साहिबगंज। संवाददाता। जिला प्रशासन ने विदेशी घुसपैठ को लेकर बड़ा कदम उठाया है। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से घुसपैठ करने वाले विदेशी नागरिकों के संबंध में शिकायत प्राप्त करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में शिकायत कोषांग का गठन किया गया है। कोषांग का टेलीफोन व मोबाइल नंबर 06436-356485, 9006963963 एवं 9631155933 है। सभी नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। कोई भी व्यक्ति अवैध घुसपैठ के संबंध में सूचना दर्ज करा सकता है।
मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन अंतिम रास्ता : जय प्रकाश
-फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। रेलवे जेनरल इंस्टिट्यूट परिसर में रविवार को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा ने की। बैठक में 07 महीना से डीलरों के लंबित कमीशन, गोदाम से खाद्यान्न कम आपूर्ति, कुछ डीलर को चावल व गेहूं मिला हुआ अनाज जबरन आपूर्ति करने, वाहन चालक एवं श्रमिक का निंदनीय व्यवहार, डीलर से अनावश्यक पारिश्रमिक मांगे जाने, सर्वर डाउन रहने, ई-पोस मशीन से लाभुकों का पर्चा निकालने में घंटों समय लगने, वितरण का विवरण नहीं आने से डीलरों को मिलान करने में हो रही कठिनाई, इलेक्ट्रॉनिक तराजू से समस्या, मशीन ठीक कराने में डीलरों के खर्च, बिना पारिश्रमिक डीलरों के माध्यम से प्रचार-प्रसार के लिए थैला एवं कैलेंडर का वितरण, नेटवर्क की समस्या, स्थानीय स्तर पर कमीशन का भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा ने बताया कि अभी तक मांगों की पूर्ति के लिए उचित प्लेटफॉर्म पर आवाज उठाई जा चुकी है। मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन ही उनका एक मात्र रास्ता होगा। मौके पर महेंद्र पासवान, राजेंद्र साह, संतोष साह, विमल गुप्ता, अब्दुल हन्नान, कैलाश यादव, मनोज चौधरी, सुशीला देवी, गौतम यादव, संगीता, शंभू यादव, संजय मंडल, विनोद सिन्हा, जनार्दन रविदास, निधि, मिराज, भगवान जोशी, अभिलाषा, पोपली, आशा, कौशल्या सहित अन्य डीलर मौजूद थे।
युवा आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने कई गांवों का किया दौरा
बरहरवा। संवाददाता। आजसू पार्टी के पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के युवा आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने रविवार को बरहरवा प्रखंड के रिसौड़ पंचायत के रिसौड़ और मिर्जापुर पंचायत के फूटानी मोड़ गांव का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रू ब रू हुए। उनके आगमन पर ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने समाजसेवी अजहर इस्लाम को पानी, बिजली, सड़क, नाली, शिक्षा से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों में पाकुड़ विधानसभा की जनता को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस बार पाकुड़ की जनता ने उन्हें वोट करने का मन बना लिया है। कहा कि विधायक बनते ही जो 20 वर्षों में नहीं हुआ है उसे पूरा करके दिखाएंगे। विधायक बने तो पूरी तरह से पीसी, पगड़ी को बंद कर देंगे। मौके पर पाकुड़ जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, सलीम शेख, जहांगीर शेख, जयदुर शेख सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में एबीवीपी ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला
साहिबगंज। संवाददाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या के विरोध में एबीवीपी ने साहिबगंज कॉलेज से आक्रोश रैली निकाल कर शहर भ्रमण करते हुए स्वामी विवेकानंद चौक पहुंच कर ममता सरकार का पुतला फूंका। साथ ही सभी आरोपित को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। प्रांत छात्रा सह प्रमुख सुनिधि कुमारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं हो रही है। लेकिन दुष्कर्मियों को सजा दिलाने के बजाए ममता सरकार ऐसे दुष्कर्मों में संलिप्त लोगों को बचाने में लगी है। बंगाल में हो रही घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। जिला संयोजक संजय दत्ता व नगर मंत्री अविनाश साह ने कहा कि देश में महिला सुरक्षा पर कड़े कानून बनाने की जरूरत है। मौके पर प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे, राष्ट्रीय जनजाति कार्य प्रमुख प्रमोद रावत, विभाग संयोजक अमित साहा, पवन सिन्हा, सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक कुमार दीपांशु, पायल, अदिति, पूजा, लायला, नमिता, निधि, शिवानी, अविनाश, चंदन, अंकुश, न्याशा भारती, अभिषेक, अमन, इंद्रजीत सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मिले केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल
साहिबगंज। संवाददाता। साहिबगंज कॉलेज के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने रविवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजनाथ यादव से मुलाकात की। कुलपति रसायन विज्ञान क्षेत्र के विद्यार्थी व शोधार्थी रह चुके हैं। कुलपति ने रसायन शास्त्र क्षेत्र की अनेक शाखाओं में शोध की संभावनाओं पर अनिल कुमार से बातचीत की। शोध के लिए युवा शोधार्थियों के आने की बात कही और यह भी कहा कि उनके शोध देश को एक नई दिशा में ले जा सकते हैं। कुलपति ने डॉ. अनिल के कार्यों को सराहा और कहा कि अपने शोध कार्य में वह निरंतर ऐसे लगे रहे और अपने कार्य को देश के धरोहर में अंकित करवाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। डॉ. अनिल की लिखी पुस्तक, पेटेंट्स, बुक चैप्टर, यू-ट्यूब के लेक्चरर्स एवं प्रैक्टिकल वीडियो को स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए एवं शोधार्थियों के लिए लाभदायक बताया। बच्चे इससे लाभान्वित हो सकेंगे। कुलपति ने डॉ. अनिल को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से रिसर्च प्रोजेक्ट लेने की सलाह दी। ताकि अपने शोध कार्य को और अधिक प्रभावी रूप से कर सकें।
जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
साहिबगंज। संवाददाता। जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने रविवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नाव से जाकर जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और उनकी परेशानी सुनी। रामपुर, टोपरा सहित अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों ने कहा कि सभी एक सप्ताह से ज्यादा समय से गंगा पानी से घिरे हुए हैं। पशुओं का चारा नहीं मिला और न ही कोई सहायता मिली है। यातायात के लिए नाव की भी सुविधा नहीं दी गई है। अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि, विधायक व सांसद देखने और हाल चाल लेने तक नहीं आए। जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि बीडीओ व संबंधित अधिकारी से वार्ता करके ग्रामीणों की परेशानी को दूर करेंगे। इसके अलावा उनसे जितना बन पड़ेगा, सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति षड्यंत्र के तहत उन्हें और उनके परिवार के सदस्य को परेशान किया गया। एक साल से जेल में रखा गया। अब जल्द ही जनता की समस्याओं का निदान करेंगे। मौके पर शंकर यादव, बबन यादव सहित अन्य थे।
कातिल पुत्रवधू ने गला रेत कर ससुर को उतारा मौत के घाट
-दिनदहाड़े हत्याकांड से गांव में फैली सनसनी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत जामनगर प्राणटोला गांव में रविवार शाम खूनी बहू ने अपने ही ससुर की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। दिन दहाड़े हुई हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार जामनगर प्राण टोला गांव निवासी मृतक लगभग 70 वर्षीय विभूति मंडल है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गुलाम सरवर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से सबूत इकट्ठा कर ग्रामीणों से पूछताछ की। इधर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जानकारी सामने निकल कर आई है कि गांव के अधिकांश लोग मां मनसा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले हुए थे। रविवार की दोपहर बाद संध्या करीब 04 बजे गांव में सन्नाटा था। प्राण टोला, जामनगर निवासी विभूति मंडल (70) अपने घर के बाहर बरामदे में कुर्सी में बैठे हुए थे। इसी बीच उनकी पुत्रवधू रेणु देवी, पति गोविंद मंडल ने अचानक तेज धारदार हथियार से गला रेत कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद रेणु देवी घर से फरार हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि इस बीच किसी तरह के लड़ने झगड़ने की आवाज या शोरगुल उन्होंने नहीं सुनी। बुजुर्ग सफेद धोती और गंजी पहने हुए थे। उसका शव घर के समीप मिट्टी पर पड़ा हुआ था। चारों ओर खून पसरा हुआ मिला। हालांकि पुलिस ने हत्या को लेकर कुछ भी बताने से इनकार किया और जल्द ही घटना का उद्भेदन कर देने का दावा किया है। पुलिस घटना की गहन छानबीन कर रही है।
हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प हर एक युवा आक्रोश रैली के माध्यम से लेंगें : अनंत
साहिबगंज। संवाददाता। जिला परिषद मार्केट स्थित बैंक्वेट हॉल में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र मंडल की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक अनंत ओझा थे। विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प हर एक युवा आक्रोश रैली के माध्यम से 23 अगस्त को मोहराबादी मैदान में लेंगें। जिला के सभी बूथ से युवा आक्रोश रैली में शामिल होंगे। 22 अगस्त को रांची के लिए रवाना होंगे। विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ राज्य के युवाओं में आक्रोश है। हेमंत सरकार ने सत्ता में आने के लिए 2019 में झूठ बोल कर राज्य के पढ़े-लिखे युवाओं को ठगने का काम किया है। अभी तक युवाओं को नौकरी और रोजगार नहीं मिला, वहीं अनुबंधकर्मियों का सपना भी टूट गया है। नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी खोखला साबित हुआ। हेमंत सोरेन सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झूठा प्रचार-प्रसार करके जनता को गुमराह कर रही हैं। पूर्ववर्ती रघुवर दास की सरकार में युवाओं को रोजगार का अवसर मिला। हेमंत सोरेन की सरकार ने नियोजन नीति को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रखी है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार की नियोजन नीति के आधार पर ही अभी राज्य में नियुक्ति हो रही है। 23 अगस्त को रांची में युवा हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद करेंगे। मौके पर जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, युवा मोर्चा जिला प्रभारी अनिकेत गोस्वामी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, आईटी सेल प्रदेश संयोजक पंकज घोष, जिला महामंत्री गौतम यादव, कुसुमाकर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ललित पासवान, चन्द्रभान शर्मा, जिला मंत्री चांदनी देवी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गरिमा साहा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष संजय पंडित, सुनील सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जीतू सिंह, प्रशांत शेखर, जयकांत वर्मा, अमित मंडल, सागर मंडल, अजय चौधरी, दीपक वर्णमाल, ज्योति शर्मा सहित दर्जनों मौजूद थे।
मारवाड़ी युवा मंच की महिला सदस्यों ने पुलिस को बांधी राखी
साहिबगंज। संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच की सदस्यों ने रविवार को नगर थाना परिसर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। नगर थाना के थाना प्रभारी, एसआई, एएसआई, पुलिस बालों को तिलक लगा कर राखी बांधकर, मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन मनाया। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित गुप्ता सहित सभी ने बहनों के स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना की। मौके पर अध्यक्ष सारिका सुरेखा, सचिव गोकुल टिबड़ेवाल, सैलजा भरतिया, सरिता पोद्दार, संगीता शर्मा, अंकिता टिबड़ेवाल, विकास पारिक, अजय पारिक, शंकर खंडेलवाल सहित अन्य थे।
दुर्गापुर गांव में डायरिया का कहर जारी
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत तालझारी प्रखंड के दुर्गापुर गांव में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप किए हुए है। जहां से मरीजों का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल भेजने का सिलसिला जारी है। शनिवार को गांव में दर्जनों लोगों को डायरिया की शिकायत के बाद राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं देर रात्रि में 11 और मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनमें से कई मरीजों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी। हालांकि इलाज के बाद मरीज बेहतर अनुभव कर रहे थे। अस्पताल में प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. उदय टुडू के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का इलाज किया। स्लाइन एवं दवाई की सुविधा अस्पताल से उपलब्ध करवाई गई। गौरतलब है कि गांव में कुआं का प्रदूषण पानी पीने के कारण गांव के दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।
सियार के हमले से पांच लोग हुए जख्मी
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल अंतर्गत उधवा प्रखंड के पियारपुर एवं फुदकीपुर गांव में रविवार को सियार के हमले से तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पियारपुर निवासी रेनू देव (63), नामिल शेख (36), मुर्शीद आलम (30), आसिफ (19) एवं फेकन घोष (80) का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। गांव में एक सियार ने घर के बाहर खड़े ग्रामीणों को काट खाया। शोर -शराबा सुन अन्य लोग डंडा लेकर दौड़े। ऐसे में सियार ने आक्रोशित होकर कई लोगों पर हमला कर दिया।
आरपीएफ ने चोरी मामले में एक को पकड़ा
साहिबगंज। संवाददाता। आरपीएफ पुलिस ने रेलवे एक्ट के तहत चोरी के मामले में कुलीपाड़ा निवासी शहनवाज अंसारी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि शहनवाज अंसारी के विरुद्ध रेल थाना में चोरी का मामला दर्ज था। उसे रेलवे का सामान चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कांग्रेस ने चलाया सघन जनसंवाद कार्यक्रम
साहिबगंज। संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल ओझा ने पतौडा पंचायत के बकाई टोला में जनसंवाद कार्यक्रम किया। उन्होंने समस्याओं की जानकारी ग्रामीणों से ली। वहीं संबंधित पदाधिकारी से बातचीत करके ऑन द स्पॉट समाधान करवाया। अनिल ओझा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हर जगह हैं। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कैंडिडेट को ही टिकट मिलना चाहिए। मौके पर संजय कुमार प्रसाद, आरिफ, मुरसलीन, असराउल, कौशलेंद्र सिंह, शमीम, हक साहब, सकरुल शेख, शौकत सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
बाल तस्करों को पकड़ कर भेजा गया जेल
साहिबगंज। संवाददाता। मालदा रेलखंड अंतर्गत बरहरवा स्टेशन से जीआरपी ने दो बाल तस्करों के चंगुल से पांच नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया। जीआरपी थाना प्रभारी विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि बीती शनिवार की रात्रि फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में एसआई रामेश्वर किस्कू के नेतृत्व में एवं मंथन के सामाजिक सामुदायिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में गुप्त सूचना पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दो बाल तस्करों को दबोचा गया। वहीं 05 नाबालिग बच्चों को उनसे मुक्त कराया गया। बच्चे रांगा, पाकुड़ व बरहेट थाना क्षेत्र के हैं। जबकि दोनों तस्कर पाकुड़ जिला के रहने वाले हैं। इधर बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार सभी बच्चों को साहिबगंज लाकर बाल गृह में रखा गया है। मंगलवार को सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर युवक झुलसा
तालझारी। संवाददाता। राजमहल थाना क्षेत्र के बेलदारचक कब्रिस्तान चौक के समीप घर की छत ढलाई के दौरान रविवार को एक लड़का 33 हजार के तार की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार अनवर अंसारी अपने घर की छत की ढलाई करवा रहे थे। इसी दौरान उनका बड़ा पुत्र तोहिद अंसारी (16) छत पर कोई काम कर रहा था। तभी घर के पीछे से ही गुजरे 33 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं प्रजापति प्रकाश बाबा के सहयोग से सदर अस्पताल में डॉ. मोहन मुर्मू ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी।
20वीं राज्य सीनियर वूशु चैंपियनशिप में जिले को दो पदक
साहिबगंज। संवाददाता। आरके आनंद बॉल्स ग्रीन स्टेडियम, नामकुम, रांची में संपन्न 20वीं झारखंड राज्य सीनियर वूशु चैंपियनशिप में जिले से जिला वूशु संघ के सचिव सह प्रशिक्षक मृतुंजय राय के नेतृत्व में सीनियर राज्य वुशू चैंपियनशिप में एस इनोसेंट बेसरा ने 70 किलो में कांस्य पदक एवं उज्जवल टुडू ने 82 किलो में रजत पदक जीत जिले का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, ओम तत्सत, सचिव माधव चंद्र घोष, कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू, जिला वूशु संघ के अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष पिंकू महतो, अशोक कुमार, निमायी चौधरी, अभिनव कुमार, खेल शिक्षिका जूली मुर्मू समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
20वीं राज्य सीनियर वूशु चैंपियनशिप में जिले को दो पदक
साहिबगंज। संवाददाता। आरके आनंद बॉल्स ग्रीन स्टेडियम, नामकुम, रांची में संपन्न 20वीं झारखंड राज्य सीनियर वूशु चैंपियनशिप में जिले से जिला वूशु संघ के सचिव सह प्रशिक्षक मृत्युंजय राय के नेतृत्व में सीनियर राज्य वुशू चैंपियनशिप में एस इनोसेंट बेसरा ने 70 किलो में कांस्य पदक एवं उज्ज्वल टुडू ने 82 किलो में रजत पदक जीत जिले का नाम रौशन किया। इस उपलब्धि पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, ओम तत्सत, सचिव माधव चंद्र घोष, कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू, जिला वूशु संघ के अध्यक्ष संतोष स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष पिंकू महतो, अशोक कुमार, निमायी चौधरी, अभिनव कुमार, खेल शिक्षक जूली मुर्मू समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।