-विधायकों ने संयुक्त रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा
महेशपुर/संवाददाता। 18 जुलाई को थाना क्षेत्र के गायबथान गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायलों का हालचाल जानने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के दिशा-निर्देश पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, देवघर विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल पहुंचे। इस दौरान सभी विधायकों का स्वागत किया गया। वहीं घायलों से मिलकर विधायक गण ने घायलों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बीते दिनों असम के सीएम की ओर से घायलों को एक- एक लाख रुपये दिये जाने का वादा भी पूरा किया। सभी विधायकों ने संयुक्त रूप से घायल होपनी मरांडी और दांदू हेंब्रम को 1-1 लाख रुपये का चेक देकर बेहतर इलाज कराने को कहा। आगे भी घायल आदिवासी को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, भाजपा नेता मिस्त्री सोरेन, दानियल किस्कू, भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, मंडल अध्यक्ष साधन ठाकुर, मोजेस टुडू, साहेब हांसदा, राहुल मिश्रा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घायल छात्रों को आर्थिक मदद देने केकेएम कॉलेज छात्रावास पहुंचे विधायक अनंत और नारायण दास
पाकुड़/संवाददाता। सप्ताह दिन पूर्व केकेएम कॉलेज के छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हुए विवाद में घायल छात्रों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, देवघर विधायक नारायण दास छात्रावास पहुंचे। पीड़ित छात्रों से मुलाकात कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। छात्रों को एक लाख रुपए का चेक सौंपा। दोनों विधायकों ने कहा कि राज्य में इस प्रकार की घटना छात्र के साथ घटित होना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा छात्रों के साथ है। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक भाजपा छात्रों के साथ खड़ी है। वहीं देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि उक्त घटना की जानकारी पर पिछले दिनों असम के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रावास का दौरा किया था। छात्रों को इलाज के लिए सहायता देने का वायदा किया था। घायल छात्रों को रविवार को चेक सौंपा गया। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, हिसाबी राय, धर्मेंद्र त्रिवेदी, मिठू भगत, संजीव साहा, साहब हांसदा समेत छात्र नेता कमल मुर्मू समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।
गांव से हिंदू परिवारों का पलायन करना दुर्भाग्यपूर्ण : अनंत
पाकुड़/संवाददाता। बीते मोहर्रम के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारानगर उल्लूपाड़ा गांव में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदाय के बीच सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। उक्त गांव के लगभग 45 परिवार में से मात्र चार से पांच परिवार के गांव में लौटने और बाकी परिवार के लोगों का दूसरे स्थान में शरण लेने की खबर है। जिला मुख्यालय पहुंचे राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य, जिला और प्रखंड से हिंदू परिवार का पलायन करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 02 दिन पहले उन्होंने विधानसभा में यह बात उठायी थी और सरकार से मांग की थी कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि जो भी परिवार गांव से पलायन किये हैं उसे वापस लाया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षा प्रदान करना यहां के स्थानीय शासन, प्रशासन की जिम्मेदारी है। यहां के प्रशासन उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। अनंत ओझा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है कि इस इलाके में जिस प्रकार डेमोग्राफी बदल रही है, उस पर विचार करें। मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि यहां के जो पीड़ित हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि यहां के स्थानीय लोगों को विस्थापित ना होना पड़े।
बाइक की चोरी
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर मुख्य सड़क किनारे खड़ी एक बाइक बीते शनिवार देर शाम को चोरी हो गई। हिरणपुर निवासी आमर गुप्ता हीरो ग्लेमर बाइक संख्या जेएच 16सी 3780 को सड़क किनारे स्थित साइकिल दुकान के सामने रखा था। थोड़ी देर बाद वापस लौटने पर बाइक को नहीं पाया। इसे लेकर खोजबीन की गई पर बाइक नहीं पाया। थाना में शिकायत नहीं की गई थी।
सीओ ने की पत्थर लदे वाहनों की जांच
हिरणपुर/संवाददाता। सीओ मनोज कुमार ने शनिवार रात प्रखंड के तीनों चेकनाका का औचक निरीक्षण किया। वहीं पत्थर लदे वाहनों की भी जांच की। बारिश के बीच सीओ ने चौड़ा मोड़ स्थित चेकनाका पहुंच कर कार्यरत कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली और पंजियों का अवलोकन किया। सीओ ने कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिना मॉइनिंग चालान के एक भी पत्थर लदे वाहनों को पार होने न दें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इसके बाद हिरणपुर-कोटालपोखर सड़क के महारो निकट पत्थर चिप्स लदे एक ट्रक को जांच के लिए रोका। उन्होंने दुलमी व रानीपुर स्थित चेकनाका का भी जांच किया। बिना माइनिंग चालान के पत्थरों का परिवहन किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी।
पतंजलि आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव पर जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव पर शहर के भगतपाड़ा स्थित पतंजलि कार्यालय में जड़ी बूटी दिवस का आयोजन किया गया। लोगों को जड़ी बूटी के महत्व की जानकारी दी गई। मौके पर बालकृष्ण का जन्मोत्सव दीप प्रज्वलित कर मनायी गई। भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक संजय कुमार शुक्ला ने सड़क पर चलने वाले राहगीरों को गिलोय, आंवला, एलोवेरा, दम बेल, गुड़मार, छुईमुई हर जोड़ के बारे में जानकारी दी। तमाम आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को स्वयं का डॉक्टर बनने का गुर सिखाया। शुक्ल ने बताया कि आचार्य के जन्मोत्सव पर पतंजलि के कार्यकर्ता पूरे भारतवर्ष में रविवार को जड़ी -बूटी दिवस मना रहे हैं। शरीर के पोषण और इसे निरोग रखने के लिए सिर्फ और सिर्फ प्राकृतिक उत्पाद के साथ जीवन बिताने की परंपरा है। और इसी परंपरा को आयुर्वेद के नाम से हमलोग जानते हैं। कार्यक्रम में मंजू देवी, डोली मित्रा, वंदना कुमारी, संजय कुमार शाह, राजेश कुमार चौधरी, रिया कुमारी, तरुण कुमार साह, विष्णु देव प्रसाद, संजय कुमार चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना फॉर्म भरने में संभावित लाभुकों को हो रही परेशान
पाकुड़/संवाददाता। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिला के सभी पंचायतों में लगाए गए शिविर में लिंक फेल होने से संभावित लाभुकों को परेशानी होती देखी जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मौजूद बीएलई महिलाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरवा रहे हैं। लिंक फेल रहने से फॉर्म जमा करवाने के लिए मौके पर पहुंची महिलाएं बैरंग लौट रही हैं। तारानगर पंचायत भवन में भी यही स्थिति देखी गई। मौके पर मौजूद कई महिलाओं ने बताया कि लिंक फेल रहने से असुविधा हो रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम यादव सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत स्थित कैंप पहुंचे और जायजा लिया। शिविर में उपस्थित महिलाओं ने सर्वर की समस्या से उन्हें अवगत कराया। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समस्या से अवगत कराते हुए समाधान करने की बात कही। कहा कि मौजूदा झामुमो गठबंधन सरकार आम जनता के प्रति संवेदनशील है। मौके पर शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड, दयानंद भगत, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव सहित झामुमो के अन्य कार्यकर्ता और दर्जनों महिला लाभुक उपस्थित थीं।
ग्राम-पंचायत दादपुर में मनरेगा एक्ट की खुलेआम उड़ रही है धज्जियां
-मनरेगा कर्मियों पर कार्य योजना को लूट का जरिया बनाने का है आरोप
-डीसी ने कहा टीम गठित कर योजनाओं की होगी जांच
मुकेश जायसवाल/पाकुड़ संवाददाता। एक ओर जहां मनरेगा कार्य योजना से मजदूरों को जोड़ कर उन्हें रोजगार देने की बात कही जा रही है। वहीं सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत में मनरेगा अधिनियम (एक्ट) की धज्जियां उड़ाने में सरकारी कर्मी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मनरेगा कार्य योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी जिन कर्मियों के कंधे पर डाली गई है, उनमें से अधिकतर कर्मी मनरेगा कर्मी योजना को लूट का जरिया बना लिए हैं। मनरेगा कार्य योजना में देखी जाए तो क्रियान्वयन में जहां पंचायत प्रतिनिधि के साथ-साथ एई, जेई, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की अहम भूमिका होती है। वहीं ग्राम-पंचायत दादपुर में जो योजना धरातल पर उतरनी चाहिए वह ठीक से नहीं उतर पा रही है। सरकारी आंकड़ों में देखी जाए तो योजना का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत धरातल पर हो चुकी है। लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी पड़ताल की जाए तो यह अपने आप समझ में आ जाती है कि मनरेगा एक्ट का उल्लंघन किया गया है।
कभी भी धंस सकते हैं सिंचाई कूप
जमीनी स्तर पर रविवार को योजना की पड़ताल की गई तो अधिकतर में सूचना पट्ट भी नजर नहीं आई। दादपुर गांव में बने सिंचाई कूप ध्वस्त होने को है। ग्रामीणों की मानें तो दादपुर गांव के कई सिंचाई कूप के निर्माण में बिचौलियों का योगदान रहा। इसमें उन्हें जेई और रोजगार सेवक ने भरपूर साथ दिया। कई सिंचाई कूप पिछले महीने ही पूर्ण किया गया है लेकिन उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से फट चुका है और यह कभी भी जमींदोज हो सकता है।
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा जेई की भूमिका इसमें अहम है। जमीनी स्तर पर जांच की जाए तो बिचौलियों से मोटी राशि उगाही की गई है। लाभुक देवशरण घोष की जमीन पर बना सिंचाई कूप का प्लास्टर जगह-जगह दरार पड़ चुका है।
क्या आरोप है वार्ड सदस्य का
दादपुर के वार्ड सदस्य का आरोप है कि मनरेगा योजना से बन रहे सिंचाई कूप के अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 में नाला गहराई में भी जम कर लूट की गई है। धरातल पर देखा जाए तो नाला का गहराई किया ही नहीं गया है और इसकी राशि निकाल ली गई। योजनाओं की सही से जांच की जाए तो करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर होगा।
पौधा रोपण के अधिकतर पौधे पाये गये सूखे
गांव में जो पौधा-रोपण किए गए हैं उसमें से 70 से 75 प्रतिशत पौधे सूख चुके हैं। पंचायत सचिव तेतु राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
टीम गठित कर की जाएगी योजनाओं की जांच
डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने ग्राम-पंचायत दादपुर में मनरेगा कार्य योजना व अन्य योजनाओं में हुई अनियमितता को लेकर कहा कि जांच टीम गठित की जाएगी। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।