-पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर चंपा पहाड़ के जंगल से पुलिस ने बरामद किया शव
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाडी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचरुखी मोड़ से अपहृत हुए पिंडारी गांव निवासी प्रकाश बास्की का सातवें दिन पुलिस ने चंपा पहाड़ से शव बरामद किया। पिछले 23 अगस्त, मंगलवार को अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। मामले में प्रकाश बास्की की पत्नी ने 25 अगस्त को जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन दिया था जिसमें उसने बताया था कि बीते मंगलवार को उसके घर पर तीन से चार लोग आए और उसके पति के साथ शराब की पार्टी कर उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गए थे। प्रकाश बास्की उर्फ बबलू पिंडारी गांव का उपप्रधान था। सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया करता था। मृतक की बहन ममता बास्की ने बताया कि कुछ लोग उसे जमीन दिलाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। पिछले मंगलवार को उसके घर पर 3-4 लोग आए थे। शराब पीने के बाद उसे जबरन बाइक में बैठा कर ले गए थे। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था। इधर बहन ममता बास्की, बहनोई निर्मल मड़ैया व संजीव तुरी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पहली पत्नी से 3 पुत्र व एक पुत्री जबकि दूसरी पत्नी व उससे एक पुत्र छोड़ गया है। इधर शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। जिसमें डॉ. मोहन मुर्मू, डॉ. तबरेज व डॉ. प्रभात मल्लिक शामिल थे। अत्यधिक खराब होने की वजह से शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका या धनबाद रेफर कर दिया गया।