चित्तरंजन। संवाददाता। रेलइंजन कारखाना के फतेहपुर इलाके में अतिक्रमणकारियों द्वारा गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनधिकृत शेष 10 घरों को मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से डेमोलिश किया गया। इससे पहले निर्धारित 50 घरों में से 40 घरों को 29 जुलाई 2024 को पूरी तरह से डेमोलिश किया गया था। फतेहपुर इलाके के जिन घरों को आज डेमोलिश किया गया, उनका निरीक्षण के पश्चात रहने वालों को मौखिक तौर पर एवं नोटिस भी जारी किया गया था।
जनता दरबार में फरियादियों की सुनी गई फरियाद
मिहिजाम। संवाददाता। मिहिजाम थाना परिसर में मंगलवार को फरियादियों के सुलभता और विवादो के निपटारा करने के लिए जनता दरबार लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में फरियादी अपना फरियाद लेकर जनता दरबार पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार उपस्थित थे। थाना प्रभारी ने बारी बारी से फरियादियों की फरियाद सुनी। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लोगों की सुविधा को लेकर प्रत्येक मंगलवार को थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित किया जाना है। साथ ही, लोगों के समस्यायों का निपटारा भी करना है, जिससे लोगों को वर्षो कचहरी का चक्कर लगाना न पड़े। मौके पर निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता ने पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे इस पहल का सराहना करते हुए कहा कि जनता दरबार लगने से लोगों को काफी लाभ हो रहा है। साथ ही, कहा थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता दरबार की सूचना ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं जिससे लोगों को इस जनता दरबार का लाभ मिल सके।
हेमंत सोरेन तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं : विरेंद्र
जामताड़ा। संवाददाता। मंगलवार को गांधी मैदान के समीप भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने हेमंत सरकार की ओर से साइकिल वितरण कार्यक्रम में तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित किया। वीरेंद्र मंडल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। संविधान में प्रावधान है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। इसका ज्वलंत उदाहरण है हेमंत सरकार की ओर से कल्याण विभाग द्वारा दिए जा रहे स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल के वितरण में बड़े स्तर पर धांधली की जा रही है। सभी जाति, धर्म वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए चाहे किसी भी जाति की हो आदिवासी, एससी, पिछड़ा हो या सवर्ण हो कल्याण विभाग द्वारा साइकिल प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता कर दी गई है। लेकिन यह सब सिर्फ गैर मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है। इन सब प्रमाण पत्र के अभाव में छात्र-छात्राएं लाभार्थी की पात्रता पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें साइकिल नहीं मिल पा रहा। अगर कोई बच्चा मुस्लिम समुदाय का है, उसका सरनेम अंसारी मियां या खान है उसके लिए किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड पर साइकिल दी जा रही है। हम लोग सोच सकते हैं कि किस हद तक इस सरकार में विसंगतियां है। वर्तमान सरकार राज्य में रह रहे गैर मुस्लिम लोगों के लिए नहीं है। अगर इस राज्य में कोई बांग्लादेशी मुस्लिम भी है, उनका किसी तरह सिर्फ आधार कार्ड बना हुआ है और किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं भी है, आधार कार्ड के आधार पर उनके बच्चों को भी साइकिल दिया जा रहा है। वर्तमान हेमंत सरकार सिर्फ वोट बैंक के राजनीति के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इन सब मुद्दों को लेकर मुखर हैं। हम अपनी आवाज उठाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन भी करेंगे।
मईया योजना का लाभ लेने आयी महिला हुई बेहोश
ऑनलाईन नहीं हो रहा है आवेदन
जामताड़ा। संवाददाता। सीएम हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को भी जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में शिविर आयोजित की गई। परंतु चौथे दिन होने के बावजूद सरवर में तकनीकी खराबी के कारण शिविर में पहुंची महिलाओं का फॉर्म अपलोड नहीं हो पाने के कारण महिलाएं काफी निराश देखी। वही शिविर के दौरान सुपायडीह पंचायत में एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी, जहां शिविर में अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं इसकी सूचना महिला के पुत्र को मुखिया ने दी। उन्हें उनके घर पहुंचाया गया। महिलाएं सुबह से ही भूखे प्यासे पंचायत भवन पहुंच जा रही है और दिन भर शिविर में चक्कर काटने के बावजूद फार्म का अपलोड नहीं हो पा रहा है। हालांकि मंगलवार को कुछ पंचायत में इक्का दुक्का फॉर्म अपलोड किया गया है। धान रोपनी का सीजन चल रहा है। धान रोपनी कार्य को छोड़कर महिलाएं पंचायत भवन में दिनभर समय बिता दे रहे हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है। अब इसकी चर्चा चौक चौराहा पर लोग कर रहे हैं की एक तरफ सरकार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना पास कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिविर में लोगों को खड़ा कर परेशान कर रहे हैं। लेकिन सरकार पक्ष के कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि इस मामले की समाधान पर कोई पहल नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं आगे बढ़कर सामने आ रही है। ऐसे में ना कुछ बिचौलिया फॉर्म भरने के नाम पर रुपए की उगाही कर रहा है। इसकी शिकायत महिलाएं इस डर से भी नहीं कर रही है की उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्थानांतरण से शिक्षकों में मायूसी
जामताड़ा। संवाददाता। जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा का स्थानांतरण हाल ही में दुमका प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक के पद पर हुआ है, जिसको लेकर जिले के सभी शिक्षकों में खुशी है, परंतु उन्हें जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी से हटाए जाने पर काफी दुख है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा के भूतपूर्व जिला संगठन मंत्री विद्या सागर ने कहा कि डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने 5 अगस्त 2022 को जामताड़ा जिला में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में योगदान किया था। योगदान के उपरांत जामताड़ा जिले के शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन में उनका अहम योगदान रहा। छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मियों के साथ उनका संबंध मधुर रहा है। जामताड़ा जिले के शैक्षणिक व्यवस्था और परीक्षा के अंक प्रतिशत में सुधार के लिए स्वच्छ प्रशासक के रूप में डॉ झा को 2 सितंबर 2023 को विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो ने जैक सभागार में सम्मानित किया है। वे केवल एक जिला शिक्षा पदाधिकारी ही नहीं बल्कि जामताड़ा जिले के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए अभिभावक और मार्गदर्शक थे।
जिले के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने व कृषि उत्पादन में वृद्धि को लेकर अधिकारी करें पहल : उपायुक्त
जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन
जामताड़ा। संवाददाता। संयुक्त कृषि भवन सभागार में उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आयोजित खरीफ कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि जिला के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ किस प्रकार से कृषि उत्पादन में वृद्धि हो, इस दिशा में अधिकारियों को पहल करने की जरूरत है। उन्होंने जिले में कृषि एवं पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में जिला के किसानों के पास अपार संभावनाएं हैं। जामताड़ा कृषि प्रधान जिला है। यहां की अधिकतर आबादी कृषि कार्य पर आश्रित है। विगत वर्ष 2023 में जिले में मानसून की प्रतिकुल स्थिति रही। जून से सितम्बर तक जिले के सामान्य वर्षापात रही।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जिलान्तर्गत कृषकों की आय में वृद्धि को लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है, जैसे बिरसा बीज उत्पादन, विनिमय, वितरण एवं फसल विस्तार योजना, एग्री क्लीनिक, समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला, मृदा स्वास्थ प्रबंधन योजना, कृषि मेला, कार्यशाला, प्रर्दशनी, प्रशिक्षण, भ्रमण प्रोत्साहन, पुरस्कार तथा प्रचार प्रसार की योजनाएं आदि है। साथ ही, केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, तेलहन एवं मोटे अनाज, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-प्रति बून्द अधिक फसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि चलाई जा रही है। वहीं इस दौरान संबंधित अधिकारी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, भूमि संरक्षण पदाधिकारी रिजवान अंसारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
चार साल से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर की पुलिस ने 2020 में जमीन विवाद तथा अन्य मामले को लेकर तीन फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी बिहारी मराण्डी ने बताया भागवत मंडल, सिटू मंडल, कालिपाथर गांव तथा अनिल गोस्वामी मिरगापहाड़ी का रहने वाला है। 2020 में अलग अलग मामला थाना में दर्ज था। यह तीनों अभियुक्त लबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस 2020 से ही इस वारंटी की तालाश में जुटी थी। जिसे थाना प्रभारी बिहारी मराण्डी ने टीम गठित कर पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी कर तीनों आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कुंडहित थाना में जनता दरबार का आयोजन
कुंडहित। संवाददाता। मंगलवार को थाना दिवस के अवसर पर पुलिस इंस्पेक्टर मो फारुक की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में दो जमीन संबंधित मामला को दोनों पक्ष के उपस्थिति में निपटारा किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी विनय यादव ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि महीना के प्रत्येक मंगलवार को थाना में थाना दिवस पर जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जनता दरबार के दौरान छोटा मोटा मामले का निपटारा किया जाएगा। थाना प्रभारी ने लोगों को आग्रह करते हुए कहा किसी तरह का मामले हो या कानूनी जानकारी लेना चाहते हो तो बेहिचक थाना आकर इसका सुविधा ले सकते हैं। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर मो फारुक, थाना प्रभारी विनय यादव, एसआई निताई दास, ग्रामीण मदन लाल डोकानियां, गया प्रसाद चंद, सामसुल हक, नुर आलम खान, सुकुमार चक्रवर्ती, छोटु टुडू सहित अनेकों उपस्थित थे।
लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन को चलाएं : निताई
क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया वाहन जांच अभियान
कुंडहित। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक जामताड़ा के निर्देशानुसार मंगलवार को कुंडहित थाना गेट के समीप एसआई निताई दास ने क्राइम कंट्रोल व सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोका गया। साथ ही, जांच करते हुए दो मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना भी काटा गया। इस दौरान निताई दास ने बिना हेलमेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाया जाता है, जिससे असामाजिक तत्वों में डर बना रहे। कुंडहित थाना के एसआई निताई दास ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन को चलाएं और वाहन चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने वाहन चालकों को नसीहत दी कि बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवारी न करें। बाइक चलाते वक्त मोबाइल पर बात न करें एवं शराब के नशे में वाहन कभी न चलाएं। मौके पर एसआई निताई दास के अलावे पुलिस बल मौजूद थे।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने कुणाल
जामताड़ा। संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष शशांक राज ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश अनुसार झारखंड प्रदेश के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। जामताड़ा जिला के जिला अध्यक्ष बनाए गए कुणाल सिंह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के जिला के मंत्री हैं। काफी लंबा राजनीतिक अनुभव है। इनका छात्र संघ से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले विश्वविद्यालय संथाल परगना के प्रभारी रहने वाले जामताड़ा में छात्र संघ का चुनाव जीत चुके हैं। एक युवा को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जामताड़ा युवा मोर्चा एवं पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदस्यों ने प्रदेश कमेटी का आभार व्यक्त किया। कृणाल सिंह को जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं बधाई देने वालों में अनिकेत शर्मा, अनूप पांडे, प्रदीप रावत, अंजनी तिवारी, प्रीतम गुप्ता, मोहित सिंह, अमित गुप्ता, डबलू मिश्रा के साथ कई शामिल है।