विजन लाइन ह्यूमन राइट फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
- ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की जांच
सारठ/संवाददाता। सारठ डाकबंगला परिसर में रविवार को विजन लाइफ ह्यूमन राइट फाउंडेशन संस्था की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा ने किया। इस अवसर पर संस्था ने एसडीपीओ शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद एसडीपीओ ने दो आम का पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एसडीपीओ श्री लकड़ा ने गौरी देवी हॉस्पिटल, दुर्गापुर द्वारा प्रायोजित चिकित्सा शिविर लगाये जाने पर कहा कि आधुनिक समाज में एक अच्छी पहल है। इससे गांवों के लोगों को अधिक चिकित्सा लाभ मिल सकेगा। इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद का पात्र बताया और आगे भी इस तरह की शिविर लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पहल करने पर भी बल दिया। इसके पश्चात एसडीपीओ शिविर में अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया। शिविर में रोगियों का निबंधन कराकर बारी-बारी से जांच किया गया। शिविर में गौरी देवी हॉस्पिटल के डॉक्टर आई स्पेलिस्ट, गायनोलोजिस्ट, पीडियाट्रिक, इसीजी, ऑर्थोपेडिक, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसे रोगों की इलाज कुशल डॉक्टर डॉ. नीलमाधव बनर्जी, डॉ. शामिक मैटी, डॉ. शुभंकर महतो द्वारा की गई।
शिविर संचालन में इनका रहा सराहनीय योगदान : संस्था के सदस्य कुलदीप कुमार सिंह, विनय भूषण पौद्वार, पूर्व मुखिया महेश कुमार सिंह, राकेश कुमार ंसिह, रामदेव प्रसाद साह, प्रकाश कुमार लाल, जयराम पौद्वार, रामानुज कुमार साह, रौशन सिंह, वत्सपाल कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, पिंटू राणा, निर्मल महतो, भीम मंडल, बलराम पंडित समेत अन्य का इस चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग रहा।
दो दिनों से भटकी महिला को सारठ थाना ने उसके पति को सौंपा
सारठ/संवाददाता। सारठ थाना क्षेत्र में भटकती हुई विवाहिता महिला को ग्रामीणों ने सारठ थाना को सुपुर्द किया। वहीं थाना के प्रयास से महिला के पति का पता लगाकर उसे थाना बुलाकर सही सलामत उस महिला को उसके पति को सौंपा गया। इस संबंध में भटकी महिला के पति सारठ थाना क्षेत्र के रंगामोदीचक गांव निवासी शिवनारायण राय ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में सारवां थाना क्षेत्र के दुबजोरी गांव निवासी त्रिपुरारी राय की बेटी कल्पना देवी के साथ हुई थी। वर्ष 2020 से उसके पत्नी कल्पना देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसका काफी इ्रलाज कराने पर भी वो पूर्णरूप से ठीक नहीं हो पायी। पत्नी के सकुशल मिल जाने पर उन्होंने सारठ पुलिस के प्रति आभार जताया है।
विद्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के गुरूकुल गांजा मोड़ पब्लिक स्कूल में स्वच्छ पर्यावरण को ले शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका खुशबू कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद ही जरूरी है। उन्होंने सभी लोगों से पेड़ लगाने की अपील की। मौके पर राजेन्द्र कुमार महतो, जयप्रकाश महतो, अभिजीत कुमार, लोकनाथ चक्रवर्ती, मंटू हेम्ब्रम, दिनेश कुमार, सूरजमुनि हांसदा, दिलीप कुमार समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।
मंत्री से मिले नवनियुक्त महिला कॉलेज के प्राचार्य
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य बनने पर डॉक्टर भरत प्रसाद ने सूबे के मंत्री हफीजुल हसन के आवास पर बुके भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ मधुपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रत्नाकर भारती, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फैयाज कैसर मौजूद थे। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने नवनियुक्त प्राचार्य डॉ भरत प्रसाद को शुभकामनाएं दी। कहा कि वहां पर सारी भौतिक संसाधन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। कोई भी परेशानी आने पर वह हरसंभव सहयोग करेंगे। इसी वर्ष से वहां पढ़ाई शुरू करनी है।