कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की समस्याओं से भी रू ब रू हुए मंत्री
पाकुड़/संवाददाता । जिला मुख्यालय के कई सड़क बरसात के दिनों में पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार शासन- प्रशासन पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में एक दिवसीय दौरे के क्रम में पहुंचे राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री व स्थानीय विधायक आलमगीर आलम से दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की। वहीं इस बाबत मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विश्वास दिलाते हैं कि जल्द ही जर्जर सड़क की मरम्मत करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि भगत सिंह चौक से ओवरब्रिज होते हुए मौलाना चौक तक बाईपास सड़क जो कि जर्जर अवस्था में है उसकी मरम्मत जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी। इसके साथ- साथ चेंगाडंगा, अंजना समेत कई ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है उसका मरम्मत कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। मंत्री आलम ने कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से भी रू ब रू हुए। मौके पर प्रदेश सचिव तनवीर आलम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कुमार सरकार, नलीन मिश्रा, असद हुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को भेजा शुभकामना संदेश
पाकुड़/संवाददाता। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह के नेतृत्व और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी की उपस्थिति में शहर के डाक घर पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम अभिनंदन एवं शुभकामना संदेश पोस्ट किया। इस बाबत पंकज साह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत लगातार दो दिनों तक मोदी के विकास कार्यों के प्रति पाकुड़ नगर की सम्मानित जनता, विद्यार्थी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों के माध्यम से मोदी को शुभकामना संदेश भेजने का काम किया। मौके पर नगर महामंत्री पार्थ रक्षित, नगर उपाध्यक्ष पिंका पटेल, नगर मंत्री प्राची चौधरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अवैध शराब के खिलाफ चलाया गया अभियान
पाकुड़/संवाददाता । दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला में कहीं भी शराब की बिक्री न हो, इसको लेकर उत्पाद विभाग को डीसी के द्वारा छापामारी करने का निर्देश दिया गया था। उत्पाद विभाग ने शनिवार को जिला अंतर्गत विभिन्न थानों यथा हिरणपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में चंदन मरांडी, एकमल हांसदा एवं प्रकाश मरांडी के यहां छापामारी की। छापामारी के क्रम में जावा महुआ करीब 40 किलोग्राम तथा 5 लीटर दारू घटना स्थल पर नष्ट किया गया। ऊपर बंधा बस्ती में राजेंद्र शाह के यहां स्वतंत्र गवाहों के समक्ष तलाशी ली गयी। उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन के दिशा निर्देश के आलोक में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
सील किये गोदाम का एसडीओ ने किया निरीक्षण
पाकुड़िया/संवाददाता। बीते दिनों पाकुड़िया बीडीओ मनोज कुमार ने खुदरा खाद विक्रेता अरुण कुमार भगत के गोदाम को सील करने का मामला प्रकाश में आया था। शनिवार को डीसी के निर्देशानुसार सील किए गए गोदाम को खोल कर मामले की जांच की गई। जांच में एसडीओ हरिवंश पंडित ने बताया कि एक मामला है जिसमें गाड़ी पकड़ा गया है। कुछ खाद था वह वाहन अभी थाने में है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ किरण डांग, प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिदीप सेन समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे
रंग-बिरंगी रोशनी से सज कर तैयार है मां का मंदिर
पाकुड़िया/संवाददाता। दुर्गा पूजा की तैयारियों में जिले के तमाम पूजा समिति के सदस्य जी-जान से लगे हुए हैं। कई मंदिरों में पूजा पंडाल सज कर तैयार है। शनिवार को नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा विधि-विधान के साथ संपन्न किया गया। शास्त्रों के अनुसार शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाती है। माता कात्यायनी को भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्री के रूप में भी जाना जाता है। माता कात्यायनी का रूप सबसे सुंदर है और और उन्हें छठ मैया के रूप में भी जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार नवरात्र के छठे दिन माता कात्यायनी की विधि विधान से पूजा करने पर भक्तों को विशेष लाभ प्राप्त होती है। इधर जिले के सभी पूजा समितियों ने इस बार भव्य मॉडल का पंडाल तैयार कर एवं भव्य सजावट किया। हर जगह रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। पाकुड़िया तथा मोंगलाबांध और ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा मंदिर परिसर में रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।