देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर महान स्वतंत्रता सेनानी, कृषि विज्ञानी तथा देश को राष्ट्रध्वज देने वाले स्वर्गीय पिंगली वेंकैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज तिरंगा को फहराता देख हर भारतीय को गर्व से सिर ऊंचा करने का मौका देने वाले स्वर्गीय पिंगली वेंकैया का योगदान अविस्मरणीय है। राष्ट्रीय ध्वज की अवधारणा को जन्म देने वाले पिंगली वेंकैया एक ऐसा ध्वज चाहते थे जो पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर रखे, अहिंसा और देश की एकता का प्रतीक बने, सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व करे तथा भारतीय संस्कृति का प्रत्यक्ष और सटीक निरूपण करे। राष्ट्रीय ध्वज की रचना करने के लिए उन्हें झंडा वेंकैया का नाम दिया गया। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की पिंगली वेंकैया द्वारा दिए गए राष्ट्र ध्वज के प्रति समर्पण और आदर का भाव रखते हुए पूरा राष्ट्र एक होकर त्याग, शांति, एकता, सर्वधर्म समभाव की डोर से बंधा है। निश्चित रूप से देश के लिए महान विचार रखने वाले और अपने शानदार योगदान के जरिए देश को तिरंगा देने वाले स्वर्गीय पिंगली वेंकैया को यह देश सदैव याद रखेगा।
मदर टच ने किया सम्मनित
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को शिवलोक के निर्माता कर्णिक के पांच कलाकारों को पवन राय,अमरेश कुमार सिंह, अभिषेक, उमेश धनराज, अंजन चटर्जी को मदर टच स्कूल के निर्देशक डॉ रूपा श्री ने चादर और बेल का पौधा देकर सम्मानित किया। उन्होंंने कहा कि सावन माह में शिवलोक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जितने भी श्रद्धालु आते हैं वो यहां त्रिलोकी के दर्शन करते है। यहां हिमालय से लेकर देवघर शिवलिंग तक बख़ूबी से उतारा गया है।
सीएससी मैनेजर सत्यम पर कार्रवाई
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा राजकीय श्रावणी मेला, 2024 को लेकर मेला क्षेत्र में अपने कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने और दिए गए दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने से जुड़े मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएससी मैनेजर सत्यम प्रकाश पर आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए देवघर जैसे संवेदनशील जिले से समाप्त करने की अनुशंसा की गयी है। ज्ञात हो कि राजकीय श्रावणी मेला में देश-विदेश सें प्रतिदिन लाखों की संख्या में कतारबद्ध होकर बाबा मंदिर में श्रद्धालु जलार्पण करते है। ऐसे में उनकी सुरक्षा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के लिए सर्वोपरि है। आईएमसीआर के माध्यम से करीब 850 सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र पर प्रशासन के स्तर निगरानी की जाती है। मेला क्षेत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थल पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अनुपस्थित रहना, अनुशासनहीनता एवं लापरवाही के साथ-साथ कार्य संस्कृति के विरूद्ध एवं सरकारी निदेशों के प्रतिकूल है। ऐसे में विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इनकी प्रतिनियुक्ति किए जाने पर उनके द्वारा कर्तव्य पर योगदान नहीं किया जाना अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति अक्षमता एवं उच्चाधिकारी के आदेशों की अवहेलना के साथ साथ गंभीरता के अभाव को दर्शता है। साथ ही श्री सत्यम प्रकाश, सीएससी मैनेजर, ई-गवर्नेस, देवघर पर आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए इनकी सेवा देवघर से समाप्त करने की अनुशंसा की जाती है। यह देवघर जैसे संवेदनशील जिले में कार्य करने हेतु उपयुक्त नहीं है। इसके अलावा मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया गया है कि श्रावणी मेला के दौरान दिए गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व कोताही बरतने वालों पर कड़ी पीड़क कारवाई की जाएगी।
लगातार हो बारिश को लेकर उपायुक्त ने सभी विभागों को किया अलर्ट
- कहा, बारिश के साथ खराब मौसम को देखते हुए सतर्क व सावधान रहने की जरूरत
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि लगातार हो रही बारिश के अलावा मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। साथ ही बारिश व वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में उपर्युक्त तथ्यों को देखते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया है कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखेंगे तथा किसी प्रकार की आपात सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरीय पदाधिकारी को अवगत कराएंगे। साथ ही बारिश के कारण किन्ही पथों पर अगर आवागमन बाधित होती है तो पथ को यथावत चालू कराने के संदर्भ में समुचित कार्रवाई करेंगे। कहा कि लागातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ढहने की पूरी संभावना है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां कच्चे मकान हैं। ऐसे में सभी प्रखंडों में इस बात विशेष रूप ध्यान रखें कि किसी भी व्यक्ति या परिवार को आश्रय की समस्या होने पर, पास के स्कूल भवनों, पंचायत भवनों या किसी अन्य उपयुक्त भवन के राहत शिविर में उन्हें सुरक्षित रहने की आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम होने पर प्रयास करें कि अपने परिजनों के साथ अपने घरों मे ही रहें। विशेष परिस्थिति में ही अपने घरों से बाहर निकलें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि लगातार हो रही भारी बारिश से खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए जान-माल की सुरक्षा के लिए हम सभी को पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
बरते सावधानी : आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है। खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय बिजली चमकने पर इसकी आगोश में आने की संभावना अधिक रहती है। पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है। जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें, बरामदे और छत से दूर रहें। इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए। धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए।
इसके अलावा इसी तरह जब आप घर के बाहर हैं तो आपको इनसे दूर रहना चाहिए। चूंकि वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। ऐसे में बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें, ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें समूह में खड़े होने के बजाय अलग- अलग हो जाएं। किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें। बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा तार और मशीन आदि से दूर रहें। तालाब और जलाशयों से दूर रहें।
लोजपा का मासव्यापी कांवरिश नि:शुल्क सेवा शिविर शुरू
देवघर/वरीय संवाददाता। लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवघर जिला अध्यक्ष कुमार सौरभ की अध्यक्षता में पंडित शिवराम झा चौक के समीप राजकीय श्रावणी मेला में मासव्यापी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में मुख्य अतिथि लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई के लोक सभा के लोक प्रिय सांसद अरुण भारती ने किया। इस दौरान पंडित शिवराम झा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। शिविर संचालक प्रदेश महासचिव सह देवघर जिला प्रभारी आशुतोष मिश्रा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा)सह संथाल परगना प्रभारी लाल मणि झा, जिला उपाध्यक्ष टाइगर रमेश सिंह, विजय शंकर मठपति, युवा जिला अध्यक्ष राजीव ठाकुर, राजेश प्रमार, विकास झा, मनीष झा, अनिल पंडित, नकुल पंडित, यमुना दास, महिला विंग की जिला अध्यक्ष पिंकी मुखर्जी के साथ लक्खी देवी, नेहा कुमारी, सुषमा चटर्जी, आशा देवी, बबीता देवी, सुषमा देवी, मंजू पासवान प्रदेश से आये हुए किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी, संजीत द्विवेदी, मनोज राय, हेमंत श्रीवास्तव, गिरधारी झा के साथ देवघर जिला के सैकड़ों कार्यकर्ता ने मिलकर कांवरियों के बीच केला, सेब, पेड़ा एवं ठंडा पानी का वितरण किया।
श्री पशुपतिनाथ कांवरिया संघ ने 111111 रुपए के महाप्रसाद का किया वितरण
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को काठमांडू, नेपाल के श्री पशुपतिनाथ कांवरिया संघ द्वारा खिजुरिया, भूतबांग्ला अवस्थित बेबी डेकोरेशन वंशिका पैलेस में लगभग 1 लाख 1 हजार 111 रुपए के महाप्रसाद जैसे जूस, अमूल कूल, लस्सी, शरबत, दही, आइसक्रीम इत्यादि का वितरण कांवरिया भक्तों के बीच किया गया। ज्ञात हो कि पिछले 10 वर्षों से श्री पशुपति नाथ कांवरिया संघ के सदस्य सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम आते हैं और जलार्पण के पश्चात कांवरियों की सेवा भी करते हैं।
इसी क्रम में संघ के एक कांवरिया सदस्य ने बताया कि हम सभी कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से पिछले 40 साल से गंगा जल लेकर आते हैं। रास्ते में बहुत सारे दिक्कत की सामना करना पड़ता है, इसलिए हम अन्य कांवरियों की परेशानी देख समझकर उनकी सेवा करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इस बार दुम्मा से लेकर भुतबंगला तक की व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। लगता है जैसे हम मखमली रास्ते में चल रहे हैं। इस बार दुम्मा से बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण पहुंचने में थकान महसूस नहीं हुई।
जनकल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को करें लाभान्वित : उपायुक्त
- उपायुक्त ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
- जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर कोई भी योजना को लंबित नहीं रखने का निर्देश
- जिले के सभी 194 पंचायतों में तीन से 10 अगस्त तक मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर विशेष कैंप का होगा आयोजन
- सरकार आपके द्वार का चौथा चरण 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक होगा आयोजित
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, श्रमधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्य योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना आदि के तहत लंबित पड़े मामलों पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों व प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि उक्त सभी योजनाओं के लंबित मामलों को निष्पादित कराते हुए तय समय अनुसार उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें।
बैठक के दौरान उपयुक्त ने जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी योजनाओं में कोई भी मामला लंबित न रहे। साथ ही उपायुक्त ने अबुआ वीर दिशोम वनाधिकार अभियान के अलावा राजस्व कार्यों एवं म्युटेशन से जुड़े मामलों को लंबित न रखने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर जिले के सभी 194 पंचायतों में विशेष कैम्प का आयोजन तीन से 10 अगस्त तक किया जायेगा, ताकि 21 वर्ष से 49 वर्ष की महिलाओं को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा। साथ ही योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में आप सभी की भूमिका अहम होगी। आवेदन हेतु लाभुक को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है। साथ ही उपायुक्त ने शिविर के सफल संचालन को लेकर देवघर व मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि शत-प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि सभी पंचायत में शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रखंड स्तर से सभी विभागों के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, विभिन्न विभागों के स्टॉल, विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करने की सुविधा समेत अन्य तैयारी ससमय पूर्ण कर लें, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके अलावे उपायुक्त ने आगामी 30 अगस्त से 15 सितम्बर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के संचालन व सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला व प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में कौन-कौन अधिकारी थे उपस्थित : इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, व सभी अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
साइबर ठगी करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार, गया जेल
- 40 हजार नकद सहित कई मोबाइल सिम बरामद
देवघर/संवाददाता। जिले के साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर पथरौल थाना इलाके में छापेमारी कर साइबर अपराधी में संलिप्त दो सहोदर भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये साइबर अपराधी फर्जी के्रडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर ठगी का कार्य करते थे। जेल गये साइबर अपराधियोंे में आनंदी यादव और मिथुन यादव पिता अर्जुन यादव के नाम शामिल हैं। दोनों पथरौल थाना क्षेत्र के चेतनारी गांव का रहने वाला है। दोनों के पास से पुलिस से 40 हजार नकद और चार मोबाइल सहित सात फर्जी सिमकार्ड बरामद किया है।
मारपीट को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला थाना इलाके के कोड़ाडीह गौरीपुर निवासी अंजली देवी ने दर्ज कराया है। कहा है कि 31 जुलाई की शाम को गावं के ही राहुल मंडल और उसके पिता पंकज मंडल के द्वारा उसकी बेटी को गाली-गलौज किया जा रहा था। जब वह गाली देने से मना किया तो दोनों पिता पुत्र ने मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। इस घटना में उसकी बेटी का सिर फट गया। जब वह अपनी बेटी बचाने गयी तो उसके साथ भी लाठी-डंडा से मारपीट किया गया। मामला दर्ज कर कुंडा पुलिस जांच में जुट गयी है।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप, मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना में शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने करायी है। मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के कालिका बिहार पुनसिया नावाडीह निवासी मनीष कुमार झा को आरोपी बनाया है। कहा है कि दोनों के बीच पहले फोन के माध्यम से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। उपरंात आरोपी द्वारा उसे शादी करने का झांसा देकर कालिका बिहार स्थित अर्धनिर्मित मकान में ले जाकर 2022 से लेकर 2024 तक कई बार यौन शोषण किया गया। जब आरोपी से शादी करने की बात कहने लगी तो वह आनाकानी करने लगा और पिछले कई दिनों से फोन से भी बातचीत करना बंद कर दिया। इधर रिखिया पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल मेें जुट गयी है।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने दिया धरना
देवघर/वरीय संवाददाता। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन द्वारा प्रखंड कार्यालय मोहनपुर के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांग पत्र प्रेषित किया। जिसमे चमेली की हत्यारे को गिरफ्तार करने, चमेली की हत्या पुलिस की लापरवाही से हुई है इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने, महिला प्रताड़ना के केस को पुलिस पदाधिकारी द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिस कारण महिला प्रताड़ना एवं हत्या की घटना तेजी से बढ़ रहा है राज्य सरकार इसको संज्ञान में लेकर लापरवाह पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने, पंचायत हरकटा ग्रामबरमसिया पुजहर बाहुल्य गांव है इसलिए आंगनबाड़ी केंद्र में पुजहर जाति से सहायिका चयन करने, इसी पंचायत ग्राम बरमसिया में पुजहार पहाड़िया जाति की आबादी है करीब 40 साल पहले आवास मिला था आवास छतिग्रस्त हो चुका है छत गिरने के भय से लोग घर से बाहर सोते है इस गांव में कलस्टर में आवास आवंटन करने, अबुआ आवास में अनियमितता बरती जा रही है योग्य लाभुकों को आवास आवंटन करने, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय चक्तमारा मोहनपुर को समायोजनमुक्त करने की मांग की गई है। धरना में जिला कमिटी सदस्य चंपा सिंह, चरकी देवी, भोले देवी, गंगिया देवी, गीता देवी, कर्मी देवी, हेमा देवी, सुफली देवी, पिंकी देवी, झलरी देवी, शांति देवी समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।