-विदेशी शराब की बोतल की जब्त
-नगर थाना की पुलिस ने एक बैटरी चोर को भी किया गिरफ्तार
महेशपुर/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 को देखते हुए पुलिस प्रशासन क्षेत्र में अवैध बेचे जा रहे शराब विक्रेताओं पर लगातार दबिश देती देखी जा रही है। पाकुड़ और महेशपुर थाना की पुलिस ने अभियान चलाते हुए अवैध रूप से बेची जा रही देसी और विदेशी शराब को जब्त करते हुए लोगों को गिरफ्तार किया है। महेशपुर की पुलिस ने शनिवार देर रात वीरकिट्टी और दमदमा गांव में अवैध शराब का धंधा करने वाले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 150 किलो जावा महुआ शराब को नष्ट कर दिया। इस बाबत थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाई गई। छापेमारी अभियान के दौरान एसआई रवि शर्मा समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस दौरान दोनों गांव के दो अलग-अलग घर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे देसी शराब एवं जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना को लेकर दोनों लोगों के खिलाफ सनहा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते कहा कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री नहीं करने दी जाएगी और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर थाना की पुलिस ने 64 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो विक्रेता निमाई सिंह और गौरांग सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों अपने दुकान में शराब बेचते पकड़े गए हैं। वहीं दोनों के खिलाफ थाना में कांड संख्या268/24 दर्ज किया गया है। नगर थाना की पुलिस ने बैटरी चोरी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। व्यक्ति का नाम रोनिक शेख बताया गया। वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वहीं विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए डीसी और एसपी के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न अंचलों में शनिवार देर रात अवरोधन जांच एवं जब्ती अभियान चलाया गया। इस अभियान में संबंधित बीडीओ, सीओ एवं स्थानीय पुलिस एवं उड़न दस्ता दल शामिल है। डीसी और एसपी का सख्त निर्देश है कि कड़ाई से सभी वाहनों की जांच की जाए।
विभिन्न कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के सुचारू संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों का शनिवार देर शाम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, नियंत्रण कक्ष, ईवीएम कोषांग, निर्वाचन कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत कोषांग का निरीक्षण कर कोषांगों के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। सभी कोषांग के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी चीजें अच्छे से सुव्यवस्थित तरीके से चल रही हैं। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांग के कायों को देखकर संतुष्ट हुए और बेहतर करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया कि चुनाव कार्य में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें, कोई भी समस्या हो तो उसकी सूचना हमें तुरंत दें।
झामुमो प्रखंड स्तरीय बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर की गयी चर्चा
पाकुड़/संवाददाता। 22 अक्टूबर, 2024 को जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रखंड कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कार्यालय में पाकुड़ प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सदर प्रखंड के सभी पंचायत से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तय की गई। वहीं प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्देश्यों के बाबत कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है और चुनाव में प्रत्याशी की जीत को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उन्होंने प्रखंड कमेटी के सभी जिम्मेवार कार्यकर्ताओं को अभी से ही उक्त सम्मेलन की तैयारी में जुटते हुए कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी देने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा समेत पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। मुस्लेउद्दीन शेख ने सम्मलेन में सभी पंचायत के अध्यक्ष एवं सचिव को निर्देश देते कहा कि सम्मलेन में पंचायत कमेटी के साथ-साथ सभी बूथों की कमेटी सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में प्रखंड सचिव राजेश सरकार, उपाध्यक्ष आजफरुल शेख, नाइक सोरेन, संगठन सचिव कौसर शेख, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, युवा प्रखंड अध्यक्ष उत्पल तिवारी, बक्कर शेख, मुबारक हुसैन, नारूल शेख, शाहिद समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत रामनाथपुर मांझी टोला के ग्रामीण अभी भी हैं मूलभूत सुविधाओं से वंचित
-ग्रामीण कर रहे जनप्रतिनिधि के पांच वर्षों के किये कार्य का आंकलन
हिरणपुर/संवाददाता। चुनाव का बिगुल बज चूका है। अब वर्तमान जनप्रतिनिधि की पिछले 05 वर्षों में उनके माध्यम से किए गए कार्य का आंकलन ग्रामीणों की ओर से की जा रही है। वहीं लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपने-अपने स्तर से तैयारी प्रारंभ कर चुके हैं। वहीं संभावित उम्मीदवार भी इस दौरान पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने को लेकर रेस देखे जा रहे हैं। अब यदि विकास की बात की जाए तो लिट्टीपाड़ा विधानसभा अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी पंचायत अंतर्गत रामनाथपुर गांव मांझी टोला आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस गांव में सड़क सबसे बड़ी समस्या है। छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूल इसी रास्ते से चल कर जाते हैं जो बहुत ही जर्जर स्थिति में है। बरसात के मौसम में सड़क कीचड़ में तबदील हो गया है। इस स्थिति में मांझी टोला के बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं सबको रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश भी देखा जा रहा है। वहीं मांझी टोला के दर्जनों लोगों ने एक स्वर में कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा में एक ही परिवार के सदस्य 50 वर्षों से इस विधानसभा में जीतते हुए आ रहे हैं। लेकिन मांझी टोला की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। लोगों ने कहा कि मांझी टोला ही क्या यदि देखा जाए तो लिट्टीपाड़ा विधानसभा का मैदानी भाग हो या पहाड़ी इलाका हो वहां आज भी समुचित विकास नहीं हो पाया है। मांझी टोला में सड़क पूरी तरह से जर्जर है। कई बार इस ओर ध्यान दिलाया गया लेकिन आज तक जनप्रतिनिधि ने रुचि ही नहीं दिखाई। लोगों ने कहा कि कहने को तो राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है और यहां का विधायक भी इस पार्टी के हैं लेकिन उनके द्वारा इस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया। लोगों ने कहा कि गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं है। यदि गांव की बात की जाए तो इस गांव में 115 से 120 परिवार अपना जीवन-यापन करते हैं। लाखों, करोड़ों की योजनाएं चलाने के बावजूद भी मूलभूत सुविधा से वंचित होना कहीं ना कहीं सवाल खड़ी करती है। लोगों ने बताया कि यहां का स्थानीय जन प्रतिनिधि से भी बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी काम नहीं होता।
अंबेडकर चौक में रात्रि चौपाल का आयोजन
-डीसी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की दिशा में चुनाव आयोग के दिशा- निर्देश के आलोक में शनिवार देर शाम को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर चौक में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष मौजूद थे। कार्यक्रम में उपायुक्त कुमार ने मौजूद लोगों को मतदान के दिन अपने-अपने परिवार एवं गांव और समाज के सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को निष्पक्ष और भय रहित मतदान करने की अपील की। अंत में उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदान की शपथ दिलाई और शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सदर सीओ भागीरथ महतो, नप प्रशासक अमरेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
झामुमो के विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सांसद ने किया संबोधित
-कहा, विस चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को करियोडीह आम बगान में आयोजित किया गया। सम्मेलन में राजमहल सांसद विजय हांसदा, झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सह झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने किया। सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हेमलाल मुर्मू ने कहा राज्य में झामुमो की हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली सरकार जितना कार्य जनता के लिए किया, इससे पहले किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है। उन्होंने कहा राज्य में 100 करोड़ से अधिक का बिजली बिल माफ कर गरीब व मध्यम परिवारों के बीच मिसाल कायम किया है। उन्होंने कहा हेमंत सरकार ने राज्य के किसानों के दो लाख रुपए तक के ऋण माफ का ऐलान किया। राज्य में भाजपा बौखला कर 2100 रुपए का जुमला घर-घर बांट रही है। लोगों को दिलासा दिला रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी तो 21 सौ दिया जाएगा। भाजपा लोगों को फॉर्म भरवा कर बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा हेमंत की सरकार दिसंबर में बनते ही सभी माता-पिता, बहनों को मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ा कर 2500 रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव कार्य में जुट जाने का ऐलान किया। सम्मेलन में सांसद विजय हांसदा ने कहा जिस तरह कार्यकर्ता लोकसभा में बेहतरीन प्रदर्शन कर झामुमो को जीत दिलाने का कार्य किया। उससे भी अधिक जोश के साथ कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि झामुमो झारखंड के लोगों का विकास करने वाली पार्टी है। झामुमो राज्य के विकास के साथ-साथ राज्य के हर तबके के लोगों का विकास कर रही है। उन्होंने कहा भाजपा के पास आज कोई मुद्दा नहीं है। इससे पूर्व सम्मेलन को जिला सचिव सुलेमान बास्की, संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम ने संबोधित किया। मौके पर उपाध्यक्ष समद अली, इशाक अंसारी, जावेद अंसारी, शरभजीत सिंह, आलिम अंसारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसफीना सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन
करियोडीह आमबगान में आयोजित झामुमो का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर, गोपीकांदर प्रखंड से सैकड़ों भजपा कार्यकताओं ने झामुमो का दामन थामा। जिसका स्वागत सांसद विजय हांसदा और झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू ने झामुमो पट्टा पहना कर किया।
डीसी ने की बैठक
पाकुड़/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा आप सब मतदाता को जागरुक करते हुए उनका फोटो वोटर आईडी के साथ लेकर रिल्स बना कर, वीडियो बना कर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से टैग करते हुए पोस्ट करें। सोशल मीडिया के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर योग्य मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए।