देवघर/वरीय संवाददाता। पतंजलि परिवार द्वारा भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्मदिन को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। जिला अध्यक्ष श्री त्यागी ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर 5000 औषधीय पौधा एवं 1100 फलदार पौधा सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर नि:शुल्क वितरण होगा एवं लगाया जाएगा। श्री त्यागी ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 अगस्त तक चलेगा। रिखिया योगपीठ, बम्पास टाउन, आरएन बोस पुस्तकालय, डीएवी रोड, नंदन पहाड़ योग कक्षा आदि समेत प्रखंडों में भी नि:शुल्क पौधा वितरण किया गया।
योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल ने कहा ऋषि ऋषिकाओं की प्राचीन विरासत महर्षि चरक सुश्रुत धनवंतरी के अतुलनीय ज्ञान विज्ञान आयुर्वेद के संवाहक स्वामी रामदेव जी महाराज के सपनों को साकार करने वाले एवं भारत की ऋषि परंपरा का गौरव बढ़ाने वाले आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के लिए समस्त पतंजलि परिवार ने स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की आज भारत ही नहीं विश्व भर में आयुर्वेद का सम्मान बढ़ा है आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने 10000 से अधिक जड़ी-बूटी का रिसर्च कर देश और दुनिया को लाभान्वित कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल, युवा प्रभारी मनोज कुमार, संजीव सिंह, मुकेश पासवान, सुनील बरनवाल, सुबोध कुमार, शिव ओतार बरनवाल, अशोक मेडिसिनो, संजीव कुमार बरनवाल, नंदकिशोर बरनवाल, सुमित सौरभ, गुरुदेव प्रसाद, सरिता बरनवाल, अनिता कुमारी, अर्चना देवी आदि शामिल हंै।
आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिन पर औषधीय पौधे का वितरण
जसीडीह/संवाददाता। पतंजलि परिवार के सौजन्य से जसीडीह के धर्मपुर मोहल्ला स्थित नवनिर्मित बरनवाल धर्मशाला परिसर में संचालित नि:शुल्क योग कक्षा में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्मदिन पर रविवार को औषधीय युक्त नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पतंजलि के जिला संयोजक अनुज कुमार त्यागी ने बताया कि औषधीय पौधों में आंवला, एलोवेरा, बेल, जामुन, हरसिंगार, अर्जुन, दंवेल, पीपल, आम, इलाइची, पान, केला ,शतावर, अश्वगंधा आदि औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही योग साधकों के सहयोग से वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में योग शिक्षक नंदकुमार बरनवाल, बीएल मुकेश, गुरु प्रसाद, इंद्रजीत, ओमप्रकाश, संत प्रसाद, योग शिक्षिका सरिता, पूनम, रीता, लक्ष्मी, महिमा, रेखा, रंजू, मंजू, रीता आदि शामिल थे।
खवासडीह गांव की युवती लापता
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत खवासडीह गांव की एक 18 वर्षीया युवती के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में खवासडीह गांव निवासी एवं लड़की के पिता ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर पुत्री के लापता होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन अगसत को उसकी बेटी पुत्री घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई। रिश्तेदारों के अलावा अन्य जगहों पर पता लगाया लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। पुलिस पिता के आवेदन पर पड़ताल कर रही है।
चिकित्सक केसी पाल के श्राद्ध कर्म में पहुंचे विधायक
पालोजोरी/संवाददाता। बीते दिनों पालोजोरी के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ होम्योपैथ केसी पाल का निधन हो गया था। रविवार को उनके श्राद्ध कर्म में सारठ विधायक रणधीर सिंह पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। स्वङ्म केसी के दोनो पुत्र माणिक पाल और शिक्षक राजेश पाल का उन्होंने ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने के लिए कहा। मौके पर पिंटू हालदार, अजीत चौधरी, सुशील आदि मौजूद थे।
गायत्री शक्तिपीठ सदस्यों की गोष्ठी में लिए गए कई निर्णय
- आशुतोष कुमार झा बने प्रखंड समन्वयक
जसीडीह/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर गायत्री शक्तिपीठ डाबर ग्राम देवघर के साधना कक्ष में रविवार जिला समन्वयक बरुण कुमार की अध्यक्षता में गायत्री परिवार सदस्यों की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का शुभारंभ गायत्री महामंत्र, गुरु बंदना, वैदिक मंगलाचरण से किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि गायत्री तीर्थ हरिद्वार से आरही अखंड ज्योति कलश रथयात्रा को जिला परिभ्रमण पर सर्व सम्मत योजना बनाई गई। साथ ही जिले में 9, 24, 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए औषधीय, धार्मिक महत्व के फलदार जैसे पौधे रोपण के स्थलों का चयन किया गया। जिसे सितंबर माह तक पूरी कर लिया जाएगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार एक ऐसा आध्यात्मिक संगठन है अपना तप और कौशल मुक्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र और विश्व निर्माण में लगाता है।इसी क्रम में बौद्धिक, नैतिक एवं सामाजिक क्रांति के माध्यम से संगठन को सुदृढ़ करने के लिए 14 सदस्यों वाला प्रखंड समन्वय समिति का पुनर्गठन कर सर्व सम्मति से आशुतोष कुमार झा को देवघर प्रखंड समन्वयक के रूप में चयन किया गया। गोष्ठी में जिला उपसमंवयक उमाकांत राय, रतन भारद्वाज, आशुतोष कुमार झा, ज्ञान प्रकाश, अनुपमा देवी, रत्ना श्रीवास्तव, शोभा बरनवाल, क्रांति देवी, राधा बरनवाल, नरेंद्र कुमार परिव्राजक सहित दर्जनों सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार मार्गोमुंडा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष जयशंकर शरण और प्रभारी पारस यादव की अध्यक्षता में रविवार को मार्गोमुंडा स्थित एक निजी आवास में बैठक हुई। इस दौरान आम जन के लिए सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जन किस तरह से लाभान्वित हो इसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता किस रूप से कार्य करें को लेकर चर्चा की गयी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कार्यकर्ता किस तरह से सक्रिय होकर संगठन मजबूत करें आदि को लेकर चर्चा किया। मौके पर तस्लीम अंसारी, जाकिर हुसैन, पंकज तिवारी, हदीस अंसारी, हमीद अंसारी, शाहबाज खान, गोपाल राय, मनोज पंडित, बलराम तिवारी, समसुद्दीन अंसारी, मकसूद खान, राजीव साह आदि मौजूद थे।
खेती छोड़ पंचायत भवन का चक्कर काट रहे हैं ग्रामीण : जयकांत
- आंगनबाड़ी केन्द्र में ऑनलाइन फार्म भरवाने की हो सुविधा
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान ग्रामीण महिलाओं के कितना हितकारी होगा यह तो भविष्य ही बताएगा लेकिन वर्तमान में ऑनलाइन फार्म भरने की कुव्यवस्था से ग्रामीण खासे परेशान हैं। भाजपा
नेता सह समाजसेवी जयकांत मंडल ने कहा कि वर्तमान में खेती का समय है लेकिन सरकार ऐसे समय में योजना का लागू कर ग्रामीणों को केवल परेशान ही कर रही है। योजना लागू करने से पहले सरकार को व्यवस्था टंच करना था ताकि ग्रामीण महिलाएं आराम से फार्म भर सके। महिला घर के अलावा खेतों का सारा काम छोड़कर पंचायत भवन पहुंच रही हैं लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण उनलोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर इस समय ग्रामीण खेती नहीं कर पायें तो साल भर उनलोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने पंचायत भवन के बजाय आंगनबाड़ी केन्द्र में ऑनलाइन फार्म भरवाने की व्यवस्था करने की मांग राज्य सरकार से की है ताकि लोगों को कम परेशानी हो।
मेधा सूची में घोर अनियमितता बरतने का आरोप
- उपायुक्त से शिकायत कर न्याय की गुहार
देवघर/नगर संवाददाता। इंटर प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वन टू फाइव पारा पिछड़ा वर्ग में वर्ष 2015-16 एवं 2024 में मेधा सूची में घोर अनियमितता बरती जा रही है। मेधा सूची बनाने में नियमों का भी उल्लंघन कर नियुक्ति प्रक्रिया जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से हो रहा है। इस बाबत सहायक अध्यापक पिंकी कुमारी ने उपायुक्त को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।
उपायुक्त को दिये आवेदन में सहायक अध्यापक पिंकी ने बताया कि काउंसिलिंग के पूर्व में दो बार आवेदन पत्र पोस्ट के द्वारा भेजे जाने के बावजूद आवेदन अप्राप्त दर्शाकर काउंसिलिंग से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उसकी वास्तविक मेधा अंक 56-55 है। मेधा सूची में मेरा न ही दिव्यांग और न ही स्नातक का अंक दर्ज किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश को भी दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच कराकर नियुक्ति कराने की गुहार लगायी है।
रौशन मोड़ से मधुपुर तक 52.89 करोड़ की लागत से होगा सड़क का निर्माण
- आज मंत्री हफीजुल भेड़वा दुर्गा मंदिर के समीप करेंगे शिलान्यास
मधुपुर/संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के रौशन मोड़ से मधुपुर भाया साप्तर घाट होते हुए तकरीबन 52 करोड़ 89 लाख की लागत से कुल 13 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण तथा पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन द्वारा सोमवार को दोपहर एक बजे प्रखंड के भेड़वा दुर्गा मंदिर के समीप समारोहपूर्वक करेंगे। मंत्री ने कहा है कि मधुपुरवासियों के बहुप्रतीक्षित मांग पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व किए गए वादों को एक-एक कर पूरा कर रहा हूं। ग्रामीणों की बहुत दिन से मांग थी सड़क निर्माण किया जाए विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। कहा क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। उक्त जानकारी देवघर जिला मीडिया प्रभारी समीर आलम ने दी है।
ग्रामीण महिलाओं से मिले पूर्व कृषि मंत्री
सारवां/संवाददाता। प्रखंड के भंडारो पंचायत सचिवालय भवन में पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक बादल पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लाभ सभी को मिलेगा। ऑनलाइन फार्म भरने में जो परेशानी आ रही है उसे राज्य सरकार दुरुस्त करने में जुटी है। जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम दिखेगा। इस अवसर पर भंडारो मुखिया विमल यादव, प्रज्ञा केंद्र के संचालक हरेश वर्मा, चंदन यादव, अजीत यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।
60 हजार की ठगी
देवघर/संवाददाता। एक ओर पुलिस साइबर ठगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर ये ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। साइबर ठगों ने देवघर निवासी एक युवक ने 60 हजार की साइबर ठगी कर ली है। पीड़ित सुमित मिश्रा का कहना है उसे आइसीआइसीआइ बैंक से नया क्रेडिट कार्ड मिला था। उस कार्ड के बारे में उसने किसी से कोई जानकारी शेयर नहीं की फिर भी उसके बैंक खाता से 60 हजार की अवैध निकासी कर ली गई है। उसने इसकी सूचना साइबर थाने में दे दी है। साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
उत्पाद विभाग की छापेमारी में 50 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद
देवघर/संवाददाता। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कुंडा थानांतर्गत चड़की पहाड़ी ( नीचे टोला), भंडारकोला, सातर, जसीडीह थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के समीप एवं नगर थाना के पटेल चौक पर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा तीन अवैध भट्टी संचालकों जिसमे जीतन टुडू, गुट्ठा मरांडी एवं पेंदे मरांडी (तीनों चरकी पहाड़ी) के विरुद्ध न्यायालय में विधिवत फरार अभियोग दर्ज करने की तैयारी में विभाग जुट गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिसम्मत कारवाई के तहत संधान शुल्क 14000 रुपए जुर्माना कर मुक्त किया गया। छापेमारी में अवैध महुआ देशी शराब 50 लीटर को जब्त किया गया तथा जावा महुआ 100 किलोग्राम को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया।
विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को विश्व प्रसिद्ध स्थानीय मेले में कांवरियों के जन सैलाब को देखते हुए भाजपा जिला कमेटी की ओर से जलसार रोड में मत्स्य विभाग कार्यालय के पास कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी व विधायक रणधीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिविर में कांवरियों के लिए नि:शुल्क फलाहार, शीतल पेयजल, खोया पाया सूचना केंद्र सहित अन्य व्यवस्था की गई है। मौके पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जिला भाजपा कमेटी तन-मन से जुटी हुई है। मौके पर अधीर चंद्र भैया, केके दास, गंगा नारायण सिंह, अशोक राय, गौरी शंकर शर्मा, राजेंद्र भोक्ता, संतोष उपाध्याय, नीरज विद्यार्थी, अतुल सिंह, अमित मिश्रा, ममता गुप्ता, सिंह निशा सिंह राजपूत, सरिता बरनवाल, संजय राय, रंजीत झा, प्रमोद कुमार, दशरथ कुमार दास, जूनियर बाबूलाल मरांडी, अलका सोनी, सुलोचना देवी, नवल राय, प्रेमलता बरनवाल, राजन सिंह, आशीष दुबे, संध्या कुमारी, बीनू यादव, कुसुम सिंह, संतोष शर्मा, संजय गुप्ता, रविकांत जायसवाल, चंद्रशेखर खवाड़े, धनंजय तिवारी, भूषण सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बाइक के धक्के से श्रद्धालु घायल
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के चकाई मोड़ के पास अज्ञात बाइक के धक्के से एक श्रद्धालु घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल का नाम रौशन कुमार है जो बिहार के सासाराम जिले का रहने वाला है। परिजनों ने बताया की बाबाधाम जल चढ़ाने के उपरांत सभी अपने साथियों के साथ वापस अपने घर जाने के लिए जसीडीह स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। उसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक चालक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया और अपनी बाइक लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। मामले की जानकारी जसीडीह थाना की पुलिस को दे दी गई है।