देवघर/वरीय संवाददाता। जदयू के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ रजक फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता अरुण मंडल के नेतृत्व में अपने साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर श्री रजक ने कहा कि नेता जी के विचारों से प्रभावित होकर उनके द्वारा गठित पार्टी में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो रहा है। देवघर विधानसभा सीट से फॉरवर्ड ब्लॉक ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को मात दिया था, इसे पुन: दोहराया जाएगा। इस अवसर पर अशोक राय, नकुल दास, रोहित राय, जयदेव सिंह, ललन दास, मनोज कुमार वर्मा, परमानंद देव, बल्लू मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि अपने विशाल अनुभव एवं कार्यकलापों के चलते उन्होंने पार्टी को ऊंचाइयों के एक नए आयाम पर पहुंचने का काम किया है, जनता के दिलों में पार्टी के प्रति विश्वास जगाने का काम किया है तथा साथ ही कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देने का काम किया है।
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का 106वां स्थापना दिवस मना
देवघर/ वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 106वें स्थापना दिवस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपने स्थापना काल से लेकर आज तक हिंदी को समृद्धि के शिखर पर पहुंचाने में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन ने अतुलनीय योगदान दिया है। एक से एक लब्ध प्रतिष्ठित एवं शलाका कवियों, लेखकों एवं समालोचकों के उद्गम स्थल का गवाह है बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन। हिंदी को सुदृढ़ता प्रदान करने जैसे जिस उद्देश्य से राज्य में बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थापना की गई थी इस उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु सम्मेलन द्वारा आज तक जो भी कदम उठाया गया है वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
परिवहन विभाग की मिलीभगत से भाड़े पर चल रहे हैं ्रप्राइवेट वाहन
देवघर/वरीय संवाददाता। परिवहन विभाग के नियमों को ताक पर रख देवघर में प्राइवेट वाहनों को भाड़े पर चलाया जा रहा है। इसमें परिवहन विभाग की मिलीभगत स्पष्ट दिखती है, तभी तो शिवलोक परिसर तथा राय एंड कंपनी चौक पर ऐसे सैकड़ों प्राइवेट वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जो मनमाने ढंग से बाहर आने वाले सैलानियों को काफी महंगे दर पर पर्यटक स्थलों को घुमाने के नाम पर राशि वसूल करते है। इतना ही नहीं इन वाहनों के आड़ में अपराधी कई घटनाएं भी घटित होती रहती है, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है। जिसके कारण अपराध बढ़ता जा रहा है। यातायात पुलिस सिर्फ बाइक जांच के नाम पर मोटी कमाई करने में मशगूल है, लेकिन प्राइवेट नंबर वाले भाड़े पर चलने वाले वाहनों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।
प्राइवेट वाहन को व्यावसायिक उपयोग के लिए चलाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। जुर्माने की राशि राज्य के नियमों के अनुसार भिन्न होती है। वाहन जब्त: अधिकारी वाहन को जब्त कर सकते हैं और वाहन मालिक को वाहन वापस पाने के लिए जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। प्राइवेट वाहन को व्यावसायिक उपयोग के लिए चलाने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। अगर वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र व्यावसायिक उपयोग के लिए नहीं है, तो यह रद्द किया जा सकता है। अगर वाहन का बीमा प्राइवेट उपयोग के लिए है, तो व्यावसायिक उपयोग के कारण होने वाले नुकसान के लिए बीमा दावा अस्वीकृत किया जा सकता है।
सत्संग शताब्दी मेला घूमने आई बंगाल की महिला श्रद्धालु से चेन की छिनतई
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सत्संग शताब्दी मेला में एक महिला के गले से सोने का चेन खींच लेने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के अजीमगंज निवासी अनीता मंडल ने नगर थाना में शिकायत दी है। बताया जाता है कि वह शनिवार की सुबह प्रार्थना सभा में भाग लेने गई थी। वहां काफी भीड़ लगी थी, उसी दौरान उसके गले से सोने का चेन बदमाशों ने खींच लिया। जब वह प्रार्थना सभा से बाहर निकली तो देखा कि उसके गले से सोने की चेन गायब है। सोने की चेन की कीमत लगभग 1. 75 लाख रुपए बताया जाता है। इधर नगर पुलिस शिकायत लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है।
नाबालिग के साथ छेड़खानी एवं मारपीट का आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये आरोपी का नाम आशुतोष चौधरी है जो नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन का रहने वाला है।
चोंरों ने घर का ताला तोड़कर किया हाथ सापु
- घर में ताला लगाकर बेटे के इलाज कराने गये थे दंपति
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के साहेबपोखर इलाके में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने घर के सभी कमरे का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे आलमीरा का लॉक तोड़कर कपड़े, जेवरात, कुछ नकदी, कपड़ा इत्यादि की चोरी कर ली। यहां तक की पूजा घर में रखे चांदी एवं तांबे के बर्तन की भी चोरी कर ली। इसे लेकर गृहस्वामी संजय कुमार सिंह उर्फ रंजन सिंह ने नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है। संजय सिंह ने बताया कि उनके बेटे की तबियत खराब हो गयी थी। उसका इलाज कराने सपरिवार दशहरा के नौंवी के दिन पटना चले गये थे। 19 अक्टूबर को दोपहर में जब देवघर स्थित अपने घर पहुंचे। मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो देखा की ग्रील का ताला टूटा है। वहीं घर के सभी कमरे का ताला टूटा पड़ा है और सारा सामान तितर-बितर किया हुआ है। उपरांत वे शिकायत देने नगर थाना पहुंचे। वहां पता चला कि तीन दिन पूर्व दो चोर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जसीडीह पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है। जेल गये चोर ने उनके घर में भी चोरी करने की बात पुलिस के समक्ष कबूल किया है। उसके पास से कुछ चोरी का सामान बरामद किया गया जिसमें कुछ भगवान की मूर्ति और अन्य सामान है। उन्होंने बताया कि देखने के बाद ही वे अपने घर के सामान की पहचान कर सकते हैं। समाचार लिखे जाने तक दंपत्ति चोरी हुए सामान के मिलान करने में जुटे थे।
तीन वारंटी गया जेल
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये वारंटी का नाम विक्की दास साकिन कुमरडीह, बालेश्वर प्रसाद यादव कुंडा मोड़ करनीबाग और कुंदन राउत भिखना के नाम शामिल हैं।
20 नवंबर को अवश्य करें मतदान : उपायुक्त
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने महिला मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देवघर/वरीय संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव, 2024 के दौरान शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप द्वारा आयोजित महिला जागरूकता रैली कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने महिला मतदाताओं से अपने मत का उपयोग करते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। साथ ही जिले में चल रहे विशेष कैम्प के माध्यम से युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाता 20 नवम्बर को अपनी सहभागिता निभाते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करंे।
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने महिला मतदाताओं के सहयोग से आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही महिला मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता स्लोगन का उपयोग करते हुए मतदान के प्रति हर वर्ग के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से जागरूकता रैली का आयेाजन किया गया है, ताकि शत प्रतिशत महिला मतदाताओं के साथ फर्स्ट टाइम वोटर को जागरूक किया जा सके।
मौके पर उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, स्वीप टीम आदि उपस्थित थे।
विधि लिपिक संघ ने आश्रितों के बीच किया कल्याण राशि का वितरण
देवघर/वरीय संवाददाता। विधि लिपिक संघ के आश्रितों के कल्याण एवं प्रमाण पत्र वितरण हेतु जिला अधिवक्ता संघ सभागार में शनिवार को विधि लिपिक के आश्रितों को कल्याण राशि का चेक प्रदान करने एवं जिला लिपिक संघ के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका उद्घाटन झारखंड अधिवक्ता लिपि कल्याण कोष समिति सह कौंसिल अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा, राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य अमर कुमार सिंह, राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य सह जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, महासचिव कृष्ण धन खवाडे़, संघ के पूर्व अध्यक्ष वैद्यनाथ यादव समेत अन्य लोगों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवघर गोड्डा, दुमका पाकुड़ ,गिरिडीह के सभी लिपिक संघ के सदस्यों को प्रमाण पत्र निर्गत किया गया तथा छह मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता हेतु चेक प्रदान किया गया। जिसमें देवघर से स्व. कृष्ण नंदन लाल वर्मा की पत्नी उमा देवी, धनबाद के कृष्णा कुमार सिन्हा की पत्नी वीणा देवी एवं स्व कामेश्वर प्रसाद के आश्रित पाकुड़ के मोहम्मद इसराइल की पत्नी जैतून बीबी व स्व. मोतीउर रहमान ने आश्रित मुमताज बीबी समेत छह को चेक प्रदान किया गया। बतौर मुख्य अतिथि राजेन्द्र कृष्णा ने लिपिकों के कल्याण हेतू अपने सारगर्भित वक्तव्यों को साझा किया। राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य अमर कुमार सिंह महासचिव कृष्ण धन खवाडे़ समेत सदस्यों ने अपने विचार को साझा किया जिससे लिपिकों का कल्याण हो सके। मौके पर काउंसिल सदस्य संजय विद्रोही राजेश कुमार, सचिव जेएसीडब्लूएसी प्रणय कुमार सिन्हा, महासंघ के पदाधिकारी अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, कन्हैया राय, मुख्य महासचिव राजेश कुमार, प्रशासनिक महासचिव कमल पंडित, वित्त महासचिव सरयू प्रसाद यादव, देवघर लिपिक संघ के अध्यक्ष रामदेव राय, सचिव श्रवण कुमार समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।