हिरणपुर/संवाददाता। एनएच-333 जमीन अधिग्रहण को लेकर रविवार को रानीपुर और हिरणपुर खास मौजा में सीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में भूमि का भौतिक सत्यापन किया। अंचल कर्मियों ने अधिग्रहण की जाने वाली भूमि की मापी की। सीओ ने कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर हिरणपुर अंचल के सात मौजा में कार्रवाई की जा रही है। इसमें वर्तमान में रानीपुर, हिरणपुर खास, रानीकोला और धोवापहाड़ी मौजा में विशेष रूप से कार्य की जा रही है। भूमि अधिग्रहण को लेकर चिन्हित जमीन का दखल किसके अधीन है, उसका विस्तृत रूप से वंशावली बनायी जाएगी। इसके बाद भुगतान को लेकर भू-अर्जन विभाग को समस्त प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटना को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी बाबत थाना क्षेत्र के हाथीमारा गांव में बीते चार दिसंबर को किराना दुकान से चोरी करने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी को पुलिस ने शनिवार रात को उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के सिराजपुर गांव निवासी हफीजुल शेख के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। घटना को लेकर दुकान मालिक सह वादी रघुनाथपुर गांव निवासी अब्दुल मन्नान ने शनिवार को थाना में चोर के खिलाफ चोरी करने के आरोप में केस दर्ज करवाया था। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी। दुकान में रखे सीसीटीवी फुटेज कीजांच करने पर आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद शनिवार रात को उसके घर से उसे गिरफ्तार कर रविवार को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पाकुड़ जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और वह घर और दुकानों को अपना निशाना बनाता था। उन्होंने कहा अपराधी अपना रास्ता बदल लें वर्ना अब खैर नहीं।
15 लाभुकों के बीच नि:शुल्क गेंदा फूल का वितरण
हिरणपुर/संवाददाता। उद्यान विभाग की ओर से रविवार को वीरग्राम में 15 लाभुकों के बीच गेंदा फूल पौधा का वितरण किया गया। प्रखंड उद्यान मित्र मनोवर अंसारी ने कहा कि गांव के 15 लाभुकों के बीच 70 पौधा का गुच्छा वितरण किया गया। अन्य गांवों में भी लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा। बीटीएम जुनैद ने कहा कि लाभुकों के बीच पौधा का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। लाभुक गेंदा फूल का व्यवसाय कर आर्थिक उपार्जन कर सकते हैं। गेंदा फूल की मांग इनदिनों बढ़ी है। सभी लोग सीमित जमीन में इसकी खेती कर सकते हैं।
पिकअप वैन के धक्का मारने से बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोनारपाड़ा जाने वाली मुख्य सड़क के डिस्को मोड़ के पास रविवार को पिकअप वैन के धक्का मारने से बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में बच्ची का पैर पूरी तरह से कुचल दिया। घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के धर्मखापाड़ा गांव निवासी रब्बेकुल शेख (43), साजिदा बीबी (30), राहीद शेख (18) और हफीजा खातून (08) है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल भेज दिया। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। बच्ची को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल से वर्धमान रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिकअप वैन को कब्जे में रखा है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार रब्बेकुल शेख अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ बनारस में काम करता था। रविवार सुबह वह राशन कार्ड में केवाईसी करने के लिए परिवार के साथ अपना घर आ रहा था। इसी दौरान डिस्को मोड़ के पास उतर कर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान महेशपुर की तरफ से टमाटर लदे पिकअप वैन संख्या डब्ल्यूबी 37 ई- 6888 के चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। उसने सड़क किनारे खड़ी बच्ची समेत चारों को जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने वाहन के ड्राइवर से नशा करने की सामग्री भी बरामद किया है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। समाचार भेजे जाने तक जख्मियों के स्वजन एवं वाहन मालिक के बीच आपसी तालमेल कर मुआवजे की बात को लेकर बातचीत चल रही थी।
मां-बाप रूठे तो रूठे परंतु एक भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से ना छूटे के नारे के साथ पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत
-डीडीसी ने अपील करते कहा कि पोलियो खुराक पिलाने में लापरवाही न बरतें
पाकुड़/संवाददाता। मां-बाप रूठे तो रूठे परंतु एक भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से ना छूटे.. के नारे के साथ रविवार को जिला भर में तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई। डीडीसी महेश कुमार संथालिया, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल और जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार झा ने बारी-बारी से पुराने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की। डीडीसी संथालिया ने अपील करते कहा कि खुराक पिलाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें। ईमानदारी पूर्वक 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएं। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 1104 बूथ बनाए गए हैं। 2208 वैक्सीनेटर, 268 सुपरवाइजर को लगाया गया है। अभियान के प्रथम दिन बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को खुराक पिलाई गई। दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर खुराक पिलाना है। महेश कुमार संथालिया ने कहा कि हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। जिले में सभी बच्चे स्वस्थ रहें इसलिए उन्हें पोलियो की खुराक देना बेहद जरूरी है। डीडीसी ने कहा कि यह अभियान आमलोगों के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता है। सभी लोग इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें। अपने परिवार सहित आस पड़ोस के बच्चों को भी पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।
छूटे हुए बच्चे को दो दिन तक डोर टू डोर पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में बीडीओ संजय कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने बच्चों को पोलियो खुराक पिला कर किया। बीडीओ ने कहा पोलियो बहुत ही घातक रोग है। उन्होंने 0 से पांच वर्ष तक के सभी बच्चे को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाने की अपील की।
डॉ. मुकेश बेसरा ने कहा कि अभियान में शून्य से 05 साल तक के 22,010 बच्चों को बूथ डे के दिन शत-प्रतिशत बच्चे को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसे लेकर प्रखंड में 128 बूथ एवं दो ट्रांजिट बूथ बनाया गया है। बताया गया कि छूटे हुए बच्चे को दो दिन तक डोर टू डोर दवा पिलाई जाएगी।
प्रखंड में 17,200 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
हिरणपुर/संवाददाता। तीन दिवसीय अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बच्चे को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर किया। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं। सीएचसी हिरणपुर से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान को लेकर प्रखंड में 117 पोलियो बूथ बनाया गया है। इसमें 234 वैक्सीनेटर हैं जिसकी मॉनिटरिंग के लिए 30 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान तीन दिनों तक चलेगा। इसमें 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इसके लिए प्रखंड में 17,200 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
खलिहान में रखे धान के पल्ला में लगी आग
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के नवाडीह पंचायत अंतर्गत जोरडीहा गांव में रविवार दोपहर को अचानक खलिहान में रखे धान के पल्ला में आग लग जाने से जल कर राख हो गया। घर के समीप खलिहान में धान का पल्ला रखा था। रविवार दोपहर को अचानक खलिहान में रखे धान के पल्ला से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं से आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते खलिहान में रखे हजारों रुपए का धान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से लोग घरों से डेगची, बाल्टी में पानी लाकर धान के पल्ला में दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।