हिरणपुर। संवाददाता। अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार रात से प्रखंड के सभी पथ व चेकनाकाओं में जाकर पत्थर लदे वाहनों की सघन जांच किया। सीओ ने रात दो बजे से चौड़ामोड़, दुलमी व रानीपुर स्थित चेकनाका का जांच किया, जहां परिचालन हो रहे पत्थर लदे बड़ी वाहनों का भी मॉइनिंग चालान, ओवरलोड आदि का जांच किया गया। इसके बाद बुधवार अहले सुबह डांगापाड़ा – शहरग्राम पथ, तेलोपाड़ा-बाबूपुर पथ में जाकर अनुश्रवण किया। बताते चलें कि बालू की अवैध ढुलाई की गुप्त सूचना मिलने पर सीओ ने यह औचक निरीक्षण किया। परन्तु कही भी बालू लदे वाहनों को नही पाया गया। इस सम्बंध में सीओ ने बताया कि रात से ही सभी चेकनाका सहित अन्य जगहों में औचक जांच की गई। पत्थर लदे वाहनों की भी आवश्यक कागजातों का जांच किया गया।
कोयला लदा हाईवा पलटा
महेशपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोल माइंस सड़क गायबथान के पास कोयला लदे हाइवा अनियंत्रित होकर पलटने से बाल बाल बचे चालक सह चालक। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार अमड़ापाड़ा कोयला खदान से हाइवा संख्या जेएच 04एबी 2263 कोयला लोड कर पाकुड़ साइडिंग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गायबथान के पास चालक का संतुलन खो गया, जिससे सड़क किनारे अनियंत्रित हाइवा पलट गया। हाइवा पलटने से चालक बाल बाल बच गया जबकि खलासी भी अपनी जान बचाकर भाग गया। समाचार भेजे जाने तक हाइवा घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था।
क्षय रोग पुनर्विनिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेविकाओं को दी गई जानकारी
हिरणपुर। संवाददाता। क्षय रोग पुनर्विनिकरण को लेकर बुधवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई, जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई। टीबीमुक्त भारत 2025 की लक्ष्य प्राप्ति को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण में टीबी जागरूकता, प्रणाली मजबूतीकरण व सक्रिय मामले प्राप्ति को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए बीडीओ दिलीप टुडू ने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मी अपने नवीनतम कौशल व ज्ञान से इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वही चिकित्सा प्रभारी डा. मो. सैफ ने सेविकाओं को कहा कि टीबी मरीजों का अवलोकन करना आवश्यक है। प्रायोगिक प्रदर्शन व भूमिका निभाव से सीखने का अनुभव प्राप्त होगा। आंगनबाड़ी आगन्तुकों में टीबी के लक्षण की पहचान, स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद स्थापित व स्वास्थ्य केंद्र तक मरीजों को पहुंचाकर त्वरित इलाज की व्यवस्था कराना आवश्यक है। सभी आंगनबाड़ी कर्मी सजग रूप से इस अभियान में भागीदारी निभाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। प्रशिक्षण में वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सदानन्द ओझा, पिरामल के प्रोग्राम लीडर मो. सनीफ, पर्यवेक्षिका बिटिया हांसदा, मरियम मुर्मू आदि उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति हुए घायल
महेशपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा मुख्य सड़क काठसल्ला गांव के पास बुधवार को टोटो एवं साइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायलों की पहचान 40 वर्षीय टोटो चालक किरण शेख पश्चिम बंगाल के दुलान्दी गांव निवासी एवं साइकिल चालक थाना क्षेत्र के नुराई गांव निवासी 40 वर्षीय बसार खान है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डा. अपूर्व हर्ष ने स्वास्थ्य कर्मी ज्योतिष पासवान के साथ दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस के एसआई अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जब्त कर लिया। साथ ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुंचकर दोनों घायलों से घटना की जानकारी लिया। घटना की जानकारी देते हुए जख्मी साइकिल चालक ने बताया कि वह अपना घर से साइकिल लेकर महेशपुर बैंक जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे नशे में धुत टोटो चालक ने साइकिल चालक को जोरदार धक्का मार दिया। इसके बाद टोटो चालक एवं साइकिल चालक दोनों जख्मी होकर सड़क किनारे गिर पड़ा।
दहेज प्रथा अधिनियम के नामजद आरोपी गिरफ्तार
महेशपुर। संवाददाता। रद्दीपुर ओपी पुलिस ने बुधवार सुबह दहेज प्रथा अधिनियम के नामजद आरोपित कुमारपुर गांव निवासी मिनारूल मल्लिक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसे पाकुड़ जेल भेज दिया गया। नामजद आरोपित के खिलाफ उसके पत्नी वादिनी लक्ष्मी बेगम उर्फ हाजरा बीबी ने अपने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ित करते हुए तीन तलाक बोलकर तलाक देने के आरोप में मामला दर्ज किया था। कांड के अनुसंधानकर्ता सुरेश प्रसाद ने बताया कि बीते सात जून को न्यायालय के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद सभी फरार चल रहे थे। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी फरार तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित
हिट एंड रन से मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को दो लाख व गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये मुआवजे का प्रावधान
हिरणपुर। संवाददाता। जिला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता सहित हिट एंड रन केस को लेकर घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर बीडीओ टुडू दिलीप ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा की जानकारी सभी को होना आवश्यक है। वही जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिट एंड रन से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार वालों को दो लाख व गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये मुआवजे का प्रावधान है। सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गुड सेमिरिथन योजना की जानकारी सभी को होना आवश्यक है। सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक है। इसके लिए सभी को जागरूक किया जाना है। मौके पर परिवहन कर्मी अमित कुमार राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सुरक्षित बचपन के लिए दामिन पहल परियोजना के तहत संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित
अमड़ापाड़ा। संवाददाता। प्रखंड सभागार में झारखंड विकास परिषद की ओर से सुरक्षित बचपन के लिए दामिन पहल परियोजना के तहत बच्चों से संबंधित मुद्दों का अधिकार आधारित रिपोर्टिंग पर पत्रकारों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन सनातन मुर्मू, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, राम टूडू, बॉबी कुमारी, एल एस बाल विकास परियोजना विभाग अमड़ापाड़ा, जराकी मुखिया साहेबजन टूडू, परियोजना समन्वयक मनोरंजन सिंह एवं पत्रकारों के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला में परियोजना समन्वयक मनोरंजन सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही बाल संरक्षण को लेकर मीडिया की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी बारी-बारी से कार्यशाला में दिए गए विषय वस्तु पर प्रवेश करवाते हुए पत्रकारों के साझा प्रयास से किस प्रकार समाज में बच्चों के अधिकार के लिए जागृति लाया जा सके, इस पर चर्चा की। कार्यशाला में पत्रकार संतोष गुप्ता, राम भगत, कमलकांत पांडे, आकाश भगत, विक्की सान्याल, मो. सलाम, राहुल कुमार, अजय मुर्मू समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
जमीन विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने, जमकर फोड़े गए बम
पुलिस को देखकर सभी लोग हुए फरार
पाकुड़ निसं। लोकसभा चुनाव के बाद से ही पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के खासकर मुफस्सिल और मालपहाड़ी थाना क्षेत्र में लगातार दहशत का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस के खौफ से दूर कई असामाजिक तत्व एक ओर सांप्रदायिक माहौल को खराब कर रहे हैं तो दूसरी ओर जमीन को लेकर दिनदहाड़े बम फोड़ते देखे जा रहे हैं। ताजा मामले के तहत मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नगरनवी रेलवे स्टेशन के करीब जमीन विवाद को लेकर मंगलवार देर रात से ही दो गुट आमने-सामने हो गए और दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर देशी बम से हमला किया है। इसी बीच फायरिंग की भी घटना हुई। घटना में किसी के भी घायल होने का समाचार नहीं मिला है। बुधवार सुबह भी बमबाजी की घटना हुई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों गुट के लोग फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ डीएन आजाद भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन किया। घटना के बाबत बताया गया कि नगरनवी के पास देवताला गांव में 19 कट्ठा जमीन के खरीद बिक्री को लेकर पिछले 3 जुलाई को भी विवाद हुआ था और इस विवाद में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। विवाद के बाद अंदर ही अंदर मामला सुलग रहा था और मंगलवार देर रात से ही दोनों गुट आमने-सामने हो गए। घटना के बाद से तीन थाना की पुलिस मौके पर कैंप किए हुए हैं। वही मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बमबाजी की घटना घटी है मामले की छानबीन किया जा रहा है दोषियों को किसी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।
अंशु बने मालपहाड़ी थाना प्रभारी
पाकुड़ निसं। एसपी प्रभात कुमार ने जिला के माल पहाड़ी थाना के प्रभारी को बदलते हुए हिरणपुर में पदस्थापित अंशु उपाध्याय को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं अंशु उपाध्याय ने मालपहाड़ी थाना पहुंच कर पदभार ग्रहण किया।
झामुमो जिला कार्यालय में महिला मोर्चा की हुई बैठक
पाकुड़ निसं। धनुषपूजा स्थित झामुमो के जिला कार्यालय में महिला मोर्चा की बैठक मोर्चा की जिला अध्यक्ष जोसेफीना हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव शामिल हुए। आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं का मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री यादव ने मार्गदर्शन किया और सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए बूथ स्तर पर महिला मोर्चा को सशक्त बनाने का आह्वान किया। मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, जिप अध्यक्षा जुली ख्रिस्टमुनि हेम्ब्रम, महिला जिला सचिव सुशीला देवी, लिट्टीपाड़ा महिला प्रखंड अध्यक्ष अन्ना हेम्ब्रम, अमड़ापाड़ा महिला प्रखंड अध्यक्ष अनिता मुर्मू, फुलमुनी मरांडी, प्रियंका मरांडी, रूपामुनि सोरेन सहित सभी प्रखंडों की प्रखंड अध्यक्ष सचिव सहित दर्जनों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।
डीसी ने कई विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
आकांक्षी, अनटाइड की राशि से किए जा रहे निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करें : उपायुक्त
पाकुड़ निसं। बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कई विभाग के अधिकारियों के साथ बारी-बारी से समीक्षा बैठक किया। पहली बैठक आकांक्षी जिला योजना, अनटाइड मद योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर किया गया। इसमें उपायुक्त ने आकांक्षी, अनटाइड की राशि से किए जा रहे पीसीसी पथ निर्माण, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल इत्यादि की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रगति के रिपोर्ट के साथ कार्य की गुणवत्ता फोटोग्राफ अवश्य संलग्न करें। वहीं दूसरी बैठक में उपायुक्त ने जलछाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केन्द्र, रूबन मिशन एवं आदर्श ग्राम से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान जलछाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केन्द्र के पदाधिकारी की ओर से संचालित परियोजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 एवं झारखण्ड जलछाजन योजना-01 से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त मो इश्तियाक अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता जितेन्द्र कुमार महतो, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 चन्दन कुमार गुप्ता, जिला तकनीकी विशेषज्ञ, दीपक कुमार सिन्हा, पीआई, झारखण्ड जलछाजन योजना-01.भारतीय मानव सेवा संस्थान केन्द्र, पाकुड़ समेत अन्य उपस्थित थे।
खेल पदाधिकारी ने किया बैठक
पाकुड़ निसं। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने पाकुड़ स्पोर्ट्स अकादमी एवं खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र के कोच के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी कुमार ने सभी कोच को मासिक खिलाड़ियों का प्रगति प्रतिवेदन एवं प्रशिक्षण प्लान देने को कहा। साथ ही, प्रतिभा खोज के माध्यम से पाकुड़ खेल अकादमी में नए खिलाड़ियों को जोड़ने को कहा। साथ ही, सभी कोच को खिलाड़ियों का वार्षिक उपलब्धि प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। साथ ही, खिलाड़ियों का निबंधन कराने का निर्देश दिया।