-कहा, एचआईवी टेस्ट कराने में संकोच ना करें
पाकुड़/संवाददाता। कला जोड़ा स्थित पाकुड़ पॉलिटेक्निक संस्थान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। वहीं मौके पर मौजूद संस्थान के प्राचार्य डॉ. ऋषिकेश गोस्वामी ने इस अवसर पर बताया कि एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम (एड्स) साइलेंट किलर बीमारी है, जिसका पता प्रारंभिक चरण में चलने पर उपचार संभव है। यह रोगी के प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। पॉलिटेक्निक के जागरुक छात्र-छात्राओं की ओर से आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम में उन्होंने इस जानलेवा बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरुरत पर बल दिया। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याताओं ने कहा कि आज भी समाज में एड्स बीमारी को लोग छुपाना चाहते हैं जो खतरनाक साबित होता है। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने तख्तियों पर उद्देश्यपरक स्लोगन एवं चित्रकारी बना कर मानव श्रृंखला बनाई जो कई किलोमीटर लंबी थी। मानव श्रृंखला में संस्थान में पढ़ने वाले डिप्लोमा के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संस्थान के निदेशक आमिया रंजन बड़ाजेना ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़कर कहा कि पॉलिटेक्निक अच्छे अभियंता के साथ-साथ संवेदनशील इंसान का निर्माण करता है। संस्थान समाज में व्याप्त सभी कुरीतियों एवं विषम स्थिति के प्रति जागरुक रह अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेगी। संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र ने इस जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम को एक अभियान का रूप देने की जरूरत पर बल दिया ताकि लोग एचआईवी टेस्ट कराने में संकोच ना करें साथ ही स्वास्थ जांच को सर्वोपरी रखने की आवश्यकता बताई। कहा कि हमें एड्स रोगियों के प्रति हमदर्दी रखनी चाहिए। कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्रों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने ज्ञानवर्द्धक संदेशों के साथ कई तख्तियां बनाई। पियूष सिंह, सचिन कुमार, इमरान, स्वीटी, दुर्गेश, आरिफ, रमेश, रौशन, राजकुमार, सुबोध, दीपक, परवेज, नेहा, अर्चना, प्रिंस, उज्ज्वल, जगन्नाथ, पीयूष गुप्ता, रितम, रिया आदि कई छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
महेशपुर/संवाददाता। विश्व एड्स दिवस पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी व लोगों ने भ्रमण के दौरान हमने ठाना है, एड्स को दूर भगाना है आदि नारे लगाते रहे। रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान एड्स बचाव के उपाय मात्र आत्मसंयम, रैली में शामिल लोग एड्स रोग से बचाव से जुड़े कई स्लोगन लिखे बैनर व पोस्टर लिए थे। इस अवसर पर शैलेश कुमार, अजय कुमार, शौकत अली समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
काली मंदिर में दर्शन करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करती हैं तेगुड़िया काली मां
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बीचपहाड़ी पंचायत के तेगुड़िया गांव स्थित काली मंदिर में दर्शन करने रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। पुजारी धुरजो राय ने देर रात वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की। बता दें कि तेगुड़िया गांव में वर्षों से काली पूजा होते आ रही है। हर वर्ष धूमधाम के साथ काली पूजा होती है। रविवार की सुबह पाठा बलि और कलश विसर्जन कर पूजा संपन्न हुआ। इस पूजा स्थल पर लगभग 40 से 45 के करीब पाठा की बलि हुई।
आरोपी की हुई गिरफ्तारी
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। थाना में दर्ज कांड संख्या 09/ 24 के आरोपी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लेटबड़ी गांव के रहने वाले सूरज कुमार साहा को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कांड के बाबत बताया गया कि अमड़ापाड़ा संथाली शंकर प्रसाद भगत के दुकान में पान मसाला खरीदने के बहाने आरोपियों ने 20,000 और मोबाइल लूट लिया। इसे लेकर शंकर प्रसाद भगत ने थाना में लिखित रूप से शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में केस दर्ज किया गया था।
गल्ला व्यवसायी को गोली मारने और सीएसपी में किये गये लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
-पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन किया बरामद
पाकुड़/संवाददाता। जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में बीते 28 नवंबर को अपराधियों ने एक सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके साथ-साथ एक गल्ला व्यापारी को लूट के इरादे से गोली मारी थी। उक्त दोनों मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए पांच आरोपी के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा के साथ आठ जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, चार विभिन्न मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं एसपी प्रभात कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते 28 नवंबर, 2024 को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात अपराधियों ने फूलोंपानी के सीएसपी से लूटपाट किया और इसके बाद पाकुड़िया बाजार के एक धान व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने के समय उनके मुंह में गोली मार दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव झा, पाकुड़िया थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार महतो, रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेशपुर थाना रवि शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक मुफस्सिल थाना सचिन कुमार, आरक्षी दीपक मुर्मू, जीवन किस्कू, मोतीलाल यादव, मुरारी यादव, दिलीप कोड, सूरज मुर्मू शामिल थे। एसआईटी टीम ने मामले की गंभीरता से अनुसंधान किया और अनुसंधान के क्रम में इस घटना में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी लोडेड कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद करते हुए घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल के अलावा चार विभिन्न मोबाइल फोन जिसमें सिम लगे हुए हैं के साथ एक हेलमेट को बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त दुमका जिला के गोपीकांदर थाना के ओमड़ोडाहा के रहने वाले लखीराम मिर्धा, हिरणपुर थाना के डांगापाड़ा गांव के रहने वाले संजय मिर्धा, महेशपुर थाना अंतर्गत डुमरघाटी के रहने वाले चांद मड़ैया, पाकुड़िया थाना अंतर्गत तेतुलिया के रहने वाले विश्वजीत मिर्धा तथा तेतुलिया गांव के ही काली प्रसाद गोराईं को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि वहीं इस कांड में शामिल कई के नाम सामने आए हैं, उनकी भी गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी। एसपी ने कहा कि इससे पूर्व भी यह लोग कई लोगों को धमकी देकर रुपए की लेनदेन कर चुके हैं। एसपी ने कहा कि अपराधी की घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस किसी भी कीमत में बख्शने वाली नहीं है।
किशोरवय का पेड़ से लटका मिला शव
हिरणपुर/संवाददाता। रविवार सुबह मोहनपुर में 17 वर्षीय किशोरवय का शव पेड़ से लटका पाया गया। वहीं अंदेशा जताया गया कि किशोरवय ने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि मृतक साधिन मुर्मू बीते शनिवार शाम से ही घर से गायब था। रविवार सुबह ग्रामीणों ने मोहनपुर नदी किनारे स्थित झाड़ी के एक पेड़ में फांसी के फंदे से लटकते पाया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई सकल मरांडी ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के पिता गुड़ी मुर्मू ने कहा कि पुत्र शाम से घर से निकला था जो वापस नहीं आया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
महेशपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महेशपुर इकाई की ओर से प्लस टू हाईस्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। खेल में 16 टीमों ने भाग लिया था। जिसका फाइनल खेल बी-ब्वॉयज बिस्टुपुर बनाम बेनादती टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेनादती टीम ने बिस्टुपुर टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। वहीं विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। खेल के सफल आयोजन में अभाविप के रायसेन मरांडी, कमलेश मुर्मू, किरण टुडू, श्यामलाल सोरेन, सन्नी तिवारी, जीत साहा, बिक्की राय, गुंजन तिवारी, राहुल मिश्रा के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभायी।
चौकीदार बहाली शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुईं 419 महिला अभ्यर्थी
-उपायुक्त ने चौकीदार शारीरिक दक्षता परीक्षा का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। चौकीदार नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को पुलिस लाइन मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा हुआ। इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के तहत शारीरिक दक्षता जांच कराई जा रही है। चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य कारणों से कुछ अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा छूटा है, जिसके लिए एक अंतिम तिथि निर्धारित की जाएगी। रविवार को चौकीदार बहाली के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा में 419 महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। मौके पर उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले वाहनों को किया गया जुर्माना
पाकुड़/संवाददाता। नो एंट्री का पालन सख्ती से सुनिश्चित करने को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुफ्फासिल, मालपहाड़ी पाकुड़ एवं हिरनपुर, महेशपुर-पाकुड़ मार्ग पर अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में एवं नगर परिषद, मोटरयान निरीक्षक एवं सड़क सुरक्षा सदस्यों की ओर से नो एंट्री एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 14 वाहनों से कुल 94,200 रुपए की दंड राशि वसूल की गई। अनुमंडल पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक ने सभी वाहन चालकों को हिदायत दिया कि जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के सभी नियमों का अनुपालन करें अन्यथा आपके वाहन को जब्त करने के साथ अन्य अवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
पाकुड़/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश पर डालसा प्रभारी सचिव विशाल मांझी की उपस्थिति में विश्व एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरूआत अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार विशाल मांझी, प्रभारी सिविल सर्जन सह जिला कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी, डॉ. मनीष कुमार उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डॉ. अमित कुमार चिकित्सा पदाधिकारी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक गंगा राम टुडू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विश्व एड्स दिवस 2024 का थीम सही रास्ते पर चलें, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार एड्स को समाप्त करने का संकल्प लें। प्रभारी सचिव विशाल मांझी ने विश्व एड्स दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में आज भी भेदभाव जैसे कोई पीड़ित है तो काम से निकालने की घटना सामने आती है। किसी भी पीड़ित के अधिकार का यदि कोई हनन करता है तो दो माह से लेकर दो साल तक की सजा व एक लाख तक का जुर्माना लग सकता है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. कौशल कुमार सिंह ने इस दिन का उद्देश्य एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और इस महामारी से संबंधित मानवाधिकारों के उल्लंघन को समाप्त करने के लिए सभी को प्रेरित करना है। बारी-बारी से डॉ. अमित कुमार व डॉ. मनीष कुमार ने विस्तार पूर्वक सभी उपस्थित लोगों को एड्स से ग्रसित होने के कारण एवं बचाव को लेकर विस्तृत जानकारी दी। विभाग की ओर से जागरूकता पर्ची बांटी गई। सही जानकारी व हेल्प के लिए हेल्प लाइन 1097 पर जानकारी से संबंधित पुस्तिका दी गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शिवनारायण प्रसाद, समीर खां, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के पैरा लीगल वॉलेंटियर्स कमला राय गांगुली, उत्पल मंडल, नीरज कुमार राउत समेत विभाग के कर्मी उपस्थित थे।