फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड में खिजुरिया बगदहा सड़क जर्जर हो गया है जिस कारण आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खिजुरिया गांव के लोगों ने बताया है कि वर्तमान सड़क इतनी खस्ता हाल है कि थोड़ी बारिश होने से गड्ढों मे पानी भर जाता है जिससे स्कूली बच्चों के गिरने व घायल होने की संभावना बनी रहती है। सड़क खराब रहने के कारण पुराना आदिवासी टोला के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। इस बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आवेदन जनप्रतिनिधियों को दिया। इसके बावजूद भी नहीं बनाया जाता है। इसमें जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे में भरा पानी राहगीरों, सरकारी राशन दुकान से राशन लाने में और स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद भी किसी का ध्यान इस रास्ते की और नहीं जाता है। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के मौसम में होती है। कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है जिससे वाहनों का आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है। वही पैदल चलने वाले राहगीरों का गुजरना भी बहुत मुश्किल होता है। ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची सड़क को पक्की सड़क में तब्दील किए जाने के लिए कई बार लिखित आवेदन दी गई। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यह सड़क खिजुरिया के दोनों टोलों को आपस में जोड़ती है। प्रखंड मुख्यालय एवं बाजार तक जाने वाली सड़क पर रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है। खिजुरिया गांव निवासी सद्दाम हुसैन ने बताया कि अगर सड़क बना दी जाय तो प्रखंड मुख्यालय सरकारी राशन दुकान बाजार स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने की बैठक
नाला। संवाददाता। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार, कार्यक्रम को लेकर नाला प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार तथा अंचलाधिकारी सुनीता किस्कु ने चौकीदारों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रथम चरण तथा 1 नवंबर से 14 नवंबर तक द्वितीय चरण तक चलने वाली आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करनी है। इस दौरान पदाधिकारियों ने सभी चौकीदारों को संबंधित पंचायत क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था को लेकर प्रारंभ से अंत तक तैनात रहने का निर्देश दिया। साथ ही, वहां आने वाले सभी लाभुक एवं आम लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित कराने को लेकर सहयोग करने की भी बात कही। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने सभी चौकीदारों को कहा कि वे अपने पंचायत क्षेत्र में जन्म, मृत्यु रजिस्टर में क्षेत्र का ब्यौरा दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे। कहा कि क्षेत्र में कितने लोग जन्म ले रहे हैं, किनकी मृत्यु हुई, कौन बीमार है, सारा विवरण चौकीदार संबंधित पंचायत में पंचायत सचिव के समक्ष रजिस्टर में अंकित करेंगे। साथ ही, क्षेत्र में हर गतिविधियों का आसूचना संकलन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी तथा प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अलावा विभिन्न स्टालों में आवेदकों को संबंधित कार्य के लिए मदद करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके। बैठक में प्रधान सहायक अजय कुमार दास, तुषार कांति बनर्जी, फूलचंद सोरेन, महादेव बेसरा, पन्नालाल बाउरी, बेदना बाउरी, दिलीप बाउरी, जालधर राय, सिमंत किस्कु, लेहाली राणा, धर्म बाद्यकर, हावी बाउरी, राजेश बाउरी, शंभु गोप, इंद्रजीत बाउरी, अरुण मल्लिक, महादेव मिर्धा, अक्षय माजी के अलावे सभी चौकीदार मौजूद थे।
तालाब में नहाने गए एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत
कुंडहित। संवाददाता। तालाब में नहाने गए एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत होने की खबर मिली है। यह घटना सोमवार की दोपहर कुंडहित मुख्यालय के निकट बरमसिया गांव के कंकापाड़ा टोले में घटित हुई। घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव की महिलाएं तालाब में स्नान करने के लिए गए थी। जानकारी के अनुसार, कंकापाड़ा का रहने वाला बाबुश्वर टुडू दोपहर में नहाने के लिए गांव के बाहर स्थित अपने तालाब पर गया था। इसी दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। बाबुश्वर टुडू की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में मौजूद उसकी पत्नी पुत्री और उसकी मां सदमे में आ गई। घटना को लेकर ग्रामीण भी काफी परेशान दिखे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बाबुश्वर टुडू को मिर्गी की बीमारी थी। नहाते समय ही उसे दौरा पड़ने के वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम ग्रामीण मृतक बाबुश्वर टुडू के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक बाबुश्वर टुडू अपने पीछे अपनी बूढ़ी मां पत्नी और एक नाबालिग बेटी को छोड़ गया है। बाबुश्वर टुडू की कुल 3 पुत्रियां हैं जिनमें दो की शादी हो चुकी है। एक अविवाहित पुत्री घर में अपनी मां और दादी के साथ रह रही है। मृतक बाबुश्वर टुडू अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी अचानक हुई मृत्यु से उसके परिजनों के सिर पर आसमान टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को समुचित सहायता मुहैया कराने की मांग की जा रही है। फिलहाल यह घटना बरमसिया कुंडहित सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।