जसीडीह/संवाददाता। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर बीडीओ देवानंद राम ने देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कक्ष में मंगलवार को गरीब एवं जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीस सूत्री सदस्य सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, बीडीओ देवानंद राम, चंद्र कांत गुप्ता ने गरीब एवं जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरण किया। बीडीओ श्री राम ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा प्रत्येक जिला परिषद सदस्यों को 120 कंबल, प्रत्येक पंचायत के मुखिया को 60 कंबल एवं प्रत्येक पंचायत के पंचायत समिति सदस्य को 30 कंबल गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण करने के लिए दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में असहाय एवं निर्धन लोगों को चिह्नित करते हुए कंबल का वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।
मजदूर नेता शहीद श्याम सुंदर सिंह की 31वीं पुण्यतिथि आज, तैयारी पूरी
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के समीप स्थित शहीद स्थल पर मजदूर नेता धमना गांव निवासी शहीद श्याम सुंदर सिंह की आज 31वींं पुण्यतिथि मनाई जायेगी। इसके लिए शहीद स्मारक स्थल, आदमकद प्रतिमा का रंग-रोगन एवं साफ-सफाई सहित सारी पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर शहीद मजदूर नेता की आदमकद प्रतिमा तथा शहीद स्थल पर शहीद नेता के परिजन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता, कोलियरी अधिकारी, यूनियन नेता सहित काफी संख्या लोग माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि आज ही के दिन वर्ष 10 जनवरी 1994 को शहीद श्याम सुंदर सिंह की अज्ञात अपराधियों द्वारा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसी संदर्भ में दिवंगत शहीद मजदूर नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रति वर्ष उनकी शहीद तिथि पर पुण्यतिथि मनाई जाती है।
पिछड़े वर्गो को आरक्षण पात्रता निर्धारण को ले डोर टू डोर सर्वे को लेकर बैठक
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार मे गुरुवार को नगर परिषद चुनाव मे पिछड़े वर्गो को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण हेतू डोर टू डोर सर्वे कार्य कराने को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई।
नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीएलओ और सुपरवाइजर को नगर परिषद चुनाव में पिछडे वर्गो को आरक्षण दिये जाने को लेकर डोर टू डोर सर्वे करने की जानकारी विस्तारपूर्वक दिया। उन्होंने निर्वाचन के नियमावली के अनुसार निकाय चुनाव मे पिछडे़ वर्ग को आरक्षण की पात्रता और क्षेत्रवार मतदाता सूची विखंडन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय दास ने कहा कि सभी बीएलओ परिषद कर्मी से समन्वयन स्थापित कर विखंडन और सत्यापन का कार्य करे। कहा कि आरक्षण के लिए किए जाने वाले डोर टू डोर सर्वे का कार्य समय पर पूरा करें। सर्वे की सूची नगर परिषद कार्यालय और जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी कार्यालय मे रखा जाएगा। किसी को जाति संबंधी शिकायत होने पर इन्हीं कार्यालय में दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर, नगर परिषरकर्मी व पर्यवेक्षक मौजूद थे।
जसीडीह के संथाली में निकाली गई अंबेदकर सम्मान रैली
जसीडीह/संवाददाता। जिला इंटक एवं महिला कांग्रेस ने मंगलवार को नगर निगम देवघर अंतर्गत वार्ड नंबर एक के जसीडीह स्थित संथाली मुहल्ला के मुस्लिम टोला में अंबेदकर सम्मान मार्च एवं कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंटक जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार एवं देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में अंबेदकर सम्मान मार्च के पूर्व उपस्थित कांग्रेसजनों एवं अन्य लोगों द्वारा बाबा साहेब अंबेदकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं सम्मान मार्च कार्यक्रम के तहत निकाली गई पदयात्रा में अनंत मिश्रा, अजय कुमार, प्रमिला देवी के अलावा सुधीर देव, राहुल राज, सदाशिव राणा, अभिषेक सिंह, रामानंद सिंह, प्रभु दास, आशीष कुमार, लाडली दीदी, नजमा खातून, रूबी खातुन, रोजा खातुन, आमना खातुन, रानी खातुन, रजिया बीवी, बेगम, चुन्नी खातुन, हुसैन खान, नजमुल खातुन, रेशमा खातुन, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद शमशेर, जावेद करू, रेशमा खातुन रोशनी खातुन, छोटी रजक, मोहम्मद बंगा, मोहम्मद भोला, मोहम्मद इस्लाम, नजीरान बीवी, जुबेदा बीवी, दर्शका बीवी, आरसी खातुन, राहुल खातुन, फिरोजा खातुन आदि उपस्थित थे।
सम्मान मार्च कार्यक्रम के पश्चात जरूरतमंद महिलाओं एवं पुरुषों के बीच देवघर जिला इंटक के अध्यक्ष अनंत मिश्रा, इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार एवं जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी द्वारा कंबल वितरण किया गया। इंटक जिला अध्यक्ष अनन्त मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से संविधान द्वारा दिए गए लोकतंत्र और स्वतंत्रता की रक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग तथा लोकतांत्रिक मूल्यों के क्षरण पर किए जा रहे भाजपा के हमले को रोकना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है। इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहब भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेदकर साहब ने देश के लिए जो किया है, उनके इस अमूल्य योगदान को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है। लोकसभा के सदन में बाबा साहब का अपमान करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंदर अगर जरा सी भी नैतिकता बची है तो वे अपने पद से इस्तीफा देते हुए तत्काल पूरे देश के सामने माफी मांगें। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह है कि कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह किसी भी प्रकार से भाजपा द्वारा किए जा रहे संविधान की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं कर भाजपा के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा कि बाबा साहब के योगदानों को न तो यह देश भुला सकता है और न ही अन्य देश के लोग।
फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड के कसाठी पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला भीबीडी कार्यालय के सहयोग से पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीड विजय प्रकाश पाण्डे, प्रोग्राम ऑफिसर पंकज कुमार, मुखिया श्रीकांत मंडल देवीपुर उऌउ के सभी सोमनाथ रवानी, दिवाकर यादव एवं रविशंकर शिवम उपस्थित थे। कांग्रेस मंडल (डाटा एंट्री ऑपरेटर) सभी सहिया, सेविका और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रात्रि चौपाल का उद्देश्य : कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना था। इस दौरान प्रत्येक गांव में बूथ एवं घर-घर जाकर दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जागरूकता सत्र : ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को वीडियो दिखाया गया। जिसमें फाइलेरिया के कारण, लक्षण, और रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी दिया गया।
फाइलेरिया उन्मूलन पर चर्चा : सीनियर प्रोग्राम लीड विजय प्रकाश पांडे ने ग्रामीणों को बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, जो क्यूलेक्स मादा मच्छरों के काटने से फैलती है। यह बीमारी दुनिया भर में दिव्यांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। इससे बचाव के लिए कार्यक्रम के दौरान दवा का सेवन अनिवार्य है। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि यदि दवा के सेवन से किसी को प्रतिक्रिया होती है तो घबराने की जरूरत नही होती है। यह एक शुभ संकेत है क्योंकि फाइलेरिया के पैरासाइट शरीर में होने के कारण ही शरीर में सामान्य उल्टी, बुखार, चक्कर आने की संभावना रहती है। और उससे सम्बंधित दवाओं द्वारा राहत मिल जाती है। जिसमें रैपिड रिस्पॉन्स टीम जांच के लिए तत्परता से एक्टिव रहता है।
उन्होंने मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए ठहरे हुए पानी में ब्लीचिंग पाउडर, किरोसीन तेल, और जले हुए मोबिल का छिड़काव करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, मच्छरदानी का नियमित उपयोग भी महत्वपूर्ण बताया।
रोगियों के लिए देखभाल और उपचार : पंकज कुमार (प्रोग्राम ऑफिसर) ने फाइलेरिया से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष रख-रखाव उपाय बताए। उन्होंने बताया कि पैरों की सूजन से राहत पाने के लिए नियमित व्यायाम, सोते समय पैरों को ऊंचा रखना और किट का उपयोग करना फायदेमंद होता है। उन्होंने फाइलेरिया मरीजों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए दिनचर्या में इन उपायों को अपनाने की सलाह दी। और साथ में फाइलेरिया के सभी 7 स्टेज के गंभीरता के बाड़े में बताया गया । और सहिया, सेविका के द्वारा टऊअ (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) के दौरान लोगों दवा सेवन करने में चुनौती पर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। सोमनाथ रवानी ने टीम को एकजुट करने में एवं आने वाली चुनौती के बड़े में टीम के साथ मदद किया।
सामुदायिक भागीदारी : मुखिया श्रीकांत मंडल ने कहा वो दवा का सेवन करके आगामी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और ग्रामीणों को दवा सेवन की अनिवार्यता पर जोर दिया और कहा कि उन्होंने पंचायत के सभी सदस्यों से अपील की कि वे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में देवीपुर से स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों सभी एमपीडब्ल्यू, सीएचओ, एएनएम, सेविका और सभी सहिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लिया, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद मिली।
समुदाय को संदेश : पीरामल फाउंडेशन और जिला श्इऊ कार्यालय की यह पहल फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे समाप्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार के लिए अत्यंत आवश्यक है।
लूट मामले में लालगढ़ से एक गिरफ्तार
- घटनास्थल से बरामद बाइक व मोबाइल ट्रेस पर सिराज की हुई गिरफ्तारी
मधुपुर/संवाददाता। पत्नी का दवा लेने के लिए घर से निकले युवक से लूटपाट मामले में लालगढ़ से पकड़ा गया युवक की पहचान सिराज अंसारी के रूप मे किया है। उसके पास से बरामद मोबाइल के लोकेशन पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। घटनास्थल से बरामद पल्सर बाइक भी सिराज की ही है।
बता दें कि पत्नी की दवा लाने जा रहे युवक से बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार नगदी और मोबाइल छीन लिया था। घटना को लेकर पीड़ित युवक के पिता गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत प्रतापपुर फुलजोरी निवासी मकबूल अंसारी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस को शिकायत कर कहा था कि उनका 25 वर्षीय उनका पुत्र सद्दाम अंसारी बाइक से अपनी पत्नी का दवा लाने के लिए घर से निकला था। जब घर वापस नहीं आया तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े बेटे मोहम्मद समीद के साथ मधुपुर थाना गए और उन्होंने सद्दाम की गुम होने की सूचना दी। इसके बाद मधुपुर थाना के पुलिस ने उसके मोबाइल ट्रेस किया। जिसमें बैकुंठधाम फागो नदी के पास पहुंचा तो देखा की पांच अज्ञात लड़का वहां से भाग रहे हैं। सभी झाड़ी जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। वहां पहुंचे तो उनका पुत्र जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। उससे पूछा तो बताया कि पांच अज्ञात लड़का उसके साथ मारपीट किया और वह जख्मी हो गया। वह लोग उसके पॉकेट से 20 हजार नगद और एक मोबाइल छीन लिया। बदमाश अपनी पल्सर बाइक वहीं छोड़कर भागे थे। पुलिस ने बाइक के आधार पर सिराज अंसारी को पकड़ा है। लूट की घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
सेवानिवृत तीन नगर निगम कर्मियों को दी गई विदाई
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को देवघर नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में तीन कर्मियों के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों में वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार, सफाई कर्मी किशोर मेहतर एवं विजय मेहतर शामिल हैं। इन तीनों ने नगर निगम को 40 साल की सेवा दी। मौके पर नगर निगम के नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, लेखा पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, बड़ा बाबू एवं अन्य के द्वारा सबों के बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी। कार्यक्रम के बाद तीनों कर्मियों को नगर निगम कार्यालय से उनके घर तक पहुंचाया गया।
जयंती पर याद की गई प्रथम शिक्षिका फातिमा शेख
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय भेड़वा स्थित राहुल अध्ययन केन्द्र में प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फातिमा शेख जयंती पर याद किये गये। मौके पर लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मौके पर जलेस के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका थी फातिमा शेख। उन्होंने समाज सुधारक ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले को प्रथम स्कूल खोलने में सहयोग दी और उनके महिला शिक्षा अभियान में कदमताल करती रही है। समाज व देश के लिए समर्पित ऐसे विभूतियों को भला कैसे भूलाया जा सकता है। ऐसे विभूतियों को याद करना लाजिमी है। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
ठंड को देखते हुए विधायक ने की अलाव की व्यवस्था
सारठ/संवाददाता। कड़ाके की ठंड को देखते हुए सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के सौजन्य से सारठ चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई। पूर्व मुखिया अनिल कुमार राव और ग्रामीण सचिन प्रसाद राय ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था विधायक द्वारा किये जाने से देर शाम में आने-जाने वाले राहगीरों एवं स्थानीय दुकानदारों को बहुत राहत मिली है। उमेश प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार दे, मो. ईकराम, कार्तिक विश्वास, गुड्डु मंडल, असनैन मल्लिक, आकाश दे, विनोद मंडल, अमित कुमार गुप्ता, बबलू सिंह, मिट्ठू दे, पंचानंद चंद समेत अन्य लोगों ने विधायक के प्रयास की प्रशंसा की है।
अपार आईडी और बाल गणना को ले संकुल स्तरीय हुई बैठक
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के अन्तर्गत गुरूवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय सबैजोर के प्रांगण में करैहिया संकुल के शिक्षकों की बैठक सीआरपी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक में शिशु पंजी संघारण एवं अपार आईडी जल्द तैयार करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही 3 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित विस्तृत विवरण एकत्रित करते हुए फॉर्मेट में भरने का भी निर्देश दिया गया। वहीं कहा गया कि शिशु पंजी प्रपत्र में कुल 52 कॉलम में बच्चों से संबंधित सभी जानकारी भरने की जानकारी पहले भी दी गयी है, लेकिन अभी तक शिशु पंजी संधारण कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर खेद प्रकट किया और दो दिनों के अंदर बाल गणना कार्य पूर्ण करने का निर्देश प्रभारी प्रधानाध्यापकों समेत बैठक में शामिल सभी शिक्षकों को दी गई तथा सभी बच्चों का अपार आईडी बनाने को भी कहा गया। मौके पर शिक्षक विनय कुमार, विश्वनाथ पंडित, श्यामकांत झा, दिलीप कुमार राय, उज्जवल तिवारी, राजेश राय, राजेश्वर प्रसाद सिंह, निरंजन राय, रामानंद सिंह, हरिहर दत्ता, सुनील यादव, प्रकाश कापरी, ललन साह समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।