राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत निबंधन कार्यालय के समीप विशाल रेस्टोरेंट एंड बार के बगल में स्थित कृष्णा बर्मन की चाय व पान की दुकान में बीती रात्रि हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि अस्पताल परिसर के समीप से सुनील को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया। ज्ञात हो कि घटना में 10 हजार के सामान सहित नकदी की चोरी हो गई थी। चोरी की घटना को लेकर नया बाजार निवासी पीड़ित दुकानदार कृष्णा बर्मन ने थाना कांड संख्या 244/22 के तहत चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। गिरफ्तार सुनील को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अंकिता को इंसाफ के लिए भाजपा ने किया पैदल मार्च
साहिबगंज। तीनपहाड़। संवाददाता। दुमका की बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने व आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए बुधवार को भाजपा ने शहर में पैदल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रामदरश यादव ने किया। राजमहल विधायक अंनत ओझा भी मार्च में शामिल रहे। राजमहल विधायक अंनत ओझा ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में यूपीए सरकार के आने के बाद से प्रदेश में महिलाओं के ऊपर लगातार अत्याचार हुआ है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। दुमका की बेटी अंकिता के ऊपर शाहरुख नाम के अपराधी ने दरिंदगी की सीमा पार करते हुए पेट्रोल छिड़ कर उसे जिंदा जला कर मार डाला और राज्य सरकार पिकनिक मनाने व सरकार बचाने में व्यस्त रही। मार्च में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, उपाध्यक्ष रामानन्द साह, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सिंह, चंद्रभान शर्मा, कुशमाकर तिवारी, गौतम यादव, गरिमा साह, चांदनी देवी, महेंद्र पोद्दार, नगर अध्यक्ष पंकज चौधरी, संजय पटेल, अनिमेष सिन्हा, सुरेंद, नौशाद आलम, रमिता तिवारी, रखी शर्मा, शैला दयाल, मंजू पटवा, जयप्रकाश सिन्हा, संजय पंडित, प्रमोद पाण्डेय, बिट्टू, प्रियांशु, अंशु, शंभू, सोनू सहित अन्य थे।
सरस्वती सदन के नये अध्यक्ष बने प्रदीप
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के महाजन पट्टी स्थित अनंत कुमार सरस्वती सदन पुस्तकालय सह वाचनालय में मंगलवार को कार्यकारिणी की बैठक वरीय सदस्य ललित स्वदेशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार का चयन किया गया। इसके पहले पूर्व अध्यक्ष महावीर अग्रवाल के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुस्तकालय के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही पुस्तकालय के चहुंमुखी विकास के लिए भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सचिव सुरेश निर्मल, पवन अग्रवाल, रवि भगत, संजय शर्मा, संजय खेमका, नरेश पोद्दार व अन्य उपस्थित थे।
501 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई। नगर पंचायत क्षेत्र के नील कोठी, नौगच्छी सहित मंगलहाट, जामनगर, लखीपुर सहित अन्य जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर नील कोठी गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में 501 कन्याओं व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकली। कलश शोभा यात्रा नील कोठी चैती दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए कालीघाट तक गई तथा कलश में जल भर कर मंदिर पहुंची। इस दौरान पूरा क्षेत्र गणपति बप्पा मोरया के उच्चारण से गुंजायमान हो उठा। पुरोहित विश्वजीत पांडेय ने पूजा-अर्चना कराई। समिति एक सितंबर को गंगा आरती, दो सितंबर को स्थानीय बच्चों का रिकॉडिंर्ग डांस प्रतियोगिता एवं तीन सितंबर को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन करेगी। मौके पर मीना घोष, राहुल बहादुर आले, अभिषेक सिंह, नीरज घोष, पंकज घोष, मनोज घोष, काशीनाथ, अनीता बसाक, मुकेश दास सहित अन्य उपस्थित थे।
पूजा करने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मंडरो/संवाददाता । मिर्जाचौकी में गणेश चतुर्थी के दिन विभिन्न पंडालों में स्थापित गणपति बप्पा की पूजा करने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। वहीं सुबह से ही मंदिरों में गणपति के दर्शन के लिए श्रद्धालु आये। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं मिर्जाचौकी हाट परिसर में तीन दिवसीय गणेश पूजा को लेकर मेला का आयोजन किया गया है। मेला में ब्रेक डांस, झूला,श्रृंगार दुकान, नाव, बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग झूला आदि की व्यवस्था की गई। मिर्जाचौकी लोहरपट्टी में मंडरो उपप्रमुख शिला देवी व उपप्रमुख प्रतिनिधि शिव शंकर गुप्ता द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन पूजा अर्चना किया गया। मौके पर बालेश्वर भगत, शिव शंकर गुप्ता, हरि चौधरी, पंचायत समिति सदस्य जय शंकर पंडित, समेत अन्य मौजूद थे ।
मुखिया प्रतिनिधि ने लगाया कैंप
मंडरो/संवाददाता । प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत में स्थित मुखिया कार्यालय में मुखिया प्रतिनिधि राजेश राम की उपस्थिति में लगाया गया कैम्प। वहीं प्रतिनिधि राम ने कहा कि उज्जवला योजना को लेकर कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प में बड़तल्ला पंचायत के कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे। मुखिया कार्यालय सप्ताह में सभी दिन खुला रहता है । बड़तल्ला पंचायत के ग्रामीण समस्या लेकर आ सकते हैं ।
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया से गुंजायमान हुआ इलाका
साहिबगंज/पंच टीम। तीनपहाड़ स्थित बभनगामा काली मंदिर प्रांगण में प्रथम बार गणपति पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बुधवार को भगवान गणपति की पूजा पुरोहित राधेश्याम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की। महिलाओं ने पूजा में बढ़चढ़ कर भाग लिया। गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। मौके पर सुभाषचन्द्र रक्षित, अनूप रक्षित, राजेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। तालझारी स्टेशन के सटे बेलदारचक पूर्वी टोला गांव में बुधवार को प्रतिमा स्थापित कर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गयी। गणेश पूजा समिति की ओर से मंगलहाट गंगा घाट से 501 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली। समिति के अध्यक्ष किशोर दुबे ने बताया की पांच दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव आयोजित किया गया है। मिजार्चौकी में गणेश चतुर्थी के दिन विभिन्न पंडालों में स्थापित गणपति बप्पा की पूजा करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मिजार्चौकी हाट परिसर में गणेश पूजा को लेकर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है। मौके पर मंडरो प्रखण्ड की उपप्रमुख शिला देवी व उपप्रमुख प्रतिनिधि शिव शंकर गुप्ता, बालेश्वर भगत, शिव शंकर गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे ।
जिप सदस्य ने की राशन। दुकान की जांच
तीनपहाड़। संवाददाता। जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने बुधवार को इलाके के कई जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की जांच राजमहल प्रखंड अंतर्गत तीनपहाड़ के राशन दुकानदारों की लगातार मनमानी की शिकायत मिलने पर जिला परिषद सदस्य ने बुधवार की सुबह तीनपहाड़ के तीन राशन दुकानदारों की जांच की। जिसमें कुछ दुकानदारों के ग्राहक के कार्ड में चावल के जगह गेंहू वितरण दर्शाया गया था। जिस पर रणधीर सिंह ने मौके पर संबंधित दुकानदार को डांट फटकार लगाते हुए ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की हिदायत दी। मौके पर हाशिम अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी, इसराफिल, रिंकू, साजिद, दिलावर खान, जाहिद सहित अन्य मौजूद थे।