गया है। जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने को लेकर आवेदन दिया गया है। लेकिन बिजली विभाग की ओर से अबतक कोई पहल नहीं की गयी है। यहां के ग्रामीणों ने जल्द ही नया बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है। मौके पर प्रवेज अंसारी, समीम अंसारी, हकील अंसारी, स्पाक अंसारी, सफिक अंसारी, नसीम अख्तर सहित दर्जनों बिजली उपभोक्ता मौजूद थे।
विद्यालय में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कन्हैया स्थान स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को वर्ग अष्टम के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविंद मंडल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल उपस्थित थे। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच अंक प्रमाण पत्र व स्थानांतरण प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक शंभू शर्मा, उच्च विद्यालय सरकंडा के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार चौरसिया, प्रबंधन समिति के सदस्य कालीचरण मंडल, गूंजा देवी, सागर मंडल, सोनेलाल ठाकुर, बिंदेश्वरी यादव, वासुदेव मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
सड़क को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने दाखिल की जनहित याचिका
राजमहल। संवाददाता। राजमहल की खस्ता हाल जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-8 नया बाजार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वंशी बदन राय ने झारखंड उच्च न्यायालय रांची में 22 जुलाई को जनहित याचिका संख्या 3909/23 दाखिल कराया है। जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया है कि राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क सीवरेज कार्य, अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण, पेयजल कार्य के लंबित रहने के कारण बीते लगभग 4 वर्षों से जर्जर अवस्था में है। सड़क पर चलना और सड़क किनारे रहना बीमारियों को दावत देने जैसा है। लोगों का श्वांस लेना मुहाल हो गया है। जनहित याचिका में सचिव पथ निर्माण विभाग झारखंड, सचिव केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड नई दिल्ली, सचिव झारखंड, साहिबगंज डीसी व राजमहल एसडीओ को पार्टी बनाया गया है।
वन एवं पर्यावरण सभापति बने अब्दुल बारिक
राजमहल। संवाददाता। जिला परिषद स्थायी समिति के वन एवं पर्यावरण विभाग के सभापति बनाए जाने पर जिप सदस्य अब्दुल बारिक शेख को उनके समर्थक एवं पदाधिकारियों ने रविवार की देर संध्या थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के समापन के पश्चात माला पहना कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर उपस्थित अब्दुल बारिक शेख ने बताया कि समिति से मिली जिम्मेदारी का शत-प्रतिशत निर्वहन करने की पूरी कोशिश करेंगे। मौके पर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, झामुमो नगर अध्यक्ष बरकत अली, अब्दुल सत्तर, दुर्गा मंडल, परवेज अलाम, बबलू शेख, आजाद, फटीक सरकार सहित अन्य उपस्थित थे।
विभिन्न निधि से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी राम निवास यादव की अध्यक्षता में डीएमएफटी मद, आकांक्षी मद, आबद्ध, अनाबद्ध निधि अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। डीसी यादव ने अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
ले-आउट प्लान बनाने को लेकर पत्थर कारोबारियों की कार्यशाला
साहिबगंज। संवाददाता। सिद्धू-कान्हू सभागार में सोमवार को डीसी राम निवास यादव की अध्यक्षता में एनजीटी के दिशा -निर्देशों के अनुपालन के लिए ले-आउट प्लान बनाने को लेकर खनन कारोबारियों की कार्यशाला हुई। डीसी राम निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, बीआईटी के प्रोफेसर रणविजय सिंह, जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यशाला में मुख्यत: मैप अप्रूवल, खनन क्षेत्र लेंथ नापी, थ्री लेयर पौधा-रोपण, जाफरी का निर्माण, गड्ढा खुदाई व पौधे लगाने की प्रक्रिया व अन्य व्यवस्था की जानकारी दी गई। डीसी यादव ने एनजीटी के दिशा-निर्देशों का सभी खनन पट्टा अनुज्ञप्ति धारी एवं क्रशर संचालकों को अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया। मौके पर दर्जनों पत्थर कारोबारी मौजूद थे।
स्कूली छात्राओं को दिलाया जल संरक्षण का संकल्प
साहिबगंज। संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले नेशनल वाटर मिशन के तहत कैच द रैन थीम पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमना राय ने कहा कि बरसात के पानी का संरक्षण करें। घर में सोखता गड्ढा बनाएं, बरसात के पानी को नाली में ना बहाएं। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल का संरक्षण करके धरती से गिरती पानी के लेयर को बढ़ाएं। नेहरू युवा केंद्र सदस्यों ने बताया कि बारिश नहीं होने से देश के कई हिस्सों में पानी की कमी हो गई है। जिससे सूखे जैसे हालात हैं। इसलिए वर्षा जल का ज्यादा से ज्यादा संचयन व संरक्षण करना जरूरी है। इस दौरान छात्राओं को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। मौके पर मनोहर शर्मा, रेणु कुमारी, बबली कुमारी, आरती कुमारी, दिव्या कुमारी, संध्या कुमारी, कोमल कुमारी, पार्वती, गौरी, निशा, गायत्री, उषा, रानी, अंशिका, अंतरा, स्मृति, तन्नू, आस्था, सोनम, प्रीति, स्वेता सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं।
बाइक चोरी करते हुए रंगेहाथ धराया युवक
सााहिबगंज। संवाददाता। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोटा पंचगढ़ स्थित झंडा मेला मैदान के समीप रविवार की रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने बाइक चोरी करते हुए एक युवक को रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ओपी पुलिस के अनुसार रामपुर दियारा निवासी दिनेश कुमार झंडा मेला के नजदीक रहने वाले अपने मौसी के घर से अपने ससुराल पुरानी साहिबगंज लौट रहा था। तभी झंडा मेला मैदान के सामने अपनी बाइक स्पलेन्डर प्लस रोककर एक दुकान से सामान खरीदने लगे। इस बीच तीन युवक उसकी बाइक लेकर भागने लगे। हो हल्ला के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक लेकर भाग रहे युवक लोहंडा निवासी अमरजीत कुमार को लोगों ने दबोच लिया। जबकि दो युवक फरार हो गए। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।