उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र बहाली करने की मांग
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह जिला में चौकीदार बहाली प्रक्रिया को संपन्न कराने की मांग को लेकर सैकड़ो युवा पेपरवाटांड़ स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे। मौके पर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि विज्ञापन संख्या एक ऑब्लिक 2023 गिरिडीह, गुमला तथा गढ़वा जिला में चौकीदार बहाली प्रक्रिया से संबंधित विज्ञापन निकाला था। इस संबंध में आवेदन मांगा गया था। गिरिडीह जिला से भी काफी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया। बताया कि 18 अगस्त को परीक्षा संपन्न हुआ एवं परिणाम 14 सितंबर को जारी किया गया। परिणाम के पश्चात 23 और 24 सितंबर को दौड़ गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित था लेकिन किसी कारणवश बहाली प्रक्रिया को स्थगित किया गया। इसके बाद इस प्रक्रिया में विराम लगा हुआ है। युवाओं ने कहा कि इस तरह से हम सभी युवाओं और योग्य लाभार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा। बताया गया कि बोकारो, पाकुड़, कोडरमा एवं देवघर जिला में गिरिडीह जिला के तर्ज पर आवेदन मांगा गया था जिसमें एससी का सीट नहीं है फिर भी वहां चौकीदार बहाली प्रक्रिया जारी है। बताया कि विकास दास नामक एक व्यक्ति का कहना है कि एससी का सीट शून्य है। उनके द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और हाईकोर्ट में केश भी किया है। सफल अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कराने की मांग की है। बताया कि गिरिडीह विधायक को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दो दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का समापन
गिरिडीह। संवाददाता। गाण्डेय विधानसभा अंतर्गत बड़ियाबाद मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मुनिया देवी उपस्थित हुई। वही विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इधर मुनिया देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए जिला एवं राज्य स्तर पर नाम रौशन करने की सीख दी। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर बेंगाबाद प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख रामप्रसाद यादव, मुखिया बिरेन्द्र दास, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, मनोहर यादव, कोलेश्वर बर्मा, मैथिली विकास मंच के शशि पाठक, जीतू चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे।
डीएलएसए ने व्यवहार न्यायालय में किया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
विभिन्न वादों से जुड़े 58 हजार 265 मामलों का हुआ निष्पादन
4 करोड़ 20 लाख 71 हजार 445 रूपये रही सुलहनीय राशि
गिरिडीह। संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व झालसा के निर्देश पर शनिवार को डीएलएसए द्वारा व्यवहार न्यायलय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 13 पीठ का गठन करते हुए प्री लिटिगेशन व लंबित मामलों से जुड़े कुल 58 हजार 265 मामलों का निष्पादन किया गया। इस दौरान कुल 4 करोड़ 20 लाख 71 हजार 445 रूपए की सुलहनीय राशि संबंधित पक्षकारों व राजस्व के रूप में विभिन्न विभागों को प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पाण्डेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम यशवंत प्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का एक अलग ही महत्व है, जिसमें विभिन्न मामलों से जुड़े वादों का निष्पादन त्वरित रूप से कराया जाता है। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आपको सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए नालसा के निर्देश पर पूरे देश में किया जा रहा है। बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान पक्षकार अपने मुकदमों को आपसी सहमति एवं सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादित करवा कर न सिर्फ मुकदमे बाजी से बच सकते हैं बल्कि आपस में भाईचारा एवं बंधुभाव स्थापित कर समाज में मिसाल कायम कर सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, पारिवारिक मामलों, सिविल मामलों, बैंक मामलों, वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामलों, बिजली, वन, उत्पाद, माप तौल, खाद्य सुरक्षा इत्यादि विभागों से संबंधित मामलों का निष्पादन लोक अदालतों के माध्यम से होने से आमजनों को काफी राहत मिलती है। पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी न्यायपालिका के साथ तालमेल स्थापित कर हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। वहीं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने राष्ट्रीय लोक अदालत के विशेषता एवं महत्ता पर प्रकाश डाला एवं आम पक्षकारों को आह्वान किया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़-चढ़कर अपने मामलों का निष्पादन करा कर खुशी-खुशी अपने घर की ओर जाएं तथा समाज में सौहार्द एवं अमन का वातावरण बनाए रखें। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सोनम बिश्नोई ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में उन्होंने बतलाया कि आज इस इस कार्यक्रम को सफल बनाने में न्यायिक कर्मचारियों एवं पारा लीगल वोलेंटियर्स का सराहनीय योगदान रहा।
समाज से वंचित लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व: शालिनी
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति ने लगाया डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप
100 बच्चों के दांतों की हुई जांच, भेंट स्वरूप दिया गया टूथपेस्ट और टूथ ब्रश
गिरिडीह। संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह जागृति की ओर से वर्ल्ड लायन सर्विस वीक के तहत रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। डॉक्टर अंकित कुमार ने लगभग 100 बच्चों का डेंटल चेकअप किया। बच्चों को टूथपेस्ट टूथब्रश भेट स्वरूप दिया गया। मौके पर क्लब की अध्यक्षा लायन मीना गुप्ता, सचिव रागिनी प्रकाश, ट्रेजरर मनीषा कपिस्वे, शालिनी बैसखियार, एमजेएफ अनीता गुप्ता, अरुणा नाथ मंडल, बिन्नी साव एवं मुक्ता गुप्ता उपस्थित थी। लायन शालिनी ने कहा कि समाज में वंचित लोगों की सेवा के लिए हम लायन सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं और अपने सम्मिलित प्रयास से हम सभी सदस्यगण समाज की छोटी-छोटी जरुरतें पूरी करते हैं, छोटी-छोटी खुशियां बांटते हैं एवं गंभीर विषयों पर समाजहित में जागरुकता फैलाते हैं। लायन मीना गुप्ता ने कहा कि लायन सेवा सप्ताह 28 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक कई सेवा कार्य करेंगे जो समाज के हर वर्ग के लिए होगा। लायन अनिता गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा में रुचि रखने वाली और भी महिलाओं को अपने साथ जोड़कर क्लब के कार्यक्रमों को विस्तार देने का काम किया जाएगा।
फुटबॉल के फाईनल मैच में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बनने पर कमिटी के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
गिरिडीह। संवाददाता। बुढ़ियाखाद में चल रहे स्व. नौशाद अली व स्व. मो जब्बार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल मैच में राज्यसभा सांसद सह सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयनमैन डॉ सरफराज अहमद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। फुटबॉल टूर्नामेंट के फाईनल मैच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। समाचार लिखे जाने तक मैच चल रहा था। इसके पूर्व आयोजन समिति साथी क्लब पुरानी मोहल्ला बुढ़ियाखाद कमिटी के लोगों ने वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष बनने पर माला पहनाकर स्वागत किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सांसद श्री अहमद ने फुटबॉल में किक मारकर किया। मौके पर कांग्रेसी नेता सतीश केडिया, ऋषिकेश मिश्रा, मो अरसदुल्लाह, पूर्व मुखिया शंकर दास, चुंजका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र दास, सन्नी, मुकेश आनन्द, मुकेश दयाल, वाहिद अंसारी, आशीन उर्फ डोमा, नूर, वशिम, मुन्ना, हाफिजखुबरान, नशीरूद्दीन, टिंकू कप्तान, अकबर अली, मुन्ना, सरफराज, शहजाद, छोटू अंसारी, जावेद आदि मौजूद थे।
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
बेंगाबाद। संवाददाता। बेंगाबाद थाना परिसर स्वागत कक्ष में दुर्गापूजा को लेकर प्रखंड की पूजा कमिटियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गयी। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर शनिवार को बेंगाबाद थाना में आयोजित बैठक के अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्सी, इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूजा कमिटियों की भूमिका भी अहम है। लाइसेंस में जो मानक है, उसका पूरा ध्यान रखेंगे। तय रूट से ही विसर्जन का जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा। कहा कि कुछ ही दिनों के बाद नवरात्र प्रारंभ होने वाला है। यहां के लोगों को अमन शांति पसंद है। कहा गया कि हाई कोर्ट का सख्त निर्देश है की डीजे साउंड पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगी। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष नुनुराम उर्फ टाइगर, उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, विजय सिंह, नरसिंह नारायण देव, सदीक अंसारी, सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि, पूजा कमिटी के सदस्य समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं दुर्गापूजा : एसडीएम
दुर्गापूजा को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
डुमरी। संवाददाता। दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण पर आवश्यक चर्चा के लिए शनिवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम शहजाद अहमद व संचालन सीओ शशिभूषण वर्मा ने किया जबकि बैठक में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, प्रमुख उषा देवी, बीडीओ अन्वेषा ओना, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार, मधुबन थाना प्रभारी जगरनाथ पान, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार, जामतारा दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, झामुमो नेता बरकत अली, आजसू नेत्री यशोदा देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के दर्जनों लोगों से त्योहार शांति के साथ मनाने, डीजे नहीं बजाने, शराब का सेवन नहीं करने, अफवाहों पर ध्यान नही देने, पूर्व निर्धारित रुट पर ही विसर्जन जुलूस निकालने, सोशल मीडिया पर अनर्गल व भड़काऊ बात पोस्ट नहीं करने, मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, अग्नि शमन यंत्र रखने, मंदिर में महिला पुरूष का प्रवेश द्वार अलग अलग रखने, पण्डाल का मुख्य चौड़ा रखने आदि का निर्देश दिया गया। साथ ही, कहा गया कि सौहार्द को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। बैठक में पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो, कांग्रेस नेता नागेश्वर मंडल, युवा कांग्रेस नेता सरफराज अहमद गुड्डू, मुखिया खेमलाल महतो, सीताराम तुरी, किरण कुमारी, पूजा समिति सदस्य दामोदर सेठ, रामप्रसाद, डुमरचंद महतो, जगरनाथ ठाकुर, अनिल सिन्हा, विवेक कुमार, रामेश्वर महतो, दीपक श्रीवास्तव, जयकांत महतो, जलील अंसारी, डालोराम महतो आदि उपस्थित थे।
दुर्गापूजा को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर: शैलेश
गिरिडीह। संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर शनिवार को नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने की। बैठक में शांति समिति के लोगों को पूजा पंडाल में ध्वनि प्रदूषण न हो, इसका ध्यान रखने तथा नियमानुसार लाउडीस्पीकर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, कहा गया कि रात्रि 10 बजे के बाद अनावश्यक लाउडीस्पीकर का प्रयोग न करें। जिसके बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था कैसे बनी रहे, इसकी भी चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में आए हुए शांति समिति के लोगों ने बिजली, लाइट, सड़क जाम जैसी अपनी कई समस्याओं के बारे में बताया। जिसके बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जाएगी। बैठक में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई एनुल हक, एसएई अमन कुमार के साथ शहर के कई शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कला को बढ़ावा देने में कला संगम का प्रयास सराहनीय: अंजना
सारेगामा गीत प्रतियोगिता का सेमीफाइनल सम्पन्न, फाइनल आज
गिरिडीह। संवाददाता। कला संगम के तत्वावधान में स्व. नन्द किशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन-12 का सेमीफाइनल शनिवार को वर्णवाल सेवा समिति में सम्पन्न हुआ। सेमीफाइनल की शुरुआत मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नवीन चौरसिया, संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, पंकज ताह, कृष्ण कुमार सिन्हा, सचिव सतीश कुन्दन, विकास सिन्हा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर की। मुख्य अतिथि डीपीआरओ अंजना भारती ने कहा कि कला को बढ़ावा देने के लिए कला संगम का यह प्रयास सराहनीय है। प्रतिभागियों को सफलता के लिए बहुत शुभकामनाएं। समाजसेवी नवीन चौरसिया ने कहा कि समाज में कला का बहुत बड़ा महत्व है। इस तरह की प्रतियोगिता हमेशा होते रहना चाहिए। संरक्षक अजय सिन्हा मंटू ने कहा कि अपने पिता की याद में यह प्रतियोगिता 12 वर्षों से करा रहा हूं, आगे भी प्रतियोगिता जारी रहेगी। अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने स्व. नन्दकिशोर प्रसाद की स्मृति में कार्यक्रम कराने वाले परिवार की सराहना की। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाइनल रविवार को होगा। निर्णायक संगीत प्रभारी ओरित दा, राजीव रंजन, रामकुमार सिन्हा, रविशंकर सिंह, नयनदीप सिन्हा थे। प्रतिभागी गायकों के संगत में ऑर्गन पर दयाशंकर सिंह, नाल पर चंदन, की बोर्ड पर बबलू और गिटार पर दिनेश थे। मंच संचालन सचिव सतीश कुन्दन व कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने किया। मौके पर नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, अजय शिवानी, सिद्धार्थ श्रीवत्स, रविश आनंद, कवींद्र भट्टाचार्य, आकाश, विकास रंजन, सुमित कुमार, शुभम, चंदन सिन्हा आदि मौजूद थे।