देवघर/नगर संवाददाता। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सूचिता सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के निर्देशानुसार आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर संपूर्ण देश सहित झारखंड में एक समय एक साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को शीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी प्रदेश पदाधिकारि एवं जिला अध्यक्ष जिला संयोजक, महिला विंग के पदाधिकारी से अपेक्षा की है कि अपने अपने गृह जिलों में प्रभावी तरीके से कार्यक्रम हो इसकी चिंता करेंगे। साथ ही कार्यक्रम का फोटो और सामाचार प्रदेश और राष्ट्रीय टीम व्हाट्सएप ग्रुप तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर जरूर करेंगे।
10 लाख की रंगदारी की मांग व फायरिंग मामले में केस
- आठ नामजद समेत 40-50 अज्ञात पर प्राथमिकी
- दो संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के अपर सिंघवा श्री कृष्णा नगर कॉलोनी के सामने बीच सड़क पर सोमवार को 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। करीब एक दर्जन से अधिक बाइक पर सवार 40 से 50 की संख्या में अपराधी दिन दहाड़े देवघर-कुमैठा मुख्य मार्ग पर पहुंचकर हवा में गोलियां चलाई। इस दौरान वहां एक जमीन पर बनाए जा रहे चाहरदीवारी को भी तोड़ दिया था। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई किए जाने से विशाल कुमार घायल हो गया। इसे लेकर नगर थाना में जान मारने की नीयत से मारपीट करने एवं गोलीबारी करने को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला नंदन पहाड़ निवासी विशाल कुमार ने मामला दर्ज कराया है। मामले में दिनेश महथा साकिन खरबारी महेशमारा, अजीत यादव साकिन सत्संग समाधी, नीरज रमानी साकिन धर्मरायडीह सिलफरी थाना चन्द्रमंडी जिला जमुई बिहार, उपेन्द्र पुजहर, रूपेश पुजहर साकिन सिंघवा, बिशु महथा साकिन बरमसिया, चन्दन यादव साकिन रामपुर थाना रिखिया, राजा चौधरी साकिन बरमसिया साहित 40-50 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में नगर पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही। हालांकि इस मामले मं पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
रंगदारी को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना में रंगदारी एवं जान मारने की धमकी देने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बंधा स्थित जमीन मालिक अमित कुमार के केयर टेकर गोड्डा जिला के पोडै़या निवासी विरेन्द्र मंडल ने दर्ज कराया है। मामले में अपराधी आशिष मिश्रा, आर्दश तिवारी सहित 20-25 अज्ञात को आरोपी बनाया है। कहा है कि 08 जुलाई को 20-25 की संख्या में हरवे-हथियार से लैश होकर अपराधी जमीन पर पहुंचे। अपने आपको आशीष मिश्रा गिरोह का सदस्य बताते हुए आदर्श तिवारी नामक बदमाश ने पांच लाख की रंगदारी की मांग की अन्यथा जमीन पर काम कराने से मना कर दिया। रुपए नहीं देने पर जान मारने की भी धमकी दिया। इधर मामला दर्ज कर रिखिया पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बरियारबांधी निवासी अरूण कुमार साह ने दर्ज कराया है। मामले में मेहन्द्र साह, ज्योतिष साह, अंजू देवी, देवंती देवी, छोटी देवी और नील देवी को आरोपी बनाया है। कहा है कि वह अपने घर के अंदर से तार पास करा रहा था। उसी दौरान उपरोक्त लोग एकमत होकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। नगर पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है।
शराब पीने से मना करने पर मारपीट करने का आरोप
देवघर/संवाददाता। घर के पास शराब का सेवन करने से मना करने पर मारपीट किये जाने के आरोप में नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला पुराना तीन नंबर फाड़ी बावनबीघा निवासी प्रकाश प्रसाद तिवारी ने दर्ज कराया है। मामले में प्रिंस कुमार और अभिमन्यु कुमार गुप्ता सहित अज्ञात को आरोपी बनाया है। मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
बहला-फुसलाकर किशोरी का अपहरण किये जाने को लेकर केस
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना में किशोरी को गलत नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला किशोरी की मां ने दर्ज करायी है। कहा कि उसकी नाबालिग बेटी 10वीं की छात्रा है। आठ जुलाई को वह घर से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। खोजबीन के क्रम में पता चला कि हिरणा निवासी राजा उर्फ सुहेब ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया है। मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस खोजबीन में जुट गयी है।
बच्चा चोरी का आरोपी गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र बम्पास टाउन खोरादह इलाके से सोमवार को एक चार वर्षीय बच्ची को एक टोटो चालक बहला- फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग रहा था। आसपास के लोगों ने पीछा कर उसे दबोच लिया और बच्ची को भी बरामद कर लिया। वहीं आरोपी की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था। धराये टोटो चालक का ना सोनू सिद्धकी है जो जसीडीह थाना इलाके के संथाली का रहने वाला है। इसे लेकर नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं उसके टोटो को जब्त कर थाना में रखा गया है।
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के सोनारायठाढ़ी थाना इलाके के कुरैवामोड़ के पास सोमवार की देर को अनियंत्रित बाइक से गिरकर तीन लोग घायल हो गये। मौके पर तीसरा युवक देर रात को ही घटना स्थल से फरार हो गया। इलाज के लिये सदर अस्पताल लाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम 21 वर्षीय अनिल यादव है। वहीं घायल का नाम दीपू कुमार है। दोनों सारवां थाना क्षेत्र के कांसीटांड़ का रहने वाला है। वहीं मौके पर फरार होने वाला का नाम विकास मांझी है। मृतक के पिता मुंडा महतो का कहना है कि विकास मांझी ने ही रात को उसके बेटे को बुलाकर अपने साथ ले गया था। जाने के समय अनिल यह कहकर घर से निकला था की वह तुरंत वापस लौट जाएगा। बताया कि देर रात को फोन पर सूचना मिली की उसका बेटा का एक्सीडंेट हो गया है और गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है।
फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या
- तीन वर्ष पूर्व लव मैरिज की थी शादी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के बरियारबांधी में सोमवार की देर रात को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम 25 वर्षीया प्रियंका साव पति आकाश रवानी है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। धनबाद गोविन्दपुर निवासी मृतका की मां का कहना है कि उसकी बेटी से आकाश रवानी तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह की थी। कुछ दिन बाद पति एवं ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विधायक की अनुशंसा पर मोहनपुर के आठ सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण
- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण के तहत 15 किमी से अधिक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में 10 करोड़ से अधिक राशि होगी खर्च
देवघर/नगर संवाददाता। स्थानीय भाजपा विधायक नारायण दास की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल देवघर की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत देवघर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड आठ सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। इस योजना के तहत 15.801 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में दस करोड़ तीन लाख अड़तालीस हजार चार सौ रूपया खर्च होगा। इस बाबत सरकार के सचिव के श्रीनिवासन महालेखाकार को पत्र भेजा है। जिसमें शीर्ष 4515 के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में पथों के सुदृढ़ीकरण की प्रशासनिक दिए जाने का उल्लेख किया गया है। योजना के तहत मोहनपुर प्रखंड के पीडब्ल्यूडी से अलकवारा योगा आश्रम से गेस्ट हाउस रिखिया तक 1.365 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य 63.809 लाख, पीडब्ल्यूडी रोड़ से ओड़िशा भवन योगा आश्रम रिखिया पीडब्ल्यूडी रोड़ तक 0.990किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य 30.921 लाख, देवघर दुमका एनएच रोड़ से मोरने भाया लतासारे पथरचपटी तक 3.416 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 198.053 करोड़, आरईओ रोड़ से बेजनडीह, पाटजोर तक 1.900 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य 128.244 लाख, एनएच रोड़ बलियाचौकी से दासडीह मोड़ तक 1.085 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य 109.762 करोड़, आरईओ रोड़ से मयुनाच से बरमखिया तक 1.810 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य, आरईओ रोड़ जगतपुर से दौंदिया गांव तक 2.125 किमी पथ सुदृढ़ीकरण कार्य 136.274 करोड़ तथा एनएच देवघर बासुकीनाथ रोड़ खरगडीहा से चकरमा तक 3.110 किमी पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। इस बाबत विधायक नारायण दास ने कहा उक्त पथों के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी। जिसको मेरी ओर अनुशंसा कर से शीघ्र कार्य शुरू करने की मांग की जा रही थी। उक्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य होने से ग्रामीणों को एक जगह से दूसरे जगह आने जाने में सुविधा होगी और विकास की रफ्तार को बल मिलेगा। यह खबर फैलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
तीन मौत के बाद जागा देवघर नगर निगम, नोटिस जारी
- नगर निगम क्षेत्र के जर्जर व असुरक्षित भवनों के भूस्वामी को तत्काल भवनों को खाली व नियमानुसार मरम्मत या ध्वस्त कराने का निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। पिछले दिनों नगर निगम क्षेत्र के सीता होटल के समीप तीन मंजिला भवन ध्वस्त होने की घटना में तीन लोगों की मौत व आधा दर्जन लोगों के घायल होने के बाद देवघर नगर निगम की जागा है। नये नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा घटना को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि देवघर नगर निगम क्षेत्र के वैसे सभी भवन जिनकी स्थिति जर्जर, असुरक्षित अवस्था है के भूस्वामी तत्काल उक्त भवनों को खाली या नियमानुसार मरम्मत या ध्वस्त कराने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त की ओर से निकाले गए कहा गया है कि नगर निगम द्वारा जांच में उपरोक्त निदेश का पालन नहीं करने पर नियमानुसार कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही निर्माणाधीन भवनों व पारित नक्शों से विचलित भवनों पर विधिवत झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 एवं झारखंड भवन निर्माण उपविधि 2016 के सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
पौधरोपण कर फुलकू पांडेय की मनाई 25वीं पुण्यतिथि
जसीडीह/संवाददाता। फूलकू सेवा संस्था, एवं सम्पूर्ण स्वराज के संयुक्त तत्वावधान में देवघर प्रखंड अंतर्गत पिछड़ी बाद पंचायत के सद भावना उद्यान लखनगढ़िया में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम कर जन नायक फुलकू पाण्डेय की 25वीं पुण्यतिथि मनाकर याद किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन पांडेय ने फुलकू पांडेय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनका जीवन जन मुद्दों के आवाज को बुलंद करने में बीता। ये अपने पंचायत के आजीवन मुखिया रहे और ज्यादा समय जनता के साथ ही गुजरे। वहीं कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण कर पर्यावरण पर भी चर्चा कर कहा कि पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन की चपेट में है धरती का तापमान बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में वृक्षारोपण एक मात्र विकल्प है। समय के साथ गर्म तापमान मौसम के पैटर्न को बदल रहा है और प्रकृति के सामान्य संतुलन को बाधित कर रहा है। यह मनुष्यों और पृथ्वी पर जीवन के सभी अन्य रूपों के लिए कई जोखिम पैदा करता है। इंसान का स्वास्थ्य हमेशा से ही इससे प्रभावित रहा है। जलवायु में परिवर्तन जलवायु परिवर्तनशीलता विशेषकर मौसम में अत्यधिक परिवर्तन, उस पर्यावरण को प्रभावित करते हैं। जलवायु परिवर्तन के प्रभाव अगली सदी में बढ़ने का अनुमान है, कुछ मौजूदा स्वास्थ्य खतरे तीव्र हो जाएंगे और नए स्वास्थ्य खतरे सामने आ सकते हैं। जलवायु परिवर्तन कैसे हो रहा है, इस बारे में हमारी समझ को इस समझ के साथ जोड़ना कि वे परिवर्तन मानव स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकते हैं, भविष्य में जलवायु परिवर्तन की मात्रा को कम करने के बारे में निर्णय लेने में मदद कर सकता है। फूलकू सेवा संस्था के सचिव दयानन्द पाण्डेय, फुलकु सेवा संस्था के पूर्व अध्यक्ष सीताराम गोस्वामी, लखनगड़िया वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के त्रिलोकी नाथ विद्यार्थी मालेडीह कुक्कुट के राजू चौहान, किशोर चौहान आदि ने भी अपने अपने विचारों से अवगत कराया। जबकि सम्पूर्ण स्वराज संस्था की ओर फलदार वृक्ष आम का वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। कार्यक्रम सफल बनाने में किशोर, गुड्डू टुडू, भूषु टुडू, मंजू हांसदा त्रिलोकी नाथ, राजू चौहान का सराहनीय योगदान रहा।
जेसीबी मशीन चलाने का पैसा मांगने पर की मारपीट
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत औधोगिक क्षेत्र में जेसीबी मशीन चलाने का पैसा मांगने पर कतिपय लोगों ने देवघर के बेलगाम निवासी रविंद्र कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध रविंद्र कुमार सिंह ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह स्थित विपुल झा के यहां जेसीबी मशीन चलाने का बीते चार जुलाई को पैसा मांगने गया तो विपुल और उसका दो बेटा ने गाली-गलौज कर जान मारने की नीयत से लोहे के रड आदि से मारपीट किया। साथ ही पाकेट से 4200 रुपए निकाल लिया और बाइक का चाभी भी छीन लिया। साथ ही धमकी दिया कि यहां से भाग जाओ नहीं तो मार देंगे। वहीं औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह स्थित सूरज सोप फैक्ट्री निवासी शुभम कुमार झा ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि देवघर के रविन्द्र कुमार सिंह उसके प्लाट पर 900 रुपए की दर पर जेसीबी मशीन चला रहा था। चार जुलाई को काल पर ज्यादा पैसा को लेकर धमकी दिया और आने के बाद उसके पिता जी के साथ गाली-गलौज कर रड आदि से मारपीट किया। जिसकी सूचना फोन पर जसीडीह थाना को दिया। इसी बीच कुछ लोग देवघर से आकर मारपीट करने लगे। साथ ही जबरदस्ती पैसा छीनने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर जसीडीह थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है।
भाजपा नगर महामंत्री ने सीएम को लिखा पत्र
- बाबा मंदिर की व्यवस्था में सुधार की मांग
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा देवघर नगर महामंत्री मनोज भार्गव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाबा मंदिर की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष पूजा करने के लिए आते हैं। जहां श्रावण मास में अजगैबीनाथ धाम से 105 किलोमीटर की पैदल कांवर यात्रा कर बाबा धाम पहुंचते हैं। यह गंगाजल 105 किलोमीटर अपने कंधे पर ढोकर लाते हैं और बाबा को अर्पित करते हैं। यह गंगाजल अपने आप में धार्मिक आधार पर एक अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान रखता है। जब यह गंगाजल बाबा भोलेनाथ पर चढ़ाया जाता है तो चरणामृत बन जाता है। यह चरणामृत औषधि के रूप में काम करता है। ऐसा सनातन धर्म के लोगों का मानना है। इतने पवित्र जल को मंदिर प्रशासन के द्वारा गंदी नाली में बहाया जा रहा है। जिससे हिंदू धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है। देवघर जिला के पूर्व उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए बाबा पर चढ़े जल को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से मंदिर के बगल में प्रसिद्ध मानसरोवर तालाब में फिल्टर कर एकत्रित करने का सराहनीय प्रयास किया था, लेकिन कुछ ही महीनो के बाद ही वह प्लांट बंद हो गया। जबकि मंदिर प्रशासन आए दिन मंदिर को मंदिर न समझकर एक कमाऊ फैक्ट्री की तरह संचालित करने के लिए नये-नये प्रयोग करती रहती है। वहीं 5 जुलाई को समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार से ज्ञात हुआ है कि मंदिर में मिलने वाले शीघ्र दर्शनम कूपन जो 250 रुपए में यात्रियों को बिना सुविधा के जल्दी पूजा करने के नाम पर खरीदनी पड़ती है। लेकिन आज के अखबार में प्रकाशित हुई शीघ्रदर्शनम का शुल्क यात्रियों से बढ़ाकर लेने का विचार किया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर से देवघर के साथ-साथ किसी भी नागरिक को बाबा बैद्यनाथ मंदिर के तरफ से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। जबकि बिहार राज्य के पटना रेलवे स्टेशन के पास छोटे से हनुमान मंदिर से कई अस्पताल जैसे महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य संस्थान एवं कई अन्य अस्पताल संचालित की जा रही है। लेकिन पूरे विश्व में विश्व विख्यात बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर से आम जनमानस के लिए एक रुपया का भी आम जनमानस के लिए कोई खर्च नहीं किया जाता है। लेकिन बाबा मंदिर में नए-नए प्रयोग कर जिस तरह से आने वाले यात्रियों का आर्थिक शोषण किया जा सके प्रयोग के रूप में किया जाता रहा है। जबकि बाबा बैद्यनाथ मंदिर को बाबा बैद्यनाथ धाम एवं बाबा बासुकीनाथ तीर्थ विकास प्राधिकार के तरफ से बाबा बैद्यनाथ मंदिर को करोड़ों रूपया का अनुदान मिलता रहा है। जब बाबा बैद्यनाथ मंदिर के द्वारा आम जनमानस के लिए जनहित का कोई कार्य नहीं करती है तो मंदिर के कमाई का उद्देश्य क्या है? बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आने वाले तीर्थ यात्रियों के द्वारा बाबा पर अर्पित करने वाले जल को धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा नाले में बहा दिया जाता है तो मंदिर प्रशासन किस तरह से बाबा बैद्यनाथ मंदिर के धार्मिकता एवं पौराणिकता को बचा सकता है? इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बाबा बैद्यनाथ मंदिर को पूर्ण रूप से स्थानीय धर्म के जानकारों को आगे लाकर एक कमेटी बनाते हुए जो बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रमुख कमेटी के रूप में काम करें एवं सरकारी कमेटी बाबा मंदिर में बाबा मंदिर से संबंधित हर कार्य को बाबा मंदिर के पहले कमेटी के सहमति के बाद ही कोई भी छेड़छाड़ करें। ऐसा नियम आपके आदेश से लागू हो साथ ही साथ बाबा मंदिर के पैसे से देवघर शहर में एक हाइटेक हॉस्पिटल एवं वेदालय का निर्माण हो। साथ ही बाबा पर चढ़ने वाले जल को नाले में बहने से रोकने के लिए श्रावण मास कांवर यात्रा चालू होने से पहले स्थाई व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में की है।
एएनएम व जीएनएम संघ का आंदोलन जारी
- आज से धरना प्रदर्शन होगा शुरू
देवघर/नगर संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एएनएम, जीएनएम संघ देवघर शाखा द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। आज जिले के सदर, अनुमंडल अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में सिविल सर्जन कार्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जल्द सीधी नियुक्ति हेतु अधियाचना विभाग को भेजने की बात कही गई। एएनएम जीएनएम संघ के आंदोलन को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का भी समर्थन मिल रहा है। जिससे आंदोलन के असरदार होने की संभावना है। इधर सिविल सर्जन कार्यालय से अभी तक अधियाचना विभाग को भेजने की कोई संभावना नहीं दिख रहा है। कल से अनुबंध पर कार्यरत जिले की सभी एएनएम सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के लिए बैठ रही हैं और यह प्रदर्शन अधियाचना विभाग को भेजे जाने तक जारी रहेगा।
जिले में कई राष्ट्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं कई तरह का प्रशिक्षण आयोजित है। इनके आंदोलन में कूदने से सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता प्रभावित होगी। क्योंकि सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम में एएनएम की प्रत्यक्ष भागीदारी होती है। उक्त जानकारी झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने दी।
अभाविप के 76वें स्थापना दिवस पर भाषण व संगोष्ठी फोटो-डीइओ-02
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस के मौके पर अभाविप सारवां नगर इकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर अभाविप का स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया गया। मौके पर उच्च विद्यालय सारवां में भाषण एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों को जोड़ने का कार्य करती है। साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ का सामना न करना पड़े। प्रखंड अध्यक्ष सारवां के आशीष कुमार ने बताया कि अभाविप किसी भी राजनीति पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं है। बल्कि यह एक छात्रों की स्वतंत्र इकाई है, जो केवल छात्रों के हित के लिए कार्य करती है और तमाम सामाजिक मुद्दों को उठाती है। जिससे न केवल छात्र का बल्कि पूरे समाज का भला हो सके। साथ ही अभाविप से जुड़े महत्वपूर्ण बातों की चर्चा की। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवघर जिला के जिला कार्यकारणी सदस्य विनय कुमार, प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार, प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार, राजीव कुमार, संदीप, सुमित सौरभ आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
नगर आयुक्त ने बैठक में साफ सफाई व श्रावणी मेला तैयारी को ले दिये निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। मंगलवार को देवघर नगर निगम के नये नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन एमएसडब्ल्यूयएम व नगर निगम की टीम के साथ बैठक कर कार्य की जानकारी ली। बैठक में नगर की साफ सफाई व श्रवणी मेला 2024 की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही नगर आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिया। जिसमें कांवरिया रुट लाइन की साफ सफाई के लिए आवश्यक मनव बल लगाने का निर्देश दिया गया। सभी नालो की सफाई उचित तरीके से करने एवं बरसात के समय निगम की टीम पूरी तरह से तैयार रहने का निदेश शिकायत प्राप्त होने के तुरंत कार्य करने का निर्देश। श्रवणी मेला की तैयारी में कोई कमी न रहे इसके लिए जोन वाइज सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक की टीम बना रुट लाइन का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। पानी बिजली से संबंधित कार्यों में भी कोई कमी न रहे इसका मोनिटरिंग टीम करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।