आाशीष मिश्रा गिरोह के दो अपराधियों पर गोली मारने का लगाया आरोप
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सनबेल बाजार में 11 अक्टूबर को दिनदहाड़े दो अपराधियों ने कच्चीबाड़ी हरकिशुन साह लेन सनबेल बाजार निवासी राहुल परिहस्त उर्फ जगत परिहस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में घायल राहुल के बयान पर आशीष मिश्रा गिरोह के दो अपराधियों पर गोली मार कर घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मामले में राहुल ने कहा है कि दिन के करीब ढाई बजे के आसपास वह सनबेल बाजार स्थित मां शाकम्भरी पेड़ा भंडार के अंदर दुकानदार गौतम जोशी से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान बाहर से आदमी अंदर आने का आहट हुआ तो उसने गौतम को बाहर झांकने के लिये कहा। जब वह बाहर निकला तो नयन ठाकुर उर्फ मोनू ठाकुर ने उससे कहा कि तुम बहुत होशियार बनता है किसको दुकान के अंदर बैठा रखा है आशीष मिश्रा को नहीं पहचानता है। उसी क्रम में उसका दूसरा सहयोगी चेतन मिश्रा बोला की पहले इसी को मारो बहुत पनाह देता है। इसी बीच गौतम जोशी उसे भागने के लिये आवाज दिया। वह घर के गली के दूसरे तरफ भागने का प्रयास किया तो उसी दौरान नयन ठाकुर उर्फ मोनू ठाकुर और चेतन मिश्रा ने उस पर गोली चला दी जो उसके हाथ में लगते हुए पेट में घुस गया। कहा है कि गौतम को जब घर के उपर वाले कमरे में भागते देखा तो वह भी उपर भागा और वहां गिर गया। उसके बाद उपरोक्त अपराधी फायर करते हुए दहशत फैलाते हुए भाग गये। जाते- जाते यह भी कहते गये की आशीष मिश्रा से पंगा लेना मंहगा पड़ेगा। उसके उपरांत दोस्त एवं परिजनों के द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया। कहा है कि एक षड़यंत्र के तहत सनबेल बाजार निवासी आशीष मिश्रा के इशारे पर उसके गिरोह उपरोक्त दोनों गुर्गे द्वारा जान मारने की नीयत से गोली मारी गयी है। इधर नगर पुलिस कांड से शामिल दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी अभियान में जुटी है। वहीं दो- तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूताछ कर रही है।
25 मार्च 2018 को भी राहुल को मारी गई थी गोली : 25 मार्च 2018 को भी राहुल उर्फ जगत परिहस्त को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में उसके पिता प्रभात परिहस्त के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज किया गया था। मामले में सोनू नरौने उर्फ अनुभव के अलावा रुपेश कुमार, विशाल गोस्वामी, गौरव चटर्जी, प्रशांत, अभय, अभिषेक पांडेय, कन्हैया सिंह, डिफनिट कुमार, गोलू गुप्ता व उनलोगों के अन्य चार-पांच साथियों को आरोपित बनाया गया था। नगर पुलिस ने घटना के बाद छापेमारी कर शिक्षा सभा के समीप निवासी अभय गिरि, गौरव चक्रवर्ती, चांदनी चौक के समीप निवासी प्रशांत द्वारी, अभिषेक पांडेय व गोलू गुप्ता को गिरफ्तार कर किया था।
एक दिन पूर्व बैजनाथ प्रेस गली में हुआ था झगड़ा : एफआइआर में प्रभात परिहस्त ने कहा था कि एक दिन पूर्व बैजनाथ प्रेस गली में लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था। उस झंझट में राहुल ने सोनू नरौने को मारा था। गोलू गुप्ता को भी एक लड़का मारा था। उसी रंजिश में रविवार 25 मार्च 2018 की शाम में करीब 6:30 बजे गोलू व डिफनिट ने राहुल को साजिश कर माखनचोर गली में बुलाया। पूर्व में योजना बनाकर सभी उसी स्थान पर आसपास एकमत होकर जमा थे।
बचने के लिये राहुल को गोलू ने पहुंचाया था अस्पताल, जबकि साजिश में था शामिल : जैसे ही राहुल माखनचोर गली में पहुंचा कि सोनू ने कमर से पिस्तौल निकालकर निशाना बनाते हुए उसपर पांच गोली चला दी थी। इससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहुल के बांह, पीठ व पेट में गोली लगी थी। यह देख सभी भाग गये, किंतु मामले से बचने के लिये गोलू ने राहुल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया था। नगर पुलिस ने घटनास्थल से गोली का पांच खोखा व एक गोली के अगले अंश को बरामद किया था।