देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने जयंती पर राष्ट्र कवि स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुप्त की कविता परंपरा, नैतिकता एवं राष्ट्रीय भावनाओं तथा स्वाभिमान से ओतप्रोत थी। हिंदी को काव्य भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की भूमिका अविस्मरणीय है। खासकर खड़ी बोली को काव्य भाषा के रूप में मान्यता दिलाने में इनके महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
रेलवे अधिनियम का पालन करने की अपील
देवघर/वरीय संवाददाता। संथाल परगना चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अजय कुमार ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से यह अपील की है कि वे रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 67, 164 और 165 का पालन करें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटना पाये।
मंईयां सम्मान जागरूकता रथ को डीडीसी ने दिखायी हरी झंडी
-जिले में 03 अगस्त से 10 अगस्त तक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लेकर लगाया जा रहा विशेष कैंप
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार शनिवार को विकास भवन परिसर से मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर उपविकास आयुक्त नवीन कुमार ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुधा सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरीता भारती एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
विकास आयुक्त नवीन कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घुम-घुमकर योजना की जानकारियों से सभी को अवगत करायेगा, ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से लाभान्वित किया जा सके। आगे उन्होंने जानकारी दी कि 21 वर्ष से 50 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना से जोड़ा जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा। इसके अलावे योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में प्रचार-प्रसार का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में आज 03 से 10 अगस्त तक योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा। योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है।
बीटीटी का आंदोलन किया गया स्थगित
देवघर/वरीय संवाददाता। सामुदायिक कोषांग सेल सहिया रांची के दवारा बीटीटी स्थानांतरण को स्थगित करने का आदेश को देखते हुए जिला परिषद किरण कुमारी, जिला परिषद सदस्य गीता मंडल, पुर्व मंत्री सुरेश पाशवान, सिविल सर्जन एंव डीपीसी देवघर के द्वारा बोला गया की आप सभी पुर्व पदस्थापित जगह पर ही जाकर बीटीटी का कार्य करिये किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो हम सभी आप के साथ हैं उनके द्वारा धरना स्थल पर बोला गया। पुन हम सभी बीटीटी के द्वारा धरना कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया ।ज्ञात हो की बीटीटी स्थानान्तरण के विरुद्ध में पिछले कई दिनों से धरना-प्रदर्शन लगातार कर रहें थे। लेकिन राज्य स्तर से मिले निर्देश के बाद धरना स्थगित किया गया। बी टी टी की मांग में सिविल सर्जन देवघर के द्वारा मनमाने तरीके से बीटीटी का स्थानान्तरण को अविलंब रद्द करने, भ्रष्ट एवं घूसखोर सिविल सर्जन को सिविल सर्जन पद से मुक्त करने, सहिया सहिया साथी बीटीटी एसटीटी पर हो रहे अत्याचार शोषण पर रोक लगाने, सिविल सर्जन देवघर के द्वारा पिछ्ले एवं वर्तमान समय में कीये गये मनमाने कार्य का उच्च स्तरीय विभागीय कमिटि के द्वारा जांच कराने की मांग सामिल है। मौके पर बीटीटी नंदकिशोर चौधरी, निरंजन राय, महेन्द्र प्रसाद सिंह, सिकंदर, डिम्पल, लखन, सुमन झा, लुखीमति चोडै, सुनीता चोडै, राजन हाजरा, विकास, बवली चौधरी, अभिषेक ठाकुर, चंद्रकांत यादव आदि बीटीटी उपस्थित थे।
जलार्पण को बाबा मंदिर में शिवभक्तों की लगा रहा रैला
-बाबा नगरी में गूंज रहा बोलबम का जयकारा
देवघर /वरीय संवाददाता। मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेले, 2024 की शुरूआत से हीं बाबा दरबार में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन, अब मेला का रंग और भी अधिक चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को बाबा का जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालु रात से हीं कतारबद्ध हो प्रतिक्षारत दिखें। सुबह में मंदिर का पट खुलने के साथ हीं बोल बम के जयकारा के साथ पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालु कतारबद्ध हो बाबा मंदिर गर्भ गृह में प्रवेश कर अरघा के माध्यम से कामनालिंग पर जलार्पण कर मंगलकामना करते दिखें।
बाबा मंदिर में जहां कुछ कांवरियों को बाबा बैद्यनाथ का आरती करते देखा गया तो वहीं कुछ कांवरिया बाबा का गठबंधन करते नजर आयें। कांवरियों के अतिरिक्त काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी आज पूजा-अर्चना किया। सभी भक्त आराम से जलार्पण कर बाहर निकलते रहे। साथ हीं इनकी सुरक्षा का ध्यान लगातार मंदिर एवं रूटलाईन में तैनात दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रखा गया। रूट लाइन में भक्तो को सुगम जलार्पण कराने के उद्देश्य सभी जगह अधिकारी,पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोग तत्पर दिखे ।सुबह कतार बीएड कॉलेज के आगे निकलने लगी थी लेकिन तेजी से जलार्पण कराने को लेकर कतार जलसार पार्क से देर शाम तक चलती रही। उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कावर लेकर बाबा धाम आने वाले शिव भक्तो की संख्या में कोई नमी नहीं देखी जा रही है। सभी शिव भक्त बोलबम का नारा लगाते हुए लगातार बाबा नगरी आ रहे। कावरिया पथ में शिव भक्तो को सेवा के लिए लगे रहे ।वैसे भी बाबा नगरी में अतिथि देवों भव के साथ हर लोग सेवा भाव में जुट रहे। शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस बलों को काफी मशक्कतो का सामना करते देखा गया। रोड किनारे लगे वाहनों से जुर्माना राशि वसूलने का दौर जारी रहा। वाहनों में जुर्माना का ऑनलाइन स्लिप लगाया जाता रहा।
अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री ने किया शिविर का उद्घाटन
देवघर/नगर संवाददाता। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ की पवन धरती देवघर पहुंचे कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर का उद्घाटन शनिवार को किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी का आगमन देवघर एयरपोर्ट पर हुआ। एयरपोर्ट पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया।
उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सेवार्थ विद्यार्थी की ओर से सेवा शिविर का उद्घाटन किया एवं कांवरियों के बीच फल वितरण किया। जबकि देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्ण्य के साथ राष्ट्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी की विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।मौके पर प्रांत सह मंत्री शुभम राय, प्रांत एसएफएस सह संयोजक गोपाल पंडित, प्रांत सह छात्रा प्रमुख खुशी देव, प्रांत खेल संयोजक गौरव, विभाग संयोजक अंकित सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनय राय, वरुण शर्मा, देवघर जिला संगठन मंत्री प्रद्युम्न यादव, नगर मंत्री सानू सिंह राजपूत, सूरज चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को ले भ्रम की स्थिति हुई दूर
-सीएम ने कहा, मूल के साथ ब्लैक एंड व्हाइट छाया प्रति आवेदन पत्र भी होगा मान्य
-तीन से दस अगस्त तक पंचायत भवन में आयोजित हो रहा है कैंप
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड की महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से 21 से 50 वर्ष के बीच महिलाओं के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर तीन से दस अगस्त तक पंचायत वार आयोजित कैंप को सफल बनाने को लेकर प्रशासनिक महकमा के साथ जनप्रतिनिधियों की ओर से जोरशोर से प्रयास जारी है। इस बीच आवेदकों में आवेदन फार्म की कमी को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गया था कि फार्म की कमी को कैसे दूर किया जाए। कहा जा रहा था कि रंगीन में उपलब्ध मूल फार्म मान्य होगा तो कह रहा था कि रंगीन छाया प्रति मान्य होगा वहीं कई बीडीओ सहित जानकर लोगों का कहना था कि सुस्पष्ट छपे छाया प्रति फार्म भी मान्य होगा।
इस भ्रम की स्थिति को आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दूर करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर और विस्तार से जानकारी प्रदान करता हूं। आवेन पत्र की फोटोकॉपी, मूल आवेदन पत्र की आवश्यकता नहीं है। स्पष्ट व पठनीय छाया प्रति ब्लैक एंड व्हाइट फोटोकॉपी स्वीकार की जाएगी। राशन कार्ड पात्रता, एक राशन कार्ड पर 21 से 50 वर्ष की सभी महिलाएं योजना के लिए पात्र है। बिचौलियों से सावधानी, कोई भी व्यक्ति जो आवेदन प्रक्रिया में मदद के नाम पर पैसे मांगे उससे सावधान रहें। ऐसे व्यक्तियों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे। नि:शुल्क प्रक्रिया आवेदन से लेकर योजना के लाभ तक सभी कुछ नि:शुल्क है। किसी भी चरण में किसी को कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन की तिथि, 10 तारीख के बाद भी आवेदन स्वीकार किया जाएगा। नजदीकी प्रज्ञा केंद्र जाकर मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानकर बताते हैं कि कैंप में संबंधित आवेदक का पहुंचना अनिवार्य है। चूंकि भीएलसी द्वारा लाभुक का आन लाइन फोटो अपलोड किया जाएगा। कैंप छुट्टी के दिन को छोड़कर प्रतिदिन सुबह दस से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। आवेदन के साथ आवेदकों को आधार कार्ड, झारखंड का वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति व एक फोटो आदि प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री की अपील पर डॉ राजीव रंजन टीम ने चलाया अभियान
-टीम ने आज तीन सौ पेड़ लगाने का काम किया पूरा: डॉ राजीव
देवघर/नगर संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा के राष्ट्रीय अभियान के तहत नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर संगठन के नेतृत्व में टीम डॉ राजीव रंजन की देखरेख में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम की ओर से शनिवार को विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर आज तीन सौ पेड़ लगाने का काम पूरा किया गया।
अभियान के तहत झारखंड कुर्मी महासभा के अध्यक्ष व भाजपा नेता सह प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि टीम का उद्देश्य आमजनमानस व पर्यावरण की सेवा करना ही है। जिससे नये भारत के निर्माण व 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना एक छोट सा सहयोग कर प्रधानमंत्री के सपने को पूरा किया जा सके। आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर लगाया गया। साथ ही पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प टीम द्वारा लिया गया। भाजपा नेता डॉ राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शुरू किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान के देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना काल में देश ही नहीं विश्व ने आक्सीजन की कमी का दंश झेला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेड़ पौधे लगाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। कल कारखानों और गाड़ियों से निकलने वाली विषैले धुवां से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा। आज ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है ऐसे में स्वच्छ हवा लेने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। टीम द्वारा किया गया पौधारोपण आने वाले 10 सालों में यह वृक्ष के रूप में तैयार होकर सभी को छांव देने का काम करेगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान में यह एक अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से क्लाइमेट चेंज हो रहा है ऐसे में वर्तमान में पौधारोपणरोपण करना बहुत आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने यह अभियान चलाकर सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने सभी लोग से अपील की कि कम से कम एक पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए। इस अभियान को मां से जोड़ा गया है। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए। भावनात्मक जुड़ाव के बाद हर व्यक्ति अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा राजीव रंजन टीम सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
10 साइबर अपराधियों की जमानत याचिका खारिज
देवघर/वरीय संवाददाता। आमलोगों को विभिन्न माध्यमों से पैसे की ठगी करने के मामले में उभय पक्षों की बहस को सुनने के बाद जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह साइबर विशेष अशोक कुमार की अदालत ने महेंद्र मंडल, शक्ति कुमार यादव, संदीप कुमार दास, सतीश कुमार, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार, विकास कुमार मंडल, दीपक कुमार मंडल, रोशन कुमार एवं बबलू कुमार की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। आरोपितों की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल किया गया था जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका को अस्वीकृत कर दिया। आरोपितों के खिलाफ साईबर थाना कांड संख्या 65/2024 के तहत घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।
साइबर ठगी मामले के दो आरोपित को तीन साल की सजा
देवघर/वरीय संवाददाता। पैसे की ठगी करने के मामले में अभियोजन व बचाव पक्ष की बहस तथा गवाहों के बयान को सुनने के बाद जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह साईबर विशेष अशोक कुमार की अदालत ने देवघर जिला अंतर्गत मार्गो मुंडा के दुधानी गांव निवासी रफीक अंसारी एवं हसनैन अंसारी को दोषी पाकर तीन साल की सजा सुनाया वहीं प्रत्येक को 25000 का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर आरोपित को 3 माह अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतना होगा। सरकार द्वारा घटना के सूचक असीम कुमार टोपनों ने 23 अक्टूबर 2017 को थाना कांड संख्या 93/2017 को साईबर अपराध के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया था। घटना में अभियोजन पक्ष की ओर से 14 लोगों की गवाही हुई थी जिसने घटना का समर्थन किया।
दुकान का ताला तोड़कर 1.32 लाख की चोरी
देवघर/संवाददाता जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास स्थित किराना दुकान का ताला तोड़कर नकदी व सामान सहित करीब 1.32 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस सिलसिले में दुकान के मालिक दिलीप कुमार पोद्दार ने बताया कि नावाडीह गांव का रहने वाला है। वहीं उसी के पास तपोवन मोड़ से कुछ आगे उसका किराना दुकान व जुता चप्पल का दुकान है। वह दुकान बंद कर घर चला गया। वह सुबह दुकान में आया तो देखा कि शटर खुला हुआ था और दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर से 80 हजार नकद व 52 हजार से अधिक का दुकान का सामान चोरी कर लिया गया है। उसके मुताबिक इसी वर्ष सात अप्रैल को भी उसके दुकान में सेंध लगाकर सामान चोरी कर ली गई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अवैध अंग्रेजी शराब लदा टोटो जब्त
तीन आरोपी गिरफ्तार गया जेल
देवघर /संवाददाता। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के कर्णकोल पुल के पास अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा। वहीं 80 पीस बीयर और 84 पीस अवैध अंग्रेजी शराब लदा टोटो जब्त किया गया है। इस सिलसिले में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि वह क्षेत्र में गश्ती पर थे। इस दौरान कर्णकोल पुस के पास एक टोटो को जाते देखा। संदेह होने पर टोटो को रोककर उसमें सवार लोगों से पूछताछ की जाने लगी। पुलिस को देखकर वे लोग घबरा गए। शक होने पर टोटो की जांच करने पर उसमें से भारी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। हालांकि उसके पास इससे जुड़ा कोई कागजात नहीं मिला है। इस आधार पर टोटो व शराब को जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने टोटो चालक जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव निवासी मृत्युंजय कुमार यादव, नगर थाना क्षेत्र के राम मंदिर रोड निवासी शिवम कुमार और नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड निवासी मुकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी हो कि श्रावणी मेला के दौरान देवघर नगर निगम क्षेत्र में शराब बेचने पर प्रतिबंध है। शराब शहर के बाहर के इलाके में बेचा जा रहा है। ऐसे में इन इलाकों से काफी मात्रा में शराब खरीदकर उसे शहर के अंदर लाकर चोरी छिपे बेचा जा रहा है। इस अवैध धंधे के बीच संगठित गिरोह काम कर रहा है।
करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के सतसंग स्थित सर्किट हाउस के पास करंट लगने से एक मानव दिवस बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी। मृतक का नाम 43 वर्षीय अनिल पंडित है जो जसीडीह थाना क्षेत्र के खरवा संग्रामलोढ़िया का निवासी है। बताया जाता है कि वह सर्किट हाउस स्थित ट्रांसफार्मर पर एसटी फ्यूज लगाने के चढ़ा था। उसी क्रम में अचानक 11 हजार की तार की चपेट में आ गया। आनन- फानन में उसके साथ काम कर रहे अन्य कर्मियों के द्वारा उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल स्थित बैद्यानाथ धाम ओपी पुलिस वहां पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस को दिये बयान में मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने कहा है कि उसका पति विगत 10 वर्षों से राज किशोर भगत कंपनी के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति शाखा कास्टर टाउन में मानव दिवस बिजली मिस्त्री का कार्य कर रहा था। उससी से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। कहा है कि प्रतिदिन की तरह वह घर से खाना खा कर बिजली मिस्त्री का काम करने निकला था। शनिवार की सुबह करीब 08 बजे सर्किट हाउस के पास ट्रांसफार्मर का खराब हुए फ्यूज को दुरस्त कर रहा था। उसी दौरान करंट लग गया।
घर से नकद एवं 18 लाख के जेवरात की चोरी, मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके में इन दिनों लगातार गृह चोरी का मामला बढ़ता जा रहा है। कहा जाय तो चोरों ने नगर पुलिस को नाकोदम कर रखा है। चोरों ने शहर में आतंक मचा रखा है। एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। नगर थाना क्षेत्र के देवघर कालेज रोड स्थित निलकंठ विहार के एक घर के खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर से 18 लाख का गहना व 60 हजार नकद चोरी कर लिया गया है। इस सिलसिले में मधुरेन्द्र कुमार सिन्हा के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि वे अपनी पत्नी नमिता कुमारी के साथ जमशेदपुर गई थी। घर में उसके बुजुर्ग मां पिता व बेटा सौरभ रह गए थे। बेटा नीचे सो रहा था और मां व पिता उपर सो रहे थे। सी क्रम में रात के वक्त चोर घर के पीछे की खिड़की को उखाड़कर अंदर घुसे और आलमारी को तोड़कर उसमें रखा 60 हजार नकद और उनकी पत्नी का सारा जेवरात चोरी कर लिया। जेवरात की पूरी कीमत करीब 18 लाख बतायी जाती है। चोर घर के एक सोने का चेन, सोने का नाक का बेसर 15 पीस, गले का हार दो पीस, एक पीस नथिया, पांच सोने का अंगुठी, तीन सेट कानबाली, बाली एक सेट, चांदी का पायल दस जोड़ा, बिछिया 20 जोड़ा, चांदी का ग्लास, कटोरी, चम्मच, दस चांदी का सिक्का, घड़ी दो पीस आदि चोरी कर लिया है। सुबह मां कमरे में झाडू लगाने गई थी तो देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा है और आलमारी का ताला व लाकर टूटा हुआ है। उसके बाद उन्हें फोन पर घटना की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सांप काटने से महिला की मौत
देवघर/संवाददाता। जहरिला सांप काटने से एक 45 वर्षिया महिला की मौत हो गयी। मृतका का नाम यशोदा देवी है जो सिमावर्ती जमुई जिला के सिमुलताला थाना क्षेत्र के टेलवा नावाडीह की रहने वाली है। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात को वह खाना खाने के उपरांत चौंकी पर सोयी हुइ थी। उसी दौरान देर रात को उसके हाथ में सांप ने काट लिया। वह रात को चिल्लाने लगी तो घर वाले जगे। पहले उसे गावं में ही झाड़फूख कराया गया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिये लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां देखने के उपरांत डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलते ही बैद्यानाथ धाम ओपी पुलिस सदर अस्पताल पहुंची। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर बैद्यनाथ धाम ओपी पुलिस को एक आवेदन दे दिया गया।
विधायक नारायण दास ने सचिव को अनुशंसा पत्र भेज की 73 किमी सड़क निर्माण की मांग
अनुशंसा पत्र में देवघर, देवीपुर व मोहनपुर प्रखंड के गांवों का जिक्र
देवघर/नगर संवाददाता। शनिवार को देवघर के भाजपा विधायक नारायण दास ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पत्र लिखकर वित्तीय वर्ष 2024- 25 में देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवघर, मोहनपुर व देवीपुर विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने के लिए 73 किमी से अधिक रोड निर्माण किए जाने की अनुशंसा की है। दो दर्जन रोड़ निर्माण के स्वीकृत करने की अनुशंसा से संबंधित पत्र सौंपा। विधायक द्वारा सचिव को सौंप गए अनुशंसा पत्र में विधानसभा क्षेत्र के देवघर, देवीपुर व मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव के पथ शामिल है। जिसमें जसीडीह मुख्य पद से चित्रगुप्त मंदिर तक मंदिर तक सड़क निर्माण, कैलाश पहाड़ के मुख्य द्वारा से खवासडीह से कोतनिया जोरिया तक सड़क निर्माण, रिखिया मुख्य पथ से चिरोड़ीह मोड़ से रंगा रोड हरिजन टोला पिंडारी नरेश झा के घर होते हुए गौरीगंज तक सड़क निर्माण, रिखिया मुख्य पथ हेठ अंबाकुरा काली मंदिर बेला होते हुए रिखिया मिथिलेश सिन्हा के मुख्य सड़क तक रोड निर्माण, वार्ड नंबर 26 केनरा बैंक रामपुर से लकड़ीगंज होते हुए मोड तक सड़क निर्माण, रिखिया मोहनपुर पीडब्लूडी रोड से फतेहपुर गांव तक सड़क निर्माण, विश्वानी पुल से सुरंगी होते हुए जमुआ तक सड़क निर्माण, दुम्मा मुख्य सड़क से उदयपुर विद्यालय तक सड़क निर्माण, सिलवे से घुठियाबड़ा आसान भाया आराजी सिलवे तक सड़क निर्माण, अलकूई आरईओ रोड से दूधगजोरा होते हुए बंधुकुरुमटांड तक सड़क निर्माण, विघनी थान मुख्य रोड से होते हुएकुरुमटांड होते हुए हेरलाटांड से बेलनहीयारी बेंगी मुख्य रोड तक सड़क निर्माण, जयपुर मुख्य पथ से पिरामोह अहरी टोला तक सड़क निर्माण, पंचायत मोरने पत्थरचपटी दुर्गा मंदिर से मोहनाकुरा गांव तक सड़क निर्माण, पिपरबदिया पीडब्ल्यूडी रोड से पहरीडीह गांव तक सड़क निर्माण, गिधैया मुख्य सड़क से लोहारी गांव तक सड़क निर्माण, चित्तौड़लोढिया दास टोला मंडल टोला तक सड़क निर्माण, रोहिणी पार्क से मंडल टोला पूजहर टोला दास टोला तक सड़क निर्माण, अमैयासार से पिरहाकट्टा तक सड़क सह पुलिया निर्माण, तुलसीवरण से चरकी पहाड़ी लीलावरन गोयधा से रौंधिया से झिल्ली घाट तक सड़क निर्माण, देवघर दुम्मा मुख्य पथ से घोरमारा मणिरिया बांक तक सड़क निर्माण, बेलाटिकर मुख्य पथ से पंडित टोला होते हुए अरंजा जोरिया तक सड़क व पुलिया निर्माण, कुंवरडीह आरईओ रोड से तिवारी कनारी हेठ बलिया तक सिमरापोट तक सड़क निर्माण, घुठिया बड़ाअसहाना आरईओ रोड से तेलभंगा से बुढ़ीबारी झगड़ाही टोला तक सड़क निर्माण, बड़गच्छा मोड़ से नकटी महादेव होते हुए बीचगढ़ा पंचायत भवन तक रोड निर्माण का जिक्र किया गया है।