-पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 690 बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा में स्वास्थ्य सह एनीमिया जांच कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें डॉ अजय नंद पाठक ने बताया कि एनीमिया (खून की कमी) को दूर करने के लिए यह एक समर्पित कैंप है, जिसमें टी 3 अर्थात टेस्ट(डिजिटल हिमोग्लोबिनोमीटर द्वारा), ट्रीट (आयरन फोलिक एसिड टैबलेट एवं आयरन सिरप द्वारा) और टॉक (समुदाय में एनीमिया के कारण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में चर्चा करना)इस अभियान का हिस्सा है।
महिला चिकित्सक डॉ सोनाली ने किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं बच्चों में होने वाली रक्त अल्पता के लक्षणों एवं एनीमिया की कमी से नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी एवं एनीमिया को दूर करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी।
किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता एवं उनसे संबंधित भ्रांतियां के बारे में चर्चा की गई। एनीमिया से बचने के लिए अपने भोजन में प्रयोग किए जाने वाले फल, साग-सब्जी आदि के बारे में बताया गया। उनके पोषण मूल्यों के बारे में जानकारी दी गई।
महेन्द्र त्यागी (टीबी कार्यक्रम) ने बच्चों को टीबी के लक्षणों के बारे में बताया एवं टीबी की जांच के लिए स्क्रीनिंग भी की गई। इस कैम्प में कुल 690 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 105 को टीडी वैक्सीनेशन की गई। साथ ही, एनीमिया जांच 565, टीबी स्क्रीनिंग 180, कुष्ट स्क्रीनिंग 170, सिकल सेल 322, आंख की जांच 230 हुआ। जिसमें 45 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया, जिनको विभाग की ओर से फ्री में चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा आंख, वजन व लंबाई आदि की जांच की गई। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश कमल ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देश पर प्रति वर्ष कम से कम दो बार छात्रों की मेडिकल जांच कराना जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित स्नान करने व अपने बाल व नाखूनों को छोटा रखने का निर्देश दिया तथा बच्चों को गर्मी में धूप से बचने की सलाह दी। घर से कुछ खा कर ही स्कूल आने की बात कही। उन्होंने छात्रों को मोबाइल से भी दूर रहने की सलाह दी। कहा कि मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करने से न सिर्फ आंखों पर इसका बुरा असर पड़ता है, दिमाग पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। पढ़ाई में बच्चों का ध्यान भी नहीं लग पाता है। मौके पर पीएम श्री सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल रजनीश कमल, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, अर्बन कम्युनिटी फेसिलिटेटर प्रह्लाद कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, दिलीप चन्द्र झा, धनेसर रविदास, कुमुद रंजन, यास्मीन परवीन, फरजाना खातून, एएनएम अराधना कुमारी, रीना कुमारी, मीरा कुमारी, अलबीना सोरेन, जूली, करिश्मा, लैब टेक्नीशियन प्रभात झा आदि उपस्थित थे।
चुनाव की तैयारी में लग जाएं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता
महागामा। संवाददाता। बुधवार को महागामा विधानसभा युवा कांग्रेस की कार्यकारणी की बैठक युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मो मिन्हाजुल हक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर खुर्शीद खान एवं विशिष्ट अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सह महगामा विधानसभा प्रभारी संतोष स्वर्णकार शामिल हुए। बैठक में कोऑर्डिनेटर खुर्शीद खान ने कहा की आगामी विधान सभा की तैयारी करना है एवं पुन: कांग्रेस को जीत दिलाना है। वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सह महगामा विधानसभा प्रभारी संतोष स्वर्णकार ने कहा कि युवा कांग्रेस ही कांग्रेस की रीढ़ है। सभी को एकजुट होकर काम करना होगा, ताकि फिर से इंडिया गठबंधन की झारखंड में सरकार बन सके। उन्होंने निर्देश दिया कि अभी से सभी कार्यकर्ता संगठन कार्य में जुट जायें एवं जल्द से जल्द पंचायत एवं बूथ कमिटी का गठन कर 2024 के चुनाव में महागामा विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी को पुन: प्रचंड जीत दिलाने के लिए कार्य करें। बैठक में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा, इम्तियाज रिजवी, नदीम राजा, अंकेश तिवारी, सरफराज आलम, रोनित कुमार, मुस्ताक आलम, नफीसुल हक, जितेंद्र कुमार यादव, सौरभ भारती, क्रिस कुमार, जब्बार आलम, आदिल, असलम, दिलदार आदि उपस्थित थे।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संघ की गोड्डा जिला शाखा ने अपने प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन मंगलवार को गोड्डा विधायक अमित मंडल को सौंपा। वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी नंद किशोर मांझी की अगुवाई में विधायक से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में संघ के संयोजक दिवाकांत वत्स, संतोष पंडित, केएस झा, ओम प्रकाश मांझी एवं जीवकांत भारती शामिल थे। विधायक श्री मंडल ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे ज्ञापन में शामिल सभी मुद्दों को विधान सभा सत्र में प्रमुखता से रखेंगे।
सत्ता पक्ष ने सराहा, विपक्ष ने नकारा
- देश के आम बजट पर मिश्रित प्रतिक्रिया
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता मंगलवार को लोकसभा में पेश देश के आम बजट पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सत्ता पक्ष के नेताओं ने जहां बजट की भूरी भूरी प्रशंसा की है, वहीं विपक्ष ने बजट की आलोचना की है।
बजट 100 फीसदी भारतीय को समर्पित: संजीव मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा है कि कर्मयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी एनडीए की सरकार का वर्ष 2024- 25 का बजट भारत के सपनों को साकार करने वाला है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला यह बजट है। इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। युवा, किसान, महिला एवं गरीबों के लिए संतुलित बजट है। मध्यम वर्गों का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है। श्री मिश्रा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था विकास की पटरी पर दौड़ रही है। दुनिया का सबसे अच्छा वृद्धि दर भारतीय अर्थव्यवस्था का है। केंद्र की एनडीए सरकार के इस बेहतर, संतुलित, सबका साथ सबका विकास वाले बजट के लिए पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हृदय से बहुत-बहुत बधाई। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराता हुआ बजट है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को पूरा करेगा।
बजट दूरदर्शी, सर्व स्पर्शी व सर्व समावेशी: अमित
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अमित कुमार ने कहा है कि
यह बजट दूरदर्शी, सर्व स्पर्शी, सर्व समावेशी वाला है। बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवा को आगे बढ़ाने के लिए खुले आसमान के साथ रोजगार के नव सृजन के प्रति समर्पित बजट के साथ मातृशक्ति को आगे बढ़ाने की इच्छा और कृषि विकास का आधार वाला बजट है।
भारत की आर्थिक दिशा को आकार देने वाला बजट: संजीव महतो
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संजीव कुमार महतो ने बताया कि केंद्रीय बजट 2024-25 वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत की आर्थिक दिशा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य और घरेलू प्राथमिकताओं की पृष्ठभूमि में तैयार किया गया। यह बजट आर्थिक लचीलापन और समावेशी विकास को बढ़ावा देगा। वित्त मंत्री ने नए आयकर स्लैब का प्रस्ताव रखा है, जो स्वागत योग्य है। श्री महतो ने कहा कि एमएसएमई के लिए घोषणाओं में मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई।
मौजूदा आयकर व्यवस्था के तहत 25,000 रुपये तक की कर छूट और पुरानी कर व्यवस्था के तहत 12,500 रुपये तक की कर छूट का दावा करने की अनुमति देते हैं। इस कर छूट के कारण 7 लाख रुपये तक कर योग्य आय वाले व्यक्ति को नई कर व्यवस्था के तहत कोई कर नहीं देना पड़ेगा। बजट संतुलित और दूरदर्शी सोंच पर आधारित है देश में समृद्धि आएगी।
बेरोजगारी दूर करने की सकारात्मक पहल: प्रीतम
भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार युुवा नेता सह फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया ने बजट की सराहना करते हुए कहा है कि रोजगार और स्किल को बजट में स्थान देना नि:संदेह बेरोजगारी को दूर करने की सरकार ने सकारात्मक पहल की है। मुद्रा लोन और नये रोजगार के बारे में भी बजट में शामिल किया गया है। सोलर से मुफ्त बिजली देने से जनता पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। चमड़ा, कपड़ा और सोलर पैनल को सस्ता किया गया है। नये टैक्स रीजिम में 3 लाख तक की छूट और 3 से 7 लाख तक 5 फीसदी टैक्स मध्यम वर्ग के लोगों के लिए काफी राहत वाला बजट है। छात्रों को बिना गारंटी के 10 लाख तक के लोन से अब बिहार, झारखंड जैसे राज्यों के छात्रों को काफी मदद मिलेगी। मिला जुला कर यह आम जनता का बजट है ।
झारखंड के लिए बजट में कुछ नहीं : राकेश
कांग्रेस नेता राकेश रोशन ने बजट की आलोचना करते हुए कहा है कि झारखंड के लिए बजट में कुछ नहीं है। जबकि झारखंड से पूरा खनिज संपदा है। झारखंड से राजस्व केंद्र सरकार को बहुत ज्यादा जाता है। यहां तक झारखंड का पहले का बकाया 65000 करोड़ रुपए भी अभी तक नहीं मिला है। कम से कम इस बजट में यह बकाया रकम भी झारखंड को वापस कर देना चाहिए था। केंद्र सरकार का यह बजट सिर्फ कुर्सी बचाने की एक प्रक्रिया है। यहां तक कि मनरेगा का भी ख्याल में नहीं रखा गया है, न मजदूरी बढ़ाने पर बात हुई है। जब कांग्रेस का मेनिफेस्टो को चोरी करना ही था तो न्यूनतम मजदूरी रेट जो कांग्रेस के मेनिफेस्टो में था, उसे भी चोरी कर बजट में ला ही देना चाहिए था। कम से कम मजदूर वर्ग को भी राहत मिलता। पहले सरकार ने स्टील के बने थाली में खाना खाने पर जीएसटी लगा दिया था, अब तो प्लास्टिक पर भी रेट बढ़ा दिया है।
शिक्षा कौशल और रोजगार की घोषणाओं का स्वागत : सौरभ
मेहरमा। संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सौरभ कुमार झा ने देश के आम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए इस वित्त वर्ष में 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। महिलाओं के लिए पहली बार नौकरी पर अतिरिक्त वेतन का प्रावधान है। हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3 फीसदी की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए महिला हॉस्टल और शिशु गृहों की स्थापना की जाएगी। रोजगार प्रोत्साहन के लिए तीन योजनाएं घोषित योजना क, योजना ख और योजना ग। योजना ‘क’ पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए है। ईपीएफओ में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को एक माह के वेतन का 15 हजार रुपए तीन बार में दिया जाएगा।योजना ‘ख’: रोजगार पाने के पहले 4 वर्षों में उनके ईपीएफओ योगदान के अनुसार कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को प्रत्यक्ष प्रोत्साहन दिया जाएगा। योजना ‘ग’: नियोक्ताओं को प्रत्येक कर्मचारी के लिए दो वर्ष तक उनके प्रतिमाह तीन हजार रुपये तक के ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ती की जाएगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन और कौशल विकास कार्यक्रम हब और स्पोक व्यवस्था के तहत पांच साल में 01 हजार आइटीआइ का उन्ननयन। राज्यों और उद्योगों के सहयोग से परिणाम और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा। शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप भारत की शीर्ष कंपनियां पांच साल में 01 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगी। 5 हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 माह की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप। ई-श्रम पोर्टल को अन्य के साथ जोड़ा जाएगा ताकि नौकरी खोजने वालों को कंपनियों और स्किल ट्रेनिंग संस्थानों से मिलाया जा सके।