पाकुड़/संवाददाता। जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती जिला भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी। जिला अध्यक्ष बलराम दुबे के निर्देश पर महेशपुर, पाकुड़िया, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा के साथ-साथ शहर के 39 बूथों पर भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने मन की बात बूथों पर सुना। वहीं बूथ क्रमांक-411 पर भाजपा जिला अध्यक्ष बलराम दुबे ने पंडित दीनदयाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के संग सुना। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह, भाजपा नेता विश्वनाथ भगत, जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, दिलीप सिंह, अमृत पांडेय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
बेटी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
-बच्चियों को पारितोषिक के रूप में कलम और पेंसिल
पाकुड़/संवाददाता। एनएसएस इकाई की ओर से संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर में बेटी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. शिव प्रसाद लोहरा ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं। जिस घर में बेटियों का सम्मान नहीं होता वहां से लक्ष्मी पलायन कर जाती हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुशीला हांसदा ने कहा कि बेटे भाग्य से होता है परंतु बेटियां सौभाग्य से होती हैं। बेटा आन है तो बेटी शान है। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मनोहर कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए अभिभावकों से बच्चे को शिक्षित करने तथा उनके स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. नीलम कुमारी ने बेटियों को खेलकूद एवं सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गांव के प्रधान एवं सभ्य नागरिक के व्यवहार से सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक अभिप्रेरित हुए। इस अवसर पर बच्चों से उनके दैनिक जीवन से जुड़े सामान्य प्रश्न पूछे गए तथा उनके उत्साहवर्धन के लिए सभी बच्चियों को पारितोषिक के रूप में कलम एवं पेंसिल प्रदान किए गए। फोटो : 7
अज्ञात व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस
हिरणपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के तारापुर गांव से बीते 19 सितम्बर को एंबुलेंस से एक अज्ञात व्यक्ति को इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद इलाज के दौरान बीते शनिवार को व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अज्ञात व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है।