उधवा। संवाददाता। वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी के निर्देश पर वनरक्षी टीम ने बीते गुरुवार की रात्रि को राधानगर थाना के समीप 20 पीस लकड़ी की सिल्ली जब्त किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि करीब एक बजे एक लकड़ी लोड भुटभुटिया केलाबड़ी की तरफ से उधवा की ओर जा रहा था। इसी बीच राधानगर थाना के समीप वनरक्षी की टीम ने भुटभुटिया को पकड़ लिया। भुटभुटिया चालक मौके से फरार हो गया। भुटभुटिया को तालझारी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ले जाया गया। वनरक्षी सुनील कुमार के बयान पर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मौके पर वनरक्षी इन्द्रजीत कुमार, सुबोध कुमार आदि थे।
सड़क हादसे में ब्लड बैंक के इंचार्ज घायल
साहिबगंज। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. अलीमुद्दीन गुरुवार की रात बाइक से ड्यूटी के लिए सदर अस्पताल आने के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गए। हादसा तालझारी थाना क्षेत्र के कन्हैया स्थान के पास हुआ। डॉ. अलीमुद्दीन की बाइक उक्त स्थल पर असंतुलित हो कर गिर गयी। जिससे उनके कंधे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज भागलपुर के एक अस्पताल में चल रहा है।