रानीश्वर/निज संवाददाता। आसनबनी स्थित पीएचसी के समीप आरईओ विभाग के तहत बनने वाला नाली संवेदक एवं कुछ स्थानीय लोगों के वर्चस्व की लड़ाई में बाधित हो गया है। यहां 24 लाख 82 हजार रुपये से 600 फीट लंबी एक जल निकासी नाली बनना है। जिस कार्यस्थल का चयन किया गया है उस स्थान में पूर्व से मनरेगा एवं 15 वित्तीय आयोग के तहत नाली बना हुआ हुआ है। जो फिलहाल मिट्टी में कई जगहों पर ढक चुका है। बरसात के मौसम में पीएचसी परिसर में गड्डा होने के कारण पानी लबालब भर जाता है और लोगो के घर मंे पानी घुसने लगता है। जिस कारण बीते वर्ष कई कच्चे मिट्टी से बना घर गिर गया था। परंतु स्थानीय लोगो का कहना है कि 600 फीट नाली बनने से समस्या का समाधान नहीं होगा क्योकि जल निकासी का एरिया नहीं बचता है। स्थिति जस का तस बना रहेगा। लोगांे की माने तो यहां 1 हजार फीट नाली बनने के बाद ही जल का निकासी हो पायेगा एवं नाली के अंतिम छोर में एक पुल की आवश्यकता है। जो साइड के नाली के माध्यम से जल निकासी हो पायेगा। फिलहाल संवेदक ने पीएचसी के गड्डो में मिट्टी भर कर गड्डामुक्त पीएचसी बनाया है। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के कनीय अभियंता को 1 हजार फीट नाली बनाने का आग्रह किया है। एवं यहां के समस्या को लेकर उपयुक्त से भेट करेंगे एवं 1 हजार फीट नाली निर्माण का मांग करेंगे। जब तक एक हजार फीट नाली निर्माण की स्वीकृति न हो तब तक कार्य स्थगित रखने का मांग किया जाएगा।