गोपीकांदर/निज संवाददाता। गोपीकांदर प्रखंड के ओडमो, टैंजोर, मुसना और सूरजुडीह पंचायतों में मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संबंधित पंचायत भवन परिसर में रखा गया था। चारों पंचायत में जन सुनवाई के लिए अंकेक्षण दल सदस्यों के अलावे प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक जनसुवाई के दौरान मनरेगा के तहत किये गए निर्माण कार्यों में अनियमितता पाई गई। दर्जनों निर्माण कार्यो में कमी पाई गई। लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का आदेश ज्यूरी सदस्यों द्वारा दिया गया है। जनसुवाई के दौरान चारों पंचायत के रोजगार सेवकों और मेट पर जुर्माना लगाया गया है। ज्यूरी सदस्यों के मुताबिक ओडमो के रोजगार सेवक थियोफिल हांसदा, मुसना के कालिदास किस्कू, टैंजोर के मथियस मरांडी, सूरजुडीह के सनातन हांसदा और चारों पंचायत के मेट पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना का राशि जल्द जमा करने का आदेश दिया गया है। जन सुनवाई कार्यक्रम में अंकेक्षण दल के फील्ड कॉर्डिनेटर जीवन नंदी, बीपीआरओ सुनील कुमार चौधरी, बीटीएम अवधेश कुमार, राजस्व उप निरीक्षक पिंटू सोरेन, जेएसएलपीएस के बीपीएम जनमंजय बाउरी आदि शामिल थे।
पांच पंचायतों में हुई जनसुनवाई
जामा/निज संवाददाता। प्रखंड के आसनजोर, आसनसोल कुरूवा, बारा, भटनियाँ एवं भैरवपुर पंचायत में मंगलवार को मनरेगा वित्तीय वर्ष 2020-21 की योजनाओं का समाजिक अंकेक्षण किया गया। आसनजोर पंचायत में मनरेगा से 23 योजनाओं एवं प्रधानमंत्री आवास मे 235 योजनाओं की सुनवाई की गई। जिसमें ज्यूरी कमेटी द्वारा संबंधित रोजगार सेवक के ऊपर 450 रूपया का अर्थदंड लगाया गया। वहीं भैरवपुर पंचायत में 20 योजनाओं का अंकेक्षण किया गया जिसमें रोजगार सेवक पर 50 रूपया का अर्थदंड लगाया गया। भटनियां में 35 योजना का अंकेक्षण किया गया जिसमें कनीय अभियंता पर 200 और रोजगार सेवक पर 350 रूपये का अर्थदंड लगाया गया। मौके पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक पवन कुमार, विकास मिश्रा, बिष्णु राज, प्रतिनियुक्त कर्मी सौरभ केशरी, आशुतोष कुमार, रविन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, नवगोपाल दास समेत संबधित पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक एवं लाभुक उपस्थित थे।