देवघर/संवाददाता। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय महिला को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर में गोली मारी गई है। महिला का नाम राजेश्वरी देवी पति नरेश तुरी है। जो जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ की रहने वाली है। उसे आईसीयू में इलाज के लिये भर्ती किया गया है। घायल महिला ने बताया कि वह महिला ग्रुप चलाने का कार्य करती है। बताया कि बिराजपुर निवासी नकुल यादव को 10 हजार रुपया दिया था। उससे वह रुपया वापस मांग रही थी। नकुल ने उसे मंगलवार की शाम को आसाना मोड़ के पास बुलाया। कहा कि वह देवघर से आ रहा है रुपया दे देगा। वह आसाना मोड़ शाम को पहुंची। नकुल भी पहुंचा बातचीत करने लगी। बताया कि वह बगल के तालाब स्थित एक झाड़ी में शौच के लिए चली गई। उसी क्रम में नकुल यादव पीछे से आया और उसके सिर में गोली मारकर फरार हो गया। बुधवार की सुबह आसपास के लोग पहुंचे तो उसे पड़ा देखा। उसके बाद चंद्रमंडी पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया।
सड़क हादसे में तीन व्यक्ति घायल
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत भवन के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना कि जानकारी मिलते ही कुंडा पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में हरीहर मंडल, नरेश मंडल और राजू मंडल के नाम शामिल हैं। जो देवीपुर थाना क्षेत्र के बुची पहड़तल्ली का रहने वाला है। घटना की बावत बताया जाता है तीनों एक बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने देवघर आ रहे थे। उसी क्रम में गौरीपुर पंचायत भवन के पास एक कुत्ता सामने आ गया जिससे बाइक टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में तीनों घायल हो गए।
मारपीट को लेकर काउंटर केस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड के पास मंगलवार को दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इसे लेकर नगर थाना में दो पक्षों की ओर से काउंटर मामला दर्ज किया गया है। एक पक्ष के दुकानदार जमुुई महराजगंज निवासी रवि केशरी ने कहा है कि बैद्यनाथधाम स्टेशन रोड के बगल में देवघर के शंभू सिंह से दुकान किराये पर लिया था। 27 सितंबर को दुकान में सिलाई मशीन एवं उससे संबधित अन्य उपकरण कारोबार के लिये रख रहा था। उसी क्रम में बगल का दुकानदार अजय केशरी उसका तीन स्टाफ मो रूकमान व दो अन्य, एवं देवाशीष घोष और शशी कुमार सिंह हनुमानटिकरी, एवं अजीत बलियासे साकिन बिलासी हर्वे हथियार के साथ दुकान में पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। अजय केशरी ने उसके उपर रड से हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया। कहा है कि उनलोगों का कहना था कि तीन लाख रूपये रंगदारी स्वरूप देना होगा नहीं तो दुकानदारी नहीं करने देंगे। वहीं दूसरे पक्ष कि ओर से तारा इंटरप्राईजेज सिलाई मशीन दुकान के मिस्त्री जसीडीह सतरिया निवासी सुधीर झा के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। कहा है कि विगत दो तीन दिनों से जनता सिलाई मशीन दुकान मालिक रवि केशरी काम करने के लिये अपने दुकान में बुला रहा था। लेकिन उसका मालिक उसे मना कर रहा था। कहा है कि रवि केशरी अपने दुकान में काम करने बुला रहा था लेकिन वह नहीं गया तो गाली गलौज करने लगा। जब उसे गाली देने से मना किया तो रवि केशरी, गुल्लू केशरी, सूरज केशरी तथा निरज केशरी उसके मालिक से हाथा पाई करने लगा। जब वह बचाने दौड़ा तो रवि केशरी ने रड से उसके सिर पर वारकर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हो-हल्ला मचाने के बाद अगल-बगल के दुकानदारों ने बचाया। नगर पुलिस मामला दर्जकर पड़ताल में जुट गयी है।
बाइक चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा पथ स्थित पोखनाटिल्हा इलाके से चोरों ने एक टीवीएस बाइक की चोरी कर ली। इसे लेकर मनोज कुमार ने नगर थाना मंें शिकायत की है। कहा है कि मंगलवार को देर रात्रि उसके घर पोर्टिको में लगे बाइक संख्या जेएच 15के 5198 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली गयी। नगर पुलिस आवेदन लेकर जांच में जुट गयी है।