बसंतराय/संवाददाता । भारतीय राजनीति के पुरोधा, जनसंघ के संस्थापक, महान राष्ट्र भक्त श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिन्होंने कश्मीर को लेकर विचार दिया था कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा। उक्त बातों को लेकर सतत प्रयत्नशील रह कर कुर्बानी देने वाले अमर सपूत की पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी बसंतराय परिवार द्वारा सभी बूथों पर बलिदान दिवस मना कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। इनके विचारों पर चल कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पंकज गुप्ता, ललन झा, प्रदीप मोहली, बॉबी आलम, सीताराम खेतान, राधे कृष्ण शाह, सुरेश पासवान, शमीम मंसूरी, सुखराज कुमार, मनीष झा, रणविजय पासवान इत्यादि दर्जनों लोगों ने भाग लिया ।