देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी बरमसिया इलाके में स्थित एक घर के छत पर सो रहे तीन छात्रों का मोबाइल की चोरी कर लिया गया। इसे लेकर तीनों छात्रों द्वारा नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की गयी है। शिकायत देने वाले छात्रों में छोटू कुमार, विपिन कुमार और चंद्रशेखर कुमार का नाम शामिल हैं। तीनों बिहार के जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के सोनाइया गांव का रहने वाला है। पीड़ित छात्रों ने बताया वे लोग नगर थाना इलाके के कृष्णापुरी बारमसिया में नागेश्वर दास के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई करते हैं। बिजली कटे रहने की वजह से देर रात को सभी छत पर सोने चले गए। बताया कि नींद में थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों द्वारा तीनों का मोबाइल चोरी कर लिया। इधर नगर पुलिस शिकायत लेकर जांच में जुट गई है।
पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने चाकू से अपना गला काटा, अस्पताल में भर्ती
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के रहने वाले एक 36 वर्षीय व्यक्ति द्वारा चाकू से गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। जिसका नाम कार्तिक नरोने है। उसे बुधवार की देर रात को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद को लेकर गुस्से में आकर चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। जब खून निकलने लगा तो परिजन आनन-फानन में उसे देर रात को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया। समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
बेलबागान के पास एक होटल से स्कार्पियो चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान स्थित एक होटल के पास से स्कार्पियो चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गढ़वा जिला के अंचला नावाडीह निवासी मोहम्मद जहीर अंसारी ने आवेदन देकर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि वह स्कार्पियो लेकर कुछ लोगों को सत्संग आश्रम में पूजा पाठ कराने 18 जून की रात 11.30 बजे आया था। बेलबागान स्थित एक होटल में रुका। 19 जून को सत्संग आश्रम गए और रात करीब 11.30 बजे स्कार्पियो को बेलबागान स्थित होटल के बाहर लगाकर कमरे में सभी सोने चले गए। बताया कि 20 कि सुबह 06 बजे के आसपास उठे और बाबा मंदिर में लोगों को पूजा कराने के लिए होटल के कमरे से बाहर निकला तो देखा कि बाहर खड़ी स्कार्पियो गायब है। उपरांत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच किया तो पाया कि देर रात करीब 2.30 बजे के आसपास कुछ अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कार्पियो को चोरी कर ले जाते हुए देखा गया। इधर नगर पुलिस शिकायत लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
- पिता ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट कर फांसी पर लटकाने का आरोप
- परिजनों की मांग पर तीन चिकित्सकों की गठित टीम ने किया पोस्टमार्टम
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के जटाही मोड़ की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती की मौत बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी थी। मृतका का नाम सीमा देवी पति रौशन महथा है। मृतका के पिता रिखिया थाना इलाके ठाढ़ी निवासी धर्मेन्द्र महथा ने ससुराल वालों पर मारपीट कर फांसी पर लटकाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं परिजनों की मांग पर सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा तीन डॉक्टर का बोर्ड का गठन कर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया। बोर्ड में डॉ जेके साहू, डॉ अनिकेत और डॉ मनीषा को शामिल किया गया था। पुलिस को दिये बयान में मृतका के पिता धर्मेन्द्र महथा ने कहा है कि सीमा की शादी एक वर्ष पूर्व जटाही निवासी विक्रम महथा के पुत्र रौशन महथा के साथ किया था। शादी के कुछ माह बाद से ही दामाद रौशन महथा, ससुर विक्रम महथा, सास रंजू देवी और धुरनू देवी सभी मिलकर गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे थे। उनके द्वारा मायके से एक लाख नकद और बुलेट बाइक, टीवी और पलंग की मांग की जाती थी। उक्त सामान को मांग नही लाने पर जान मारने की धमकी भी देते थे। कहा है कि कई बार मजदूरी कर कुछ रुपए भी दिया। कहा है कि 19 जून को समय करीब पांच बजे के आसपास ससुराल वालों ने फोन पर जानकारी दी उसकी बेटी फांसी लगाकर मर गयी है। आनन-फानन में वह बेटी के ससुराल जटाही पहुंचा तो पता चला कि उसे सदर अस्पताल ले जाया गया है। सभी परिवार के सदस्य सयदर अस्पताल पहुंचे तो देखा की बेटी मृत पड़ी है। कहा ससुराल के उपरोक्त लोगों द्वारा बेटी के साथ मारपीट करने के बाद फांसी लगाकर हत्या कर दिया गया है। इधर नगर पुलिस ने मृतका की सास रंजू देवी को हिरासत में ले लिया है जबकि ससुराल के अन्य सदस्य फरार बताये जाते हैं।
बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 25 हजार नकद और लाखों का जेवरात चुराया
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के प्रोफेसर कॉलोनी बिलासी में एक बंद घर ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 25 हजार नकद और 2.50 लाख से उपर के जेवरात की चोरी कर ली। इसे लेकर पीड़ित गृहस्वामी रिटायर्ड ट्रेजरी कर्मी कुंदन कुमार सिंह ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। कहा है कि भाई का तबियत खराब था 13 जून को घर में ताला बंद कर पत्नी के साथ उसे देखने पैतृक गांव बिहार के खगड़िया जिले पड़ौरा गये थे। गुरुवार की सुबह जब वापस देवघर स्थित आवास पहुंचे और मैन गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा की अंदर गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जब कमरे में गये तो पाया की सभी कमरे मेंे रखे गोदरेज का लॉकर टूटा पड़ा है एवं दीवान का बिछावन भी इधर-फेंका हुआ था। कहा है कि गोदरेज में रखे लगभग 25 हजार नकद, सोने का दो चेन, सोने का एक जोड़ा टॉप्स, चांदी का सिक्का, चांदी का जेवरात एवं कुछ कपड़ा गायब मिला। इधर नगर पुलिस शिकायत लेकर छानबीन में जुट गयी है।
स्कार्पियो के गेट का लॉक तोड़कर 1.90 लाख नकद सहित कई कागजात ले उड़े चोर
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के पानी टंकी और मंदिर मोड़ के बीच स्थित एक होटल के सामने खड़ी स्कार्पियो के गेट का लॉक तोड़कर चोरों ने उसमें रखे 1.90 लाख रुपए नकद और कागजात की चोरी कर ली। इसे लेकर पीड़ित बिहार के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर निवासी राजहंस कुमार ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। कहा है कि बुधवार की देर रात को उक्त होटल के सामने स्कार्पियो को खड़ी कर कमरे में सोने चला गया था। सुबह जब उठ कर गाड़ी को देखने गया तो देखा की गेट का लॉक, मैन लॉक और फ्यूज को तोड़ दिया गया है। वहीं डैसबोर्ड में रखा 1.90 लाख रुपए गायब हैं। नगर पुलिस आवेदन लेकर जांच में जुट गयी है।
श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन रेस
- बैठक कर सभी विभागों के पदाधिकारियों को दिये निर्देश
- श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, उमा भवन और फुटओवर ब्रिज, नाथबाड़ी की व्यवस्था करें सुनिश्चित
-श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बाबाधाम एप की सुविधा होगी बहाल
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में गुरुवार को आगामी राजकीय श्रावणी मेला-2024 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने श्रावण मास के दौरान बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बाबा मंदिर में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ 22 मंदिरों के रंगरोगन, विद्युतीकरण से जुड़े कार्य और आवश्यक कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप क्यू कॉम्प्लेक्स, संस्कार मंडप, उमा भवन, फुट ओवर ब्रिज से जुड़े कार्यों को दुरुस्त करने के साथ शिवगंगा की साफ-सफाई, मानसिंघी तालाब की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स में स्थायी स्पाईरल के कार्यों को सही व गुणवतापूर्ण तरीके से करने के अलावा गर्मी को देखते हुए क्यू कॉम्पलेक्स के हॉल को हवादार बनाए रखने, साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल (आरओ) की दुरुस्त सुविधा के अलावा उमश से बचाव हेतु एग्जॉस्ट फैना, पंखा की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि गर्मी के दौराने वेंटिलेशन की व्यवस्था बेहतर बनी रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण, संस्कार मंडप, क्यू कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरा, अग्नि से सुरक्षा, जलापूर्ति, विद्युत व्यवस्था, वेंटिलेशन, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति जांच कर आवश्यक सभी व्यस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही बाबा मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्रों में व्यवस्थओं को और भी बेहतर करने के उद्देश्य से मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में बिजली व लाइटिंग की व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बाबाधाम एप की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि एप के माध्यम से श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाईन नंबर, आवासन, श्रद्धालुओं की कतार आदि की जानकारी आसानी से मिल सके।
बैठक के दौरान बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग व मंदिर के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की शुभकामना
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने भारत की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त करने वाली द्रौपदी मुर्मू जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है।
प्रेस क्लब चुनाव की तैयारी को लेकर पत्रकारों ने की बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। प्रेस क्लब के चुनाव की तैयारी को लेकर सूचना भवन परिसर में दर्जनों पत्रकारों ने एक औपचारिक बैठक कर रायशुमारी की। इस दौरान मौके पर चर्चा में पत्रकार हित की कई बातें सामने आयी है। जिसमें पत्रकार हित और सम्मान की बातों को प्राथमिकता में रखा गया। वहीं मौके पर यह बात भी छनकर सामने आया कि पूर्व में बहुत से अपने ही समाज के साथियों को कभी तबज्जो नहीं दिया और न ही उनके हित की कोई बातें कही या देखी गयी है। अचानक बीते वर्षों में बहुत से पत्रकार असमय काल के गाल में समा गए पर उनके परिवार के आर्थिक मजबूती के लिए एक-दो लोगों को छोड़ दें तो किसी ने प्रयास तक नहीं किया है। जिसको लेकर भी बहुत से साथियों में नाराजगी देखी गयी। जबकि उस दौरान कुछ ऐसे भी वरीय साथी थे जिन्होंने पहल कर जिला के अधिकारी से मिलकर हर संभव मदद का प्रयास भी किया और मदद भी किया है। ऐसे साथी पत्रकार को सम्मान अवश्य मिलनी चाहिए। बहरहाल अभी चुनाव में समय भी है और बहुत से कोरम पूरा होना बाकी है पर चर्चा में यह बातें सामने आई कि जो हमारे सम्मान और मदद के लिए आगे बढ़ेंगे उन्हें ही नेतृत्व का मौका दिया जाएगा।
चुनाव परिणाम समीक्षा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी, मधुपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह ने लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा करने देवघर आए चुनाव परिणाम समीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, सदस्य सुल्तान अहमद, भीम कुमार एवं प्रदीप तुलस्यान का देवघर परिसदन में बुके देकर स्वागत किया।
झारखंड प्लास्टिक पार्क में भूमि आवंटित करने को लेकर हुई बैठक
देवघर/वरीय संवाददाता। गुरुवार को प्रबंध निदेशक जुडको की अध्यक्षता में झारखंड प्लास्टिक पार्क लिमिटेड, देवीपुरर की आधारभूत संरचना उद्योगों को भूमि आवंटित करने से जुड़े मामलों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भूमि आवंटन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि देवीपुर में प्लास्टिक पार्क के लिए झारखंड सरकार ने 93 एकड़ जमीन दी। जिसमें झारखंड सरकार और केन्द्र सरकार की 50 प्रतिशत की भागीदारी के तहत 35 – 35 करोड़ रुपए लगे हैं। ऐसे में योजना के तहत होने वाले कार्य का शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही निवेशकों की सुविधा को लेकर बिजली, प्रदूषण और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता को दिया गया है, ताकि ससमय कार्यो को पूर्ण करते हुए नियमानुसार प्लास्टिक पार्क में जमीन अलॉट किया जा सके।
बैठक में संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख सी आई ई पी टी, क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा, संथाल परगना प्रक्षेत्र, महाप्रबंधक, जिडको, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, एम एस एम ई के प्रतिनिधि, संथाल परगना चेम्बर ऑफ कॉमस इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, अध्यक्ष, ट्राइबल इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर्स , क्षेत्रीय प्रबंधक झारखंड राज्य प्रदूषण पर्षद आदि उपस्थित थे।
रंगदारी, डकैती और विस्फोटक अधिनियम का आरोपी बाबा गैंग का संचालक शिबू मिश्रा गया जेल
देवघर/संवाददाता। शहर में रंगदारी, डकैती और धमकी देकर जमीन पर कब्जा जमाने वाले बाबा गैंग के संचालक शिबू मिश्रा को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। वह रंगदारी, डकैती और विस्फोटक अधिनियम का आरोपी था। वह सात मामले में वांछित था। बाबा परिहस्त की मौत के बाद उसके गैंग का मुख्य संचालक शिबू मिश्रा बन गया था। मार्च माह में जब उसे देवघर पुलिस उसके घर में छापेमारी करने गयी थी तो वह छत के सहारे फरार हो गया था। उस वक्त जब पुलिस द्वारा उसके घर की तलाशी ली गयी तो वहां छह जिंदा बम बरामद किया गया था। बताते चलें कि देवघर पुलिस को बुधवार की दोपहर में गुप्त सूचना मिली की शिबू मिश्रा शिवगंगा स्थित अपने घर पर आया हुआ है। उक्त सूचना पर सदर एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी के लिये एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नगर थाना प्रभारी पुनि राजीव कुमार, पुअनि संदीप कृष्णा, पुअनि प्रशांत कुमार, पुअनि घनश्याम गंझू सहित पुलिस के जवान शामिल थे। टीम द्वारा छापामारी कर शिबू मिश्रा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसके पास से कोई हथियार नहीं बरामद किया गया है। गुरूवार को पुूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
आठ संदिग्ध साइबर अपराधी हिरासत में
देवघर/संवाददाता। जिले के साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न थाना इलाके में छापेमारी कर आठ साइबर अपराधी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये सभी साइबर अपराधी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंडा, मारगोमुंडा और सारठ थाना इलाके से इन साइबर अपराधी को हिरासत में लिया गया है।
योग दिवस को ले ग्लोबल इंडियन वुमेन एसोसिएशन ने किया योग शिविर का आयोजन
- योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने का एक महत्वपूर्ण साधन है : सारिका
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को ग्लोबल इंडियन वीमेन एसोसिएशन (जीवा) की ओर से स्थानीय ओएसिस गार्डन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हेल्थ इस वेल्थ सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक भव्य योग सत्र का आयोजन किया। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं ने भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। मौके पर जीवा की उपाध्यक्ष सारिका साह ने कहा योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन को स्वस्थ और संतुलित बनाने का एक महत्वपूर्ण साधन है। हम इस आयोजन के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को योग अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुआ। जीआई सोनिया धानुका ने सभी को जीवा संकल्प दिलाया और फिर योग की शुरुआत ओम् के उच्चारण और गायत्री मंत्रा के साथ हुई। जिसके बाद विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तथा सूर्या नमस्कार कर सभी ने योगा डांस भी किया। योग प्रशिक्षक सरिता बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, मंजू बरनवाल, पूनम बरनवाल, विजया सिंह, आलोक चेतन ने उपस्थित महिलाओं को योग के लाभों के बारे में जानकारी दी और उन्हें नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। मौके पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को पौधा भी उपहार स्वरूप दिया। जीआई शालिनी छावछरिया ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में एक समूह ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें जीवा की सभी एसोसिएट सदस्यों ने भाग लिया और ध्यान के माध्यम से मानसिक शांति का अनुभव किया। जीवा का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस योग दिवस के सफल आयोजन से संस्था ने अपने उद्देश्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
नेता प्रतिपक्ष का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
देवघर/नगर संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के नेता सह झारखंड विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी एवं विधायक अमित मंडल का आगमन बाबा बैद्यनाथ की नगरी में हुआ। सेवा विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सारठ विधायक रणधीर सिंह, भाजपा नेत्री रीता चौरसिया, सुनीता सिंह, पंकज सिंह भदौरिया, सचिन सुल्तानिया, दिलीप सिंह, रूपा केसरी, विनय चंद्रवंशी, विजया सिंह, रवि रवानी, सौरभ सिंह, महेन्द्र भोक्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं। अमर बाउरी ने संगठन के कार्य हेतु एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा पाकुड़ के लिए रवाना हो गए।
केकेएन स्टेडियम में आज मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- पांच हजार लोग एक साथ करेंगे योग, तैयारियां पूरी
देवघर/संवाददाता। पतंजलि परिवार द्वारा 21 जून (शुक्रवार) को केकेएन स्टेडियम देवघर में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है। मैदान में 5000 लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसमें कारपेट बिछाया गया है। इसके अलावा पीने की पानी, शौचालय आदि का व्यवस्था की गयी है। स्टेडियम में आने वाले सभी अतिथियों एवं योग साधकों के स्वागत के लिए स्टेडियम के मुख्य द्वार पर मातृशक्ति बहनों के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हरिद्वार से प्रशिक्षित योग गुरु मंच से योगाभ्यास कराएंगे। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रांतीय पदाधिकारी राम जीवन पांडेय बुधवार को दोपहर में देवघर पहुंचने के बाद शाम में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की गयी और कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बैठक में संरक्षक संजय मालवीय, जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी, योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल, सुबोध कुमार, समीर कुमार, मुकेश चौधरी, रामेश्वर मोदी, लवली बरनवाल, सोना लाल कापरी, गणेश यादव आदि उपस्थित थे।