जामताड़ा/संवाददाता। राज्य में 56 सीटों के साथ महागठबंधन की सरकार एकबार फिर से बन गई। महागठबंधन की सरकार में हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए। शपथ ग्रहण के साथ ही महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में शनिवार को झामुमो जिला कार्यलय में जिला उपाध्यक्ष रविन्द्रनाथ दुबे के नेतृत्व में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार एकबार फिर से बनी है। जिसके लिए आगामी सोमवार को जेएमएम ने विजय जुलूस निकाली। इसके लिए रूप रेखा के साथ रूट भी तय की गई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रविन्द्रनाथ दुबे ने कहा कि झारखंड में एक बार पुन: उनकी सरकार बनी है। इसके लिए उनलोगों ने तय किया है कि जिला कार्यालय से विजय जुलूस निकाली जाएगी जो पूरे नगर का भ्रमण कर यज्ञ मैदान में इसकी समाप्ति होगी। वहीं जेएमएम नेता सागिर खान ने कहा कि उनलोगों का एक नारा था हेमंत दोबारा जो साकार हुआ है। और इसी के साथ चौथी बार हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसी को लेकर पार्टी ने तय किया कि पूरे नगर में जुलूस निकाल कर जनता को बधाई और सरकार को शुभकामना देने का काम उनलोग करेंगें। बैठक में मुख्य रूप से आनंद टुडू, प्रदीप मंडल, सागीर खान, देवीसन हांसदा, विजय राउत, रहीम अंसारी, नरेंद्र मुर्मू, सरोज हेंब्रम, मिरूदी सोरेन, सुनीता टुडू आदि समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ठंड की आहट के साथ गर्म होने लगा कपड़ों का बाजार, खरीदारी के लिए उमड़े लोग
-मार्केट समेत विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों से दुकानें सज चुकी
जामताड़ा/संवाददाता। सर्दी की आहट होते ही बाजार गर्म व ऊनी कपड़ों से सजने लगा है। इनदिनों लोग इनर, गर्म पजामा, स्वेटर, जैकेट, हल्के शॉल व लैगिंग, स्वेट शर्ट, हाफ व फुल जैकेट खरीद रहे हैं। कई जगहों पर सेल लगाई है जिसका लोग लाभ उठा रहे हैं। लोग बाजार जाकर नए ट्रेंड को लेकर दुकानदारों से मांग कर रहे हैं। इसके लिए भी मौसम को देखते हुए नए ट्रेंड के कपड़े भी दुकानों में सजाने की तैयारी चल रही है। महीने की शुरूआत से ही ठंडक का अहसास होने लगा है। सुबह-शाम की ठंडक ने लोगों को गर्म कपड़े पहना दिए। घटते तापमान के कारण लोगों को सर्दी की दस्तक का अहसास हुआ है। लोगों को ठंड से बचाव की जितनी अपनी चिंता है, उससे कहीं ज्यादा वह बच्चों के लिए मौसम के लिहाज से संवेदनशील हो रहे हैं। जहां बक्सों से पुराने गर्म कपड़े निकल आए हैं। वहीं जरूरत के अनुसार नए गर्म कपड़ों की भी तैयारी होने लगी है। सुभाष चौक, गांधी मैदान के समीप, टावर चौक, बाजार रोड, मार्केट समेत विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों से दुकानें सज चुकी हैं। बच्चों से लेकर युवा व महिलाओं के लिए विभिन्न रंगों में हल्के कपड़े बाजार में आ चुके हैं। कपड़े की दुकान के व्यापारी इरफान ने बताया कि अभी दोपहर को भले ही गुनगुनी धूप हो लेकिन सुबह व शाम को ठंड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए गर्म कपड़ों का पूरा स्टॉक मंगा कर रखा है।
महिलाओं से लेकर बच्चों, युवा व बुजुर्ग हर वर्ग के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई दुकानों में गर्म कपड़ों पर सेल लगी है, जहां सुबह से शाम तक भीड़ उमड़ी रहती है।
धूमधाम के साथ मनायी गयी अगहनी काली पूजा
कुंडहित/संवाददाता। कुंडहित प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में शनिवार की रात अगहनी काली पूजा का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार कुंडहित मुख्यालय स्थित लोहारपाड़ा, चंद्रडीह, रामपुर, कोलाजोड़ा आदि गांवों में मंदिर में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम के साथ अगहनी काली पूजा-अर्चना की गई। काली पूजा में श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने पर बड़ी संख्या में बकरा की बलि दी गई। काली पूजा को लेकर रविवार को बनकाटी पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में एकदिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। मेला को लेकर रामपुर, दुर्गापुर, नतुनपाड़ा, भेलाडीह, बनकाटी आदि गांवों के लोग मेले में खरीदारी करने पहुंचते हैं।
उप्रावि कोरीडीह-वन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
नारायणपुर/संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड के चार शिक्षक शनिवार को सेवानिवृत्त हुए हैं। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर के सहायक शिक्षक बसी आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह के सहायक शिक्षक फोगेंद्र राय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़बाहाल के सहायक अध्यापक देवेंद्रनाथ तिवारी एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोरीडीह-वन के सहायक अध्यापक इसाक अंसारी सेवानिवृत्त हुए हैं। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोरीडीह-वन विद्यालय भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर किया। जिसमें नारायणपुर प्रखंड के कई सहायक शिक्षक और सहायक अध्यापक के राज्य स्तरीय नेता सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित हुए। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मान के साथ विदा किया गया। जिसमें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोरीडीह-वन के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद चौधरी ने विद्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। उपस्थित सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति शिक्षक इसाक अंसारी को फूल माला पहना कर एवं अंग वस्त्र देकर उनको सम्मान के साथ विदा किया। आगे विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र चौधरी ने बताया कि जो भी सरकारी कर्मी हैं उनको एक दिन सेवानिवृत्त होना ही है। शनिवार को इसाक अंसारी सेवानिवृत्त हुए हैं, कल हम सभी सरकारी कर्मियों को होना है। हालांकि यह क्षण काफी दु:खदाई होता है। अपनों के बीच कोई साथी जुदा हो जाता है। जिससे पूरा विद्यालय परिवार में जाने वाले का कमी खलने लगता है। मौके पर नंदलाल सोरेन, राकेशकांत रोशन, राजीव कुमार, अजय कुमार, सुमन कुमार, उमेश मिश्रा, आजाद अंसारी, साबिर अंसारी सहित विद्यालय परिवार की सभी सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ ने की बैठक
नारायणपुर/संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव ने की। बैठक में विधानसभा चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया। साथ ही प्रखंड के विभिन्न गांवों में संचालित 15वें वित्त आयोग, मनरेगा, आवास, पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी। मनरेगा योजना पोर्टल पर लक्ष्य के अनुरूप योजना का कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। योजना स्थल पर दिसंबर तक सूचना पट्ट लगाने की बात कही गयी। बताया गया कि मनरेगा योजना की सामग्री या मजदूरी मद में अग्रिम भुगतान नहीं होगा। पुरानी योजनाओं को नियमानुसार बंद करने तथा लंबित योजनाओं को समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। आवास योजना की जांच कर भुगतान, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का समय पर निष्पादित करने पर जोर दिया। कहा गया कि 15वें वित्त योजना पर कनीय अभियंता की अनुशंसा पर द्वितीय भुगतान दिया जा सकता है। बैठक में बीपीओ वीणापानी मित्रा, कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, सुमन पंडित, रवि कुमार, पंचायत सचिव, दिलीप मंडल, भरत डेहरी, सुधीर महतो, पम्पा माझी, पूजा माझी, गीता लागोरी, अमरेन्द्र झा, रोजगार सेवक सुल्तान मियां, मेघलाल रजक सहित अन्य मौजूद थे।
बीईईओ ने बीआरपी, सीआरपी को दिये निर्देश
नाला/संवाददाता। नाला बीआरसी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी ने बीआरपी, सीआरपी के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बीआरपी और सीआरपी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बीआरपी, सीआरपी के प्रमाण पत्र का सत्यापन के बारे में बताया गया कि वैसे प्रखंड साधनसेवी एवं संकुल साधनसेवी जिनका शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन प्रतिवेदन प्रखंड के पास प्राप्त हो चुका है। उनका सत्यापन प्रतिवेदन एवं सभी बीआरपी, सीआरपी के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति अविलंब अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएंगे। इस क्रम में पारा शिक्षक प्रमाण पत्र के सेवा पुस्तिका, सत्यापन, मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति, नि:शुल्क साइकिल वितरण, पोशाक वितरण, बैंक खाता खोलने, विद्यालय अनुदान का उपयोग, विद्यालय खेल सामग्री का क्रय, यू-डायस एवं अपर आईडी, ई-विद्यावाहिनी में शिक्षक एवं छात्रोपस्थिती आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर बीपीओ नित्यानंद गोरांई, बीआरपी सुनील कुमार मंडल, सीआरपी परिमल मंडल, समर लायेक, विधान साधु, दिनूनाथ मंडल, समीर चन्द्र महतो, विप्लव माजी, जय शेखर, विकास झा सहित अन्य बीआरपी, सीआरपी एवं कर्मी मौजूद थे।
नाबालिग लड़की के साथ हुआ गैंग रेप, आरोपी गिरफ्तार
मिहिजाम/संवाददाता। मिहिजाम थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है। इस घटना के बाद पीड़ित परिजन की ओर से मिहिजाम थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें दो अलग-अलग गांव के लोगों को आरोपी बनाया गया है। पहला आरोपी अर्जुनडीह गांव का लखन राणा है जबकि दूसरा आरोपी बोदमा कोलपाड़ा का रंजीत कोल है। इन दोनों को मिहिजाम थाना में लिखित आवेदन देने पर नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में पीड़ित के परिजन ने कहा है कि बहला-फुसला कर आरोपी के द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद मारपीट किया गया। वहीं पुलिस ने लिखित आवेदन मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई कर कांड दर्ज किया है। इस संबंध में जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की के साथ घटित घटना को लेकर मिहिजाम थाना में कांड संख्या 77/24 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर नामजद दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
झोपड़ी में लगी आग
फतेहपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र सिमलडांगाल पंचायत के कोड़ापाड़ा गांव में शनिवार शाम 06 बजे को रविलाल सोरेन के झोपड़ी में अचानक आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आगलगी में लगभग तीन धान झड़ा मशीन, धान, चावल और कपड़ा तथा हजारों रुपए का नुकसान होने की बात बताई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया था। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग को बुझा दिया था। अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने बताया कि झोपड़ी से आग की लपटें उठती देख आसपास घर के ग्रामीण बाहर निकले और आग को बुझाया गया।
आलू की सप्लाई रोकने पर भड़के चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सरकार से की पहल करने की मांग
-व्यापारियों के साथ-साथ आमलोगों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी : संजय
जामताड़ा/संवाददाता। बंगाल सरकार की ओर से झारखंड में आलू की सप्लाई पर रोक लगा दिया गया है। जिसके कारण सीमा क्षेत्र से आलू लदा कई ट्रक वापस हो गए हैं। जिसको लेकर जामताड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ममता बनर्जी की सरकार के इस निर्णय की निंदा की है। साथ ही राज्य सरकार से इस दिशा में पहल करने की मांग की है। इस बाबत चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कमेटी के साथ शनिवार को प्रेस वार्ता किया। पाटोदिया धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान चेंबर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आलू की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। जबकि जामताड़ा जिला में प्रतिदिन पांच ट्रक से अधिक आलू की आवक होती है। जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। आलू की सप्लाई बंद हो जाने के कारण यहां के व्यापारियों के साथ-साथ आमलोगों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यह चुकी दो राज्यों के बीच का मामला है। इसलिए इसमें मुख्यमंत्री को तत्काल पहल करते हुए आलू की सप्लाई रोके जाने पर पश्चिम बंगाल सरकार से वार्ता कर स्थिति को सामान्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रक पर लोड सामान कच्चा है और ज्यादा दिन गाड़ी खड़ी रह गई तो उत्पाद के सड़ने और बर्बाद होने की संभावना बढ़ जाएगी। जिससे व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। चैंबर ऑफ कॉमर्स का स्पष्ट कहना है कि जिस तरीके का रवैया पश्चिम बंगाल सरकार ने उठाया है वह कहीं से भी जनहित के लिए सही नहीं है। इस पर राज्य सरकार की अभी तक चुप्पी समझ से परे है। राज्य सरकार को अविलंब इस मामले में पहल करके इस समस्या का निदान अविलंब करना चाहिए। ताकि आम लोगों को परेशानी आगे नहीं उठानी पड़े और बाजार में क्राइसिस एवं मूल्य वृद्धि की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। मौके पर उपाध्यक्ष गोपाल सिंघी, सचिव दिलीप जटिया, मिंटू अग्रवाल, सौरभ पोद्दार, हरसू मंडल, अजीत लच्छीरामका, बिष्णु रामुका, मुन्ना पोद्दार, दिनेश हलवाई, विजय बर्नवाल सहित अन्य उपस्थित थे।
पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बैठक
-पोलियो बूथ में नोनिहालों को पिलायी जाएगी ड्रॉप
नाला/संवाददाता। नाला प्रखंड क्षेत्र में आठ दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान का आयोजन और सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां जोरों पर है। इसके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को पर्यवेक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रशिक्षक डॉ. रामकृष्ण एवं जितेंद्र कुमार पप्पू ने पल्स पोलियो अभियान की रूपरेखा, विभागीय निर्देश, वैक्सीनेटर को आवश्यकतानुसार मदद पहुंचाने तथा अनु श्रवण कर अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पोलियो ड्रॉप की कमी होने पर डिपो प्रभारी या पर्यवेक्षकों से संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान पोलियो ड्रॉप की गुणवत्ता पहचान करने,कोल्ड चेन मेंटेन करने तथा इसका भंडारण और मात्रा के संबंध में भी विभागीय निर्देश की सम्यक जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रथम दिन यानी 08 दिसंबर को पोलियो बूथ में नोनिहालों को ड्रॉप पिलाई जाएगी। इस केंद्र में नहीं पहुंचने वाले वैसे वंचित बच्चों को उनके घर में जाकर 09 और 10 दिसंबर को दवा पिलाई जाएगी। उपस्थित पर्यवेक्षकों से कहा गया कि आपके माध्यम से वैक्सीनेटर को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दें तथा उन्हें प्रोत्साहित भी करें। इस मौके पर सुमेरी बेसरा, वैशाखी पाल, मेघा किस्कू, सुधा रानी सोरेन, शकुंतला हेम्ब्रम, किरण सिन्हा, मनोज कुमार शर्मा, अभिषेक लाकड़ा, इंद्रजीत मंडल, कमलिनी मुर्मू, इंदिरा गोराई, राजलक्ष्मी मंडल आदि उपस्थित मुख्य रूप से थे।