मधुपुर/संवाददाता। जनहित से जुड़ी समस्या तथा नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने नगर परिषद के मेन गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। बसपा के विधानसभा प्रभारी सह पूर्व नप उपाध्यक्ष मो. जियाउल हक टार्जन की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने नप के खिलाफ जमकर हमला बोला
श्री टार्जन ने काह कि राहत पहुंचाने मे नगर परिषद विफल है। यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है। नगर परिषद की उदासीनता के कारण आम जनता कई समस्यायों से परेशान है। धरना की समाप्ति के बाद पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपा, सीएम, नगर विकास मंत्री एवं उपायुक्त के नाम प्रेषित 11 सूत्री मांग पत्र नगर प्रशासक को सौंपा। जिसमें 10 प्रतिशत बढ़े होल्डिंग टैक्स को वापस लेने, प्रधानमंत्री आवास का राशि आवंटन करने, पेयजल योजना चालू करने, खराब हाईमास्ट लाइट को ठीक कराने, सफाई कर्मियों का पीएफ का पैसा खाते मे जमा करने , शहरी क्षेत्र में अबुआ आवास योजना चालू करने, शहरी चौक-चौराहे पर पार्किंग की व्यवस्था करने, महापुरुषों की प्रतिमा स्थल के समीप शराब दुकान को हटाने, शहर मे फॉगिंग मशीन चलाने, ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा डपिंग एरिया में दवा का छिड़काव करने समेत अन्य मांग शामिल है। मौके पर बसपा विधान सभा प्रभारी श्री टार्जन ने झारखंड सरकार समेत मंत्री पर जमकर बरसे। कहा जनहित के मुद्दों को लेकर नगर परिषद तत्काल मांगों पर विचार करते हुए आम जनता को राहत नही पहुंचाता है तो आंदोलन तेज होगा। धरना प्रदर्शन मे गंगा दास, मो. अमन हुसैन, रियाज अंसारी, शशि दास, संगीत दास, मो. जाकिर हुसैन, फुरकान अंसारी, अंजुम हुसैन समेत दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
विस चुनाव को लेकर एसडीओ ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
मधुपुर/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में दूसरे एसएसआर के तहत प्रकाशित इंटीग्रेटेड ड्रॉफ्ट रोल के संदर्भ में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर उन्होंने इंटीग्रेटेड ड्रॉफ्ट रोल की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि परिलक्षित होने पर नौ अगस्त 2024 तक फॉर्म 6, 7, 8 द्वारा दावा आपत्ति कर सुधार किया जा सकता है । जिससे आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व त्रुटिविहीन समावेशी मतदाता सूची प्रकाशित की जा सके। साथ ही सभी राजनीतिक दलों को नाम जाचों सोशल मीडिया अभियान के विषय में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदातों को आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मतदाता सूची में अपना नाम वेरीफाई करने के लिए प्रेरित किया गया।
किसानों के बीच बत्तख चूजे का वितरण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत प्रखंड के आसनबनी, बड़बाद, शिमला पंचायतों के अलावे सारठ और झिलुवा पंचायत के कुछ लाभुकों को मिलाकर कुल 29 लाभुकों के बीच प्रत्येक लाभुकों को 15 बत्तख के चूजे का वितरण डॉ. प्रमोद कुमार, पंचायत समिति सदस्य रघुनंदन प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत् किसानों की आय में वृद्धि को लेकर चूजें का वितरण किया गया। पंसस रघुनंदन सिंह ने कहा कि किसान बत्तख चूजे का पालन अच्छी ढंग से करें ताकि आय में वृद्धि होगी। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा भी उपस्थित हुए और कहा कि किसान इस योजना का लाभ उठाकर अपने आर्थिक स्थिति को अधिक मजबूत बना सकते हैं। मौके पर सहायक मनंजय कुमार, लाभुक जिरीया देवी,समरी देवी,हेमंती देवी, हुसैन मियां समेत अन्य लाभुक भी मौजूद थे।
दूधिया रोशनी से रौशन हुआ बारा, तिलकपुर व बिंझा का हाट परिसर
- विधायक ने किया उद्घाटन
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गोरमारा मुख्य मार्ग के समीप लगने वाले बारा तिलकपुर हटिया, बिंझा पंचायत अंतर्गत लगने वाले बिंझा हटिया परिसर दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है। यहां हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख ने गुरुवार केा किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य है। टीम बादल के सदस्य महेंद्र राय ने बताया कि स्थानीय लोगों ने विधायक से हटिया में लाइट लगवाने के लिए आग्रह किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक द्वारा विधायक निधि से हाई मास्ट लाइट लगवाया गया। यहां प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को हाट लगता है वही बिंझा में सोमवार व शुक्रवार को हाट लगता है। लाइट के लग जाने से अब देर शाम तक लोग यहां सब्जी व अन्य जरूरी सामान खरीद सकेंगे। साथ ही राहगीरों को भी सुविधा होगी। मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू शेख, बिंझा मुखिया कलीम अंसारी, भोड़ा जमुआ मुखिया खुर्शीद अंसारी, कृष्ण पासवान, सईद अंसारी, धीरेन मिश्र, लालदेव पहाड़िया, बलराम मांझी, महेश ठाकुर, मंटू मांझी, सुरेश मांझी, परशुराम मंडल, मुसाफिर पहाड़िया, संतोष पंडित, शराफत अंसारी, जितेंद्र मंडल, मनोज रजक, महेंद्र राय, महेंद्र यादव, कौशिक यादव, कन्हैया यादव, गणेश सिंह, मणिकांत यादव, ईश्वर यादव, नंदलाल यादव, राजेंद्र यादव, पवन यादव, मकबूल शेख, अनिल यादव, गणेश मंडल, छोटू यादव, दिनेश मंडल, दिनेश राय, मदन राय, गोपाली यादव, कंठी यादव, पवन यादव, अशोक यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
नव चयनित सेविका सहायिका का जिला से हुआ अनुमोदन
पालोजोरी/संवाददाता। पिछले दिनों पालोजोरी प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में हुए सेविका और सहायिका के चयन को जिला से अनुमोदन मिल गया है। गुरूवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रमुख उषाकिरण मरांडी ने नव चयनित सेविका सहायिका को जिला से प्राप्त हुए अनुमोदन पत्र सौंपा। जिला से अनुमोदन मिलने के बाद अब वे अपने केंद्रों में काम करना शुरू कर देंगे। मौके पर एलएस अंजनी देवी, रेखा देवी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे।
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
मधुपुर/संवाददाता। शहर के बेलपाड़ा लार्ड सिन्हा रोड निवासी मो. नेहाल ने शहर के भेड़वा रोड निवासी कलाम अंसारी व सोनु अंसारी समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी कलाम अन्य दोस्तो के साथ मेरी बाइक लेकर गया था। वापस आने पर वह पांच हजार रुपया का मांग करने लगा। कारण पूछने पर गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
नाम जांचो अभियान में बीडीओ ने किया डोर टू डोर सत्यापन
पालोजोरी/संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देश पर गुरूवार से मतदाता सूची में नाम जांचो अभियान शुरू हुआ। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमीर हमजा ने पालोजोरी के कई गांवों में जाकर डोर टू डोर मतदाता सूची का सत्यापन किया। बीडीओ ने बताया कि नए मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। नए प्रारूप में मतदाताओं को अपना नाम चेक करना है, ताकि सब सही अंकित हो सके। अगर कोई मृत हैं और अभी भी उनका नाम सूची में दर्ज़ है, तो उसे हटाना है। बीडीओ ने कहा कि यह प्रक्रिया अभी चलती रहेगी। बूथ लेवल ऑफिसर को ग्राउंड लेवल पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर्यवेक्षक सहित कई अधिकारी मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं। फॉर्म 6, 7, 8 और 8 ए का काम चलता ही रहेगा। मौके पर प्रभारी बीपीआरओ सुभाष राय, रूपाली भट्टाचार्य आदि मौजूद थे।
नगर प्रशासक के रूप में सुरेन्द्र किस्कू ने किया योगदान
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर नगर परिषद में नये नगर प्रशासक के रूप मे सुरेन्द्र किस्कू ने योगदान दिया। पद भार ग्रहण के बाद उन्होंने बताया कि शहरवासियों को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को लागू करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने लोगों से अपील किया कि टैक्स का भुगतान समेत शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने मे नगर परिषद का सहयोग करे। मौके पर प्रधान सहायक जावेद ईकबाल, एई कृपा शंकर समेत अन्य पर्षद कर्मी मौजूद थे।
योजना संचालन को लेकर प्रमुख ने की कार्यकारिणी की बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी की अध्यक्षता मे 15वीं वित्त के तहत पंचायत समिति सदस्य मद से योजनाओं की संचालित को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा के अलावा पंचायत समिती सदस्य मौजूद थे। इस दौरान वर्ष 2024-25 में उक्त मद द्वारा लिए गए विभिन्न योजनाओं का संचालन को लेकर कार्यकारिणी मे चर्चा किया। जहां उन सभी योजनाओं को पारित करते हुए बीडीओ ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को कहा गया कि जल्द से जल्द उन सभी योजना को चालू कर उसे पुरा करंे ताकि पंचायत का विकास हो सके। वहीं योजना संचालन में बालू नही मिलने और एनजीटी के तहत नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह रोक रहने से विकास योजना के कार्य में बालू की कमी से परेशानी हो रही है जिसको लेकर बैठक में मुद्दा उठाया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा प्रखण्ड क्षेत्र में विभागीय बालू का एक डंप है। जहां से बालू उपलब्ध करायें। इधर देखा जाए तो विभागीय बालू का डंप क्षेत्र के पंदनिया में है जहां बालू का स्टाक खत्म हो चुका है और एनजीटी की तहत नदी से बालू का उठाव पर पूरी तरह रोक है। अब ऐसे में विकास योजना का कार्य कहां तक संभव है। मौके पर जाबीर खान, राजेंद्र मंडल, मुस्तफा अंसारी, पुष्पांजलि हेंब्रम, सावित्री किस्कू, मतीजन बीबी, निलम कुमारी, चपिया देबी, निसपति मरांडी, बिनोद हेम्ब्रम, बीपीआरओ नागेंद्र दास, मो सुल्तान मौजूद थे।
नाम जांचों कार्यक्रम का बीडीओ ने किया निरीक्षण
सोनरायठाढ़ी/संवाददाता। नाम जांचों कार्यक्रम के तहत सोनारायठाढ़ी प्रखंड के विभिन बूथों पर मतदाता सूची ड्रॉफ्ट प्रकाशन में अपना नाम जांचने के लिए विभिन्न स्थानों पर जांच शिविर का आयोजन किया गया था। वही सोनारायठाडी प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय तिलकपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी द्वारा नाम जांचों अभियान का निरीक्षण किया गया। वही संबंधित बीएलओ को ज्यादा से ज्यादा हेल्पलाइन एप से से जांच करने का बात कही गई।
सारठ के प्राचीन दूबे बाबा की पूजा 29 जुलाई को
सारठ/संवाददाता। सारठ के स्व. पंडित हरि राजहंस के आवास स्थित प्राचीन दूबे बाबा की मंदिर में आगामी 29 जुलाई को वार्षिक पूजा होगी। स्व. हरि राजहंस के बड़े पुत्र पंडित अनंत राजहंस बताते हैं कि पूर्वजों के समय से ही दूबे बाबा की पूजा यहां होती है। वार्षिक पूजा प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में पूर्वजों के समय से ही होते चली आ रही है। इस वर्ष भी 29 जुलाई को वार्षिक पूजा होगी। बताते हैं कि पूरे सारठ ग्राम में ऐसी आस्था है कि कोई भी विषहरी जीव के काटने से इनके दरबार में लाकर बाबा का चढ़ा हुआ नीर पिलाने से वह व्यक्ति ठीक हो जाता है। पूजा में पूरे गांव के लोग शामिल होकर इनका प्रसाद ग्रहण करते है, साथ ही अपने और अपने परिवार की कुशलता के लिए चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।
जनता दरबार में विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
सारवां/संवाददाता। पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक बादल पत्रलेख ने जन समस्याओं के समाधान व ग्रामीणों की कठिनाइयों के त्वरित निवारण के लिये सारवां भंडारो पंचायत भवन में जनता दरबार सह सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र जरमुंडी, सोनारायठाढ़ी के अलावा दुमका सैकड़ों गांवों से ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा आबुआ आवास, केजीबीए में छात्राओं के नामांकन, साइकिल से वंचित बच्चों के अभिभावक, किसानों ने बिजली बिल माफी, महिलाओं ने पेंशन प्राप्त करने की प्रक्रिया के अलावा पंचायत के जन प्रतिनिधि ने आबुआ आवास में जन प्रतिनिधि की भूमिका, कर्मचारी संघ ने अपनी मांग से संबंधित समस्याओं को जनता दरबार में रखा। विधायक ने समस्याओं के समाधान की बात कही। इस दौरान उन्होंने महिला बहनों को रक्षाबंधन तक उन लोगों को पेंशन का सौगात देने के लिये पेंशन प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा आप लोग अपने आंगनबाड़ी केंद्र में ही फार्म प्राप्त करें व शिविर में जमा करें ताकि ससमय आप लोगों को लाभ दिया जा सके। इसके लिये सरकार कृतसंकल्प है। सखी मंडल की दीदियों की समस्या के निदान के अलावा आबुआ आवास में जन प्रतिनिधियों की भूमिका के समाधान कराने के लिये उन लोगों को आश्वस्त किया। उन्होंने 200 यूनिट बिजली माफी करने की बात ग्रामीणों से कही। कहा कि दुखियानाथ महादेव मंदिर व रानी पोखर के साथ जियामाता मंदिर, बंदाजोरी दुबे मंदिर, ताराजोरा काली मंदिर का शीघ्र सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसके पहले नौखिला पिछी डहुआ जोरिया एवं सकरिया जोरिया पर पुल का निर्माण होगा। इसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। बताया कि गोलाबाजार में विवाह भवन, भजलपुर, गंभरिया, तेलरिया, पासवान टोला, व पांडेयटोला में सडक निर्माण के अलावा सारवां, सोनारायठाढ़ी व पालोजारी तीन प्रखंडों के सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सडक निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी झारखंड सरकार द्वारा कर ली गई है। जर्जर पुस्तकालय का निर्माण कराया जायेगा। इस क्रम में बताया जिस योजना से लोगों के आय की वृद्धि होगी उसे पहले तरजीह दिया जा रहा है। मौके पर राजकुमार यादव, सुनिता देवी, रंजीत यादव, कृष्णा यादव, फारूक, मो वाहिद, अफताब, अब्दुल्ला, फैयाज, रेखा देवी, कुंति देवी, बालकिशोर यादव, चंदन यादव, नाजीर अंसारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
राकेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
- सोनारायठाढ़ी ने जियाखाड़ा टीम को हराया
सारवां/संवाददाता। लखोरिया पंचायत के भुरकुंडा गांव में युवा क्लब द्वारा राकेश मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियागिता का आयोजन किया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गांव के वरिष्ठ नागरिक भगवान चौधरी व समाजसेवी विक्रम पत्रलेख ने संयुक्त रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सोनरायठाढ़ी ने 45 रन का टारगेट दिया। उसके जवाब में उतरी जियाखाड़ा टीम 35 रन पर ही आउट हो गयी। टूर्नामेंट में ब्लैक पैंथर जरका, राकेश इलेवन भुरकुंडा, बंदाजोरी, सुरसुरा नावाडीह, सारवां, जर्सी क्लब देवघर, चोरमारा, देवपहरी भलविंधा, मगडीहा, बाराकोला आदि टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में दिनेश चौधरी, मुन्ना राय, विकास चौधरी, राहुल राय, रोहित पसवान, नारायण राय, अंकित, बबलू टुडू, रोहित यादव, राजेश यादव सहित अन्य सदस्य लगे हुए हैं।
कोलियरी प्रभावित क्षेत्र में छह दिनों से जलापूर्ति ठप
- ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी
- विरोध में तीन घंटे तक क्वार्टर में पानी सप्लाई रखा गया बंद
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी से प्रभावित गांव भवानीपुर, हाटतल्ला, जमुआ, दमगढ़ा, बाउरी टोला, तुलसीडाबर, खून आदि में पिछले छह दिनों से टैंकर द्वारा जलापूर्ति ठप है, जिससे भुक्तभोगी ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि संबंधित गांवों में जलापूर्ति के लिए कोलियरी प्रबंधन द्वारा आउट सोर्सिंग के तहत करीब दर्जन भर से अधिक पानी टैंकर संचालित की गई थी, इससे लोगों को जरूरत के लिए पानी दिया जाता था। इससे लोग उक्त पानी का घरेलू उपयोग किया करते थे। वहीं पिछले छह दिनों से जलापूर्ति ठप रहने के कारण गांवों में पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। उधर टैंकर चालकों से पूछने पर बताया गया कि जलापूर्ति के लिए टैंकर में डीजल नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में टैंकर चलेगी तो कैसे। हालांकि टैंकर चालक प्रबंधन द्वारा डीजल नहीं देने के पीछे कारण बताने में असमर्थ रहे। इधर ग्रामीणों में इस अव्यवस्था को लेकर कोलियरी प्रबंधन के प्रति काफी नाराजगी है।
जलापूर्ति की मांग को लेकर तीन घंटे तक ग्रामीणों ने बाधित रहा क्वार्टर में प्लाटर सप्लाई : पिछले छह दिनों से गावों में जलापूर्ति ठप रहने से नाराज जमुआ के ग्रामीणों ने कोलियरी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से कोलियरी कर्मचारियों के क्वार्टर में सप्लाई किए जाने वाले पानी को करीब तीन घंटे तक बाधित रखा। वहीं कोलियरी जीएम से वार्ता नहीं होने के कारण सभी लोग लगभग दोपहर एक बजे वापस घर लौट गए। इस संबंध में ग्रामीण भोला दास, पवन गिरि, नंद कुमार दास, रंजीत दास, रंजीत महतो, वरुण महतो, दुलाल दास, मानव गिरि, सूरज दास, प्रदीप यादव, भीम दास, किशन दास आदि ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन को कोलियरी प्रभावित गांव वाले ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। कहा कि जल्द ही अव्यवस्था पर सुधार नहीं हुआ तो हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए के आनंद से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव ही नहीं किया।