रामगढ़/निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को जलसहिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष धनी बैसरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में कई मुद्दों में चर्चा किया गया तथा तीन सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौपा गया। बैठक में चर्चा किया गया कि जलसहिया अपने अपने क्षेत्रों में लगन ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रही है। इसके बाबजूद किसी जलसहिया को तीन माह किसी को 6 माह से मानदेय नहीं मिला। वहीं जलसहिया द्वारा इस बाबत विरोध जताया गया कि जल जीवन मिशन योजना में विभाग को जो काम जलसहिया के माध्यम से कराना था। उसे ठिकेदारों द्वारा कराया जा रहा है, जो गलत है। जलसहिया ने विभाग के इस मनमानी पर पुरजोर विरोध जताया और कहा कि अगर विभाग जल जीवन मिशन योजना में जल सहिया से काम नहीं लिया तो इसका संघ पुरजोर विरोध करेगा। बाद में संघ ने तीन सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा। मांग पत्र में जल जीवन मिशन योजना का कार्य जलसहिया द्वारा किए जाने, गांव में ठीकेदारों द्वारा काम नहीं कराये जाने, जलसहिया के बकाया मानदेय अविलंब भुगतान करने समेत तीन मांग पत्र शामिल हैं। मौके पर अध्यक्ष धनी बेसरा, सचिव अनसतसिया मुर्मू, मुनी देवी, सुनीता मुर्मू, ममता देवी, शांति देवी समेत दर्जनों जलसहिया मौजूद थे।
एसबीआई कुरमाहाट शाखा प्रबंधक के खिलाफ निकाला मोर्चा
नोनीहाट/निज संवाददाता। एसबीआई बैंक कुरमाहाट को मनमानी ढंग से उपभोक्ताओं से पैसा वसूलने के लिए को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले शंभू मोहली एवं पंचायत मुखिया रामचंद्र हेंब्रम ने मंगलवार को मोर्चा निकाला। मोर्चा का नेतृत्व भाकपा जिला इकाई शंभू मोहली एवं पंचायत मुखिया रामचंद्र हेम्ब्रम ने किया। बताते चलें कि एसबीआई बैंक कुरमाहाट शाखा में हो रहे उपभोक्ताओं से मनमानी ढंग से पैसे वसूलने का काम कर रही है। शंभू मोदी ने बताया कि इस बैंक मैनेजर से उपभोक्ताओं के साथ तबाह हो गए। वहीं स्कूल पर छात्र-छात्रा खाता खुलवाने के लिए आते हैं, तो उसको 15 दिन घूमना पड़ता है और अंत में यह कहते हैं कि कि पिताजी की भेजा। जिसके कारण छात्र-छात्रा बैंक के चक्कर लगाते ही रहते हैं। बैंक मैनेजर उपभोक्ताओं के साथ छुआछूत करने एवं दोहरी नीति करने वाले रिश्वत खाने वाले मैनेजर को यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है और उसे जनता भी से पसंद नहीं करती हैं। इस प्रदर्शन में बैंक शाखा को 10 सूत्री मांग को हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मंडा को दिया।
बालु लदा हाईवा जप्त
सरैयाहाट/निज संवाददाता। अवैध खनिज परिवहन पर नकेल कसने के लिए मंगलवार की सुबह हंसडीहा स्थित खनन चेकपोस्ट में बिना किसी वैध कागजात के बालू ले जा रहे एक हाईवा ट्रक को चेकपोस्ट पर प्रतिनयुक्त पदाधिकारियों ने जब्त किया है। हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया की हंसडीहा स्थित खनन चेकपोस्ट पर रोजाना की तरह खनिज संपदा लेकर जा रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उक्त हाईवा को रोका गया था, जांच के क्रम में हाईवा चालक ने बालू से संबंधित किसी भी तरह की कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। उसे जब्त करते हुए वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी गई है।
जिप सदस्य ने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया
रानिश्वर/निज संवाददाता। रानिश्वर के जिला परिषद सदस्य बिमान सिंह ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर का औचक निरीक्षण किया है। बिमान ने बताया कि स्कूल पहुचकर छात्रों का मध्यान्ह भोजन, छात्रों की उपस्थिति, नामांकन की सूची आदि का जांच किया। स्कूल इंचार्ज वाडेन अन्ना मुर्मू से निरीक्षण टीम ने चर्चा किया है। बिमान के साथ भाजपा पार्टी के रघुनाथपुर मंडल अध्यक्ष रघुनाथ दत्त,सुमन घोष,कौशिक अधिकारी मौजूद थे।