- स्वदेशी अपनाकर सच्ची श्रद्धांजलि देने की अपील
देवघर/वरीय संवाददाता। पतंजलि योगपीठ परिवार देवघर के तत्वावधान में शनिवार को स्टेशन रोड स्थित आरएन बोस पुस्तकालय परिसर में भारत स्वाभिमान के प्रथम महासचिव सह स्वदेशी के प्रखर प्रवक्ता डॉक्टर राजीव दीक्षित ही का जन्मदिन एवं पुण्यतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सामूहिक योग, हवन एवं स्वदेशी पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में भाई-बहन शामिल हुए। सर्वप्रथम योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल, युवा प्रभारी मनोज कुमार ने राजीव दीक्षित के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं मातृशक्ति बहनों ने घी का दीपक जलाकर आरती वंदना की। उपस्थित सभी सदस्यों को भारत स्वाभिमान के प्रांतीय सदस्य सह जिला प्रभारी अनुज कुमार त्यागी ने कहा आज हर व्यक्ति को योग, आयुर्वेद एवं स्वदेशी वर्ती बनने का संकल्प लेने का दिन है तभी सही मायने में उनका सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री त्यागी ने बताया कि राजीव दीक्षित जी 2010 में देवघर आगमन हुआ था।
इस अवसर पर शिव ओतार बरनवाल, अशोक कुमार मेडिसिनो, अजय गुप्ता, विजय बरनवाल, सुमित सौरभ, रोहित कुमार, संजीव कुमार, सुमन रंजन, संजीत कुमार, अवध किशोर बरनवाल, प्रमोद कुमार, भारत फार्मा, प्रदीप कुमार, विनोद, राजकुमार, धीरज, सुधीर मोहन, घनश्याम, महेश, रीता बरनवाल, अर्चना बरनवाल, सुषमा सुमन, रेखा, उषालता, सीमा प्रकाश, सुषमा, शांति, सीता, सुनैना, रामप्यारी, वंदना भूषण आदि शामिल थे।
कोयला व्यवसायी एवं ट्रक ऑनर संघ का किया गया गठन
- पप्पू अध्यक्ष और सतीश बने सचिव
चितरा/संवाददाता। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के कोयला व्यवसाई एवं ट्रक ऑनर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर चितरा कोयला व्यवसायी एवं ट्रक ऑनर संघ का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से पप्पू भोक्ता को अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया। वहीं सचिव पद के लिए सतीश कुमार सिंह को चुना गया। साथ ही ब्रह्मा भोक्ता व बंकिम भोक्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष पप्पू भोक्ता ने कहा कि कोयला व्यवसाई एवं ट्रक ऑनर संघ गठन का मुख्य उद्देश्य है कि कोयला वायवसाइयों को समय पर कोयला उपलब्ध हो, ट्रकों का उचित किराया मिले, मजदूरों को उनका अधिकार भी मिले तथा कार्य स्थल पर मजदूरों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो। चिकित्सा सेवा बेहतर हो एवं कोलियरी का निरंतर विकास होती रहे। मौके पर संघ के सदस्य दीपक कुमार राय, जेपी राय, विनय पांडेय, ललित नारायण मिश्रा, वीरेंद्र भोक्ता, शिवम सिंह, रज्जाक अंसारी, विकास दे, अक्षय कुमार, परवीन कुमार, अभय कुमार, सुमित राय, विक्की भोक्ता, गौरव राय, चंदन भोक्ता, भीम भोक्ता, मणि शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे। - बी डिवीजन क्रिकेट लीग
सोनेट ने एमसीए ब्लू को 332 रनों के भारी अंतर से पराजित किया
देवघर/नगर संवाददाता। शनिवार को देवघर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट लिग मैच जसीडीह के चटर्जी मैदान में सोनेट बनाम एमसीए ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें सोनेट की टीम ने एमसीए ब्लू को 332 रनों से पराजित किया। सोनेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोनेट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोय 361 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में एमसीए ब्लू की टीम 8.2 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 29 रन ही बना सकी। सोनेट टीम की ओर से दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक व शतक लगाया। जिसमें मिथिलेश कुमार ने 69 गेंद में 22 चौका व 19 छक्का की सहायता से 212 रन तथा कप्तान हर्ष मिश्रा ने 52 गेंद में 20 चौका व 4 छक्का की सहायता से 121 रन बनाने में सफल रहे। एमसीए ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान शुभम ने 4 ओवर में 56 रन व जीत ने 4 ओवर में 58 देकर कोई विकेट नहीं प्राप्त कर सके। जवाबी पारी खेलने उतरी एमसीए ब्लू के बल्लेबाजों में कप्तान शुभम ने 4 गेंद में 1 चौका की मदद से 5 रन तथा आदित्य कुमार ने 15 गेंद में 1 चौका की सहायता से 5 रनों का योगदान टीम को दिया। सोनेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम 0.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 1 विकेट तथा आलोक ने 4 ओवर में 1 मेडन 13 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया।
सारठ विधायक उदय शंकर सिंह पहुंचे पालोजोरी
- हुआ नागरिक अभिनंदन
- विधायक ने कहा, लोग अपनी बात डायरेक्ट रखें, नो भाया मीडिया
पालोजोरी/संवाददाता। विधानसभा चुनाव की शानदार जीत के बाद शनिवार को सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह पालोजोरी पहुंचे। पालोजोरी पहुंचने से पहले वह पालोजोरी के आसपास के दर्जनों गांवों तक पहुंचे और लोगों का आभार जताया। पालोजोरी पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। विधायक ने कहा कि लोगों का आभार जताने के लिए उनके पास शब्द नहीं है। जन बल के सामने धन बल परास्त हो गया। यही उनकी ताकत है। लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उन्होंने विधायक के रूप में सेवक चुना है। उनके शरीर के खून का एक एक कतरा वह लोगों के नाम करते हैं। सारठ विधानसभा के लोग अब भयमुक्त जीवन जीयेंगे। लोग अपनी बात उनतक डायरेक्ट रखें, किसी भाया मीडिया की जरूरत नहीं है। विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यालय में भी पहुंचे और लोगों से मिले। मौके पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक मौजूद थे।
किसानों की मेहनत से 25 एकड़ बंजर भूमि पर लौटी हरियाली
- सरपता और जमुनियाटांड़ के किसान कांट्रैक्ट फार्मिंग और इजराइल की कृषि तकनीक से कर रहे हैं खेती
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहारिया पंचायत के सरपता और जमुनियाटांड़ मौजा के 25 एकड़ बंजर भूमि में कांट्रैक्ट फार्मिंग के तहत आधुनिक व इजराइल की कृषि तकनीक से खेती कर वार्षिक लाखों कमा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद शनिवार को बीडीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय कुमार देव, बीटीएम आशीष दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। संबंधित किसानों से बातचीत कर उनके समस्याओं से अवगत हुए। इस अवसर पर उन्हें प्रोत्साहित करने को लेकर कहा गया कि प्रखंड स्तर से जो भी संभव होगा खेती में सहयोगी योजनाओं को देने का प्रयास किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी ट्रेनिंग प्राप्त की और 25 एकड़ भूमि पर अलग-अलग स्थान पर विभिन्न फसल लगाई मुख्य रूप से मलचिंग, ड्रिप एरिगेशन, ग्राफ्टेड टमाटर, ग्राफ्टेड बैगन लगाया गया है। इसमें लाखों की कमाई हो रही है। इस बार विजय वर्मा और हृदय वर्मा ने जमुनियाटांड़ मौजा में स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए 800 पौधा रोपण किया है जिसमें कुल रकबा एक एकड़ है। कुल पूंजी अब तक 60000 लगाया गया। किसान विजय वर्मा एवं वाहिका वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से स्ट्रॉबेरी का पौधा लाया था। वहीं से लगाने की आधुनिक विधि और इजरायली कृषि तकनीक से खेती कर रहे हैं। जिसमें टपक सिंचाई का उपयोग किया गया है। इस विधि से कम पानी में बंजर भूमि पर ठीक तरीके से फसल उगाया जा सकता है। बोईसर पत्ता मौजा में किसान परशुराम वर्मा एवं सिकंदर वर्मा सहित अन्य द्वारा 13 एकड़ भूमि में फूलगोभी का फसल लगाया है। इन लोगों ने बताया कि पूर्व में जमीन बंजर पड़ा हुआ रहता था। अब संबंधित जमीन पर लाखों की खेती कर रहे हैं। मौके पर बीडीओ रजनीश कुमार, बीएओ विजय कुमार देव, बीटीएम आशीष कुमार दुबे, प्रभारी बीपीओ दिलीप कुमार राय, पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा, बिरजू वर्मा, नरेश वर्मा, हृदयानंद मिश्रा, श्यामानंद मिश्रा सहित अन्य किसान मौजूद थे।
सहोदया ने आयोजित किया लोक नृत्य प्रतियोगिता
देवघर/वरीय संवाददाता। भंडारकोला स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवघर सहोदया के अध्यक्ष राम सेवक सिंह गुंजन, सचिव सह गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल,भंडारकोला के प्राचार्य बलराम कुमार झा, रेड रोस स्कूल के प्राचार्य अनिल पांडे और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाऊन के प्राचार्य दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में कुल 14 स्कूलों ने भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधान में बच्चों ने भारत वर्ष के विभिन्न प्रांतों के नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवसंघ नेशनल स्कूल को, द्वितीय स्थान गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला को और तीसरा स्थान तक्षशिला विद्यापीठ को मिला, लेकिन एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए सहोदया के सचिव बलराम कुमार झा ने मेजबान स्कूल के स्थान को परिवर्तित करते हुए चौथे स्थान पर रहे स्कूल सनराइज द्वारा एकेडमी को ट्रॉफी प्रदान किया। कार्यक्रम में जज की भूमिका में रितोदीपा बरुआ और आदर्श कुमार थे। संबोधन में सहोदया के सचिव ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत-हार से बड़ी चीज प्रतियोगिता में भाग लेना है। दूसरी ओर सहोदया के अध्यक्ष ने कहा कि सहोदया का उद्देश्य सीबीएसई से संबद्ध स्कूल के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। प्रतियोगिता में मंच संचालन अभिषेक सूर्य और सन्नीवा पतनडी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहोदया के सचिव ने किया।
टेंपो चालक हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत धनघर गांव निवासी एवं टेंपो चालक दीवाना यादव की हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विदित हो कि बीते 18 नवंबर को पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव रोड किनारे टेंपो चालक दीवाना यादव का शव बरामद किया गया था। घटना की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया था। साथ ही मृतक के भाई राजेश यादव के आवेदन पर जसीडीह थाना कांड संख्या 385/24 दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि टेंपो चालक दीवाना यादव की हत्या की छानबीन के दौरान चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार हत्या आरोपियों में बिहार के बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव निवासी मनोज यादव, पहाड़पुर गांव निवासी विकास तुरी, पप्पू तांती एवं जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी सोनू यादव गिरफ्तार हुआ है। सभी आरोपी कांड के अप्राथमिक आरोपी हैं। कांड के अनुसंधानकर्ता संतोष कुमार ने सभी को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर से गिरफ्तार कर किया। साथ ही सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। घटना की छानबीन के क्रम में खुलासा हुआ कि दीवाना यादव का मनोज यादव की पत्नी से पहले से ही प्रेम-प्रसंग था। जिसे लेकर मनोज यादव ने षड्यंत्र कर दीवाना यादव की हत्या कर दिया था।
सेवानिवृति स्वास्थ्य कर्मी को दी गयी विदाई
जसीडीह/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के सभागार में शनिवार को सीएचसी जसीडीह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विश्वनाथ चौधरी की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत बैकुंठ प्रसाद यादव को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि बैकुंठ प्रसाद यादव बहुत ही मृदुभाषी एवं सरल व्यक्तित्व के हंै। इन्होंने अपने ड्यूटी को पूरी निष्ठा एवं जवाबदेही पूर्वक निभाई। डॉ चौधरी ने कहा कि नौकरी में आने के बाद एक दिन प्रक्रिया के तहत सभी को सेवानिवृत होना है लेकिन इस दौरान कुछ कर्मी अपने व्यवहार और जवाबदेह पूर्वक कार्य से सीख छोड़ जाते हैं। वैसे ही कर्मी बैकुंठ प्रसाद यादव है। उन्होंने बैकुंठ प्रसाद यादव की स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर डॉ अभिषेक प्रकाश, शालिनी साहु, ओंकार तिवारी, ब्रह्मचारी अजय, आशिफ हुसैन आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
ऑपरेशन सतर्क : जसीडीह स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब किया जब्त
जसीडीह/संवाददाता। ऑपरेशन सतर्क के तहत आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल(आरपीएफ) कर्मियों ने ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया। ट्रेन एस्कॉर्ट टीम ने ट्रेन नंबर 12351 अप में सवार होकर मधुपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद एच-1 केबिन (कोच नंबर 223807/सी) में एक यात्री का संदिग्ध व्यवहार देखा। जांच करने पर यात्री के सामान में इंपीरियल ब्लू शराब की 17 बोतलें (प्रत्येक 750 मिली लीटर, “पश्चिम बंगाल के लिए बिक्री हेतु” अंकित) और हेवर्ड्स बीयर के 61 डिब्बे (प्रत्येक 500 मिली लीटर, “पश्चिम बंगाल के लिए बिक्री हेतु” अंकित) पाई गईं, जिनकी कुल मात्रा 43.250 लीटर थी, जिसकी कीमत 17,760 थी।
यात्री और जब्त सामान को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। जब्ती सूची तैयार की गई और सामान को हिरासत में लिए गए व्यक्ति के साथ आरपीएफ पोस्ट जसीडीह को सौंप दिया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त शराब और संबंधित दस्तावेजों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग, देवघर को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और रेलवे परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय रेलवे की सतर्कता और समर्पण को दर्शाती है।
ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत
मधुपुर/संवाददाता। मुख्य रेलखंड के मधुपुर-मथुरापुर स्टेशन के बीच नवापतरो हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मांगाटिल्हा गांव का एक किशोर मवेशी चराने के लिए घर से निकला था । नवापतरो हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक के निकट जैसे वह पहुंचा कि मोबाइल निकाल कर वह रील बनाने लगा। इसी क्रम में अप व डाउन रेलवे ट्रैक पर दोनों तरफ से अचानक ट्रेन आ गई। दोनों तरफ से ट्रेन को देख किशोर घबरा गया और ट्रेन के चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर मधुपुर आरपीएफ और लोकल थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद नईम अंसारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस अधिकारी जब वहां पहुंचे तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर शव नहीं है लेकिन ट्रैक पर खून का निशान है। शव नहीं मिलने पर पुलिस अधिकारी खाली हाथ वहां से लौट आए। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी मधुपुर एचके सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक में शव रहने की सूचना उन्हें मिली थी। सूचना मिलने के बाद लोकल थाना के साथ आरपीएफ के अधिकारी घटना स्थल गए थे, लेकिन घटना के बाद परिजन शव को उठाकर ले गए। घटना को लेकर आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।
- विश्व एड्स दिवस पर खास
एचआईवी-एड्स के लिए पालोजोरी में नहीं है कोई एक्सपर्ट काउंसलर - 2024 में अबतक नहीं पाया गया है कोई एचआईवी पॉजिटिव
संतोष दत्ता, पालोजोरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पालोजोरी को एचआईवी एड्स के काउंसलिंग के लिए आजतक कोई एक्सपर्ट काउंसलर नहीं मिल पाया है। यहां कार्यरत एएनएम में से ही किसी-किसी को काउंसलिंग के नाम पर अर्श क्लिनिक में बैठा दिया जाता है। आज एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस पर इसपर चर्चा करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि इस विषय पर अभी भी लोग खुलकर बात नहीं कर पाते हैं।
सीएचसी में है एचआईवी टेस्ट की सुविधा, लेकिन इस वर्ष एक भी पॉजिटिव केस नहीं : पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऐसे तो एचआईवी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार 2024 में अबतक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
क्या है काउंसलिंग का महत्व : किशोर-किशोरी और युवा स्वास्थ्य का मामला हो या गर्भवती की जांच की बात हो, एचआईवी टेस्ट जरूरी हो जाता है। बशर्ते एक्सपर्ट काउंसलर द्वारा पहले उनका काउंसलिंग हो और एचआईवी टेस्ट के लिए उनकी सहमति हो। बगैर किसी की सहमति के टेस्ट गैर कानूनी माना जाता है।
महाविद्यालय अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट में मधुपुर को रनर का खिताब
मधुपुर/संवाददाता। महाविद्यालय मधुपुर में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रत्नाकर भारती ने क्रिकेट टूर्नामेंट में उपविजेता खिलाड़ी व टीम मैनेजर को शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि सिद्धो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालय अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मधुपुर कॉलेज की क्रिकेट टीम दुमका गई थी। जिसमें मधुपुर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचकर उप विजेता हुई। जिसमें मधुपुर के कई खिलाडियों को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह के द्वारा रनर अप की ट्रॉफी दी गई। जिसे खिलाड़ियों ने महाविद्यालय को सुपुर्द किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट में रनर अप का सर्टिफिकेट सभी खिलाड़ियों के लिए विश्वविद्यालय से भेजी गई थी। जिसे प्रभारी प्राचार्य ने सभी खिलाड़ियों को सौंपा। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों और टीम मैनेजर शिव नंदन राय को अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी।