अमड़ापाड़ा:- थाना क्षेत्र के पाकुड़ अमड़ापाड़ा मुख्य पथ के पाडेरकोला गांव में शनिवार को ग्रामीणों द्वारा आवागमन कर रहे कोयला डम्पर को जाम कर दिया।ग्रामीणों का कहना है कि कोयला परिवहन कर रहे डम्पर के लिए कंपनी का पैनम लिंक मुख्य सड़क है. इसके बावजूद दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क होते हुए अमड़ापाड़ा जाती है. ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करते है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में प्रशासन से पहल करने की बात कही गयी. वहीं आज डम्पर को रोका गया. इसके बावजूद आने वाले समय में डम्पर इस सड़क से आवागमन करते है तो सड़क में चलने वाले कोयला डम्पर के लिए अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया जाएगा. साथ ही अन्य वाहन सुचारू रूप से चालू रहेगा. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में पहल करने के लिए सांसद, विधायक, डीसी, एसपी एवं स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन दिया जाएगा. मौके पर सुभान बेसरा, अबुल कलाम अंसारी, गैब्रियल किस्कु, सज्जाद अंसारी, मोहन मुर्मू, सुरेश मुर्मू, रसूल अंसारी, नदीम अंसारी, राहुल अंसारी, शंकर मिर्धा, अर्जुन मिर्धा कारू मिर्धा, बुधन अंसारी, जाकिर अंसारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.