बरामदे पर बैठे बच्चों का खबर बनाने से रोका, पत्रकार को दी धमकी
महागामा। संवाददाता । एक ओर जहां सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी विद्यालयों में स्कूल भवन एवं उपस्कर उपलब्ध कराने के लिए सरकार पानी की तरह रुपये बहा रही है। वहीं दूसरी ओर महागामा प्रखंड के घाट गम्हरिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण बच्चे विद्यालय के बरामदा पर पढ़ने के लिए विवश हैं। चाहे कड़ाके की धूप हो या हाड़ कंपाने वाली ठंड, विद्यालय के काफी छात्र बरामदे पर पढ़ने के लिए विवश हैं। इस स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था की बदहाली का समाचार संकलन करने के दौरान बुधवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक की कथित दादागिरी खुल कर सामने आई। पत्रकारों के खबर संकलन के दौरान प्रधानाध्यापक ने पत्रकारों से न सिर्फ कैमरा एवं मोबाइल छीन लिया बल्कि यह धमकी भी दी कि सोशल मीडिया पर खबर चलाने या अखबार में खबर प्रकाशित करने पर अंजाम बुरा होगा। पीड़ित पत्रकारों ने मामले की जानकारी डीसी को देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल, महागामा प्रखंड अंतर्गत घाट गम्हरिया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कक्षा एवं उपस्कर की कमी की वजह से पांचवीं कक्षा के बच्चे स्कूल के बरामदे में दरी पर बैठ कर पढ़ाई करने की औपचारिकता का निर्वाह कर रहे हैं। गरीबी के कारण बच्चे इस स्कूल में पढ़ने के लिए मजबूर हैं। बताते चलें कि स्कूल में पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। लेकिन बिल्डिंग और उपस्कर की कमी की वजह से रोजाना बच्चे बरामदे पर बैठते हैं। बच्चों से जब इस बारे में पूछा गया तो बच्चों ने बताया कि स्कूल में बच्चे अधिक हैं और बेंच, डेस्क कम हैं। इस वजह से शिक्षक द्वारा उन्हें बाहर बरामदे में रोजाना बैठने को कहा जाता है। साथ ही बिल्डिंग नहीं होने की वजह से एक ही कक्षा में में दो-दो वर्ग के बच्चों को बैठाया जाता है। बुधवार को महागामा के दो पत्रकार जब खबर कवर करने के लिए स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक राधाकांत साह उग्र हो गए और पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनके साथ जबरदस्ती की। कैमरा एवं मोबाइल छीन लिया गया। इतना ही नहीं पत्रकारों को स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। साथ ही पत्रकारों को धमकी दी गई कि उनके स्कूल की किसी भी खबर को उनकी अनुमति के बिना नहीं संकलित कर सकते हैं।
गोड्डा की मेजबानी में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कल से
- भाग लेने वाले जिला के पहलवानों की टीम घोषित
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता ।
जिला मुख्यालय के गांधी मैदान में 14 अक्टूबर से झारखंड के विभिन्न जिलों से आए पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए आयोजन समिति के सचिव सुरजीत झा के कुशल नेतृत्व में गोड्डा ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है। इधर, झारखण्ड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में जिला कुश्ती संघ एवं जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित 23वीं झारखंड राज्य पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता के लिए गोड्डा टीम की घोषणा कर दी गयी है। जिला कुश्ती संघ के सचिव झा ने बताया कि पिछले दिनों संपन्न जिला कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मुख्य चयनकर्ता मनीष कुमार सिंह द्वारा चयनित टीम में पुरुष फ्री स्टाइल स्पर्धा के लिए विभिन्न भार वर्ग में नकीबुल्लाह, छोपाल यादव, अजय प्रसाद यादव, आजाद आलम, लूटन नट, बादल नट, राहुल कुमार, नुरेन आलम, शिवजी यादव, संजू सिन्हा, चुकलू कुमार एवं सरगुन नट का चयन किया गया है। वहीं ग्रीको रोमन स्टाइल स्पर्धा के लिए विकास यादव, कुबेर, अंकित टुडू, रोशन मिश्रा, इरशाद आलम, रोशन सिंह, लक्ष्मण बेसरा, ओम कुमार, रौशन कुमार साह एवं प्रभु चयनित हुए हैं।
महिला वर्ग के लिए पूजा सोरेन, शिवानी टुडू, जीनत खातून, सबिता सोरेन, रोसलि हांसदा, रंजीता हांसदा एवं लीना सोरेन का चयन किया गया है। दयाशंकर को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। सचिव झा ने बताया कि 14 अक्टूबर को सिर्फ पहलवानों के वजन लिए जाएंगे। जबकि कुश्ती का मुकाबला 15 एवं 16 अक्टूबर को होगा।