अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद
-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत पिंडारी गांव के उपप्रधान प्रकाश उर्फ बबलू बास्की के अपहरण मामले में पहाड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने अहम रोल निभाया। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अपहरण मामले में जिरवाबाड़ी ओपी कांड संख्या 203/22 दर्ज करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीकी व पेशेवर तरीके से अनुसंधान शुरू किया गया था। जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने पहाड़ पर एक स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल एवं आरोपियों को चिन्हित कर छापामारी शुरू की। पुलिस ने आसूचना संकलन करते हुए घटना में शामिल प्राथमिक आरोपी कबूतरखोपी निवासी अंतेश यादव एवं सोतीचौकी, खुटहरी निवासी नितीश मोहली को दबोच लिया। एसपी में बताया कि अनुसंधान में जमीन के लिए अपहरण व हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। प्रथम दृष्टया गला दबा कर प्रकाश उर्फ बबलू बास्की की हत्या की गई है। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। अंतेश यादव पर कई आपराधिक मामलों में शामिल रहने का आरोप है। दोनों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर स्वर्गीय प्रकाश बास्की उर्फ बबलू बास्की के शव को बोरियो थाना अंतर्गत चंपा गांव के जंगल से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापामारी दल में कोटलपोखर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, मुफस्सिल थाना पुअनि प्रकाश रंजन, ओपी पुअनि सतीश आशीष तिर्की, पुअनि सतीश सोनी शामिल थे। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, पुअनि सतीश सोनी व अन्य मौजूद थे।